लाइव, अंकिता भंडारी केस: कांग्रेस ने लगाए आरोप, पुलिस मामले को भटकाना चाहती है

अंकिता भंडारी हत्या मामले में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और इफ़्तेख़ार अली

  1. अंकिता भंडारी केस: कांग्रेस ने लगाए आरोप, पुलिस मामले को भटकाना चाहती है

    गणेश गोदियाल
    इमेज कैप्शन, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने धामी सरकार पर नए आरोप लगाए हैं

    अंकिता भंडारी हत्या मामले में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

    गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि अदालती कार्रवाई को लेकर आरटीआई के तहत मिले दस्तावेज़ बताते हैं कि राज्य सरकार इस मामले के मुख्य अभियुक्त का नार्को टेस्ट कराने से बच रही थी, ताकि वीआईपी का नाम बाहर न आए.

    उन्होंने आरोप लगाया, “मुक़दमे में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर ख़ुद का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी, लेकिन सरकारी वकील ने इस बात का विरोध किया.

    उन्होंने कहा, “यह इस बात को दर्शाता है कि सरकार मुख्य अभियुक्त का नार्को टेस्ट कराने से बच रही थी ताकि वीआईपी का नाम बाहर न आने पाए.”

    उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “मुझे लगता है अपराध के इतिहास में यह पहला केस है जिसमें अभियुक्त कह रहा है कि मेरा नार्को टेस्ट हो और सरकार कोर्ट में उस नार्को टेस्ट का विरोध कर रही है.”

    गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार को डर था कि इससे उनके नेताओं का नाम सामने आ जाएगा.

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार हर कदम पर इस मामले की जांच को भटकाने का प्रयास कर रही है.

    उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी आज तक सीबीआई जांच के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.

    इसी महीने की शुरुआत से उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड में कई जगहों पर आंदोलन भी हुए.

    इस आंदोलन के शुरू होने के क़रीब 15 दिनों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी थी.

    इससे पहले बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसके बाद उत्तराखंड का अंकिता भंडारी हत्याकांड दोबारा चर्चा में आ गया.

    वीडियो में उर्मिला सनावर ने हत्याकांड से जुड़े एक कथित 'वीआईपी' का नाम सामने लाने की बात कही है और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

    उत्तराखंड के ज़िले पौड़ी गढ़वाल के डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र और चीला के बीच मौजूद वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं.

    2022 के सितंबर माह में अंकिता के लापता होने की ख़बर आई थी और फिर दो दिन बाद चीला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया था.

    युवती की हत्या, साक्ष्य मिटाने और अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गंभीर आरोपों में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ़्तार किया था जिनमें वनतरा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य का नाम भी शामिल है.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ ख़ास ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. अजित पवार की मौत पर शरद पवार की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'दुर्घटना का राजनीतिकरण न किया जाए'

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शरद पवार ने लोगों से अपील की है कि इस दुर्घटना का राजनीतिकरण न किया जाए

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र अजित पवार की आकस्मिक मौत से गहरे सदमे में है."

    शरद पवार ने कहा, "राज्य ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिनमें फै़सले लेने की मज़बूत क्षमता थी. यह नुक़सान अपूरणीय है."

    उन्होंने कहा, "कोलकाता से इस हादसे को लेकर राजनीतिक साज़िश के दावे किए गए हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है. यह पूरी तरह एक दुर्घटना थी."

    एनसीपी नेता ने कहा, "इस त्रासदी का दर्द हम सभी महसूस कर रहे हैं और पूरा महाराष्ट्र इससे प्रभावित है."

    शरद पवार ने सभी से अपील की है कि इस 'दुर्घटना का राजनीतिकरण' न किया जाए.

    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत पर गहरा शोक जताया और जांच की मांग की है.

    ममता बनर्जी ने कहा, "दो दिन पहले उन्हें पता चला था कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने वाले हैं. और आज यह घटना हो गई."

    उन्होंने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.

  4. ट्रंप की ताज़ा चेतावनी पर ईरान ने दिलाई अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ युद्धों की याद

    राष्ट्रपति ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए समय ख़त्म हो रहा है.

    यह बयान ऐसे समय में आया है, जब खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी लगातार बढ़ रही है.

    ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने भी उसे अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ युद्ध को याद रखने की चेतावनी दी.

    ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा कि एक 'बड़ा नौसैनिक बेड़ा' पूरी ताक़त, उत्साह और मक़सद के साथ ईरान की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.

    ट्रंप ने लिखा, "उम्मीद है कि ईरान जल्द बातचीत की मेज़ पर आएगा और एक निष्पक्ष समझौता करेगा. कोई परमाणु हथियार नहीं."

