रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन से मिलने के लिए ज़ेलेंस्की ने रखी ये शर्त

रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर बन रही योजना पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन से मिलने के लिए ज़ेलेंस्की ने रखी ये शर्त

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर बन रही योजना पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह शांति वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तभी मिलेंगे जब अमेरिका और यूरोपीय नेताओं के साथ एक साझा योजना पर सहमति बन जाएगी.

    इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अब तक की चर्चाएं शांति योजना बनाने के लिए निश्चित रूप से काफ़ी नहीं हैं.

    ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन नेटो में रहना चाहता है और वह रूस के कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को मान्यता नहीं देगा.

    दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने इस युद्ध को ख़त्म करने की पहल शुरू कर दी है.

  3. WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को दिया 202 रनों का लक्ष्य, एशले ने खेली तूफ़ानी पारी

    महिला प्रीमियर लीग 2025

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार से महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ हुआ है

    शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग के पहले मुक़ाबले में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 202 रनों का लक्ष्य दिया है.

    वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया था.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में पांच विकेट गवांकर 201 रन बनाए.

    गुजरात की तरफ़ से कप्तान एशले गार्डनर ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. एशले ने नाबाद रह कर 37 गेंदो पर 8 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 79 रन बनाए. वहीं बेंगलुरु के तरफ से रेणुका ठाकुर सिंह दो विकेट लिए.

  4. अमेरिका से भारतीयों के एक और निर्वासन की ख़बर पर भगवंत मान बोले- क्यों हर बार विमान पंजाब में ही उतारा जा रहा है?

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इससे पहले अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर 5 फ़रवरी को अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतरा था.

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय आप्रवासियों के अमेरिका से एक और निर्वासन की ख़बरों के बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब को अपमानित करना चाहती है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ 15 फ़रवरी को 119 भारतीयों को लेकर एक विमान अमेरिका से पंजाब पहुंच सकता है.

    पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान ने इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब कह रहे हैं कि 119 में से 67 पंजाब के हैं, तो इसलिए विमान को अमृतसर उतारेंगे. तो फिर पहली बार अहमदाबाद क्यों नहीं उतरा, क्यों कि पहली खेप में तो 33 लोग गुजरात के थे.”

    उन्होंने कहा, “तीन हरियाणा के थे, तो फिर अंबाला क्यों नहीं उतरा. जब फ्रांस से रफ़ाल आता है तो उसको तुम अंबाला में उतारते हो. हमें बच्चे समझते हो क्या?”

    भगवंत मान ने कहा, “ये पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है और हमेशा रहती है.”

    इससे पहले अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर 5 फ़रवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था.

  5. कुंभ जाने पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- प्रयागराज राहुल जी की मातृभूमि है, पूरा नेतृत्व जाएगा

    कुंभ जाने पर कांग्रेस नेता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

    उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कुंभ जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारे साथ पूरा नेतृत्व भी जाएगा.

    न्यूज़ एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "प्रयागराज राहुल जी की मातृभूमि है, ये गांधी परिवार के लिए नया नहीं है, वहीं से गांधी परिवार की शुरुआत है."

    उन्होंने कहा, "ये जिन्हें नया शौक लगा है ये उनके लिए नया है. हमारे लिए वह देवभूमि है. हम भी जाएंगे और हमारे साथ पूरा नेतृत्व भी जाएगा."

    त्रिवेणी संगम में स्नान करने को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी मर्ज़ी होगी वह त्रिवेणी में स्नान करेगा.

  6. म्यूनिख हमले के पीछे जिहादी विचारधारा हो सकती है- जर्मन अभियोजक

    म्यूनिख हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमले में 32 महिलाएं और चार पुरुष घायल

    गुरुवार को म्यूनिख में लोगों की भीड़ पर एक अफगान व्यक्ति ने गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसके बाद अभियोजकों का कहना है कि इस हमले की वजह जिहादी विचारधारा हो सकती है.

    इस हमले में 36 लोगों को घायल करने के शक में गिरफ़्तार किए गए एक अफ़गान व्यक्ति ने हमला करने की बात क़बूल की है.

    म्यूनिख की सार्वजनिक अभियोजक गेब्रिएल तिलमैन ने पत्रकारों से कहा कि जब संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया, तो उसने अरबी में "अल्लाहु अकबर" (ईश्वर सबसे महान है) कहा. साथ ही उन्होंने यह संकेत दिया कि उसकी विचारधारा मज़हब से काफ़ी प्रभावित लगती है.

