चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में मिली जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दो बदलाव हुए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे और अश्वनी पासवान

  1. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में मिली जगह

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर ये जानकारी दी.

    15 सदस्यों की टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा बुमराह की जगह लेंगे.

    इसके अलावा टीम में एक और बदलाव हुआ है. यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. हमास ने इसराइल के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर अब क्या कहा?

    हमास के लड़ाके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमास ने सोमवार को कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है

    हमास के वरिष्ठ नेता डॉक्टर बासिम नईम ने इसराइल के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर कहा है कि अगर हालात में सुधार होता है तो वो बंधकों को रिहा करने को तैयार हैं.

    डॉ बासिम नईम ने बीबीसी से कहा कि हमास समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है और स्थिति में सुधार होने पर अगले शनिवार को वो बंधकों को सौंपने के लिए तैयार है.

    उन्होंने कहा कि समझौते का लगातार उल्लंघन इसे कमजोर करेगा.

    हमास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

    हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि बंधकों को रिहा न करना समझौते का पूरी तरह से उल्लंघन है.

    हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था. इसके बाद से हमास ने 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को रिहा कर दिया है.

    इसके बदले इसराइल ने 566 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है.

    ये भी पढ़ें-

  4. बीजेपी के कारण बताओ नोटिस पर अनिल विज बोले- ठंडे पानी से नहाऊंगा और फिर...

    अनिल विज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अनिल विज को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है

    बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस मिलने पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी.

    अनिल विज ने कहा, "जवाब दे देंगे. कारण बताओ नोटिस भी आपके (मीडिया) माध्यम से सामने आया है. जवाब आपके माध्यम से नहीं देना, पार्टी को देना है."

    "मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था. अब घर जाऊंगा और ठंडे पानी से नहाऊंगा. रोटी खाऊंगा और फिर बैठकर जवाब लिख दूंगा. इसे हाईकमान को भेज दूंगा."

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक, अनिल विज को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडौली पर टिप्पणी करने पर सोमवार को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

  5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर हमास ने क्या कहा?

    हमास के प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमास के प्रवक्ता सामी अबू ज़ुहरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

    हमास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि इसराइली बंधकों की वापसी हो तो उन्हें 'याद रखना चाहिए है कि समझौते का दोनों पक्षों को सम्मान' करना चाहिए.

    हमास के प्रवक्ता सामी अबू ज़ुहरी ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा धमकी की भाषा का कोई महत्व नहीं है और ये मामले को केवल पेचिदा बनाता है.

    दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास अगर बंधक बनाए गए सभी नागरिकों को नहीं छोड़ता है तो इसराइल को उसके साथ युद्धविराम समझौते को रद्द कर देना चाहिए.

    हमास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

    हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि ये (बंधकों को रिहा न करना) समझौते का पूर्ण उल्लंघन है.

    हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था. इसके बाद से हमास ने 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को छोड़ा है.

    इसके बदले इसराइल ने 566 फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से लाइव यहां क्लिक करके सुनिए.

  7. तुर्की के राष्ट्रपति बोले- इसराइल युद्धविराम समझौते को निभाने में नाकाम रहा

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप्प अर्दोआन

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप्प अर्दोआन

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप्प अर्दोआन ने कहा कि हमास के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर अपने 'वादे को निभाने में इसराइल असफल रहा' है.

    उन्होंने कहा कि इसराइल के कब्जे का अंत होना चाहिए.

    हमास ने सोमवार को कहा कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

    हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि ये (बंधकों को रिहा न करना) समझौते का उल्लंघन है.

    हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था. इसके बाद से हमास ने 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को छोड़ा है.

    इसके बदले इसराइल ने 566 कैदियों को रिहा किया है.

  8. जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवानों की हुई मौत

    जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब पट्रोलिंग के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों की मौत हो गई है.

    बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि, आईईडी ब्लास्ट चरमपंथियों ने किया है.

    भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है.

  9. उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका, क्या दलील दी?

    उत्तराखंड हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, Uttarakhand High Court

    इमेज कैप्शन, उत्तराखंड हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

    उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के ख़िलाफ़ उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. ये याचिका वकील आरुषी गुप्ता ने दायर की है.

