बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024: ये हैं पांच नॉमिनीज़
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांचवें संस्करण के नॉमिनीज़ की घोषणा हो गई है.
इस बार की नॉमिनीज़ हैं- अदिति अशोक, स्मृति मंधाना, अवनि लेखरा, मनु भाकर और विनेश फोगाट.
ये अवॉर्ड भारतीय महिला खिलाड़ियों के 2024 में किए गए प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों का जश्न है.
आप बीबीसी की भारतीय भाषाओं की किसी भी वेबसाइट और बीबीसी स्पोर्ट वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा इंडिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर चुनने के लिए वोट कर सकते हैं.
बीबीसी ने इसके लिए एक पैनल बनाया. पैनल में शामिल सदस्यों ने पांच महिला खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है.
इस जूरी में भारत के कई राज्यों के खेल पत्रकार, विशेषज्ञ और लेखक शामिल हैं.
बीबीसी की ज्यूरी ने उन पांच भारतीय महिला खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है, जिनका 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक शानदार प्रदर्शन रहा है.
इनमें से जिस महिला खिलाड़ी को जनता के सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे, उन्हें बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर चुना जाएगा.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