    पुलिस प्रमुख गुइडो लिमर ने बताया कि म्यूनिख के संदिग्ध की पहचान 24 वर्षीय फरहाद एन के रूप में हुई है.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: मोदी-ट्रंप की मुलाक़ात में भारत को क्या मिला?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया

    ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की वनडे सिरीज़ श्रीलंका ने 2-0 से जीत ली है

    शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 174 रन से हार झेलनी पड़ी.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 282 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 107 रनों पर ही सिमट गई.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 29 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ़ से कुसल मेंडिस ने 101 रन बनाए.

    श्रीलंका ओर से डुनिथ वेलालेज ने चार, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा ने तीन तीन विकेट लिए हैं.

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ये प्रदर्शन कई सवाल खड़े करता है. क्योंकि पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी हैं.

    दरअसर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हैज़लवुड और ऑलराउंडर मिशेल मार्श टीम से बाहर हो चुके हैं.

    19 फ़रवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें खेलेंगी. इसका फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  9. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बेशक़ीमती कार तोहफ़े में दी

    तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पाकिस्तान दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को तुर्की की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टोग की कारें तोहफ़े में दीं.

    शरीफ़ ने तोहफ़े के लिए अर्दोआन को शुक्रिया कहा और वादा किया कि भविष्य में पाकिस्तान तुर्की की ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अपने देश में और बेहतर माहौल बनाएगा.

    वहीं अर्दोआन ने कहा कि पाकिस्तान को तुर्की की इलेक्टिर कार कंपनी के लिए अपने दरवाज़े खोल देने चाहिए. अर्दोआन 12 और 13 फ़रवरी को पाकिस्तान के दो दिनों के दौरे पर थे.

  10. इसराइल की चेतावनी के बाद हमास ने जारी किए रिहा किए जाने वाले इसराइली बंधकों के नाम

    हमास-इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमास ने उन तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी किए हैं जिन्हें कल रिहा किया जाना है.

    हमास ने उन तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं जिन्हें फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले शनिवार को रिहा किया जाना है.

    हमास का ये फ़ैसला तब आया है जब इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की चेतावनी दी थी.

    रिहा किए जाने वाले बंधकों में रूसी-इसराइली अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, अर्जेंटीनी-इसराइली येर हॉर्न और अमेरिकी-इसराइली सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं.

    इससे पहले हमास ने कहा था कि वह युद्ध विराम की शर्तों के उल्लंघनों के कारण बंधकों की रिहाई को रोक रहा है,.

    हमास ने आरोप लगाया था कि इसराइल सीज़ फ़ायर की शर्तों पर अमल नहीं कर रहा है. जिसके बाद इसराइल ने कहा था कि अगर शनिवार तक वह हमारे बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो हम ग़ज़ा समझौता ख़त्म कर देंगे और युद्ध फिर से शुरू कर देंगे.

    इस हफ़्ते की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि अगर हमास ने शनिवार तक ग़ज़ा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया, तो युद्ध विराम ख़त्म कर दिया जाना चाहिए.

    19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से 566 फ़लस्तीनियों के बदले में 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया गया है.

  11. ज़ेलेंक्सी ने कहा- फ़िलहाल यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने का प्लान अमेरिका के पास तैयार नहीं है

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने इस युद्ध को ख़त्म करने की पहल शुरू कर दी है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अब तक की पिछली चर्चाएं शांति योजना बनाने के लिए निश्चित रूप से काफ़ी नहीं हैं.

    उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका से आने वाले संकेत "मजबूत" तो हैं, लेकिन उनमें एकरूपता नहीं है.

    उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ और बातचीत करने की ज़रूरत है.

    हालांकि उन्होंने जेडी वेंस के साथ आगामी वार्ता को लेकर कहा, "कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जो केवल राष्ट्रपतियों के स्तर पर ही हो सकते हैं."

    म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद, ज़ेलेंस्की ने अपने देश के भविष्य से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यूक्रेन नेटो में रहना चाहता है और वह रूस के कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को मान्यता नहीं देगा.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "हम नेटो में रहना चाहते हैं, हम नेटो की सुरक्षा गारंटी पर भरोसा करते हैं. मुझे लगता है कि यह सभी के लिए सबसे सस्ता विकल्प है."

