ट्रंप ने हमास को दी फिर चेतावनी, जॉर्डन के राजा से क्या करने को कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की चेतावनी भी दी है
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया है कि हमास को शनिवार तक अमेरिकियों सहित सभी बंधकों को रिहा करना होगा.
उन्होंने जॉर्डन के राजा से यह सुनिश्चित करने में सहायता मांगी है कि हमास और मध्य पूर्व के अन्य नेता "स्थिति की गंभीरता को समझें."
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो कहर बरपेगा.
हमास को शनिवार की समयसीमा तक तीन बंधकों को रिहा करना था, लेकिन उसने कहा कि बंधकों की रिहाई रोक रहा है, क्योंकि इसराइल युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.
बदले में नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि, "अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो हम ग़ज़ा में युद्ध विराम ख़त्म कर लड़ाई शुरू कर देंगे."
हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे सभी बंधकों की बात कर रहे हैं या उन तीन बंधकों की जिन्हें रिहा किया जाना था.
इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने ट्रंप की भावना को दोहराते हुए बुधवार को एक सुरक्षा बैठक में कहा, "अगर हमास शब्बत तक इसराइली बंधकों को रिहा नहीं करता, तो उनके लिए नर्क के दरवाज़े खोल दिए जाएंगे, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने वादा किया था."
उन्होंने चेतावनी दी, "अगर हमास बंधकों को रिहा करना बंद कर देता है, तो कोई समझौता नहीं होगा और युद्ध होगा."
इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर क्या बोले फ़लस्तीनी नेता मुस्तफ़ा बरग़ौती?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी नेशनल इनीशिएट के महासचिव मुस्तफ़ा बरग़ौती
इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की चेतावनी के बाद फ़लस्तीनी नेशनल इनीशिएट के महासचिव मुस्तफ़ा बरग़ौती ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बीबीसी से कहा कि इसराइली कैबिनेट की मांगें पूरी नहीं की जा सकती हैं.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने कहा है कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का पूरी तरह समर्थन किया है, जिसमें कहा गया है कि ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों को हमास शनिवार दोपहर तक रिहा कर दे.
लेकिन मंगलवार को एक बयान में नेतन्याहू ने इसके बजाय "हमारे बंधकों" शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनका मतलब बचे हुए सभी 76 बंधकों से था या उन तीन बंधकों से जिन्हें युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के तहत शनिवार को रिहा किया जाना था.
हमास ने सोमवार को कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है, क्योंकि इसराइल युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है. इस दावे को इसराइल ने ख़ारिज कर दिया था.
बरग़ौती का कहना है कि कैबिनेट "ऐसी मांग कर रही है जो असंभव है, शनिवार को सभी इसराइली बंधकों को वापस लाना शारीरिक रूप से असंभव है."
बरग़ौती ने कहा कि इस हफ़्ते के आखिर तक सभी बंधकों की रिहाई "युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन होगा, इसराइल में एक मज़बूत राय है कि युद्ध को फिर से शुरू किया जाए."
इससे पहले नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि, "अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो हम ग़ज़ा में युद्ध विराम ख़त्म कर लड़ाई शुरू कर देंगे."
ब्रेकिंग न्यूज़, Ind Vs Eng ODI: तीसरा वनडे भारत 142 रन से जीता, सिरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तीन मैचों की इस सिरीज़ को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच को भारत ने 142 रनों से जीत लिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की इस सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं इंग्लैंड की टीम की तरफ़ से आदिल रशीद ने सबसे ज़्यादा 4 और मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए हैं.
भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 102 गेंदों पर 112 रन, श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 और विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए.
Ind Vs Eng ODI: भारत के ख़िलाफ़ ज़ोरदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तीन मैचों की इस सिरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए हैं.
मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही. उसने पहले 6 ओवर में 60 रन बना लिए थे, लेकिन बेन डकेट और फिलिप साल्ट के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ाने लगी.
बेन डकेट ने 22 गेंदों पर 34 और फिलिप साल्ट ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए.
इसराइल के पीएम नेतन्याहू की फिर से युद्ध छेड़ने की धमकी पर फ़लस्तीनी लोगों ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था, जिसके बाद कई लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की चेतावनी के बाद ग़ज़ा में डर का माहौल है.