    बीबीसी की संवाददाता समुेधा पाल के मुताबिक याचिका में उत्तराखंड में लागू हुए यूसीसी के तहत शादियों और लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन कराने के नियम को अंसवैधानिक बताया गया है.

    उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 को यूसीसी लागू हुआ था. यूसीसी के तहत सभी शादियों और लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है.

    विवाह धार्मिक रीति-रिवाज या क़ानूनी प्रावधान के अनुसार हो सकता है. साथ ही इस क़ानून के लागू होने के बाद 60 दिनों के अंदर शादी को रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा.

    ये भी पढ़ें-

  10. समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्या कहा?

    विजया रहाटकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर

    यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने प्रतिक्रिया दी है.

    विजया रहाटकर ने कहा, "जो भाषा इस्तेमाल की गई वो बहुत खराब है. भाषा का इस तरीके से उपयोग नहीं होना चाहिए. इस विषय पर आयोग बहुत गंभीर है. हमने आईटी मंत्री को कल ही लिखा है कि ऐसे प्लेटफॉर्म के लिए नियमावली और बेहतर होनी चाहिए."

    समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता पिता के निजी संबंधों पर सवाल किया था.

    इस पर जब उनकी आलोचना होने लगी थी, इसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी थी.

    रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, "मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं."

  11. यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो का विवादित एपिसोड हुआ ब्लॉक, रणवीर इलाहाबादिया ने की थी टिप्पणी

    रणवीर इलाहाबादिया

    इमेज स्रोत, Ranveer Allahbadia/ Facebook

    इमेज कैप्शन, समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है

    केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के उस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

    इस टिप्पणी पर इलाहाबादिया की काफी आलोचना हुई.

    भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

    कंचन गुप्ता ने कहा कि ऐसा भारत सरकार के आदेश के बाद किया गया है.

    रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में एक प्रतिभागी के माता पिता के निजी संबंधों पर सवाल किया था.

    इस पर जब उनकी आलोचना होने लगी थी उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी.

    रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, "मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं."

    ये भी पढ़ें-

  12. ट्रंप ने इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते पर अब क्या चेतावनी दी

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई होनी चाहिए

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास अगर बंधक बनाए गए सभी नागरिकों को नहीं छोड़ता है तो इसराइल के साथ उसके युद्धविराम समझौते को रद्द कर देना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि एक या दो नहीं सभी बंधकों की रिहाई हो.

    हमास ने सोमवार को कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

    हमास ने अपने बयान में कहा था, "पिछले तीन हफ्ते में हमारे नेतृत्व ने देखा कि दुश्मन बार-बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और समझौते की शर्त को नहीं मान रहा है."

    हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि ये (बंधकों को रिहा न करना) समझौते का उल्लंघन है.

    हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था. इसके बाद से हमास ने 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को छोड़ा है.

    इसके बदले इसराइल ने 566 कैदियों को रिहा किया है.

  13. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'आप' विधायकों को लेकर कांग्रेस नेता के दावों पर क्या कहा?

    भगवंत मान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से आम आदमी पार्टी चर्चा में है. पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने यह दावा किया था कि आप के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

    इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत भगवंत मान ने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा तो पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उनको कहने दीजिए, उनके पास तो विधायक हैं नहीं."

    मान ने कहा, "उनको (कांग्रेस) बोलिए कि हमारे विधायकों की गिनती मत करो, अपने गिन लो. वो तो कहते रहते हैं. वो पहले भी कहते थे, 40 आ रहे हैं, 20 आ रहे हैं. ये इनकी फ़ितरत है."

    उन्होंने कहा, "हमने हमारे ख़ून-पसीने से पार्टी बनाई है. हमने मेहनत करके, घर-घर जाकर, गांव में जाकर, कस्बों में जाकर, शहरों में जाकर पार्टी बनाई है. उनके (कांग्रेस) यहां कल्चर है, इधर जाने का, उधर जाने का, फिर वापस आने का. तो उनको बोलने दीजिए."

