किस खेल में आसानी से मिल सकता है गोल्ड

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, ज़ारिया गॉर्वेट
    • पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर

ब्राज़ील के रियो शहर में हाल ही में ओलंपिक खेल ख़त्म हुए. बहुत से खिलाड़ियों ने मेडल जीते. बहुतों के दिल भी टूटे. आपने भी बहुत से मुक़ाबले देखे होंगे. अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मेडल जीतते देखकर आपने भी जश्न मनाया होगा.

कई बार खिलाड़ियों को देखकर लगा होगा कि आप भी ऐसा कर सकते हैं. उसैन बोल्ट को दौड़ते देखकर लगा होगा कि इतनी तेज़ी से तो आप कई बार बस पकड़ने के लिए दौड़े होंगे. लंबी छलांग वाले खिलाड़ी को देखकर बहुत लोगों ने सोचा होगा कि इतनी लंबी छलांग तो उन्होंने कई बार बारिश में भरा हुआ गड्ढा पार करने के लिए लगाई होगी.

ख़ैर, रियो ओलंपिक में मेडल जीतने का मौक़ा तो गया. हां, आप 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए ज़रूर अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं.

चलिए आपको कुछ ऐसे खेलों से रूबरू कराते हैं जिनमें आपके मेडल जीतने के चांस हैं.

अगर आपके पास पैसे हैं, तो आप नौकायान या सेलिंग में क़िस्मत आज़मा सकते हैं. इसके लिए आपका वज़न 55 किलो होना चाहिए. मगर इसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास नाव ख़रीदने के पैसे हों. इसमें बहुत कम खिलाड़ी दिलचस्पी लेते हैं. इसलिए इस खेल में आपने जीतने के काफ़ी चांस हैं. ज़रूरत बस नियमित अभ्यास और सही कोच की है.

इमेज स्रोत, Getty

इसी तरह अगर आप अच्छे कपड़े पहनने के शौक़ीन हैं तो भी आप ओलंपिक में मेडल जीतने की कोशिश कर सकते हैं. ओलंपिक में हॉर्स डांसिंग का मुक़ाबला होता है. जिसमें घोड़े से सधे हुए ठुमके लगवाए जाते हैं. इस खेल का नाम है ''ड्रेसेज''. इसमें घुड़सवार शानदार ड्रेस में होता है. मगर इसके लिए आपको सबसे पहले एक घोड़े का इंतज़ाम करना होगा.

अब चूंकि आपको रोज़ घोड़े के साथ अभ्यास करना होगा, तो घोड़ा ख़रीदना ही होगा. मतलब ये कि इसके लिए आपको एक लाख डॉलर या फिर क़री 68 लाख रुपए ख़र्च करने होंगे. फिर आपको अपनी ड्रेस पर भी अच्छी ख़ासी रक़म लगानी होगी.

इसका ख़र्च भी क़रीब बारह हज़ार डॉलर या यही कोई आठ-दस लाख रुपए ख़र्च करने होंगे. फिर आपको एक कोच भी चाहिए, जो आपको इस खेल के गुर सिखा सके. इसमें भी अच्छा ख़ासा पैसा लगेगा.

अगर आप इतना इंतज़ाम कर सकते हैं, तो टोक्यो ओलंपिक में आपके मेडल जीतने के पूरे चांस हैं.

इमेज स्रोत, Getty

एक और खेल है जिसमें बहुत कम खिलाड़ी होते हैं. ये है हैमर थ्रो या गोला फेंकने का मुक़ाबला. इसमें एक भारी गोले को तेज़ी से घुमाकर ज़्यादा से ज़्यादा दूर फेंकना होता है. ओलंपिक में खिलाड़ी ढाई सौ फुट तक गोला फेंक लेते हैं. इसके लिए नियमित अभ्यास की ज़रूरत होती है. ये खेल सदियों से खेला जा रहा है.

आप अक्सर ये मुक़ाबला देखते हुए ऐसा ही करने की सोचते होंगे! इसके लिए आपको लोहे के तार वाले भारी गोलों का इंतज़ाम करना है. फिर एक बड़े से मैदान का चुनाव करना है. आख़िर में ज़रूरत एक कोच की होगी. मैदान का इंतज़ाम ही इसमें सबसे मुश्किल काम है.

क्योंकि अक्सर खेल के मैदान में तमाम लोग मौजूद रहते हैं. ऐसे में इस खेल के लिए ख़ाली मैदान के लिए लोग कई बार घंटों का सफ़र करते हैं. तो, ये मुक़ाबला आप जीत सकते हैं, अगर ये ज़रूरी चीज़ें जुटा लें.

और अगर ये सब भी नहीं कर सकते, तो आप पैदल तो रोज़ चलते हैं ना? बस उसी की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए. क्योंकि ओलंपिक में पैदल चलने का भी मुक़ाबला होता है. इसके सही अभ्यास से आपके मेडल जीतने की काफ़ी उम्मीद है.

इमेज स्रोत, Getty

पैदल चलने का मुक़ाबला, सदियों से हो रहा है. पहले इंग्लैंड में रईस लोग ये मुक़ाबले कराते थे. लोगों को घंटों या कई दिनों तक पैदल चलाते रहते थे थक-हारकर पैदल चलते लोगो का गिरना देखकर उन्हें लुत्फ़ आता था. आज ये खेल ओलंपिक में शामिल है.

आपको कई किलोमीटर तक लगातार तेज़ चाल से चलते रहना होता है. आप तेज़ चल सकते हैं मगर दौड़कर अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से आगे नहीं निकल सकते.

तो अगर आप पैदल चलते हुए लोगों को मात देने का माद्दा रखते हैं, तो ये खेल सबसे आसान है आपके लिए. ताकि आप ओलंपिक का मेडल जीत सकें. इसमें महिलाओं को बीस किलोमीटर तक लगातार तेज़ी से पैदल चलना होता है. वहीं मर्दों को बीस से पचास किलोमीटर तक की पैदल चाल में अपना हुनर दिखाना होता है.

अब अगर आप किसी जिमनास्ट की तरह लोचदार बॉडी के मालिक नहीं हैं, या फिर उसैन बोल्ट की तरह बिजली की रफ़्तार से नहीं दौड़ सकते हैं, तो कोई बात नहीं. पैदल तो रोज़ चलते हैं ना? बस इसी के ज़रिए ओलंपिक का मेडल जीतने की तैयारी शुरू करें.

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20160819-whats-the-easiest-sport-to-win-a-gold-in" platform="highweb"/></link> करें, जो बीबीसी <link type="page"><caption> फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)