    ईरान ने ट्रंप की धमकियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने एक्स पर लिखा, "पिछली बार अमेरिका अफ़गानिस्तान और इराक़ के युद्धों में उलझा, तो उसने 7 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा खर्च करने पड़ गए और 7 हज़ार से ज़्यादा अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई."

    "ईरान आपसी सम्मान और हितों के आधार पर बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन अगर उस पर दबाव डाला गया, तो वह अपना बचाव करेगा और ऐसा जवाब देगा जैसा पहले कभी नहीं दिया गया."

    ईरान कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और उसने बार-बार परमाणु हथियार बनाने के आरोपों से इनकार किया है.

  5. अमेज़न ने बड़े पैमाने पर छंटनी का किया एलान, इतनी जाएंगी नौकरियां

    अमेज़न

    इमेज स्रोत, EPA

    अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अमेज़न ने पुष्टि की है कि वह 16 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

    यह घोषणा उस ईमेल के कुछ घंटों बाद आई, जिसे ग़लती से कर्मचारियों को भेज दिया गया था. इस ईमेल में वैश्विक स्तर पर नई छंटनी का ज़िक्र था.

    बीबीसी की ओर से देखे गए इस ईमेल को मंगलवार देर रात भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि अमेरिका, कनाडा और कोस्टा रिका में कई कर्मचारियों की नौकरियां ख़त्म की गई हैं. ईमेल में कहा गया था कि यह क़दम कंपनी को 'मज़बूत बनाने' के लिए उठाया गया है.

    हालांकि, इसे कुछ ही समय बाद रद्द कर दिया गया.

    लेकिन बुधवार सुबह अमेज़न ने आधिकारिक तौर पर छंटनी की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह फैसला संगठन में 'नौकरशाही कम करने' के तहत लिया गया है.

    अमेज़न में पीपल एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी ने कहा कि कंपनी हर कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना नहीं बना रही है.

    अमेज़न में दुनिया भर में क़रीब 15 लाख लोग काम करते हैं. इनमें से लगभग 3.5 लाख कर्मचारी कॉर्पोरेट भूमिकाओं में हैं.

  6. अजित पवार की मौत को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर फडणवीस ने क्या कहा

    सीएम फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से दिए गए बयान पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.

    सीएम फडणवीस ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है. वरिष्ठ नेता शरद पवार जी ने खुद बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि एक हादसा हुआ और दुखद मौत हुई है इस पर राजनीति न की जाए."

    "मुझे इस बात का बहुत दुख है कि आज हमलोग किस कगार पर खड़े हैं कि किसी की मौत पर भी इस तरह की गंदी और ओछी राजनीति की जाती है."

    उन्होंने कहा, "मुझे बहुत दुख है कि ममता दीदी जिस प्रकार से राजनीति में नीचे के स्तर पर जा रही हैं, यह अपने आप में बहुत ही दुखदाई है और बहुत ही ग़लत है. इस तरह का बयान उन्हें नहीं देना चाहिए था."

    सीएम ने कहा, "महाराष्ट्र के एक लाडले नेता के निधन पर राजनीति करके उनका अपमान करना बहुत ग़लत बात है."

    ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत पर गहरा शोक जताया और जांच की मांग की है.

    ममता बनर्जी ने कहा, "दो दिन पहले उन्हें पता चला था कि अजित पवार बीजेपी का साथ छोड़ने वाले हैं. और आज यह घटना हो गई."

    उन्होंने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.

  7. दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर- अजित पवार का प्लेन क्रैश, अब तक क्या पता है?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. अजित पवार की मौत पर बोलीं ममता बनर्जी - सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विमान हादसे को लेकर ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक जताया है और जांच की मांग की है.

    ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे आज सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत की ख़बर सुनकर गहरा सदमा लगा है. इस देश में जब राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या बात की जाए."

    ममता बनर्जी ने कहा, "दो दिन पहले उन्हें पता चला था कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने वाले हैं. और आज यह घटना हो गई."

    उन्होंने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.

    उनका कहना है, "हमें सिर्फ़ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं. सभी एजेंसियां पूरी तरह से समझौता कर चुकी हैं."

    उन्होंने अजित पवार के परिवार, महाराष्ट्र की जनता और शरद पवार के प्रति संवेदना भी जताई.