  14. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    अमेरिका के नागरिकता क़ानून में बदलाव से गर्भवती महिलाओं की मुश्किलें क्यों बढ़ीं

    मलेशिया में मुसलमानों के लिए नई गाइडलाइन वाला प्रस्ताव वापस क्यों लेना पड़ा

    चीन ब्रह्मपुत्र पर बना रहा है सुपर डैम जो भारत के लिए बन सकता है मुसीबत

    दिल्ली में बीजेपी की वापसी: 27 साल के इंतज़ार में संघ का साथ और बड़े चेहरों का सफ़र

  15. संसद की कार्यवाही अब संस्कृत और उर्दू में भी होगी उपलब्ध, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया

    ओम बिरला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ओम बिरला

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को संसद में सांसदों को बताया कि अब से संसद की कार्यवाही 6 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा दस भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा में संसद की कार्यवाही पहले से उपलब्ध थी."

    स्पीकर बिरला ने कहा, "अब हमने छह और भाषाओं में यानी बोडो, डोगरी, मैथली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू को भी इसमें शामिल किया है."

    उन्होंने कहा, "इसी के साथ जो अतिरिक्त 16 भाषाएं हैं, जैसे-जैसे मानव संसाधन मिल रहा है, हमारी कोशिश है कि उनमें रूपांतरण कर सकें."

    बिरला ने कहा, "मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि दुनिया के अंदर भारत की संसद ही एक लोकतांत्रिक संस्था है, जो इतनी भाषाओं में रूपांतरण कर रहा है."

  16. पंजाब में 'आप' विधायकों के कांग्रेस से जुड़ने के कयासों पर क्या बोले गुरमीत सिंह मीत?

    आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत

    पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने यह दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

    इस पर पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह का बयान सामने आया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा जी पिछले तीन साल से पता नहीं कितनी बार ऐसे बयान दे चुके हैं कि इतने लोग संपर्क में हैं. कभी 20 कहते हैं, कभी 22 कहते हैं, अब 30 कहना शुरू कर दिया है.”

    उन्होंने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा का खुद का भाई बीजेपी में चला गया, और उनका उन्हें पता नहीं चला और आम आदमी पार्टी के विधायकों का पता है कि कौन किसके संपर्क में हैं.”

    सांसद ने कहा, “कभी कह देते हैं कि बीजेपी के संपर्क में हैं, तो कभी कह देते हैं कि हमारे संपर्क में हैं. लेकिन, असल में सच्चाई ये है, मतलब मेरी सिर्फ़ शंका नहीं, पूरे पंजाब के लोगों की शंका है कि सबसे पहले अगर प्रताप सिंह बाजवा को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाया तो सबसे पहले प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी में जाएंगे.”

    उन्होंने कहा, “क्योंकि, अब उन्हें लगता है कि राजा वडिंग, जो पार्टी के प्रेसिडेंट थे, वो सांसद पद पर आ गए, चन्नी जी आ गए, रंधावा जी आ गए, तो मेरा पक्का चांस है पंजाब में सीएम बनने का, कांग्रेस की तरफ से सीएम कैंडिंडेट बनने का.”

    “अगर उनको सीएम कैंडिडेट नहीं बनाया गया तो मैं आपको लिखकर देता हूं कि सबसे पहले बीजेपी में, क्योंकि अपना भाई तो भेज चुके हैं. सबसे पहले बीजेपी में प्रताप सिंह बाजवा जाएंगे.”

  17. प्रयागराज कुंभ में माघ पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर यूपी पुलिस ने जारी कीं ये हिदायतें

    प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र

    प्रयागराज कुंभ में माघ पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने विशेष हिदायत दी है.

    उत्तर प्रदेश सरकार के एक्स हैंडल पर विशेष यातायात योजना के बारे में जानकारी दी गई है.

    इसके मुताबिक, 11 फ़रवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा संबंधित रूट की पार्किंग में वाहन पार्क कराने की भी बात कही गई है.

    इस दौरान, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम स्नान के लिए केवल आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं को प्रवेश की अनुमति थी.

    श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को आसान बनाने के मक़सद से यूपी प्रशासन ने 11 फऱवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है.

    इस समय, केवल आपातकालीन सेवाओं को ही इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी.

    यूपी प्रशासन के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फ़रवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी.

    यूपी प्रशासन

    इमेज स्रोत, @UPGovt

    इमेज कैप्शन, यूपी प्रशासन
  18. हिमाचल प्रदेश: मंडी में खनन माफ़िया का हमला, आईएएस ओम कांत ठाकुर घायल, सौरभ चौहान, बीबीसी हिंदी के लिए

    आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर
    इमेज कैप्शन, आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एसडीएम सदर और 2020 बैच के आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर पर खनन माफ़िया ने हमला कर दिया. इस हमले में आईएएस ठाकुर का एक दांत टूट गया और उन्हें चोटें आई हैं.

