अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावोस में एक बैठक की. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ ये मीटिंग "लगभग एक घंटे" चली.
सुमंत सिंह, सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावोस में एक बैठक की. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ ये मीटिंग "लगभग एक घंटे" चली.
जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि इस मीटिंग में क्या चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं कि क्या होता है...हर कोई चाहता है कि (रूस-यूक्रेन) युद्ध ख़त्म हो जाए."
वहीं ट्रंप के साथ मीटिंग के बाद ज़ेलेंस्की ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ हुई मीटिंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि युद्ध ख़त्म करने के मक़सद से बनाए गए दस्तावेज़ "लगभग तैयार हैं".
उन्होंने कहा कि यूक्रेन "ईमानदारी और पक्के इरादे" के साथ काम कर रहा है और रूस को "इस हमले को ख़त्म करने" के लिए तैयार रहना चाहिए."
इसके बाद ज़ेलेंस्की से ट्रंप के साथ हुई बैठक को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने ट्रंप के साथ हुई मीटिंग को अच्छा और "बहुत अहम" बताया और समय निकालने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन की "त्रिपक्षीय मीटिंग" करेंगे.
झारखंड पुलिस ने कहा है कि सारंडा जंगल में स्थित कुम्बाडीह गांव के पास गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में अनल दत्त समेत 15 नक्सली मारे गए हैं.
पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा है कि अनल दत्त पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
अमित रेणु ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "नक्सलियों के ख़िलाफ़ चलाए गए इस ऑपरेशन में ‘अनल’ दस्ते के कमांडर अनल दत्त के मारे जाने की पुष्टि हुई है."
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुक्रवार तक जारी रहने की उम्मीद है.
पुलिस के अनुसार अनल दत्त को अनल दा, तूफ़ान, पतिराम मांझी, पतिराम मरांडी और रमेश जैसे कई नामों से जाना जाता था.
झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मरने वालों में से अब तक 11 की पहचान कर ली गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज पश्चिमी सिंहभूम में सीआरपीएफ़ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ रुपये के कुख्यात इनामी नक्सली, सेंट्रल कमेटी के सदस्य अनल उर्फ़ पतिराम मांझी और 15 अन्य नक्सलियों के मारे जाने से नक्सलमुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली है."
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती डोडा सड़क हादसे में घायल सेना के जवानों की मेडिकल अपडेट दी है.
जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "सभी 10 घायलों को होश में लाया गया है और उनका एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड करके जांच की गई है."
जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो मरीजों को हल्की चोटें और बाकी 8 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को आईसीयू में रखा गया है. फ़िलहाल दो जवानों की सर्ज़री हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में भद्रवाह-चंबा रोड पर गुरुवार को सेना का एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने बताया कि सड़क पर बर्फ़ जमी हुई थी, जिस पर गाड़ी फ़िसल गई.
इस हादसे में 10 जवानों की मौत हुई है और 10 जवान घायल हुए हैं.
98वें ऑस्कर पुरस्कारों के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है. इसमें हॉरर फ़िल्म 'सिनर्स' ने 16 नॉमिनेशन हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो की पॉलिटिकल थ्रिलर 'वन बैटल आफ़्टर अनदर' को भी 13 नॉमिनेशन मिले हैं. 'वन बैटल आफ़्टर अनदर' और 'सिनर्स' को बेस्ट पिक्चर की लिस्ट में नॉमिनेट किया गया है.
डिकैप्रियो को लीड रोल में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है और 'मार्टी सुप्रीम' में एक महत्वाकांक्षी टेबल टेनिस खिलाड़ी का किरदार निभाने वाले टिमथी शालामे भी इस लिस्ट में हैं.
जेसी बकले, जिन्होंने 'हैमनेट' में विलियम शेक्सपियर की पत्नी का रोल निभाया है, बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनी में शामिल हैं. उनके साथ एमा स्टोन को 'बुगोनिया' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए और नॉर्वेज़ियन एक्ट्रेस रेनेट रेइन्सवे को 'सेंटिमेंटल वैल्यू' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह 15 मार्च को लॉस एंजेलिस में होगा.
- टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि भारतीय ज़मीन पर नहीं खेलेगी टीम
- ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, यूरोपीय मुल्कों पर टैरिफ़ की बात से किया इनकार
सुनिए दिनभर पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से.