    ये भी पढ़ें:

  9. कार्टून: वीआईपी का पुण्य? मंदिर में वीआईपी दर्शन के ख़िलाफ़ याचिका पर आज का कार्टून

    बीबीसी का कार्टून
  10. अजित पवार समेत जिन लोगों की मौत हुई उनमें पिंकी माली और विदिप जाधव कौन हैं?, अल्पेश करकरे, बीबीसी मराठी के लिए

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और बॉडीगार्ड विदिप जाधव
    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और बॉडीगार्ड विदिप जाधव की भी मौत हो गई

    विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें 29 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और अजित पवार के सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव भी शामिल हैं.

    मुंबई में वर्ली स्थित पिंकी माली के घर और ठाणे के विटावा में रहने वाले विदिप जाधव के इलाके़ में उनकी मौत से परिवार सदमे में है.

    सदमे में पिंकी माली का परिवार
    इमेज कैप्शन, सदमे में पिंकी माली का परिवार

    पिंकी माली कौन थीं?

    पिंकी माली 29 वर्ष की थीं. वह पिछले छह वर्षों से विमानन क्षेत्र में कार्यरत थीं. वह पिछले एक वर्ष से इस वीएसआर कंपनी में काम कर रही थीं. इससे पहले वह सांताक्रूज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत थीं.

    पिंकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली थीं. हालांकि, पिछली तीन पीढ़ियों से माली परिवार मुंबई के वर्ली सेंचुरी मिल्स इलाके़ में रहता है.

    फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी की शादी दो साल पहले हुई थी. वह फिलहाल अपने पति के साथ ठाणे में रहती थीं.

    दुर्घटना के बाद बीबीसी मराठी से बात करते हुए पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने बताया, "कल जाने से पहले पिंकी ने बताया था कि वह अजित पवार की फ्लाइट से जा रही हैं. सुबह जब हमने समाचार देखा तो पता चला कि अजित पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तब हमारे हाथ-पैर कांप उठे. अब जब हमें पता चला कि उनकी मौत हो गई है तो हमारे पैरों तले से ज़मीन खिसक गई."

    अजित पवार और उनके सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव
    इमेज कैप्शन, अजित पवार और उनके सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव

    विदिप जाधव कौन हैं?

    सतारा निवासी पुलिस अधिकारी विदिप जाधव की भी बारामती विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. विदिप 2009 से मुंबई पुलिस में कार्यरत थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और एक छोटी बेटी हैं.

    पिछले कुछ वर्षों से विदिप अजित पवार के सुरक्षा गार्ड के रूप में उनके साथ रहते थे. पुलिस बल में उन्हें एक अनुशासित और सतर्क सुरक्षा गार्ड के रूप में जाना जाता था.

    घटना के समय पूरा परिवार ठाणे के वितावा स्थित अपने घर में मौजूद था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पूरा परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया.

    विदिप जाधव के बारे में उनकी पड़ोसी श्रुति वादिकर ने कहा, "हम पिछले 27 सालों से यहां रह रहे हैं और जाधव परिवार के साथ हमारा सालों से बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. विदिप दादा बहुत अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे. मैंने उन्हें आज सुबह जल्दी निकलते हुए देखा था. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि दो घंटे के भीतर मुझे अचानक ऐसी ख़बर सुनने को मिलेगी."

  11. अजित पवार की मौत पर बोले उद्धव ठाकरे- 'अलग राह चुनी, पर रिश्तों में दूरी नहीं आने दी'

    अजित पवार और उद्धव ठाकरे (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अजित पवार और उद्धव ठाकरे (फ़ाइल फ़ोटो)

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर कहा है कि 'मैंने मंत्रिमंडल से 'एक मज़बूत नेता और बेहतरीन सहयोगी' को खो दिया है.'

    उद्धव ठाकरे ने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री था, तब अजित पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे. वे बहुत अनुशासित नेता थे और अपने विभाग पर उनकी पकड़ बहुत मज़बूत थी. उन्हें वित्त विभाग की गहरी समझ थी."

    उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच अच्छे सहकर्मियों के रूप में 'एक ख़ास रिश्ता' बन गया था.

    पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, "अजित पवार दिल के खुले इंसान थे. जो मन में होता, साफ़-साफ़ कहते थे. वे ज़्यादा समय तक मन में कोई बात नहीं रखते थे. राजनीति में उन्होंने भले ही अलग राह चुनी, लेकिन हमारे रिश्ते में कभी दूरी नहीं आने दी."

    "महाराष्ट्र में वे 'दादा' के नाम से मशहूर थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतनी जल्दी चले जाएंगे. वे अपने कार्यकर्ताओं को चाहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. उनके जाने से राज्य की राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है. हर मायने में वे सचमुच 'दादा' थे."