    घायल अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, एसडीएम ठाकुर अवैध खनन की कई शिकायत मिलने के बाद मंडी से क़रीब पांच किलोमीटर दूर बिंद्रावनी क्षेत्र में छापेमारी करने गए थे.

    ब्यास नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही थीं. जब आईएएस ठाकुर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, तो खनन माफ़िया के कुछ लोगों ने आईएएस ठाकुर पर हमला कर दिया.

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फ़रार हो गए. पुलिस फ़रार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा."

    सागर चंद्र (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मंडी) ने बीबीसी से कहा कि मामला दर्ज़ किया जा चुका है और जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

    वहीं, राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की.

    हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, "प्रदेश में माफ़िया इस क़दर बेलगाम हो गया है कि आईएएस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं."

  19. फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के बाद भारत के पीएम मोदी ने क्या कहा?

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों

    फ़्रांस में एआई एक्शन समिट में शामिल होने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाक़ात की.

    मैक्रौं ने डिनर का आयोजन किया था, जिसमें पीएम मोदी के साथ अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए थे.

    पीएम मोदी के फ़्रांस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर लिखा, ‘पेरिस में स्वागत है, मेरे दोस्त.’

    वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मेरे दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर ख़ुशी हुई.”

    दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को फ्रांस रवाना हुए हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में आयोजित होने वाली एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे.

    समिट को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने लिखा, “हमारे सभी साझेदारों का एआई एक्शन समिट के लिए स्वागत है. चलिए, काम शुरू करते हैं.”

    इस समिट में दोनों देशों के नेता बिज़नेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे.

  20. फ़लस्तीनियों को अपने यहां लेने से मना करने वाले देशों को ट्रंप ने दी चेतावनी

    फ़लस्तीनी नागरिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी नागरिक

    ग़ज़ा के फ़लस्तीनियों को अपने यहां लेने इनकार करने वाले देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है.

    उन्होंने कहा है, "यदि वे देश फ़लस्तीनियों को अपने यहां जगह नहीं देते हैं, तो मैं उनकी सहायता रोक दूंगा."

    दरअसल, जॉर्डन के नेता किंग अब्दुल्लाह द्वितीय वॉशिंगटन, डीसी पहुंच गए हैं. मंगलवार को व्हाइट हाउस में उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी.

    इस बीच, एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति ट्रंप से ओवल ऑफ़िस में पूछा कि वो किंग अब्दुल्लाह को और ज़्यादा फ़लस्तीनियों को अपने यहां लेने के लिए कैसे राज़ी करेंगे?

    इस पर ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि वो (किंग अब्दुल्लाह) तैयार हो जाएंगे, और मेरा सोचना है कि बाकी देश भी इस बात के लिए राज़ी होंगे. वे सभी उदार स्वभाव के हैं.”

    डोनाल्ड ट्रंप के साथ किंग अब्दुल्लाह द्वितीय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 25 जून, 2018 को वॉशिंगटन डीसी में ली गई थी. इसमें डोनाल्ड ट्रंप के साथ किंग अब्दुल्लाह द्वितीय नज़र आ रहे हैं.

    दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने चार फ़रवरी को ग़ज़ा पट्टी पर अमेरिकी नियंत्रण का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा था कि उनका देश 'ग़ज़ा पट्टी में काम करेगा.'

    इससे पहले ट्रंप ने यह भी कहा था कि फ़लस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में स्थायी रूप से 'बसाया' जाए. हालांकि, जॉर्डन समेत उस इलाक़े में मौजूद अन्य देशों ने ट्रंप के सुझाव पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

    इस बारे में अन्य रिपोर्टर ने राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया कि यदि जॉर्डन और मिस्र ग़ज़ा से फ़लस्तीनियों को अपने पास रखने के लिए राज़ी नहीं होते हैं, तो क्या उनको मिलने वाली सहायता रोक दी जाएगी?

    इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “हां, हो सकता है, बिल्कुल, क्यों नहीं? यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं मदद रोक दूंगा, हां.”