You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दुनिया की सबसे अजीबोग़रीब सज़ाएं
अगर किसी अपराध की सज़ा के तौर पर आपको बोर किया जाए तो!
सज़ा का एक मतलब यह भी है कि जो आपको पसंद नहीं, वही करना पड़े.
एक शिकारी को एक साल तक जेल में रहकर महीने में कम से कम एक बार डिज़्नी का बाम्बी कार्टून देखने की सजा दी गई.
अमरीका के मिसौरी के रहने वाले डेविड बेरी को कई हिरणों के शिकार का दोषी पाया गया था.
ये तो साफ नहीं है कि कार्टून देखकर डेविड की सोच बदलेगी या नहीं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी को इस तरह की अजीब सज़ा दी गई हो.
गधे के साथ मार्च
2003 में शिकागो के दो नौजवानों को 45 दिन के लिए जेल में रहने की सज़ा के साथ अपने गृहनगर में एक गधे के साथ मार्च करने का आदेश दिया गया था.
दोनों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च से बाल ईसा मसीह की मूर्ति चुराने और उसे नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया था.
जेसिका लांग और ब्रायन पैट्रिक उस समय 19 साल के थे. उन्हें गधे के साथ मार्च करते हुए एक पोस्टर साथ रखना पड़ा था, जिस पर लिखा था, 'बेवकूफ़ीभरे अपराध के लिए खेद है'.
दस साल चर्च में आना होगा
ओकलाहोमा में हाई स्कूल के एक छात्र को एक व्यक्ति की मौत का दोषी पाया गया, लेकिन वह जेल जाने से बच गए.
साल 2011 में 17 साल के टाइलर एलरेड शराब पीकर ड्राइव कर रहे थे, जिसकी वजह से एक्सीडेंट में उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी.
छात्र को आदेश दिया गया कि अगर उन्हें जेल जाने से बचना है तो उन्हें हाई स्कूल और ग्रेजुएशन ख़त्म करना होगा, साल भर के लिए ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट करवाना होगा, मृतक के लिए बनाए गए पैनल का हिस्सा बनना होगा और दस साल तक चर्च आना होगा.
नौकरी खोजो!
स्पेन के एंडालूसिया का एक युवक अपने माता-पिता को पॉकेट मनी बंद करने पर कोर्ट ले आया.
25 साल का युवक अपने माता-पिता से महीने में 355 पाउंड की मांग कर रहा था.
मलागा के एक फैमिली कोर्ट ने युवक को ही सज़ा सुना दी कि उसे 30 दिन के अंदर अपने माता-पिता का घर छोड़ना होगा और अपने पैरों पर खड़ा होना सीखना होगा.
शास्त्रीय संगीत सुनें
2008 में एंड्रयू वेक्टर पर अपनी कार में तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने पर 120 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था. वे अपना पसंदीदा संगीत 'रैप' सुन रहे थे.
जज ने कहा कि वह जुर्माने की रकम घटाकर 30 पाउंड कर देंगे, बशर्ते वेक्टर 20 घंटों तक बीथोवन, बाख और शोपेन का शास्त्रीय संगीत सुनें.
जज चाहते थे कि वेक्टर यह समझें कि अनचाहा संगीत सुनना कैसा लगता है.
वेक्टर सिर्फ़ 15 मिनट तक ही वो संगीत सुन पाए. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वो इसलिए चले गए क्योंकि वो बास्केटबॉल की प्रैक्टिस नहीं छोड़ना चाहते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)