महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अमित शाह के घर बैठक, महायुति के नेता जुटे
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं
सारांश
हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, इस दौरान राहुल गांधी समेत कई इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे
चटगांव में हुए वक़ील सैफुल इस्लाम की हत्या पर बांग्लादेश के इस्कॉन ने गहरा दुख जताया है
यूक्रेन का कहना है कि रूस ने बुधवार रात किए हमलों में उसके बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया है.
अजमेर दरगाह: शिव मंदिर के दावे वाले मुक़दमे की सुनवाई स्वीकार किए जाने पर भारतीय सूफ़ी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रतिक्रिया दी है.
लाइव कवरेज
संदीप राय और अभिषेक पोद्दार
नमस्कार!
गुरुवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.
शुक्रवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.
फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए...
- राजस्थानः अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे पर कोर्ट का नोटिस, क्या है पूरा मामला? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- भारत के सौर मिशन में पता चलीं ये बातें दुनिया के लिए अहम क्यों हैं? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर बांग्लादेश के मीडिया में क्या कहा जा रहा है? पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- चैंपियंस ट्रॉफी: बात सिर्फ़ भारत-पाकिस्तान मैच की नहीं है, यहां लड़ाई कुछ बड़ी है- पढ़ने के लिए क्लिक करें.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अमित शाह के घर बैठक, महायुति के नेता जुटे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस सिलसिले में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक़ इस बैठक को अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने की ख़बरों के बीच बीजेपी नेतृत्व अपने कुछ मराठा नेताओं के नाम पर भी विचार कर रहा है.
हालांकि मुख्यमंत्री का चुनाव करते समय जाति समीकरण का भी पूरा ध्यान रखे जाने की संभावना है.
महायुति गठबंधन ने विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटें जीत कर मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाली सौदेबाजी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
फडणवीस ब्राह्णण हैं. वो 2014 और फिर 2019 में थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ सूत्रों ने बताया कि अगर आरएसएस की चली तो फडणवीस के एक और बार मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है.
शिवसेना (शिंदे) के नेताओं की ओर से पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे को फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग के बावजूद खुद शिंदे ने बुधवार को स्थिति स्पष्ट कर दी थी.
शिंदे ने कहा था कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कह दिया है कि वो मुख्यमंत्री के चुनाव के मामले में बीजेपी की पसंद पर कोई सवाल नहीं उठाएंगे.
यूपी के जालौन में महिला नर्स ने चार लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ
इमेज स्रोत, Anwar Raza
इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि गैंगरेप के आरोप की जाँच की जा रही है.
यूपी के जालौन में एक नर्स ने चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है. महिला
ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने उसको रोक
लिया और गैंग रेप किया.
महिला नर्स ने वीडियो पर अपने बयान में कहा है कि वे मोटरसाइकिल
से आए लोगों को पहचानती थीं. महिला नर्स ने कहा, “मैं ड्यूटी जा रही थी. तभी चार लोग मोटरसाइकिल से आए
और मुझे खींच कर जंगल में ले गए.”
आरोप लगाने वाली महिला नर्स के पति ने भी उन लोगों के नाम उजागर किए हैं.
महिला नर्स के पति ने कहा, “सुबह साढ़े नौ बजे मेरी
पत्नी ड्यूटी के लिए निकल गई थी. इसके बाद मेरे पास घटना का कॉल आया. मेरी पत्नी
के साथ बलात्कार किया गया है.”
घायल अवस्था में सड़क के किनारे मिली महिला को बाद
में ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
हालांकि जालौन
के एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है कि शुरुआती जाँच में मामला अवैध संबंधों को लेकर हुई मारपीट
का लग रहा है, लेकिन इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक़ अवैध संबंधों के शक में एक दूसरी
महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर नर्स के साथ मारपीट की है.
शाहिद अफ़रीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई के रवैये पर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने हाइब्रिड मॉडल के ख़िलाफ़ पीसीबी के रुख़ का समर्थन किया है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने बीसीसीआई को लेकर एक बयान दिया
है.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है.
हाल की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
शाहिद अफ़रीदी ने 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए सुझाए जा रहे हाइब्रिड मॉडल के ख़िलाफ़ पीसीबी के रुख़ का समर्थन भी किया है.
