You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

मैरी कॉम ने कहा- बीबीसी ISWOTY का हिस्सा बनना गर्व की बात

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के मौके पर ओलंपियन मैरी कॉम ने कहा कि इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे और अश्वनी पासवान

  1. केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे बोलीं- ISWOTY से उभरते हुए एथलीटों को प्रोत्साहन मिलेगा

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड के मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि इससे उभरते हुए एथलीटों को पेशेवर खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा.

    रक्षा खडसे ने कहा, "हमारी महिला खिलाड़ियों को बीबीसी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है लेकिन यह सिर्फ़ एक पुरस्कार नहीं है. यह यहाँ और दुनिया भर की कई महिलाओं के लिए एक नया अवसर है. ताकि वे आगे आकर अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित कर सकें."

    उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे हम खेलों में नई नीतियाँ बना रहे हैं, हम ज़्यादा महिला कोच उपलब्ध कराना चाहते हैं. इससे महिला खिलाड़ियों को ज़्यादा सुविधा होगी. इससे उभरते हुए एथलीटों को पेशेवर खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा."

  2. मैरी कॉम ने कहा- बीबीसी ISWOTY का हिस्सा बनना गर्व की बात

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के मौके पर ओलंपियन मैरी कॉम ने कहा कि इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.

    उन्होंने कहा, "यह प्लेटफॉर्म शानदार है और इसकी सराहना होनी चाहिए. विजेताओं को मेरी बधाई."

    "पिछले कुछ सालों में महिलाओं ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बतौर महिला इस पर मुझे बेहद गर्व होता है. अगर मैं अपने सफर की बात करूं तो मैंने 20 साल तक बॉक्सिंग खेली."

    उन्होंने कहा, "एक महिला और एक मां के तौर पर 20 साल तक लड़ना आसान नहीं था. हमें बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मेरी जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां रहीं."

  3. ISWOTY के मौके पर पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी बेटियों के बारे में क्या बताया

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड के मौके पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने कहा कि बीबीसी की सराहना होनी चाहिए.

    डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "इन अवॉर्ड्स के जरिए हम युवा महिला खिलाड़ियों के दृढ़ निश्चय को पहचान पाते हैं. हम उनकी जीत को सेलिब्रेट करते हैं. महिलाएं अब हर जगह हैं, बात चाहे थियटर की हो या फिर तकनीक की. वे स्पेस रिसर्च में भी हैं और फाइटर प्लेन भी चला रही हैं. ये बढ़ते भारत का सिंबल है जहां महिलाएं अगुवाई कर रही हैं."

    "जब मैं बच्चा था तो इस स्पोर्ट्स को नहीं पहचानता था. मेरी दो बेटियां हैं जो स्पेशली एबल्ड हैं और चेस चैंपियन हैं. जब मैं ऐसे अवॉर्ड देखता हूं तो मुझे मेरी बेटियों के लिए उम्मीद मिलती है और उनके जरिए भारत की बाकी महिलाओं के लिए भी उम्मीद मिलती है."

  4. बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड समारोह में कलेक्टिव न्यूज़रूम की सीईओ रूपा झा ने दिया ये संदेश

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर समारोह के मौक़े पर कलेक्टिव न्यूज़रूम की सीईओ रूपा झा ने कहा, "मिशन साफ़ है- खेलों में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करना."

    रूपा झा ने कहा, "सुर्ख़ियों से परे देखना और समझना कि इस देश में महिला खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए क्या करना होगा."

    उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी बनने की उनकी यात्रा में उनके लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए क्या करना होगा और एक खिलाड़ी की उस छवि को चुनौती देने के लिए क्या करना होगा ताकि वो डिफ़ॉल्ट रूप से एक पुरुष के साथ जुड़नी बंद हो जाए."

    "हम जानते हैं कि इस बदलाव को लाने के लिए हमें पहाड़ को हिलाने की ज़रूरत नहीं है, इसके लिए केवल लगातार कोशिश करते रहने की ज़रूरत है."

  5. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर समारोह, तस्वीरों में देखिए...

  6. मनु भाकर ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीतने पर क्या कहा

    ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 बनी हैं.

    अवॉर्ड पाने के बाद मनु भाकर ने कहा, "बीबीसी का इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया. यह उतार चढ़ाव वाला सफ़र रहा है. मैंने बहुत सारे मैच जीते हैं."

    "लेकिन यहां आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे उम्मीद है कि इससे ना सिर्फ़ देश की महिलाओं को बल्कि उन खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी जिनका सपना कुछ बड़ा करने का है."

    "हमारे लिए अभी आगे लंबा रास्ता है. हम बहुत आगे बढ़े हैं. 30 साल पहले महिलाओं के लिए स्थिति काफी खराब थी. लेकिन महिलाओं ने ही इसे आसान बनाया."