    ये भी पढ़ें:

  12. अजित पवार के विमान हादसे से जुड़ी यह बात आई सामने, जानिए घटनाक्रम

    अजित पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बारामती में दुर्घटनास्थल पर विमान का मलबा

    सरकार ने बुधवार को एक बयान जारी कर बारामती में हुए विमान हादसे से पहले की घटनाओं का क्रम बताया है. इस हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

    सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, पायलट की पहली लैंडिंग कोशिश नाकाम रहने के बाद विमान को सुबह 8:43 बजे रनवे 11 पर उतरने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद पायलट की ओर से कोई रीडबैक नहीं दिया गया.

    इसके ठीक एक मिनट बाद, यानी 8:44 बजे, एटीसी ने रनवे के पास आग की लपटें देखीं.

    बयान में यह भी कहा गया है कि पूरे घटनाक्रम में जो बात सबसे ज़्यादा हैरान करती है, वह यह है कि हादसे से पहले न तो 'मेडे' कॉल दी गई और न ही किसी तरह की आपात या संकट की सूचना एटीसी को दी गई.

    सरकार ने बताया कि इस हादसे की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने अपने हाथ में ले ली है.

    एटीसी संभाल रहे अधिकारी के बयान के मुताबिक़, घटनाओं का क्रम कुछ इस तरह रहा.

    • 28 जनवरी 2026 को विमान VI-SSK ने सुबह 8:18 बजे बारामती से पहली बार संपर्क किया.
    • इसके बाद विमान ने बारामती से 30 नॉटिकल मील की दूरी पर होने की सूचना दी. उसे पुणे अप्रोच से रिलीज़ किया गया और पायलट की विवेकानुसार विज़ुअल मौसम परिस्थितियों में उतरने की सलाह दी गई.
    • क्रू ने हवा की दिशा और विज़िबिलिटी के बारे में पूछा. उन्हें बताया गया कि हवा शांत है और विज़िबिलिटी क़रीब 3000 मीटर है.
    • इसके बाद विमान ने रनवे 11 पर फ़ाइनल अप्रोच की सूचना दी, लेकिन क्रू ने बताया कि उन्हें रनवे दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद उन्होंने पहले प्रयास में गो-अराउंड किया.
    • गो-अराउंड के बाद विमान से उसकी स्थिति पूछी गई, जिस पर क्रू ने फिर से रनवे 11 पर फ़ाइनल अप्रोच में होने की जानकारी दी.
    • उनसे रनवे दिखाई देने की सूचना देने को कहा गया. क्रू ने कहा, "अभी रनवे दिखाई नहीं दे रहा है, दिखते ही सूचना देंगे." कुछ सेकंड बाद क्रू ने बताया कि रनवे दिखाई दे गया है.
    • इसके बाद विमान को सुबह 8:43 बजे रनवे 11 पर उतरने की अनुमति दी गई. हालांकि, क्रू की ओर से लैंडिंग क्लियरेंस का रीडबैक नहीं दिया गया.
    • 8:44 बजे, एटीसी ने रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास आग की लपटें देखीं. इसके बाद आपातकालीन सेवाएं तुरंत हादसे की जगह पहुंचीं.
    • विमान का मलबा रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के बाईं ओर पाया गया.
  13. आदित्य ठाकरे ने अजित पवार को याद करते हुए कहा- 'उनके प्यारे स्वभाव ने मुझ जैसे कई लोगों को प्रभावित किया'

    आदित्य ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आदित्य ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

    शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर कहा है कि उनके पास 'कहने के लिए कोई शब्द नहीं' है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अजित दादा से जुड़ी ख़बर वाक़ई चौंकाने वाली है. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं."

    आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे दादा के साथ 5–6 साल तक काम करने का मौक़ा मिला. पहले सरकार में और फिर कुछ समय विपक्ष में. विधायी कामकाज पर उनकी मज़बूत पकड़ और उनके प्यारे स्वभाव ने मुझ जैसे कई लोगों को प्रभावित किया."

    उन्होंने कहा, "विपक्ष में रहते हुए भी मैं यह बात सार्वजनिक रूप से कई बार कह चुका हूं. आज की ख़बर बहुत हैरान करने वाली है. अजित दादा और इस हादसे में जान गंवाने वाले उनके साथियों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."

    विमान में सवार दो क्रू मेंबर समेत चार अन्य लोगों की भी मौत

    ये भी पढ़ें:

  14. आरएसएस ने अजित पवार की मौत को 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' बताया

    आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर कहा है कि यह 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' है.

    आरएसएस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी का आज अचानक विमान दुर्घटना में निधन होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है."

