You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड को 125 रनों से हराया

दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड के सामने 320 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवरों में 194 रनों पर ढेर हो गई.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, सुमंत सिंह

  1. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेनतीजा

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेनतीजा रहा है.

    मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा था.

    भारतीय टीम ने अपनी पारी में 8.4 ओवर में बिना किसी नुक़सान के 57 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से इसी स्कोर पर मैच को रद्द कर दिया गया.

    उस वक़्त स्मृति मंधाना 34 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रही थीं.

    इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 27 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे. बारिश के कारण इस मैच को 50 ओवरों से घटाकर 27 ओवर का कर दिया गया था.

    बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख़्तर ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.

    उनके अलावा नल्लपुरेड्डी श्री चरणी ने दो, जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए.

    यह मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. भारत और पाकिस्तान से रिश्तों पर क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ रणनीतिक रिश्ते बढ़ाने की अमेरिका की कोशिश भारत के साथ उसके ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को प्रभावित नहीं करेगी.

    रूबियो मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

    इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या भारत.. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बढ़ते रिश्तों को लेकर चिंतित है.

    इस पर जवाब देते हुए मार्को रूबियो ने कहा, "उन्होंने वास्तव में ऐसा नहीं किया है. मेरा मतलब है, हम जानते हैं कि वे स्वाभाविक कारणों से चिंतित हैं क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से तनाव रहा है. लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें यह समझना चाहिए कि हमें कई अलग-अलग देशों के साथ रिश्ते रखने पड़ते हैं."

    रूबियो ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक रिश्ते को बढ़ाने का एक अवसर देख रहे हैं, और मुझे लगता है कि यही हमारा काम है, यह समझना कि कितने देशों के साथ हम साझा हितों के मुद्दों पर मिलकर काम कर सकते हैं."

    उन्होंने भारत की कूटनीतिक परिपक्वता की सराहना करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि भारत कूटनीति और ऐसी चीज़ों को लेकर बहुत परिपक्व है. देखिए, भारत के कुछ ऐसे देशों से भी संबंध हैं जिनसे हमारे नहीं हैं. इसलिए यह एक परिपक्व और व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है."

    आख़िर में उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के साथ हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह भारत के साथ हमारे रिश्ते या दोस्ती की क़ीमत पर है. भारत के साथ हमारे रिश्ते गहरे, ऐतिहासिक और बहुत अहम हैं."

  4. महिला वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने भारत को दिया 120 रन का टारगेट

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 27 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं. बारिश के कारण इस मैच को 50 ओवरों से घटाकर 27 ओवर का कर दिया गया है.

    बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख़्तर ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.

    उनके अलावा नल्लपुरेड्डी श्री चरणी ने दो, जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए.

    यह मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.

    संबंधित कहानियां:

  5. रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

    रूसी सेना के सबसे बड़े जनरल ने कहा है कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है.

    चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ जेरासिमोव ने टेलीविज़न पर प्रसारित एक बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया, "हमने परमाणु ऊर्जा से संचालित मिसाइल की कई घंटे लंबी उड़ान संचालित की. इस मिसाइल ने 14 हज़ार किलोमीटर (8,700 मील) की दूरी तय की, जो कि इसकी अधिकतम सीमा नहीं है."

    यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइल है. इसकी घोषणा पहली बार साल 2018 में की गई थी. इसे एक असीमित क्षमता वाली और मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम को चकमा देने वाली मिसाइल बताया गया है.

    जनरल जेरासिमोव ने कहा कि यह मिसाइल 21 अक्तूबर को हुए परीक्षण के दौरान 15 घंटे तक हवा में रही.

    पश्चिमी देशों के विशेषज्ञों ने पहले इस मिसाइल के सामरिक महत्व और रूस के सफल परीक्षण के दावों पर संदेह जताया था.

    पुतिन ने साल 2023 में इस मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया था. लेकिन इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी.