अफ़रीदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “राजनीति को खेलों से जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट को संकट में डाल दिया है. हाइब्रिड मॉडल के ख़िलाफ़ पीसीबी के रुख का मैं पूरा समर्थन
करता हूं.”
शाहिद अफ़रीदी ने पीसीबी के समर्थन की वजह बताते हुए लिखा, “पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के
बावजूद) 26/11 के बाद पांच बार भारत का दौरा कर चुका है, जिसमें द्विपक्षीय सिरीज़ भी शामिल है. अब समय आ गया है कि आईसीसी और उसके निदेशक मंडल निष्पक्षता
बनाए रखें और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें.”
बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ़्तारी पर ममता बनर्जी ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर ममता बनर्जी ने कहा कि विदेश नीति के मामले में वो केंद्र सरकार के साथ हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और ताज़ा विवाद पर बयान दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा है, “बांग्लादेश में पहले भी लोग मारे गए हैं, लेकिन अत्याचार अभी भी
हो रहे हैं. हममें से किसी ने भी (बांग्लादेश में जो हो रहा है) उसका समर्थन नहीं
किया है और हम किसी भी तरह के अत्याचार के ख़िलाफ़ हैं, लेकिन यहाँ हमारी भूमिका बहुत
सीमित है क्योंकि हम एक अलग राष्ट्र हैं और बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र है.”
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “भारत सरकार इस बारे में
बांग्लादेश सरकार से बात कर सकती है और कार्रवाई कर सकती है. विदेश मामलों की नीतियों पर
टीएमसी के रुख के अनुसार, हम केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे, चाहे सत्ता में कोई भी हो. हमारा रुख बहुत स्पष्ट है,
हम किसी भी धर्म
के ख़िलाफ़ किसी भी तरह के अत्याचार को स्वीकार नहीं करेंगे.”
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ़्तार किए जाने के बाद से ही भारत के साथ उसके संबंधों में तनाव बना हुआ है. चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका भी ख़ारिज हो गई थी.
शेख़ हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की तुरंत रिहाई की मांग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शेख़ हसीना का कहना है कि बांग्लादेश में सभी समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित होनी चाहिए
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने चिन्मय
कृष्ण दास को तुरंत रिहा करने की मांग की है.
शेख़ हसीना के बयान को उनकी पार्टी अवामी लीग ने अपने
आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है.
बयान में चिन्मय कृष्णा दास की रिहाई की मांग करते हुए लिखा गया,'' सनातन धार्मिक समुदाय के एक शीर्ष नेता को अन्यायपूर्वक गिरफ़्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. चटगांव में एक मंदिर जला दिया गया है. सभी समुदायों के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.''
पोस्ट किए गए बयान के में कहा गया है,''चटगांव में एक वकील की हत्या कर दी गई है. इस हत्या का कड़ा विरोध हो रहा है. इस हत्या में शामिल लोगों को जल्द ढूंढकर
सज़ा दी जानी चाहिए. इस घटना से मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ है.''
पूर्व प्रधानमंत्री के बयान में लिखा गया है, ''अगर असंवैधानिक तरीके से सत्ता पर कब्ज़ा करने वाली यूनुस सरकार इन आतंकवादियों को
दंडित करने में नाकाम रहती है, तो उसे मानवाधिकार उल्लंघन
के लिए भी सज़ा का सामना करना पड़ेगा. मैं देश के लोगों से अपील करती हूं कि वे इस
तरह के आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ एकजुट हों. आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित
करना जरूरी है.”
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था.
मंगलवार, 26 नवंबर को उन्हें चटगांव के कोतवाली थाने में दर्ज देशद्रोह के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था.
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमले पर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में राजधानी कीएव के अहम स्थानों को भी निशाना बना रहा है
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन
के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को रूस का बदला बताया है.
व्लीदिमीर पुतिन ने कहा, "पिछले हफ़्ते यूक्रेन ने रूस
पर अमेरिका और ब्रिटेन के दिए हथियारों से हमले किए थे. उसी के जवाब में रूस ने
यूक्रेन पर बुधवार की रात 90 मिसाइलों और 100 ड्रोनों से हमला किया है."
पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में राजधानी कीएव के अहम स्थानों को भी निशाना
बना रहा है.
इससे पहले यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने उनके बिजली संयंत्रों को
निशाना बनाते हुए हमले किए हैं.