ग़ज़ा के एक स्थानीय नागरिक लोत्फ़ी अबू ताहा ने कहा कि जब से ये बात सामने आई है कि लड़ाई फिर से शुरू हो सकती है तब से हमारा दिल बैठ गया है.
लोत्फ़ी को अल-क़रारा से ख़ान यूनिस तक सात बार विस्थापित होना पड़ा है. रफाह में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कोई अंदाजा नहीं है कि अब आगे कहां जाना है."
उन्होंने कहा, "ट्रंप, नेतन्याहू और हमास से जुड़ी खबरों ने हालात को और भी खराब कर दिया है."
एक और फ़लस्तीनी व्यक्ति अब्दुल रहमान अल-हबीबी का कहना है कि इसराइल और हमास को युद्धविराम समझौते का पालन करना चाहिए.
वे कहते हैं, "लोग पीड़ा में हैं और बीमार हैं, वे पूरी तरह थक चुके हैं. दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जो इन लोगों की रक्षा कर रहा हो."
इससे पहले नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि, "अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो हम ग़ज़ा में युद्ध विराम ख़त्म कर देंगे और लड़ाई शुरू कर देंगे."
बांग्लादेश में पिछले साल हुई हिंसा और शेख़ हसीना को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की मांग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने की थी. (फ़ाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पिछले साल बांग्लादेश में सरकार के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों में 1400 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिसमें ज़्यादातर लोग सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार जांचकर्ताओं ने शेख़ हसीना की अपदस्थ सरकार पर क्रूर जवाबी कार्रवाई का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि यह "मानवता के ख़िलाफ़ अपराध" हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र को एक दस्तावेज मिला है जिसके मुताबिक, "एक आधिकारिक नीति मिली है, जिसमें सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने और हिंसक दमन करने की योजना थी, जो सत्ता को बनाए रखने की नीयत से व्यापक विरोध का सामना करने के लिए बनाई गई थी."
शेख' हसीना 15 साल से बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज थीं, सत्ता गंवाने के बाद शेख़ हसीना एक सैन्य विमान से दिल्ली पहुंची थीं.
बांग्लादेश में पिछले साल छात्रों और आम लोगों ने आंदोलन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था. इस घटना को 6 महीने से अधिक बीत चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, तीसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने भारत ने रखा 357 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य दिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 356 रन बनाए हैं.
भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 102 गेंदों पर 112 रन, श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 और विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए.
वहीं टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर रही इंग्लैंड की टीम की तरफ़ से आदिल रशीद ने सबसे ज़्यादा 4 और मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए हैं.
तीन मैचों की इस सिरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
सिक्किम: बनने के एक साल के भीतर ही ढहा तीस्ता नदी पर बना बेली ब्रिज, प्रभाकर मणि तिवारी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Sanjay Das
सिक्किम में तीस्ता नदी पर बना सकलांग बेली ब्रिज बनने के एक साल के भीतर ही ढह गया है.
60 मीटर लंबे इस ब्रिज के ढहने से स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी पैदा हो गई है. इस पुल के टूटने से लाचेन और लाचुंग के बीच का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण वहां पहुंचे कई पर्यटक भी फंस गए हैं.
हालांकि वहां फंसे पर्यटकों को दूसरे रास्ते से निकाल कर राजधानी गंगटोक लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस ब्रिज को आम लोगों के लिए इसी साल एक जनवरी को खोला गया था. सिक्किम सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार शाम को उस ब्रिज के ढहने की वजह से मंगन और अपर जंगू इलाके में भारी ट्रैफि़क जाम की स्थिति है.
बयान के मुताबिक़, सामान से लदे एक ट्रक के ब्रिज पार करने के तुरंत बाद ही यह ढह गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ब्रिज ढहने से पहले ही वह ट्रक किनारे तक पहुंच गया था.
बीते साल जून में उत्तर सिक्किम में लगातार भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी पर बना पुराना ब्रिज बीते साल जून में टूट गया था. उसके बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मदद से युद्धस्तर पर इस बेली ब्रिज का निर्माण किया गया था.
सरकार ने अगली सूचना तक सभी वाहन चालकों से सकलांग रूट से नहीं गुजरने को कहा है. अब मंगन और जंगू से चुंगथांग जाने के लिए एक वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो काफी लंबा और घुमावदार है.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुभमन गिल ने जड़ा शतक, विराट और श्रेयस की भी हाफ़ सेंचुरी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया
बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शतक जड़ा है.