    "हमारे देश में जो स्टार रहे हैं उन महिलाओं के त्याग और कड़ी मेहनत ने हमारे लिए चीजें आसान की हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियां चाहे वो किसी भी क्षेत्र से हों, उनके लिए चीजें और आसान होंगी."

  7. बीबीसी इंडिया का पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतना सम्मान की बात- अवनि लेखरा

    बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड अवनि लेखरा को मिला है.

    पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने कहा, "बीबीसी इंडिया का पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है. मैं बीबीसी इंडिया की शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया."

    उन्होंने कहा, "मैं आप सभी के बीच आकर ये सम्मान हासिल करती तो मुझे ज़्यादा ख़ुशी होती लेकिन खेल से जुड़ी मेरी प्रतिबद्धताओं ने मुझे दूर रखा है. लेकिन यह सम्मान मेरे लिए इस शानदार साल की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक है. इस अद्भुत सम्मान के लिए फिर से शुक्रिया."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर बनीं तीरंदाज़ शीतल देवी, क्या कहा?

    बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड 18 वर्षीय तीरंदाज़ शीतल देवी को मिला है.

    ये अवॉर्ड उन्हें भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया है.

  9. ISWOTY: ये हैं बीबीसी के चेंजमेकर और स्टार परफ़ॉर्मर का ख़िताब जीतने वाली महिलाएं

  10. बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने पर मिताली राज ने कहा- शुक्रिया

    बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने पर मिताली राज ने शुक्रिया कहा है.

    भारत की पूर्व क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने कहा, "बीबीसी और जूरी को मुझे बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने के लिए शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार कई लड़कियों को इस खूबसूरत खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा."

    मिताली राज ने कहा, "मेरे भाई के कोच ने मुझे हर दिन सुबह 6 बजे आते हुए देखा."

    उन्होंने कहा कि मैं कुछ टेनिस की बॉल थ्रो करना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि उनमें क्या क्षमता है. फिर उन्होंने मेरे पिता से कहा कि आपकी बेटी ने देश के लिए खेलने की प्रतिभा दिखाई है.

  11. ISWOTY में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल बोले- युवा महिलाओं और लड़कियों के लिए जीत के बारे में सुनना महत्वपूर्ण

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर समारोह में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने कहा कि युवा महिलाओं और लड़कियों के लिए महान खिलाड़ियों की जीत के बारे में सुनना महत्वपूर्ण है.

    बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने कहा, "हम जानते हैं कि युवा महिलाओं और लड़कियों के लिए महान खिलाड़ियों की जीत के बारे में सुनना कितना महत्वपूर्ण है.

    "लेकिन हम ये भी जानते हैं कि उनके लिए उन मुद्दों और चुनौतियों के बारे में सुनना और भी महत्वपूर्ण है जिनका सामना खिलाड़ियों ने अपने जीवन में किया है. इन कहानियों को साझा करना ही लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देने, बाधाओं को तोड़ने और महिलाओं और खेलों से जुड़ी बातचीत में बदलाव लाने के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित कर सकता है.”

  12. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड समारोह शुरू, यहां देखें

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड समारोह शुरू हो गया है.

    इसे फेसबुक पर लाइव देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के अलावा बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड, बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड के विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी.

    ये भी पढ़ें-

    नॉमिनीज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

  13. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा से पहले की तैयारियां, देखें

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा से पहले कैसी है तैयारियां, बता रही हैं बीबीसी संवाददाता सारिका सिंह.

    इसे फेसबुक पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. अमेरिका और रूस के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता के बारे में ज़ेलेंस्की क्या बोले?

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में होने वाली शांति वार्ता में उनका देश हिस्सा नहीं लेगा.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन के बिना ऐसी किसी भी बातचीत के बारे में यूक्रेन मानता है कि इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा और हम इसे मान्यता नहीं देंगे."

    उन्होंने साथ ही कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और बाद में सऊदी अरब की उनकी यात्रा पहले से तय थी. ये अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में जारी जंग को ख़त्म करने के लिए होने वाली शांति वार्ता से जुड़ी हुई नहीं है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच सऊदी अरब में यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने के लिए शांति वार्ता पर चर्चा हो सकती है.

  15. रूस के विदेश मंत्री सऊदी अरब के लिए रवाना, यूक्रेन में जंग खत्म करने पर होगी चर्चा

    यूक्रेन में जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में चर्चा हो सकती है.

    रूसी सरकारी मीडिया के अनुसार इसके लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं.

    वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. इनकी लावरोफ़ से शांति वार्ता पर चर्चा हो सकती है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध ख़त्म करने को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की थी.

