अजित पवार की मौत पर शरद पवार की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'दुर्घटना का राजनीतिकरण न किया जाए'

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र अजित पवार की आकस्मिक मौत से गहरे सदमे में है."
शरद पवार ने कहा, "राज्य ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिनमें फै़सले लेने की मज़बूत क्षमता थी. यह नुक़सान अपूरणीय है."
उन्होंने कहा, "कोलकाता से इस हादसे को लेकर राजनीतिक साज़िश के दावे किए गए हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है. यह पूरी तरह एक दुर्घटना थी."
एनसीपी नेता ने कहा, "इस त्रासदी का दर्द हम सभी महसूस कर रहे हैं और पूरा महाराष्ट्र इससे प्रभावित है."
शरद पवार ने सभी से अपील की है कि इस 'दुर्घटना का राजनीतिकरण' न किया जाए.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत पर गहरा शोक जताया और जांच की मांग की है.
ममता बनर्जी ने कहा, "दो दिन पहले उन्हें पता चला था कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने वाले हैं. और आज यह घटना हो गई."
उन्होंने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.





