ओडिशा के ढेंकानाल ज़िले के परजंग में एक पादरी पर हमले के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है.
पादरी बिपिन बिहारी नायक पर 4 जनवरी को परजंग पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले एक गांव में हमला किया गया था. उनकी पत्नी वंदना नायक की शिकायत के बाद परजंग पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
ढेंकानाल के एसपी अभिनव सोनकर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "घटना के गवाहों से बात की जा रही है. नौ अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कल (बुधवार को) चार लोगों को पकड़ा गया था. आज और पांच लोगों को पकड़ा गया है. जांच जारी है."
उन्होंने कहा कि इस मामले में और अभियुक्तों को भी पकड़ा जा सकता है.
एफ़आईआर के मुताबिक़ पादरी बिपिन नायक को कुछ लोगों ने घेरकर उनके साथ मारपीट की थी. एसपी ने कहा अभियुक्त किसी संगठन के हैं या नहीं, इसकी जांच जारी है.
सोशल मीडिया पर पीड़ित को गोबर खिलाने और एक मंदिर में ले जा कर धार्मिक नारा लगवाने के दावों पर एसपी ने कहा कि एफ़आईआर या जांच में अब तक ऐसा कुछ होने की जानकारी नहीं है. फिर भी पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी.
एसपी ने कहा की अभियुक्तों ने पादरी बिपिन बिहारी नायक पर गैरक़ानूनी रूप से लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी भी जांच करेगी.
कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ इंडिया (सीबीसीआई) ने इस घटना की निंदा की है. सीबीसीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को जनकपुरी इलाके में 1984 में हुई सिख विरोधी हिंसा से जुड़े एक मामले में बरी कर दिया.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक़ कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष उनके अपराध को बिना किसी शक के साबित करने में नाकाम रहा.
विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने अपने फ़ैसले में कहा, "इस मामले में ऐसा कोई पक्का सबूत नहीं है कि अभियुक्त 1 नवंबर, 1984 को क्राइम सीन पर मौजूद थे, जिसके लिए उन पर आरोप लगाया गया है, या उन्हें वहां किसी ने देखा हो."
कोर्ट ने कहा कि सिर्फ़ इसलिए कि अभियुक्त पूर्व सांसद हैं या वह दूसरी जगहों पर भी ऐसे ही मामलों में शामिल थे, यह कोर्ट उन्हें दोषी ठहराने के लिए इस मामले में ज़रूरी सबूतों को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती.
विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि अदालत पीड़ितों और उनके परिवारों की पीड़ा को समझती है लेकिन उसका निर्णय "भावनाओं से परे" होना चाहिए.
सज्जन कुमार के वकील अनिल कुमार शर्मा ने कहा, "आज कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ. विकासपुरी और जनकपुरी पुलिस स्टेशन के दो मामले थे."
"हमारा केस था कि उन्हें (सज्जन कुमार को) टारगेट किया गया. सभी गवाहों आज से 36 साल पहले सज्जन कुमार का नाम नहीं लिया था. एक भी नया गवाह नहीं है. 36 साल बाद गवाहों ने उनका नाम लिया."
सज्जन कुमार के वकील ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ कोई भी ताज़ा सबूत नहीं हैं.
पूर्व सांसद अभी तिहाड़ जेल में हैं, जहाँ वह 1984 की हिंसा के दौरान पालम कॉलोनी में पाँच सिखों की हत्या के लिए 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से सुनाई गई उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं.
सज्जन कुमार को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में हिंसा के दौरान जसवंत सिंह और उनके बेटे तरनदीप सिंह की हत्या के लिए भी पिछले साल फरवरी में उम्रकैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है.
नोएडा में सड़क किनारे गड्ढे में डूबकर युवक की मौत के मामले पर आज का कार्टून.
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हुई है. डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने इस हादसे की वजह बताई है.
डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने कहा, "भद्रवाह-चंबा रोड पर एक दु:खद हादसा हुआ है. हमारे 10 जवान शहीद हुए हैं. 11 और जवान थे, उनमें से 10 सीरियस हैं. सभी को एयरलिफ़्ट करके कमांड हॉस्पिटल उधमपुर ले जाया गया है."
इस हादसे की वजह पूछे जाने पर डीसी ने कहा, "यह सड़क हादसा है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार रोड पर बर्फ़ जमी हुई थी, उसी पर गाड़ी स्लिप हो गई."