    इसके बाद उन्होंने कहा था कि चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए वो दोनों जल्द मुलाक़ात करेंगे.

    हालांकि, ट्रंप और पुतिन की इस बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि उनका देश "युद्ध ख़त्म करने से जुड़े ऐसे किसी समझौते को नहीं मानेगा जिसमें वो शामिल न हो."

    ये भी पढ़ें-

  16. महिला आयोग के समन पर क्यों नहीं पहुँचे रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और अन्य लोग

    कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य लोग सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समन पर नहीं पहुँचे.

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि उन्होंने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी पर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य कई लोगों को समन भेजकर 17 फरवरी को अपने दफ़्तर बुलाया था.

    महिला आयोग ने कहा है कि इन लोगों ने पेश नहीं होने के कई कारण बताए हैं. आयोग ने बयान जारी कर कहा कि इन लोगों ने सुरक्षा, पूर्वनियोजित विदेश यात्रा को पेश नहीं होने की वजह बताया है..

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के अनुरोध पर उन्हें 6 मार्च को बुलाया गया है.

    आयोग ने जानकारी दी कि समय रैना ने उन्हें बताया कि वो अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्हें 11 मार्च को आने के लिए कहा गया है.

    हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एपिसोड में एक प्रतिभागी से रणवीर इलाहाबादिया ने उनके माता-पिता के निजी संबंधों पर आपत्तिजनक सवाल किया था.

    मामले पर विवाद बढ़ने पर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी थी.

    ये भी पढ़ें-

  17. सीपीआईएम नेता प्रकाश करात बोले- जम्मू कश्मीर के लिए सबसे अहम मुद्दा है कि...

    जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता प्रकाश करात ने कहा कि ये बहुत ज़रूरी मुद्दा है.

    प्रकाश करात ने कहा, "सबसे अहम मुद्दा है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि जम्मू कश्मीर को पूर्णराज्य का दर्जा देंगे. वो फौरी तौर पर पूरा होना चाहिए."

    पिछले साल हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए हुए चुनाव प्रचार के दौरान भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की थी.

    वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में फिर अनुच्छेद 370 लाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें ये करने नहीं देगी.

    विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था और उनकी जीत हुई थी.

    दरअसल, केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

    ये भी पढ़ें-

  18. दक्षिण कोरिया ने डीपसीक एआई को डाउनलोड करने पर लगाई पाबंदी, क्या बताई वजह

    दक्षिण कोरिया ने चीनी कंपनी डीपसीक के एआई चैटबॉट को डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    सरकारी एजेंसी ने कहा कि ये एआई मॉडल दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए तब उपलब्ध होगा जब वो देश के व्यक्तिगत डेटा संरक्षण क़ानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए "सुधार और उपाय" करेगा.

    डीपसीक इस हफ्ते न्यूज़ में आने के बाद दक्षिण कोरिया में काफी मशहूर हो गया था. ऐप स्टोर से इसे लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

    हालांकि डीपसीक के मशहूर होने पर कई देशों में ये जाँच के दायरे में भी आ गया है.

    जिन्होंने पहले से ही दक्षिण कोरिया में ऐप को डाउनलोड किया है, वो इसका इस्तेमाल फोन से कर सकेंगे या फिर डीपसीक की वेबसाइट पर जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं.

  19. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 11 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवानआप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  20. बीजेपी नेता अमित मालवीय के दावे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या कहा?

    अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशियंसी ने एक्स पर लिखा कि अमेरिकी करदाताओं के 21 मिलियन डॉलर भारत में वोटर टर्नआउट पर ख़र्च किए गए.

    अब इस मामले पर भारत में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.

    अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशियंसी ने एक्स पर लिखा था कि अमेरिकी करदाताओं के डॉलर दुनिया के कई देशों में अलग-अलग कामों पर ख़र्च हो रहे थे. अब इन ख़र्चों पर रोक लगा दी गई है.

    इसके मुताबिक, भारत में वोटर टर्नआउट पर 21 मिलियन डॉलर ख़र्च किए गए थे. इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, “वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर. यह निश्चित तौर पर भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में बाहरी दखल है. इससे किसको फ़ायदा हुआ? सत्तापक्ष को तो बिल्कुल नहीं.”

    इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, “किसी ने कहा कि 2012 में चुनाव आयोग को कथित तौर पर यूएसएड के ज़रिए फंडिंग मिली थी, और तब सत्ता में कांग्रेस थी.”

    “तो इसका मतलब यह हुआ कि तब इस तथाकथित ‘बाहरी दख़ल’ के ज़रिए कांग्रेस खुद अपनी चुनावी संभावनाओं को नुक़सान पहुंचा रही थी, और यानी यूएसएड या सोरोस की मदद से विपक्षी दल बीजेपी 2014 का चुनाव जीत पाई.”