देखिए चांद का दुर्लभ इंद्रधनुष

इंग्लैंड के उत्तरी हिस्से में चांद से बने एक बहुत ही दुर्लभ इंद्रधनुष की तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़र बेन गुइन ने अपने कैमरे में उतारीं.

चांद का यह इंद्रधनुष सूरज की बजाए चांद की रोशनी के वायुमंडल में मौजूद पानी की बूंदों से अपवर्तित होकर बनता है.

रविवार को ब्रिटेन के आसमान में हंटर मून जिसे ब्लड मून भी कहते हैं, दिखा था.

इसकी तस्वीरें जब फ़ोटोग्राफ़र बेन गुइन उतार रहे थे तब उनके कैमरे में चांद की रौशनी से बना यह दुर्लभ इंद्रधनुष कैद हो गया.

वो कहते हैं, "मैंने इससे पहले कभी भी ऐसा नजारा नहीं देखा था. इसकी तस्वीर उतारना एक अद्भुत अनुभव रहा."

नेशनल ज्योग्राफ़िक के मुताबिक़ हंटर मून अगले कुछ महीनों में दिखने वाले तीन पूरे चांद की रातों में से पहला है.

पूरे चांद की अगली रात 14 नवंबर को होने वाली है. यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी चांद की रात होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)