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस हादसे पर संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड में अपने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' के लिए एक हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की.
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि यह बोर्ड मिडिल ईस्ट और पूरी दुनिया में शांति लाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि "हर कोई" उनके बोर्ड ऑफ़ पीस का हिस्सा बनना चाहता है.
इस समारोह में उज़्बेकिस्तान, अर्जेंटीना और अज़रबैजान के राष्ट्रपतियों से लेकर तुर्की और खाड़ी देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं.
ग़ज़ा के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक नया 'बोर्ड ऑफ़ पीस' बनाया है.
अमेरिका दावा कर रहा है कि उसका 'बोर्ड ऑफ़ पीस' एक नए अंतरराष्ट्रीय शांति संगठन के तौर पर काम करेगा.
हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए देश और उनके प्रतिनिधि:
अर्जेंटीना- राष्ट्रपति जेवियर मिलेई
आर्मीनिया- प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान
अज़रबैजान- राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव
बहरीन- शेख़ ईसा बिन सलमान अल-ख़लीफ़ा
बुल्गारिया- प्रधानमंत्री रोसेन ज़ेल्याज़कोव
हंगरी- प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान
इंडोनेशिया- राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो
जॉर्डन- डिप्टी पीएम आयमान सफ़ादी
कज़ाख़स्तान- राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायेव
कोसोवो- राष्ट्रपति वोजोसा उस्मानी
मंगोलिया- प्रधानमंत्री गोम्बोजाविन ज़ंदनशतर
मोरक्को- विदेश मंत्री नासिर बोरिता
पाकिस्तान- प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़
पराग्वे- राष्ट्रपति सैंटियागो पेना
क़तर- प्रधानमंत्री शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी
सऊदी अरब- विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल-सऊद
तुर्की- विदेश मंत्री हाकान फ़िदान
संयुक्त अरब अमीरात- एग्ज़ीक्यूटिव अफ़ेयर्स अथॉरिटी के अध्यक्ष ख़लदून अल मुबारक
उज़्बेकिस्तान- राष्ट्रपति शावकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव
भारतीय सेना की नगरोटा स्थित 16वीं कोर ने जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में हुई दुर्घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है.
सेना के मुताबिक़ एक ऑपरेशन के लिए जवानों को ले जा रही आर्मी की एक गाड़ी सड़क से फ़िसल गई.
व्हाइट नाइट कोर ने लिखा, "डोडा में ख़राब मौसम में ख़तरनाक इलाक़े से गुज़रते समय सेना का एक वाहन सड़क से फ़िसल गया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की मौत भी हो गई है. घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है."
व्हाइट नाइट कोर ने मृतकों या घायलों की संख्या नहीं बताई है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर इस हादसे में 10 जवानों की मौत की पुष्टि की है और 10 जवानों के घायल होने की जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले के भद्रवाह में सेना की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई है. वहीं 10 जवान घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर संवेदना जताई गई है.
उप राज्यपाल ने लिखा, "डोडा में एक सड़क हादसे में हमारी भारतीय सेना के 10 जवानों की मौत का बहुत दुःख है. हम अपने बहादुर सैनिकों की सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."
उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से जारी एक्स पोस्ट के मुताबिक़ हादसे में घायल 10 जवानों को एयरलिफ़्ट करकेअस्पताल पहुंचाया गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "भद्रवाह-चंबा रोड पर सेना के एक वाहन के दु:खद हादसे के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ, जिसमें 10 जवानों की मौत हुई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया है."
मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में 21 जनवरी की रात एक मैतेई की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है.
पुलिस के अनुसार, मयांगलमबम रिशिकांता सिंह को 21 जनवरी की शाम अगवा किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. उनका शव 22 जनवरी की सुबह चुराचांदपुर ज़िले के एक इलाके से बरामद हुआ.
यह इलाक़ा कुकी बहुल माना जाता है. रिशिकांता सिंह की उम्र 38 साल थी. वह मणिपुर के ककचिंग खुनोउ इलाके के रहने वाले थे.
समाचार एजेंसियों के अनुसार, उन्होंने कुकी समुदाय की एक महिला से शादी की थी और कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से मिलने के लिए चुराचांदपुर गए थे.
