पिनाका रॉकेट लॉन्चर क्या है, जिसे ख़रीदने में फ़्रांस ने दिखाई है दिलचस्पी

रिपब्लिक डे परेड में पिनाका वेपन सिस्टम का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रिपब्लिक डे परेड में पिनाका वेपन सिस्टम का प्रदर्शन
    • Author, सुरभि गुप्ता
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अपनी फ़्रांस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी सेना को पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) को देखने और समझने के लिए भारत आमंत्रित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर फ़्रांस इस वेपन सिस्टम को भारत से खरीदता है, तो ये भारत-फ़्रांस रक्षा संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित होगा.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ़्रांस की यात्रा पर गए थे.

10 और 11 फरवरी को फ़्रांस और भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की.

रेडलाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

 रेडलाइन

प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी फ़्रांस यात्रा थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों पर द्विपक्षीय चर्चा की.

दोनों पक्षों ने मिसाइलों, हेलीकॉप्टर इंजन और जेट इंजन को लेकर चल रही चर्चाओं का स्वागत किया.

भारत-फ़्रांस के संयुक्त बयान में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) का भी ज़िक्र किया गया.

पिनाका वही रॉकेट लॉन्चर है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 की कारगिल जंग में किया था.

स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर है पिनाका

पिनाका का सफल परीक्षण (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Indian Press Information Bureau / Handout/Anadolu Agency via Getty Images)

इमेज कैप्शन, पिनाका का सफल परीक्षण (फ़ाइल फ़ोटो)

पिनाका एमबीआरएल भारत में बना एक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है. इसका मतलब है कि इससे एक साथ कई रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं.

इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डिज़ाइन और डेवलप किया. इसके निर्माण में भारत के प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया गया.

इसका निर्माण डीआरडीओ, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और एलएंडटी के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत हुआ.

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ और जेएनयू के स्पेशल सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर लक्ष्मण कुमार कहते हैं, "पिनाका रॉकेट लॉन्चर को भारत ने अपने प्रयास से तैयार किया है. ये वेपन सिस्टम सफल साबित हुआ है. यही वजह है कि इसे कई सालों से भारतीय सेना में रखा गया है."

इस वेपन सिस्टम के कई वर्ज़न विकसित किए जा चुके हैं. जैसे, मार्क I इसका शुरुआती वर्ज़न था, जिसकी रेंज लगभग 40 किलोमीटर थी.

बाद में पिनाका के कई अपग्रेडेड वर्ज़न भी आए हैं, जिनकी रेंज 45 किलोमीटर से लेकर लगभग 90 किलोमीटर तक बढ़ाई गई है. आगे इसकी रेंज और बढ़ाए जाने की भी योजना है.

क्यों ख़ास है पिनाका रॉकेट लॉन्चर?

पिनाका

इमेज स्रोत, Getty Images

टीएएसएल के मुताबिक पिनाका मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) किसी भी मौसम में काम कर सकता है.

इसका मिशन महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र में टारगेट पर बहुत कम समय में बड़े हमला करना है.

इस रॉकेट लॉन्चर की त्वरित प्रतिक्रिया और निशाना साधने की सटीकता इसे बहुत कम समय में महत्वपूर्ण और समय-संवेदनशील लक्ष्यों के खिलाफ बड़ी मात्रा में फायर करने में सक्षम बनाती है.

लॉन्चर को फायर कंट्रोल कंप्यूटर (FCC) या लॉन्चर कंप्यूटर (LC) से जोड़कर या मैन्युअल तरीके से संचालित किया जा सकता है.

पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर 44 सेकेंड में एकसाथ 12 रॉकेट दाग सकता है.

पिनाका का निर्यात बढ़ाना चाहता है भारत

फ्रांस- भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्रांस की हालिया यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

भारत पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का निर्यात करने की भी स्थिति में है. अब तक भारत ने आर्मीनिया को पिनाका रॉकेट लॉन्चर की आपूर्ति की है.

वहीं फ़्रांस की भी पिनाका में दिलचस्पी नज़र आती है. कई बार ये बात सुर्खियों में आई है कि पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को लेकर भारत और फ़्रांस के बीच बातचीत हो रही है.

फ्रांसीसी सेना के सेनाध्यक्ष जनरल पियरे शिल पिछले साल फरवरी में जब भारत की यात्रा पर आए थे. इस दौरान उनके सामने पिनाका रॉकेट लॉन्चर की फायरिंग दिखाई गई थी. फ्रांसीसी सेनाध्यक्ष ने भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में एक शीर्ष भारतीय अधिकारी के हवाले से बताया कि फ़्रांस पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीदने के लिए पहले से भारत के साथ बातचीत कर रहा है.

रिपोर्ट में एक दूसरे अधिकारी ने नाम नहीं ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि लगभग तीन महीने पहले एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल भारत आया था. इस प्रतिनिधिमंडल के सामने 90 किलोमीटर तक की रेंज वाले पिनाका रॉकेट सिस्टम दिखाया गया था. अधिकारी के मुताबिक इसे संतोषजनक पाया गया था.

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ लक्ष्मण कुमार कहते हैं, "ऐसा पहली बार है, जब भारत किसी पश्चिमी देश को पिनाका रॉकेट लॉन्चर बेचने की कोशिश कर रहा है. फ़्रांस जो खुद एक बड़ा डिफेंस मैन्यूफैक्चरर है, वो भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है. ये भारत के रक्षा उद्योग और भारत के रक्षा निर्यात के लिए अच्छी बात है."

क्या फ़्रांस भारत से पिनाका खरीदेगा?

पिनाका वेपन सिस्टम

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया फ़्रांस दौरे में फ्रांसीसी सेना को पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) को करीब से समझने के लिए आमंत्रित किया है.

ये जानकारी प्रधानमंत्री मोदी की फ़्रांस यात्रा पर भारत-फ़्रांस के संयुक्त बयान में दी गई है.

लक्ष्मण कुमार कहते हैं कि भारत-फ़्रांस के संयुक्त बयान में पिनाका रॉकेट लॉन्चर की बात की गई है, इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि इसे लेकर दोनों देशों के बीच बात आगे बढ़ सकती है.

वो कहते हैं कि अगर फ़्रांस भारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदता है, तो इसके निर्यात में बढ़ोतरी होने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)