केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे बोलीं- ISWOTY से उभरते हुए एथलीटों को प्रोत्साहन मिलेगा

इमेज स्रोत, ANI
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड के मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि इससे उभरते हुए एथलीटों को पेशेवर खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा.
रक्षा खडसे ने कहा, "हमारी महिला खिलाड़ियों को बीबीसी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है लेकिन यह सिर्फ़ एक पुरस्कार नहीं है. यह यहाँ और दुनिया भर की कई महिलाओं के लिए एक नया अवसर है. ताकि वे आगे आकर अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित कर सकें."

उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे हम खेलों में नई नीतियाँ बना रहे हैं, हम ज़्यादा महिला कोच उपलब्ध कराना चाहते हैं. इससे महिला खिलाड़ियों को ज़्यादा सुविधा होगी. इससे उभरते हुए एथलीटों को पेशेवर खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा."



































