लाइव, अजित पवार की मौत पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'यह मेरे लिए निजी क्षति'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह उनके लिए 'निजी नुक़सान' है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. अजित पवार की मौत पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'यह मेरे लिए निजी क्षति'

    देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार

    इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब एक साथ हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह उनके लिए 'निजी नुक़सान' है.

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ज़मीन से जुड़े जननेता, मेरे मित्र और सहयोगी, उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार की विमान हादसे में मौत की ख़बर से मन व्यथित है. मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है."

    उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए निजी नुक़सान है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. यह घटना महाराष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. मैं अजितदादा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब एक साथ हैं.

    एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर फडणवीस ने बताया कि उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

    महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य में आज (बुधवार) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

  2. अजित पवार की मौत के बाद अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें याद करते हुए क्या कुछ कहा

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रितेश देशमुख ने अजित पवार के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत पर अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि वह 'अजित दादा को खोने की ख़बर से सदमे में' हैं.

    उन्होंने कहा, "अजित दादा महाराष्ट्र के सबसे सक्रिय नेताओं में एक रहे. उन्हें काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं थी और अपने आसपास के लोगों को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते थे."

    रितेश देशमुख ने कहा, "वह अपनी बात कहने में कभी हिचकिचाते नहीं थे, उनकी हाज़िरजवाबी का कोई जवाब नहीं था और पूरे राज्य में उन्हें बहुत चाहा जाता था. उनका असमय निधन एक बहुत बड़ा नुक़सान है. इससे एक ऐसी खाली जगह बन गई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती."

    रितेश देशमुख ने कहा कि उन्होंने कई बार अजित पवार से मुलाक़ात की और वह उन्हें उनके अच्छे व्यवहार के लिए हमेशा याद रखेंगे.

    इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

    अजित पवार समेत पांच लोगों के बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती की है.

  3. अजित पवार की मौत पर राहुल गांधी क्या बोले

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विमान में अजित पवार समेत पांच लोग सवार थे

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने कहा, "अजित पवार जी और उनके साथ यात्रा करने वालों की आज विमान हादसे में निधन की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है."

    राहुल गांधी ने कहा, "इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

    अजित पवार की बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई है. उनके साथ विमान में चार अन्य लोग सवार थे.

    डीजीसीए का कहना है कि इस हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.

  4. अजित पवार की मौत पर प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे क्या बोले

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित पवार समेत पांच लोगों की विमान हादसे में मौत हुई है

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी ने शोक जताया है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "समस्त पवार परिवार और जितने भी समर्थक हैं, उन्हें हमारी तरफ़ से संवेदना है."

    प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी से फ़ोन पर बात की है.

    वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अजित पवार का निधन चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसे नेता का असमय जाना है, जिनके सामने एक लंबा और उम्मीदों भरा राजनीतिक सफ़र था.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं.

    उन्होंने कहा, "अजित पवार को एक अनुभवी राजनेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने लोगों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को ईमानदारी और सूझबूझ के साथ निभाया."

    अजित पवार समेत पांच लोगों की एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट के नज़दीक घटी.

  5. अजित पवार की विमान हादसे में मौत, देखिए घटनास्थल की तस्वीरें

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गई है.

    उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डीजीसीए के मुताबिक़, यह हादसा बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट के पास हुआ
    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे
    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डीजीसीए के मुताबिक़ यह VTSSK-LJ45 चार्टर विमान था
    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि यह हादसा सुबह 8.48 बजे हुआ
  6. अजित पवार की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्या बोले

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर दुख जाहिर किया है.

    उन्होंने कहा, "अजित पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस तरह महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे."

    अमित शाह ने कहा, "उनका निधन एनडीए परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

    अजित पवार की बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई है. डीजीसीए ने उनकी मौत की पुष्टि की है.

    विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे.

  7. विमान हादसे में अजित पवार की मौत पर ममता बनर्जी ने क्या कहा

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के निधन से वह सदमे में हैं.

    इसके साथ ही ममता बनर्जी ने हादसे की जांच की मांग की है.

    ममता बनर्जी ने कहा, "महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मौत हो गई... उनके परिवार, चाचा शरद पवार जी और उनके सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

    उन्होंने कहा, "इस घटना की उचित जांच की ज़रूरत है."

    डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक़, अजित पवार की बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

    विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे. डीजीसीए के मुताबिक़ हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है.

  8. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर कही यह बात

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Tom Williams/CQ-Roll Call, Inc via Getty

    इमेज कैप्शन, ट्रंप ने मिनेसोटा में अपनी टीम में बदलाव किया है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पिछले आठ महीनों में उनके देश में किसी ने भी अवैध तरीक़े से सीमा पार कर प्रवेश नहीं किया.

    ट्रंप ने यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. उनसे मिनेसोटा में उनकी टीम में बदलाव को लेकर सवाल किया गया था.

    इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं टीमों में बदलाव करता रहता हूं. हमारे पास एक शानदार टीम है. हमने वह किया, जिसे कोई भी मुमकिन नहीं मानता था."

    उन्होंने कहा, "हम संसद के पास वापस नहीं गए और क़ानून बनाने की मांग नहीं की. हमने सीमा बंद कर दी और पिछले आठ महीनों में किसी ने भी सीमा पार नहीं की. इस पर वाक़ई यक़ीन करना मुश्किल है."