    बयान में कहा गया, "उनका सार्वजनिक जीवन काफी लंबा एवं प्रभावी रहा है."

    "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें हृदयपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."

    अजित पवार समेत पांच लोगों के बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती की है.

    ये भी पढ़ें:

  15. उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, महाराष्ट्र की राजनीति पर कैसे होगा असर?

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को एक विमान हादसे में मौत हो गई.

    इस हादसे से जुड़े तमाम पहलुओं और अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति और फडणवीस सरकार पर पड़ने वाले असर पर चर्चा. देखिए ये स्पेशल लाइव.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. यूजीसी के नए नियम के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शनों पर मायावती क्या बोलीं

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मायावती ने कहा कि ऐसे नियम बनाने से पहले सभी को विश्वास में लेना बेहतर होता है (फ़ाइल फ़ोटो)

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जातिगत भेदभाव संबंधी बनाए गए नए नियम पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने कहा, "यूजीसी की ओर से सरकारी कॉलेज और निजी यूनिवर्सिटियों में समता समिति बनाने के नए नियम के कुछ प्रावधानों को सामान्य वर्ग के केवल जातिवादी मानसिकता के ही लोग अपने ख़िलाफ़ भेदभाव और षडयंत्रकारी मान रहे हैं और विरोध कर रहे हैं. यह कतई उचित नहीं है."

    मायावती ने कहा कि बीएसपी का यह मानना है कि ऐसे नियम बनाने से पहले सभी को विश्वास में लेना बेहतर होता. इससे देश में 'सामाजिक तनाव' नहीं होता.

    बीते दिनों यूजीसी ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में इक्विटी कमेटी यानी समता समिति बनाने को लेकर अधिसूचना जारी की है. इसके तहत सभी संस्थानों में जातिगत भेदभाव से जुड़े मामले सुलझाए जाने हैं.

    अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके साथ भेदभाव हुआ है, तो वह यहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. कमेटी की सिफ़ारिश पर संस्थान को उस पर तुरंत एक्शन लेना होगा.

    विवाद की मूल वजह जाति आधारित भेदभाव की परिभाषा में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) को भी शामिल करना है. इससे पहले, ड्राफ़्ट में जातिगत भेदभाव से सुरक्षा के दायरे में केवल एससी और एसटी (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) को रखा गया था.

    यूजीसी के इस नियम के विरोध में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

  17. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  18. अजित पवार की मौत पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'यह मेरे लिए निजी क्षति'

    देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार

    इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब एक साथ हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह उनके लिए 'निजी नुक़सान' है.

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ज़मीन से जुड़े जननेता, मेरे मित्र और सहयोगी, उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार की विमान हादसे में मौत की ख़बर से मन व्यथित है. मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है."

    उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए निजी नुक़सान है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. यह घटना महाराष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. मैं अजितदादा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब एक साथ हैं.

    एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर फडणवीस ने बताया कि उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

    महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य में आज (बुधवार) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

  19. अजित पवार की मौत के बाद अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें याद करते हुए क्या कुछ कहा

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रितेश देशमुख ने अजित पवार के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत पर अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि वह 'अजित दादा को खोने की ख़बर से सदमे में' हैं.

    उन्होंने कहा, "अजित दादा महाराष्ट्र के सबसे सक्रिय नेताओं में एक रहे. उन्हें काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं थी और अपने आसपास के लोगों को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते थे."

    रितेश देशमुख ने कहा, "वह अपनी बात कहने में कभी हिचकिचाते नहीं थे, उनकी हाज़िरजवाबी का कोई जवाब नहीं था और पूरे राज्य में उन्हें बहुत चाहा जाता था. उनका असमय निधन एक बहुत बड़ा नुक़सान है. इससे एक ऐसी खाली जगह बन गई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती."

    रितेश देशमुख ने कहा कि उन्होंने कई बार अजित पवार से मुलाक़ात की और वह उन्हें उनके अच्छे व्यवहार के लिए हमेशा याद रखेंगे.

    इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

    अजित पवार समेत पांच लोगों के बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती की है.

  20. अजित पवार की मौत पर राहुल गांधी क्या बोले

    बारामती विमान हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विमान में अजित पवार समेत पांच लोग सवार थे

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने कहा, "अजित पवार जी और उनके साथ यात्रा करने वालों की आज विमान हादसे में निधन की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है."

    राहुल गांधी ने कहा, "इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

    अजित पवार की बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई है. उनके साथ विमान में चार अन्य लोग सवार थे.

    डीजीसीए का कहना है कि इस हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.