इस्कॉन के निदेशक विजेंद्र नंदन दास ने बांग्लादेश की स्थिति को बताया दर्दनाक
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, विजेंद्र नंदन दास ने कहा कि भारत सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश के मामले का संज्ञान ले
दिल्ली में इस्कॉन के संचार विभाग के निदेशक विजेंद्र
नंदन दास ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बयान दिया है.
उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा, “अगर संस्था (इस्कॉन) को बांग्लादेश में कहा जा रहा है कि ये आतंकवादी संगठन है और
कट्टरपंथी है तो ये बिलकुल बेबुनियाद और झूठा है. भारत और पूरी दुनिया का कोई भी
व्यक्ति इसे स्वीकार नहीं कर सकता.“
उन्होंने कहा, “फूड फॉर लाइफ़ के तहत इस्कॉन लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है.
दिल्ली में कोविड के समय भी हम सरकार के साथ मिलकर पांच लाख लोगों को खाना खिला
रहे थे. बांग्लादेश में भी हम ऐसा कर रहे थे. लेकिन वहां जिन लोगों ने भंडारा
कराया उन्हीं को मार डाला.”
उन्होंने कहा, “ये बहुत ही दर्दनाक स्थिति
है. भारत सरकार से भी हमारा ये आग्रह है कि जल्दी से जल्दी इसका संज्ञान लें. बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम
सरकार से हम यही आशा करते हैं कि ऐसा काम करने वालों को पकड़ें और सज़ा दें. बांग्लादेश
के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें.”
चंद्रशेखर आज़ाद ने अजमेर दरगाह मुद्दे पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कोर्ट पर क्या सवाल खड़े किए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद ने पूछा, 'क्या संस्थाएं अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही हैं?'
लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर
आज़ाद ने अजमेर के मुद्दे पर बयान दिया है.
चंद्रशेखर आज़ाद ने संविधान के प्रस्तावना की प्रति
के साथ समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया.
उन्होंने कहा, "विवाद बहुत पुराना नहीं है यह
ताज़ा विवाद है. संसद में कहा गया था कि हमें संविधान के उद्देश्यों के साथ खड़े
होना है. क्या आज सरकारें, कोर्ट अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही हैं.”
चंद्रशेखर ने सवालिया लहजे में कहा, “देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, प्रदेशों के राज्यपाल,
प्रदेशों के
मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाई कोर्ट के जज और ज़िला कोर्ट के जज संविधान के हिसाब से
काम कर रहे हैं?”
चंद्रशेखर ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए कहा, “जब हम दूसरे धर्मों के धार्मिक
स्थलों से जुड़े लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं करेंगे तो कैसे एकता सुनिश्चित
होगी.”
मनीष सिसोदिया ने कहा- ‘हर बांग्लादेशी हिंदू की रक्षा की ज़िम्मेदारी लें पीएम मोदी’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि इस्कॉन जैसी संस्था कभी भी कट्टरपंथी नहीं हो सकती
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार की शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर के दर्शन किए.
दर्शन के बाद उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर मीडिया को बयान दिया. मनीष
सिसोदिया ने कहा, “बांग्लादेश में हमारे संत चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट करके
जेल में रखा गया है और उनकी ज़मानत नहीं हुई है.”
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “बांग्लादेश में जिस तरह की स्थितियां बनी हुई हैं, इस्कॉन के साथ जो हो रहा
है उसे लेकर अरविंद केजरीवाल, हम सब, पार्टी के लोग और देश के लोग चिंतित हैं.”
मनीष सिसोदिया ने इस्कॉन को लेकर भी बयान दिया.
उन्होंने कहा, “इस्कॉन ने पूरी दुनिया में प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया
है. ऐसी संस्था आतंकवादी नहीं हो सकती है. ऐसे लोग कभी भी कट्टरपंथी नहीं हो सकते
हैं.”
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “मैं भारत सरकार से भी अपील करूंगा कि अभी तक जो कुछ
हुआ है उसे देखते हुए कुछ और किए जाने की ज़रूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इसे व्यक्तिगत रूप से
देखना चाहिए. बांग्लादेश के साथ जैसे संबंध हैं, उनको ध्यान में रखते हुए तुरंत उनको (चिन्मय
कृष्ण दास) सुरक्षित बाहर निकाल कर लाएं.”
मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बांग्लादेश के इस्कॉन से
जुड़े हर व्यक्ति, हर हिंदू और हर सनातनी की रक्षा की ज़िम्मेदारी भी लें.
पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी समेत 300 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
किया गया है. उन पर यह मामला 24 नवंबर को किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर दर्ज हुआ
है.
पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इमरान ख़ान की रिहाई की मांग को
लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के इस्लामाबाद
में भी दाख़िल हो गए थे.
इसी विरोध प्रदर्शन के मामले में बुशरा बीबी के अलावा पीटीआई नेता हक़ीम ख़ान
समेत 300 और लोगों को भी नामज़द किया गया है.
पुलिस ने दर्ज की गई एफ़आईआर में कहा है, 24 नवंबर को पीटीआई नेताओं की अगुवाई में लगभग 300 कार्यकर्ता लाठी, लोहे की छड़ों, पत्थरों और गुलेल से लैस होकर इस्लामाबाद पहुंचे थे.
पुलिस ने अपनी एफ़आईआर में यह भी लिखा है कि उनको शहर में धारा 144 लागू होने
के बारे में सूचित भी किया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर
दिया था.
हेमंत सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इंडिया गठबंधन के ये नेता रहे मौजूद
इमेज स्रोत, @HemantSorenJMM
इमेज कैप्शन, झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हेमंत सोरेन
झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह आज हेमंत सोरेन ने राज्य के
मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उनके शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम चीफ़ शिबू सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री
भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए थे. राज्य में जेएमएम ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं.
जेएमएम ने राज्य की 81 सीटों में से 34 सीटें जीती
थीं. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थी.
इस्कॉन बांग्लादेश ने सैफुल इस्लाम की हत्या पर जताया दुख, चिन्मय कृष्ण दास पर क्या कहा
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के इस्कॉन का कहना है कि सैफुल इस्लाम की हत्या के मामले में संगठन को गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश हो रही है
चटगांव में हुए वक़ील सैफुल इस्लाम की हत्या पर बांग्लादेश के इस्कॉन ने गहरा
दुख जताया है.
बांग्लादेश के इस्कॉन के महसाचिव चारु चंद्र दास ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में
कहा, ''उनकी
(सैफुल इस्लाम) दुखद और असमायिक मृत्यु ने हमें झकझोर दिया है.''
बांग्लादेश के इस्कॉन ने यह दावा भी किया है कि पूरी घटना में ग़लत तरीके से
इस्कॉन को दोषी ठहराने की कोशिशें हो रही हैं.
एक लिखित बयान में चारु चंद्र दास ने कहा कि 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत' आंदोलन
ने इस्कॉन बांग्लादेश के बारे में लगातार ग़लत प्रचार करने की कोशिश की है.
चारु चंद्र दास ने कहा, “श्री कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष लीलाराज गौर दास, सदस्य गौरांगा दास और
चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को संगठन के अनुशासन का
उल्लंघन करने पर संगठनात्मक पदों सहित सभी संगठनात्मक गतिविधियों से बर्ख़ास्त कर
दिया गया था. उन्होंने जो भी किया है उसका इस्कॉन से कोई लेनादेना नहीं है."
चारु चंद्र दास ने यह भी कहा कि पिछले 13 अक्तूबर को ही एक आधिकारिक बयान
में यह कहा गया था कि चिन्मय कृष्ण दास अब इस्कॉन बांग्लादेश के प्रवक्ता नहीं
हैं. इसीलिए उनका बयान पूरी तरह से निजी है.
यूक्रेन ने कहा- रूस ने रात में हमले कर बिजली संयंत्रों को बनाया निशाना
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा- देश का ऊर्जा क्षेत्र दुश्मन के हमले की चपेट में है
यूक्रेन का कहना है कि
रूस ने बुधवार रात किए हमलों में उसके बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया है.
यूक्रेन का कहना है कि रूस
ने देश भर में इस तरह के हमले किए हैं. यूक्रेन के ऊर्जा
मंत्री हरमन हालुशचेंको ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, " (यूक्रेन का) एनर्जी सेक्टर एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दुश्मन
के हमले की चपेट में है.”
यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने
कहा कि बड़े पैमाने पर किए गए रूसी हमलों के दौरान राजधानी में एयर डिफ़ेंस सिस्टम
काम कर रहा है.
गुरुवार की सुबह यूक्रेन की वायु सेना ने चेतावनी दी थी कि रूस देश में अलग-अलग जगह हमले कर सकता है.
वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके
एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने रात भर में चार इलाक़ों में 25 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराये हैं.
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर हुआ धमाका, फ़ायर सर्विस डिपार्टमेंट ने क्या बताया
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, प्रशांत विहार इलाके में पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फ़ायर सर्विस डिपार्टमेंट घटना की जांच कर रहे हैं
गुरुवार को दिल्ली की फ़ायर सर्विस ने बताया कि
प्रशांत विहार इलाक़े के एक पीवीआर थिएटर के पास धमाका हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने फ़ायर सर्विस डिपार्टमेंट
के हवाले से बताया कि विभाग को सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर धमाके के बारे में कॉल आई
थी. विभाग ने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी हैं.
पुलिस और बम निरोधक दस्ता भी घटना स्थल पर जांच कर रहा है. प्रशांत विहार इलाके में
धमाके की यह दूसरी घटना है.
इससे पहले 20 अक्तूबर को प्रशांत विहार इलाके के ही
सीआरपीएफ़ स्कूल के बाहर धमाके की घटना सामने आई थी.
अजमेर शरीफ़ दरगाह मामले पर मोइनुद्दीन चिश्ती के वंशज ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय सूफ़ी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि इस मामले में क़ानूनी सलाह ली जा रही है.
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के लिए स्वीकार किए जाने पर भारतीय सूफ़ी सज्जादानशीन परिषद
के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं, एक है दरगाह समिति, एएसआई और तीसरा अल्पसंख्यक मामलों का
मंत्रालय."
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने दावा किया कि वो ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वंशज हैं, "मैं ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का वंशज हूं, लेकिन मुझे इसमें पक्ष नहीं बनाया गया
है.”
उन्होंने बताया कि उनकी टीम क़ानूनी सलाह ले रही है.
उन्होंने कहा, “देश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. यह
हमारे समाज और देश के हित में नहीं है. अजमेर का 850 साल पुराना इतिहास है. मैं भारत सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की
अपील करता हूं. एक
नया क़ानून बनाया जाना चाहिए और दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए ताकि कोई भी इन
जैसे धार्मिक जगहों पर दावा न कर सके.”
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कोर्ट के आदेश पर सवाल खड़ा किया
है.
रामगोपाल यादव ने कहा, “इस तरह के
छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं. कोई मतलब नहीं है इसका.
अजमेर शरीफ पर हमारे प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं. देश दुनिया से लोग वहां
आते हैं. उसको विवादों में डालना बहुत ही घृणित और ओछी मानसिकता का प्रतीक है.
सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं, देश में आग लग
जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है.”
लाइव लॉ वेबसाइट के अनुसार, "हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने
एक याचिका दायर करते हुए दावा किया कि अजमेर दरगाह शिव मंदिर की जगह बनाई गई थी."
इस याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान की अजमेर ज़िला अदालत ने एएसआई, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय और अजमेर दरगाह कमिटी को नोटिस जारी किया है. सिविल जज मनमोहन चंदेल ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ 20 दिसंबर तय की है.
नमस्कार
दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता संदीप राय को दीजिए इजाज़त.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.
आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- हिज़्बुल्लाह और इसराइल के युद्धविराम समझौते में किसकी जीत हुई?- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पानी के विवाद में दलित की हत्या, परिवार ने क्या बताया?- ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
- बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं मिली जगह, आख़िर क्या रहा कारण- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
एकनाथ शिंदे क्या अब भी मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बुलंदशहर में शहद चुराने पर अदालत ने सुनाई चार साल की सज़ा, 9 साल से चल रहा था मुकदमा, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
बुलंदशहर
की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को 4 साल 7 महीने और 11 दिन
की सज़ा सुनाई है.
मामला
2015 का है जब गांव रूडपुर बांगर के अमरवीर सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने छतारी के मधुमक्खी पालन केंद्र से 76 डिब्बे चुरा लिए हैं.
इसके
बाद मधुमक्खी केंद्र के मालिक मोहम्मद उस्मान ने 10 सितंबर 2015 को पुलिस में शिकायत कराई थी.
अनूपशहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस
ने जनवरी 2016 में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. नौ
साल तक चली सुनवाई के बाद अतिरिक्त सिविल जज यज्ञेश
कुमार सोनकर ने इसी महीने 26 नवंबर को अभियुक्त को दोषी ठहराया था.
