अजित पवार की मौत पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'यह मेरे लिए निजी क्षति'

इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह उनके लिए 'निजी नुक़सान' है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ज़मीन से जुड़े जननेता, मेरे मित्र और सहयोगी, उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार की विमान हादसे में मौत की ख़बर से मन व्यथित है. मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है."
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए निजी नुक़सान है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. यह घटना महाराष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. मैं अजितदादा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब एक साथ हैं.
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर फडणवीस ने बताया कि उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य में आज (बुधवार) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.