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप को अपनी सुरक्षा के लिए यूक्रेन के इर्द-गिर्द एकजुट होना होगा.

  12. बीजेपी नेता ने किया दावा- आम आदमी पार्टी के सारे मंत्री जाएंगे जेल

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव में रविंदर सिंह नेगी पटपड़गंज सीट से जीते थे.

    भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये सारे जेल में जाएंगे.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल नियुक्त होने के बाद जब हमारी पहली बैठक होगी और उसमें सीएजी की रिपोर्ट होगी, तो जिन्होंने घोटाला किया है, वो सारे मंत्री जेल जाएंगे."

    इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत उनके कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं.

    दिल्ली की पटपड़गंज सीट से बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को क़रीब 28 हज़ार वोटों से हराया था.

    वहीं 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल करके दिल्ली की सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया है.

  13. कुंभ: नितिन गडकरी का दावा- प्रयागराज कुंभ से देश की जीडीपी में तीन लाख करोड़ रुपए का फ़ायदा

    नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नितिन गडकरी ने दावा किया है कि कुंभ से कई लोगों को काम मिला है

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया की प्रयागराज कुंभ से जीडीपी में तीन लाख करोड़ रुपये का फ़ायदा हुआ है.

    उन्होंने आगे कहा, “पर्यटन एक ऐसा सेक्टर है जहां पूंजी निवेश का 49 फ़ीसदी रोज़गार पैदा करने के लिए खर्च किया जाता है.”

    उन्होंने दावा किया कि इससे टैक्सी वाले, होटल और रेस्टोरेंट वालों को काम मिला है.

    उन्होंने कहा, “इसलिए हमारे देश की आर्थिक वृद्धि सीधे तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई है.”

  14. सीक्रेट सेक्स वीडियो फ़िल्माने के लिए दक्षिण कोरिया के फ़ुटबॉलर को सज़ा

    दक्षिण कोरियाई फुटबॉल खिलाड़ी को जेल की सज़ा

    इमेज स्रोत, Getty

    इमेज कैप्शन, ह्वांग उई-जो को एक महिला के साथ अपने यौन संबंधों को अवैध रूप से फिल्माने का दोषी ठहराया गया था

    दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक फुटबॉल खिलाड़ी को अपनी महिला साथी के साथ सेक्स करते हुए सीक्रेट रूप से एक वीडियो फ़िल्माने का दोषी पाया गया है.

    फुटबॉल खिलाड़ी ह्वांग उई-जो को एक साल की निलंबित जेल की सज़ा दी गई है.

    नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के पूर्व स्ट्राइकर 32 वर्षीय खिलाड़ी अब तुर्की के क्लब अलान्यास्पोर के लिए खेलते हैं. वह दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेलते हैं, लेकिन आरोपों की वजह से उन्हें 2023 में टीम से निकाल दिया गया था.

    सोल की अदालत ने कहा. "गैरकानूनी फ़िल्मिंग के समाज पर होने वाले गंभीर हानिकारक प्रभावों को देखते हुए, ह्वांग को कड़ी सजा देना ज़रूरी है."

    हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि ह्वांग ने पछतावा दिखाया है और वीडियो सोशल मीडिया पर तीसरे पक्ष के ज़रिए पोस्ट किए गए थे, इस वजह से उन्हें थोड़ी रियायत दी गई.

  15. रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर किया हमला, ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत हुई थी

    यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को ख़त्म करने की चर्चा के बीच ख़बर सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन के परमाणु पावर प्लांट चेर्नोबिल पर हमला किया है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि एक रूसी ड्रोन हमले ने चेर्नोबिल परमाणु पावर प्लांट में क्षतिग्रस्त रिएक्टर के ऊपर स्थित रेडिएशन शेल्टर को नुक़सान पहुंचाया है.

    उन्होंने बताया कि रात में हुए इस हमले से आग लग गई, जिसे अब बुझा लिया गया है.

    ज़ेलेंस्की ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक प्लांट के रेडिएशन स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई थी.

    अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा कि रात में हुए विस्फोट के कुछ ही मिनटों के भीतर अग्निशमन कर्मी और वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

    रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत हुई थी. तब से ही अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ रूस का तनाव बढ़ गया था.

    हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इस युद्ध को ख़त्म करने की पहल शुरू कर दी है.

  16. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अलीआप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  17. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को कितना मिलेगा इनाम, आईसीसी ने बताया

    चैंपियंस ट्रॉफी

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, चैंपियंस ट्रॉफी

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली क्रिकेट टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा की है.

    आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़, विजेता टीम को 22 लाख 40 हज़ार डॉलर ( करीब 19.45 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

    वहीं, दूसरे नंबर पर यानी फ़ाइनल में हारने वाली टीम को 11 लाख 20 हज़ार डॉलर ( करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर ( करीब 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

    19 फ़रवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें खेलेंगी. इसका फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

    इसे दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक समूह में चार-चार टीमें हैं.

    चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होंगे. हालांकि भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे.

    साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

  18. अमेरिका में टिक-टॉक की एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर हुई वापसी, ट्रंप ने दी थी छूट

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्य़काल के दौरान टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में रहे हैं

    अमेरिका में सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक की एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से वापसी हो गई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक-टॉक के प्रतिबंध को अभी रोकते हुए उसे 5 अप्रैल तक की छूट दी है.

    पिछले महीने टिक-टॉक बंद हो गया था. इसके बाद ट्रंप ने उस कार्य़कारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उसे प्रतिबंध से 75 दिनों की छूट दी गई.

    अमेरिकी क़ानून के अनुसार, टिक-टॉक को प्रतिबंध से हमेशा के लिए छूट तभी मिल सकती है जब इस पर मालिकाना हक़ किसी और का होगा.

    मामले पर टिक-टॉक से बीबीसी ने सवाल किया तो उन्होंने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

    बाइडन प्रशासन ने आरोप लगाया था कि चीन टिक-टॉक का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर सकता है. हालांकि, चीन और टिक-टॉक इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपने पहले कार्य़काल के दौरान टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में रहे थे.

  19. समय रैना के शो में टिप्पणी करने के मामले में रणवीर इलाहाबादिया सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

    रणवीर इलाहाबादिया

    इमेज स्रोत, Ranveer Allahbadia/Facebook

    इमेज कैप्शन, समय रैना के शो में विवादित टिप्पणी को लेकर हुई एफआईआर पर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

    कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता के निजी संबधों को लेकर पूछे गए अपने आपत्तिजनक सवाल पर रणवीर इलाहाबादिया ने दर्ज अपने ख़िलाफ़ कई एफआईआर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.

    याचिका में मांग की गई है कि सभी एफ़आईआर की एक साथ सुनवाई की जाए.

    चीफ़ जस्टिस (सीजेआई) संजीव खन्ना से इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जल्द सुनवाई की मांग की.

    मामले पर सीजेआई ने कहा कि इस पर समय रहते सुनवाई की जाएगी और तारीख दे दी गई है.

    मामले पररणवीर इलाहाबादिया के ख़िलाफ़ असम और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. हालांकि वो मामले पर विवाद बढ़ने पर माफी मांग चुके हैं.

    इस मामले पर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जो हुआ वह कूल नहीं था. परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा. मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए."

    ये भी पढ़ें-

  20. ट्रंप और मोदी की वार्ता के बाद जारी साझा बयान में एफ-35 का ज़िक्र नहीं

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी मिले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता के बाद शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने साझा बयान जारी किया.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किए गए साझा बयान में बताया कि पीएम मोदी और ट्रंप ने रक्षा, व्यापार, निवेश, एनर्जी सुरक्षा और तकनीक सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की.

    हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय के जारी किए बयान में एफ-35 लड़ाकू विमान का जिक्र नहीं किया गया.

    लेकिन पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने एफ-35 लड़ाकू विमान का जिक्र किया था. ट्रंप ने एलान किया था कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान देगा.

    क्या बात हुई?

    • भारतीय विदेश मंत्रालय ने साझा बयान में कहा कि दोनों देशों ने रक्षा संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक दस-वर्षीय फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने की बात कही.
    • पीएम मोदी ने 2030 तक अमेरिका के साथ व्यापार को दोगुना करने की बात भी कही.
    • मुंबई हमलों के मामले में भारत में वांछित तहव्वुर राणा को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत प्रत्यर्पित करने का एलान किया.

    ये भी पढ़ें-