  6. छत्तीसगढ़ में 21 माओवादियों का सरेंडर, मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि रविवार को राज्य के कांकेर ज़िले में 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

    सीएम साय ने एक्स पर लिखा, "आज कांकेर ज़िले में 'पूना मारगेम - पुनर्वास से पुनर्जीवन' पहल के तहत 21 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. यह हमारी 'आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति - 2025' और 'नियद नेल्ला नार योजना' की सफलता का प्रमाण है."

    उन्होंने कहा, "माओवाद की झूठी विचारधारा से भटके युवा अब यह समझने लगे हैं कि बंदूक नहीं, विकास की राह ही भविष्य का सही विकल्प है. हम इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और पुनरुत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं."

    विष्णुदेव साय ने कहा कि माओवादी संगठन लगातार कमज़ोर हो रहे हैं और वे हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं.

    कांकेर ज़िला, बस्तर संभाग का हिस्सा है. यह इलाक़ा लंबे समय से माओवाद प्रभावित रहा है. बीते दिनों कई माओवादियों ने सरेंडर किया है.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से माओवाद ख़त्म करने की बात कह चुके हैं.

    संबंधित कहानियां:

  7. मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तानी सेना के जनरल की मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई?

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा से मुलाक़ात की है.

    दोनों की मुलाक़ात शनिवार देर रात ढाका में हुई. मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ओर से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई.

    बयान में कहा गया, "बैठक के दौरान द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग समेत बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई."

    "जनरल मिर्ज़ा ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करने की इच्छा जताई. उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापार, कनेक्टिविटी और निवेश के विस्तार की व्यापक संभावनाओं का ज़िक्र किया."

    जनरल मिर्ज़ा ने कहा, "हम एक-दूसरे का सहयोग करेंगे."

    उन्होंने बताया कि कराची और चटगांव के बीच टू-वे शिपिंग रूट शुरू हो चुका है, और आने वाले महीनों में ढाका और कराची के बीच हवाई मार्ग शुरू होने की उम्मीद है.

    वहीं बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा, "सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ और भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ है. इसका इस्तेमाल अराजकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. इस ख़तरे से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एक ठोस प्रयास ज़रूरी है."

  8. महिला वर्ल्ड कप: बारिश के कारण रुका भारत-बांग्लादेश मैच

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुका हुआ है.

    इससे पहले भी बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ और टॉस देरी से हुआ.

    बारिश की वजह से मैच के ओवर घटाए गए हैं. पहले इसे 43-43 ओवरों का किया गया था, लेकिन दोबारा बारिश आने की वजह से मैच को 27-27 ओवरों का कर दिया गया.

    नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी.

    मैच रोके जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटके.

    संबंधित कहानियां:

  9. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर की पोस्ट, जानिए क्या लिखा

    भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से भारत रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. उनकी यह पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है.

    रोहित शर्मा ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक आख़िरी बार सिडनी से विदा ले रहा हूं."

    टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया दौरा, रोहित शर्मा के लिए आख़िरी दौरा है. माना जा रहा है कि वह अब शायद ही दोबारा ऑस्ट्रेलिया खेलने के लिए जा पाएंगे.

    आख़िरी वनडे मैच के बाद एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अब वह दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं.

    भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सिरीज़ खेली जानी है.

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से वनडे सिरीज़ में शिकस्त दी है. इस सिरीज़ में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.

    रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 202 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. इन तीन मैचों में उनका एवरेज 101 रहा.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सिरीज़ 29 अक्तूबर से खेली जाएगी.

  10. आसियान-इंडिया सम्मेलन में पीएम मोदी ने इस संगठन के भविष्य को लेकर क्या कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22वें आसियान-इंडिया समिट को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा के वक़्त भारत हमेशा आसियान मित्रों के साथ मज़बूती से खड़ा रहा है.