घटना से जुड़ा एक वीडियो 21 जनवरी की रात सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो में रिशिकांता सिंह ज़मीन पर बैठे हुए दिखाई देते हैं. उनके हाथ बंधे हुए हैं और वह खुद को छोड़ देने की गुहार लगाते हुए सुनाई देते हैं.
वीडियो में इसके बाद गोलियों की आवाज़ आती है. बीबीसी न्यूज़ हिन्दी इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
पुलिस ने क्या बताया?
चुराचांदपुर के ज़िला पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली.
मैतेई संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि रिशिकांता सिंह को चुराचांदपुर जाने की अनुमति मिली थी. उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर सहमति के बाद ही वह वहां गए थे.
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के चलते आम तौर पर मैतेई और कुकी समुदायों के लोगों को एक-दूसरे के प्रभाव वाले इलाकों में जाने की इजाज़त नहीं होती. कई इलाकों को बफर ज़ोन घोषित किया गया है.
इस घटना के बाद 22 जनवरी को ककचिंग खुनोउ के नागरिकों ने एक संयुक्त कार्रवाई समिति का गठन किया. इलाके में बैठकर धरना दिया जा रहा है.
समिति ने मांग की है कि रिशिकांता सिंह की हत्या के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें सज़ा दी जाए. समिति ने यह भी मांग की है कि मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए.
समिति का कहना है कि सरकार ऐसे ठोस कदम उठाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन का बयान
इस बीच 22 जनवरी को कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन ने बयान जारी कर कहा है कि इस घटना या मैतेई की आवाजाही में उसकी कोई भूमिका नहीं रही है. कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन भारत सरकार के साथ सस्पेंशन ऑफ़ ऑपरेशन्स समझौते के तहत है.
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष मई 2023 से जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार-भाटापारा ज़िले के बकुलाही में एक स्पंज आयरन प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.
इस विस्फोट में पांच मज़दूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को भाटापारा स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "विस्फोट के बाद घटनास्थल पर काफ़ी मलबा इकट्ठा हुआ है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लांट में काम करने वाले कुछ मज़दूर उस मलबे में दबे हो सकते हैं. मलबा हटाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी."
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस स्पंज आयरन प्लांट के कोयला भट्ठी में विस्फोट हुआ और उस दौरान गर्म कोयला और मलबा, नीचे काम कर रहे मज़दूरों पर गिरा.
इसके कारण मज़दूर गंभीर रूप से झुलस गए. ज़िले के आला अधिकारी मौक़े पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव का काम जारी है.
जम्मू-कश्मीर में साइबर पुलिस की ओर से पत्रकारों को तलब किए जाने के मामलों पर डिजीपब न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन ने एक बयान जारी कर इसकी निंदा की है.
डिजीपब न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन ने इसे 'पत्रकारों का उत्पीड़न' बताया है.
बयान में कहा गया, "पत्रकारों को तलब करने के ठोस कारण नहीं बताए गए. हफ़्तों तक उन्हें अलग-अलग अधिकारियों के पास भेजा जाता रहा, लेकिन बार-बार पूछने के बावजूद किसी कथित अपराध की जानकारी नहीं दी गई. उपलब्ध जानकारी बताती है कि ये समन मस्जिदों, इमामों और मदरसों की प्रोफाइलिंग या निगरानी से जुड़ी नियमित रिपोर्टिंग से जुड़े थे."
डिजीपब न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन ने कहा कि जनहित के लिए की जाने वाली ऐसी पत्रकारिता को अपराध की तरह पेश करना और बिना क़ानूनी प्रक्रिया के 'पत्रकारों को बॉन्ड पर हस्ताक्षर के लिए मजबूर करना प्रेस की आज़ादी पर गंभीर हमला' है.
बयान में यह भी कहा कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 'जम्मू-कश्मीर में प्रेस की आज़ादी लगातार कमज़ोर हुई' है.
डिजीपब न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन ने सरकार और अधिकारियों से ऐसी कार्रवाई पर रोक लगाने, पारदर्शिता बरतने और क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करने की अपील की है.
इससे पहले इस मामले पर जिन पत्रकारों को तलब किया गया उनके अख़बारों ने भी बयान जारी किए हैं. एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने भी बयान जारी कर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है.
पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मस्जिदों की प्रबंधन समितियों के सदस्यों और उनके परिवारों की सभी निजी जानकारियां इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया.