उन्होंने 95 गेंदों पर शानदार चौके के साथ अपना शतक पूरा किया.
वहीं ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में 55 गेंदों पर 55 रन बनाए.
इसी मैच में इससे पहले गिल वनडे में सबसे तेज़ (पारी के हिसाब से) 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
तीन मैचों की इस सिरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.
शुभमन गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीकी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ से आगे निकले
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया
बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
गिल, वनडे में सबसे तेज़ (पारी के हिसाब से) 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. गिल ने 2500 रनों का आंकड़ा सिर्फ़ 50 पारियों में पार कर लिया है.
शुभमन गिल इस सूची में शामिल दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक़ से आगे निकल गए हैं.
हाशिम आमला ने 51 पारियों और इमाम-उल-हक़ ने 52 पारियों में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था.
गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था.
गिल बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना 50वां वनडे मैच खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार 1984 के सिख दंगों के एक और मामले में दोषी क़रार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़ दिल्ली की अदालत ने सज्जन कुमार को सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है.
इस मामले पर 18 फ़रवरी को सज़ा सुनाई जाएगी.
फ़िलहाल सज्जन कुमार 1984 के ही सिख विरोधी दंगों के एक और मामले में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे हैं.
कौन हैं सज्जन कुमार?
सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता रहे हैं और 1970 के दशक से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं. सज्जन ने सबसे पहले 1977 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ा और पार्षद चुने गए.
1980 में सज्जन कुमार ने लोकसभा चुनावों में चौधरी ब्रह्म प्रकाश को शिकस्त दी और पहली बार सांसद बने.
नमस्कार!
दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे
तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ
अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
छत्रपति शिवाजी के विद्रोही बेटे संभाजी के दुखद
अंत की कहानी
ट्रंप के वो छह फ़ैसले जिन पर अदालतों ने लगाया
ब्रेक
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार क्यों हुई, योगेंद्र यादव ने
क्या बताया?
धूम्रपान छोड़ने के बाद अगर हो जंक फ़ूड की तलब, तो कैसे बचें?
धन्यवाद.
शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का मामलाः मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में पेश हुईं अपूर्वा मखीजा
इमेज स्रोत, @the.rebel.kid
इमेज कैप्शन, अपूर्वा मखीजा
सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर अपूर्वा मखीजा 12 फ़रवरी
को मुंबई में खार पुलिस स्टेशन में पेश हुईं. यह मामला शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’
से जुड़ा है.
इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसरअपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ किया गया
है. इन सभी पर शो में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप है.
दरअसल, यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी
नज़र आए थे.
इस दौरान रणवीर ने एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर
आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इसे लेकर बहुत आलोचना हो रही है. इसी शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी नज़र आए थे.
मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी, और जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो भी पहुंची थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे आज, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और जोस बटलर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
तीन मैचों की इस सिरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे
है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा
(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,
केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोस बटलर (कप्तान),
बेन डकेट, फ़िल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, टॉम बेंटोन, लियाम लिविंगस्टोन, गस
एटकिन्सन, आदिल रशीद, मार्क वुड और साक़िब महमूद शामिल हैं.
बीसीसीआई ने बताया कि चोट लगने के कारण वरुण चक्रवर्ती को तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में नहीं शामिल किया गया है.
अमेरिकी स्कूल शिक्षक को रूस ने किया रिहा, ट्रंप ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मार्क फ़ोगल का स्वागत किया.
अमेरिकी स्कूल शिक्षक मार्क फ़ोगल को रूस की जेल से रिहा कर दिया गया. इसके
बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क फ़ोगल का स्वागत किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को इसके बदले में ‘बहुत ज़्यादा’ नहीं मिला. ट्रंप ने कहा कि एक और बंधक को बुधवार को रिहा
किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने उनका नाम नहीं बताया.
63 वर्षीय मार्क फ़ोगल पूर्व डिप्लोमेट हैं, जो
मंगलवार को देर शाम वॉशिंगटन डीसी पहुंचे.
अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र माइक वॉल्ट्ज़
ने पहले बताया था कि अमेरिकी शिक्षक मार्क फ़ोगल की रिहाई रूस के साथ हुए एक
समझौते के तहत होने वाले आदान प्रदान का हिस्सा है.