    उन्होंने कहा, "एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा के वक्त राहत), समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकॉनमी में हमारा सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए हम साल 2026 को 'आसियान-इंडिया ईयर ऑफ़ मैरिटाइम को-ओपरेशन' घोषित कर रहे हैं. साथ ही हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य, ग्रीन एनर्जी और साइबर सिक्योरिटी में आपसी सहयोग को भी मज़बूती से आगे बढ़ा रहे हैं."

    पीएम मोदी ने कहा, "अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संजोने और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे. 21वीं सदी हमारी सदी है, भारत और आसियान की सदी है."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "आसियान कम्युनिटी विज़न 2045 और विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरी मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा. भारत इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है."

    22वां आसियान-इंडिया सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया है.

    संबंधित कहानियां:

  11. सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

    महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि यह मामला फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा.

    एकनाथ शिंदे ने कहा, "जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई उसे फ़ास्ट-ट्रैक में चलाएंगे. हमारी महिला डॉक्टर के साथ जो अन्याय हुआ है, इस घटना से जिन लोगों का भी संबंध है, उन्हें नहीं छोड़ेंगे."

    इस हफ़्ते गुरुवार को सतारा में एक महिला डॉक्टर ने एक होटल में आत्महत्या की. महिला ने अपने हाथ में एक कथित सुसाइड नोट भी लिखा था.

    इस सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने पुलिस अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति पर रेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में फ़रार अभियुक्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) गोपाल बदने ने सरेंडर कर दिया है.

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

    संबंधित कहानियां:

  12. पेरिस में लूवर म्यूज़ियम से चोरी करने के मामले में दो संदिग्ध गिरफ़्तार

    फ़्रांसीसी मीडिया के मुताबिक़, पेरिस के लूवर म्यूज़ियम से बेशक़ीमती मुकुट के रत्नों की चोरी के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है.

    पेरिस के अभियोजन कार्यालय ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया एक शख़्स चार्ल्स द गॉल एयरपोर्ट से फ़्लाइट पकड़ने की तैयारी में था.

    अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ये गिरफ्तारियां शनिवार शाम को हुईं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    बीते हफ़्ते रविवार को लूवर म्यूज़ियम से 8.8 करोड़ यूरो (लगभग 102 मिलियन डॉलर) मूल्य के गहने चोरी हो गए थे. चार चोरों ने दिनदहाड़े इमारत में सेंध लगाई थी.

    फ़्रांस के न्याय मंत्री ने बाद में माना कि सुरक्षा प्रोटोकॉल "विफल" रहे, जिससे देश की छवि "ख़राब" हुई.

    लूवर दुनिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला म्यूज़ियम है और इसमें दुनिया की कई मशहूर कलाकृतियां और ख़ज़ाने रखे हैं.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

    मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई. यह मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाना था, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होना था.

    इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

    भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड की टीमें भी सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.

    सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले 29 और 30 अक्तूबर को खेले जाएंगे.

  14. सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर राहुल गांधी बोले- 'यह संस्थागत हत्या'

    महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यह "आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है."

    कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 'महिला डॉक्टर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने भ्रष्टाचार के लिए दबाव डालने की कोशिश की.'

    राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है. एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई."

    उन्होंने कहा, "जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के ख़िलाफ़ सबसे घिनौना अपराध किया, उसके साथ बलात्कार और शोषण किया."

    राहुल गांधी ने दावा किया, "रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की. सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है. यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है."

    इस हफ़्ते गुरुवार को सतारा के फलटण में महिला डॉक्टर ने एक होटल में आत्महत्या की. महिला ने अपने हाथ में एक कथित सुसाइड नोट भी लिखा था.

    इस सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने पुलिस अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति पर रेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

    इस मामले में फरार अभियुक्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) गोपाल बदने ने सरेंडर कर दिया है. बदने ख़ुद शनिवार (25 अक्तूबर) को फलटण पुलिस स्टेशन में पेश हुए. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है.