    ट्रंप ने कहा, "मेरा ख़याल है आठ, नौ महीने हो गए हैं, हमारे देश में कोई नहीं घुस रहा है, जब तक कि वह क़ानूनी तौर पर न आए. हम चाहते हैं कि लोग क़ानूनी तरीक़े से आएं, काम के लिए लोगों की ज़रूरत होती है."

    "लेकिन हमने वह किया, जिसे मैं कहूंगा कि लोग बिल्कुल नामुमकिन मानते थे, और हम इसे करने में कामयाब रहे."

    इससे एक दिन पहले मिनेसोटा की फ़ेडरल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफ़ोर्समेंट (आईसीई) के प्रमुख को अवमानना की चेतावनी दी और उन्हें अदालत में हाज़िर होने का आदेश दिया है.

    आईसीई पर आरोप है कि उसने हिरासत में लेने के बाद एक समयसीमा के अंदर व्यक्ति को कोर्ट के सामने पेश नहीं किया.

    अमेरिका में ट्रंप की इमिग्रेशन सख़्ती को लागू करने की आईसीई की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

    इसी महीने मिनियापोलिस में अलग-अलग प्रवर्तन कार्रवाइयों के दौरान आईसीई एजेंटों ने दो अमेरिकी नागरिकों, रिने गुड और एलेक्स प्रेटी, की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

  9. मार्क कार्नी ने अपने बयानों को वापस लेने से किया इनकार, ट्रंप से बातचीत के बाद क्या बोले

    मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, Renaud Philippe/Bloomberg via Getty

    इमेज कैप्शन, मार्क कार्नी ने हाल ही में दावोस में 'नए वर्ल्ड ऑर्डर' पर भाषण दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी उन हालिया टिप्पणियों को वापस लेने से इनकार किया है, जिनकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज़ हो गए थे.

    कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फ़ोन पर हुई उनकी बातचीत के दौरान उन्होंने वही बात कही जो उन्होंने दावोस में कही थी.

    मंगलवार को जब एक पत्रकार ने मार्क कार्नी से सवाल किया कि 'अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत में आप दावोस में दिए अपने बयानों से पीछे हट गए?'

    इस पर मार्क कार्नी ने कहा, "राष्ट्रपति ने कल (सोमवार) मुझे फ़ोन कॉल किया. हमारे बीच व्यापक तौर पर यूक्रेन, वेनेज़ुएला, आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई...."

    उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रपति से यही कहा कि दावोस में जो कुछ मैंने कहा वही मेरा मतलब था. यह स्पष्ट था कि यह एक ऐसे मुद्दों का बड़ा दायरा है, जिसे सबसे पहले कनाडा ने समझा कि अमेरिका की व्यापार नीति में बदलाव हुआ है. इसकी शुरुआत उन्होंने की और हम उसी के जवाब में क़दम उठा रहे हैं."

    हाल ही में स्विज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान मार्क कार्नी ने 'नए वर्ल्ड ऑर्डर' पर भाषण दिया था. कार्नी ने दुनिया में बड़े देशों के दबदबे के ख़िलाफ़ अपनी बात रखी थी.

    इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराज़गी दिखाई थी और कनाडा को 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए दिए गए न्योते वापस ले लिया था.

  10. ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर बड़े कारोबारी दल के साथ चीन रवाना, क्रिस मेसन और इज़ाबेला एलन

    किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, स्टार्मर गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर चीन के लिए रवाना हो गए हैं. साल 2018 के बाद यह किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पहली चीन यात्रा है.

    स्टार्मर गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात करने वाले हैं.

    उनके साथ क़रीब 60 ब्रिटिश कारोबारी और सांस्कृतिक शख़्सियतें भी गई हुई हैं. इनमें एचएसबीसी बैंक, दवा कंपनी जीएसके, जगुआर लैंड रोवर और नेशनल थिएटर के प्रतिनिधि शामिल हैं.

    यह चीन के साथ ब्रिटेन के रिश्तों को दोबारा मज़बूत करने की सरकार की कोशिशों का अब तक का सबसे ताज़ा और सबसे अहम क़दम माना जा रहा है.

    लेकिन आलोचकों का कहना है कि चीन की सोच बिल्कुल अलग है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता और सरकार को उसकी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ रिश्तों में कहीं ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए.

    प्रधानमंत्री स्टार्मर से जब यह पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा उठाएंगे, तो उन्होंने कहा कि वह उन मुद्दों को उठाएंगे 'जहां हितों और मूल्यों में अंतर है'.

    चीन पर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में वीगर आबादी और अन्य मुस्लिम जातीय समूहों के ख़िलाफ़ मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोप लगते रहे हैं.

  11. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'एक और अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा'

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Scott Morgan/Bloomberg via Getty

    इमेज कैप्शन, ट्रंप पिछले हफ़्ते भी यह कह चुके हैं कि एक अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का 'एक और नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा' है.

    इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईरान, अमेरिका के साथ समझौता कर लेगा.

    ट्रंप ने मंगलवार को एक भाषण के दौरान कहा, "एक और ख़ूबसूरत जहाजों का बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है. देखते हैं क्या होता है."

    उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे समझौता कर लेंगे."

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ़्ते भी कहा था कि 'एक बड़ा अमेरिकी सैन्य बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा.'

    बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, अमेरिकी युद्धपोत 'अब्राहम लिंकन' फ़ारस की खाड़ी में पहुंच चुका है. यह एक परमाणु ऊर्जा से संचालित युद्धपोत है.

    'अब्राहम लिंकन' युद्धपोत अमेरिका के सबसे बड़े और सबसे एडवांस्ड एयरक्राफ़्ट कैरियर में से एक है.

  12. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.