फ़ैसले
के बाद मोहम्मद उस्मान ने कहा कि वो "सारी उम्मीदें छोड़ चुके थे. लेकिन अंत में इंसाफ़ मिल गया
है."
बुलंदशहर
के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि "ये पुलिस की प्रभावी पैरवी से हुआ है."
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो चीता शावकों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कूनो में दो चीता शावकों के शव क्षत विक्षत मिले.
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता निर्वा के दो शावक बुधवार को मृत पाए गए हैं.
प्रोजेक्ट टाइगर शिवपुरी की ओर से जारी बयान के अनुसार, डेन साइट पर मॉनिटरिंग
दल की ओर से किए गए निरीक्षण में दो शावकों के शव क्षत विक्षत मिले.
जांच दल को दो शावकों के शव बुधवार की दोपहर 11 बजे मिले जबकि
अधिकारियों को सूचना शाम को मिली.
बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया
प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में शावकों के जन्म की जानकारी दी थी लेकिन संख्या की
पुष्टि नहीं की थी.
उन्होंने लिखा था, “गूंजी
किलकारियां, कूनो में आई खुशियाँ... आज चीता
प्रोजेक्ट को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. हमारे 'चीता स्टेट' मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा
चीता 'निर्वा' ने शावकों को जन्म दिया है, जल्द ही वन
विभाग शावकों की संख्या की पुष्टि करेगा.”
पिछले साल मार्च महीने में छह चीतों की मौत हुई थी.
1952 में ही चीता को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत कुछ चीतों को नामीबिया से कूनो लाया गया था.
अजमेर शरीफ़ दरगाह को लेकर चल रहे विवाद पर ओवैसी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ओवैसी ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है
अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं.
दरअसल,दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि अजमेर दरगाह शिव मंदिर की जगह बनाई गई थी.
इस याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान की अजमेर ज़िला अदालत ने एएसआई, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय और अजमेर दरगाह कमिटी को नोटिस जारी किया है.
सिविल जज मनमोहन चंदेल ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ 20 दिसंबर तय की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, “ख्वाजा
अजमेर की दरगाह 800 सालों से है. उस दौर
में मुग़लों ने हुक़ूमत की. बादशाह अकबर ने वहाँ बहुत कुछ बनावाया था. मुग़ल के
बाद मराठा आए. उन्होंने अजमेर को 18000 रुपये में अंग्रेज़ों को बेच दिया. 1911 में
जब क्वीन एलिजाबेथ आईं तो वहां पानी का हौज बनावाया. नेहरू से लेकर जितने भी
प्रधानमंत्री बने, वहां पर चादर चढ़वाते हैं. आप बताएं क्या करना चाह रहे हैं ये
लोग. आख़िर बीजेपी और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहों को लेकर क्यों इतनी नफ़रत पैदा कर
रहे हैं.”
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद वहाँ चादर
भिजवाते हैं, वो क्या इस पर बोलेंगे? इसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय को पार्टी बनाया
है. तो नरेंद्र मोदी सरकार क्या कहेगी कि वो दरगाह है या नहीं है? वर्शिप एक्ट का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है. कोर्ट आख़िर इस क़ानून को क्यों नहीं
संज्ञान में ले रही है."
"आप हर जगह जाकर बोलेंगे कि यहाँ मस्जिद या
दरगाह नहीं थी कुछ और था तो कोई मुसलमान जाकर ऐसे ही बयान दे दे... ये कहां
जाकर रुकेगा. ऐसे में क़ानून का राज, लोकतंत्र और क़ानून व्यवस्था कहां जाएगी.
हमने देखा संभल में हुई हिंसा में पाँच लोगों की जान चली गई. यह हिंसा देश हित में
नहीं है."
उन्होंने कहा, "जो सियासत नरेंद्र मोदी और आरएसएस कर रहे हैं,
वो देश, भाईचारा और क़ानून व्यवस्था के हित में नहीं है."
उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद में शामिल 'लोगों का ताल्लुक बीजेपी और
आरएसएस से है. उन्हीं के इशारों पर ऐसी हरकत हो रही है.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई से कहा, “अजमेर में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है. अगर किसी हिंदू ने
याचिका दायर की है और कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो इसमें दिक्क़त क्या है.
मुग़लों ने मंदिरों को नष्ट किया था.”