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

  15. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. रूसी तेल पर ट्रंप ने भारत और चीन को लेकर किया ये दावा

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दावा किया है कि वह अब रूस से तेल ख़रीदना 'पूरी तरह से कम' कर रहा है. ट्रंप ने ये बात मलेशिया जाते समय कही है.

    ट्रंप रूस से तेल ख़रीदने के कारण भारत पर 25 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगा चुके हैं और अब भारत को कुल 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ का सामना करना पड़ रहा है.

    राष्ट्रपति ट्रंप एक हफ़्ते के एशिया दौरे पर हैं, इस यात्रा के दौरान वो दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात करेंगे.

    एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वह रूसी तेल की खरीद को लेकर चीन से इस बारे में चर्चा कर सकते हैं.

    उन्होंने कहा, "चीन रूसी तेल की ख़रीद को काफ़ी हद तक घटा रहा है, और भारत इसे पूरी तरह से कम कर रहा है."

    इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि वो रूस से सौदा करने में चीन की मदद लेना चाहेंगे ताकि यूक्रेन युद्ध ख़त्म हो.

    चीन रूस का सबसे बड़ा सहयोगी है और यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से वह रूस का अहम सहारा बना हुआ है.

  17. सऊदी अरब जाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब का दौरा करने वाले हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी है.

    विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2025 तक रियाद का दौरा करेंगे.

    इस यात्रा के दौरान शहबाज़ शरीफ़ के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार शामिल हैं.

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 9वें फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफ़आईआई 9) सम्मेलन में भाग लेगा.

    हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों देशों में से किसी एक के ख़िलाफ़ भी कोई हमला होता है तो इसे दोनों के ख़िलाफ़ माना जाएगा.

  18. मलेशिया में ट्रंप के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी, फ़लस्तीनी झंडा थामे लोगों ने किया प्रदर्शन

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया के दौरे पर हैं, जहां उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में ट्रंप विरोधी रैली निकाली गई.

    न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी ट्रंप के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं.

    कई लोगों ने फ़लस्तीनी झंडे लहराए और उस बैनर के सामने प्रदर्शन किया जिस पर लिखा था, "ट्रंप, तुम्हारा मलेशिया में स्वागत नहीं है."

    ट्रंप इन दिनों एशिया के एक हफ़्ते के दौरे पर हैं.

    मलेशिया में उनकी मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने आपसी सीमा विवाद पर 'शांति समझौते' पर हस्ताक्षर किए हैं.

  19. तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले क्या घोषणा की?

    राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा है कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा.

    प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान तेजस्वी ने यह भी घोषणा की कि उन्हें (जनप्रतिनिधियों) 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पेंशन की सुविधा दी जाएगी.

    तेजस्वी ने कहा, "बिहार की जनता ने इन्हें बीस साल का मौका दिया है, हम जनता से सिर्फ़ बीस महीने का समय चाहते हैं."

    पंचायती राज व्यवस्था में शासन के तीन स्तर होते हैं, जिनमें शामिल है ज़िला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत.

    इनके प्रमुख 'अध्यक्ष' (ज़िला परिषद), 'प्रमुख' (पंचायत समिति) और 'मुखिया' (ग्राम पंचायत) कहलाते हैं.

  20. ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने 'शांति समझौते' पर किए हस्ताक्षर

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने संयुक्त 'शांति समझौते' पर हस्ताक्षर किए हैं.

    इस दौरान ट्रंप ने कहा कि जुलाई में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए 'संघर्ष' के बाद कई फ़ोन कॉल हुए. ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने इस संघर्ष को 'रोक दिया'.

    थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष विराम समझौते के बाद, अमेरिका ने थाईलैंड और कंबोडिया के साथ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर के लिए दस्तावेज़ उन्हें सौंपे हैं.

    ट्रंप का कहना है कि यह समझौता 'दोनों देशों के लिए बहुत अच्छा सौदा' है.