मार्क फ़ोगल ने कहा, “मुझे फ़िलहाल ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली
इंसान हूं. मैं एक मध्यम वर्गीय स्कूल शिक्षक हूं, जो अब एक सपनों की दुनिया में
है.”
रूस के साथ क़ैदियों को लेकर हुए समझौते पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह बहुत न्यायपूर्ण और वाजिब रहा. कल भी किसी
को रिहा किया जाएगा.”
मार्क फ़ोगल को साल 2021 में रूस के एक एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था. उनके पास थोड़ी मात्रा में मारिजुआना मिला था. उनको 14 साल जेल की सज़ा दी गई थी.
बीबीसी के अमेरिकी न्यूज़ पार्टनर सीबीएस ने मार्क फ़ोगल की पत्नी जेन और उनके बच्चे एथन और सैम के हवाले से बताया, “यह हमारे जीवन का सबसे दर्दनाक दौर रहा है, मगर आज से हमने उबरना शुरू किया है.”
अयोध्याः राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अरशद अफ़ज़ल ख़ान, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, राम मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को तीन फ़रवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
का बुधवार सुबह सवा सात बजे निधन हो गया.
85 वर्षीय महंत दास को 3 फ़रवरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उनको लखनऊ
के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में भर्ती करवाया
गया था.
पिछले हफ़्ते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल चाल जानने अस्पताल गए थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री
सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की
अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत
पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं
अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “एक दुखद सूचना प्राप्त हुई है कि राम लला के
मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी हमारे बीच नहीं रहे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता
हूं कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और उनके समर्थकों को
इस असहनीय पीड़ा को सहने की ताकत दे.”
6 दिसंबर, 1992 को जब बाबरी मस्ज़िद गिराई गई थी, तब सत्येंद्र दास ही मंदिर के पुजारी थे. मस्ज़िद गिराए जाने से पहले महंत दास ने मूर्तियां को पास के एक मंदिर में शिफ़्ट कर दिया था और जब मस्ज़िद गिरा दी गई, तो उसके बाद उन्होंने मूर्ति को वहां बनाए गए अस्थाई मंदिर में रख दिया था.
जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह से मिले राष्ट्रपति ट्रंप, ग़ज़ा पर कही ऐसी बात
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप के साथ जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार
को व्हाइट हाउस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह से मुलाक़ात की. इस मौके पर
उन्होंने दोहराया कि ग़ज़ा पट्टी को 'अमेरिका अपने नियंत्रण' में लेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने चार
फ़रवरी को ग़ज़ा पट्टी पर अमेरिकी नियंत्रण का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले, ट्रंप ने यह भी कहा था कि फ़लस्तीनियों
को मिस्र और जॉर्डन में स्थायी रूप से 'बसाया' जाए.
हालांकि, जॉर्डन समेत उस
इलाक़े में मौजूद अन्य देशों ने ट्रंप के सुझाव पर आपत्ति दर्ज कराई थी. ट्रंप द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव के बाद ट्रंप और
जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह की यह पहली मुलाक़ात थी.
मध्य पूर्व में जॉर्डन, अमेरिका का प्रमुख
सहयोगी है. वह लाखों फ़लस्तीनियों को अपने यहां लेने के ट्रंप के प्रस्ताव को पहले
ही ठुकरा चुका है.
किंग अब्दुल्लाह ने ट्रंप से हुई मुलाक़ात के बाद कहा, “जॉर्डन इस मत को लेकर अटल है कि
वो
फ़लस्तीनियों के विस्थापन के ख़िलाफ़ है.”
मगर, ओवल ऑफ़िस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह के
पास बैठे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह संकेत दिया कि वो अपना इरादा
नहीं बदलेंगे.
हालांकि, फ़लस्तीनियों को अपने यहां लेने के सवाल पर जॉर्डन किंग अब्दुल्लाह ने कहा
कि ऐसा फ़ैसला लिया जाना चाहिए जो ‘सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ’
हो.
ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि जब हम
बातचीत ख़त्म करेंगे, तो हमारे पास एक स्थान होगा, जहां वो लोग (फ़लस्तीनी) बहुत ख़ुशी और बहुत
सुरक्षा के साथ रह सकेंगे.”