कई बड़े अख़बारों के इस ख़बर को छापने पर श्रीनगर में मौजूद उनके संवाददाताओं को साइबर पुलिस ने तलब किया. इनमें 'इंडियन एक्सप्रेस' और 'हिंदुस्तान टाइम्स' जैसे बड़े अख़बारों के संवाददाता भी शामिल हैं.
संबंधित कहानियां:
अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
राज्यपालों और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के बीच टकराव की ख़बरों के बीच कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कर दिया, जो पहले नहीं हुआ था.
राज्यपाल गहलोत ने संविधान के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की ओर से तैयार किए गए अभिभाषण को नहीं पढ़ा.
उन्होंने कहा, "मेरी सरकार ने पिछले वर्षों में राज्य के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. मैं कर्नाटक के लोगों के लिए शुभकामनाएं देता हूं" और इसके बाद वह विधानसभा से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ गए.
इस बीच एग्ज़िट गेट के पास बैठे बीके हरिप्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्य आगे आए और राज्यपाल का रास्ता रोकते हुए उनसे भाषण पढ़ने की मांग की.
इसके बाद कई अन्य सदस्य भी हरिप्रसाद के साथ जुड़ गए, लेकिन 'वॉच एंड वार्ड' स्टाफ़ ने राज्यपाल और विधानसभा की दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया.
राज्यपाल गहलोत ने यह क़दम उस वक़्त उठाया है जब राज्य सरकार ने उनके एक अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था. राज्यपाल ने कैबिनेट से मंज़ूर भाषण के कुल 11 पैरा हटाने को कहे थे. ये पैरा केंद्र सरकार की आलोचना से जुड़े थे.
राज्यपाल ने बुधवार सुबह मुख्य सचिव को संकेत दिया था कि वह विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.
परंपरा के मुताबिक़, राज्यपाल का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष यूटी खाडेर, विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और क़ानून व संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने किया.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक-दूसरे से औपचारिक बातचीत की और दोनों को हंसते हुए भी देखा गया. औपचारिक आगमन के बाद राज्यपाल पोडियम पर पहुंचे और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान बजाया.
राज्यपाल ने अपने भाषण की शुरुआत परंपरा के अनुसार दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों, मुख्यमंत्री और सदस्यों के अभिवादन के साथ की.
इसके तुरंत बाद उन्होंने राज्य के इतिहास में किसी भी राज्यपाल का सबसे छोटा भाषण दिया और पोडियम से उतर गए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और परिषद के सभापति उन्हें विदा करने के लिए आगे बढ़े.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल ने "संविधान के अनुच्छेद 176(1) और 163 के अनुसार भाषण न पढ़कर संविधान का उल्लंघन और अपमान किया है."
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बाद में सुप्रीम कोर्ट जाने का फ़ैसला करेगी. फ़ैसला होने के बाद महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
विपक्ष के नेता आर अशोक और बीजेपी सदस्य सीटी रवि ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को राज्यपाल के ख़िलाफ़ विरोध करने वाले कांग्रेस सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.
सीटी रवि ने कहा, "नियम पुस्तिका में साफ़ लिखा है कि राज्यपाल के भाषण से पहले या बाद में किसी तरह का विरोध नहीं हो सकता."
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के एक छोटे से कस्बे में हुई कथित गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
एक चौथे व्यक्ति को गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना लेक कार्जेलिगो में स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम क़रीब 4 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है.
पुलिस ने लोगों से इस इलाक़े से दूर रहने को कहा है और स्थानीय निवासियों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद वॉकर स्ट्रीट और येल्किन स्ट्रीट के पास इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया.
इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है.
पिछले महीने सिडनी के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के मंच से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ़ की है.
ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति शी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरे रिश्ते हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी एक अद्भुत व्यक्ति हैं. उन्होंने जो किया है वह तारीफ़ के काबिल है. हर कोई उनका बहुत सम्मान करता है."
बातचीत के दौरान ट्रंप ने कोविड का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, "कोविड की वजह से यह रिश्ता बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ. मैं इसे 'चाइना वायरस' कहा करता था, लेकिन उन्होंने कहा कि क्या आप इसके लिए कोई दूसरा नाम इस्तेमाल कर सकते हैं और मैंने ऐसा करने का फ़ैसला किया, क्योंकि आख़िर हमें इस बात पर समस्या क्यों होनी चाहिए?"