राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए चार ज़िलों की पुलिस को चिट्ठी लिखी

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जा रहे हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और अश्वनी पासवान

  1. राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए चार ज़िलों की पुलिस को चिट्ठी लिखी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जा रहे हैं.

    उन्हें रोकने के लिए संभल के ज़िलाधिकारी ने पड़ोस के चार ज़िलों, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अमरोहा के प्रशासन से उन्हें रोके जाने के लिए चिट्ठी लिखी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई की ख़बर केअनुसार, संभल के ज़िलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर और ग़ाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्तों और अमरोहा और बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षकों को चिट्ठी लिखी है.

    चिट्ठी में लिखा गया है, "29 नवंबर से 10 दिसम्बर तक संभल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है."

    "राहुल गांधी की गतिविधियों पर सतर्क नज़र रखी जाए और संभल जाने के दौरान अपने जनपद की सीमा में ही रोकने का निर्देश जारी जारी किया जाए."

    बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा के अनुसार, यूपी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पुलिस राहुल गांधी को यूपी में प्रवेश करने से रोकने की हर संभव कोशिश करेगी.

    बताया जाता है कि बुधवार को सुबह 10 बजे राहुल गांधी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से होकर जाने की कोशिश करेंगे.

    संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे हैं.

  2. नमस्कार!

    मंगलवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    बुधवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, राष्ट्रपति ने बताया क्यों लिया ये फ़ैसला? इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बांग्लादेश सरकार के क़ानूनी सलाहकार क्यों बोले, 'भारत समझ ले, ये शेख़ हसीना का बांग्लादेश नहीं है'. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    महाराष्ट्र: 'मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा', कहने वाले देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर. इस रिपोर्ट को यहां क्लिक करके पढ़िए.

  3. दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ के एलान के बाद नेशनल असेंबली के बाहर जुटी भीड़, तस्वीरों में देखें

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की है.
    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मार्शल लॉ के एलान के बाद इसके विरोध में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सड़कों पर लोग उतर गए हैं और नेशनल असेंबली के बाहर भीड़ जुट गई है
    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भीड़ को नेशनल असेंबली में प्रवेश करने से रोकने के लिए भारी सैन्यबल तैनात है
    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सुरक्षाकर्मी लोगों को अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं
    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेशनल असेंबली के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं तो असेंबली के अंदर स्पेशल फ़ोर्स को तैनात किया गया है.
    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्थिति को देखते हुए संसद की छत पर हेलीकॉप्टर उतारे गए हैं.
  4. कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंचा, अभिषेक मनु सिंघवी ने रखी ये मांग

    अभिषेक मनु सिंघवी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि हमने चुनाव आयोग के सामने कई बिंदु रखे

    कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचा. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने आयोग के सामने कई बातें रखी.

    कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "गंभीर मुद्दों पर आपको (चुनाव आयोग) डाटा जारी करना चाहिए. इसका अवलोकन और निष्कर्ष हम निकाल लेंगे."

    उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने चार बिंदु रखे हैं

    • महाराष्ट्र में बहुत बड़ी मात्रा में वोटरों की कमी हुई है. हमें इसके बूथ और निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर डाटा चाहिए, जो अभी मौजूद नहीं है.
    • लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने में करीब 47 लाख वोटरों को जोड़ा गया. इसका आधार क्या है? हमें इसका डाटा चाहिए.
    • चुनाव आयोग के खुद के दिए गए आंकड़ों के आधार पर महाराष्ट्र में शाम 5 बजे वोटर टर्नआउट 58.22 प्रतिशत, रात के 11:30 बजे 65.फ़ीसदी और दो दिन बाद 67 प्रतिशत बताया गया. हमें जवाब मिला कि वोटर टर्नआउट एक अलग प्रक्रिया है और 17C एक अलग प्रक्रिया है.
    • 118 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां लोकसभा और विधानसभा के बीच 25,000 ज्यादा वोटों का अंतर है. जिनमें ज्यादातर जगह सत्तारूढ़ पार्टी की जीत हुई है
    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, @INCIndia

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने की मार्शल लॉ की घोषणा, बताई ये वजह

    यून सुक-योल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की है.

    देर रात टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के कम्युनिस्ट बलों से देश की सुरक्षा के लिए ये कदम ज़रूरी है.

    साथ ही उन्होंने कहा कि ये कदम देश विरोधी तत्वों को ख़त्म करने के लिए उठाया गया है.

    यून सुक-योल ने कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था.

    यून सुक-योल ने हालांकि ये नहीं बताया कि मार्शल लॉ कब तक लागू रहेगा. दरअसल, मार्शल लॉ तब लगाया जाता है जब आपाताकालीन स्थिति होती है.

    विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने मार्शल लॉ लगाने के एलान को असंवैधानिक करार दिया है.

    दक्षिण कोरिया की मीडिया के मुताबिक सेना ने सभी तरह की संसदीय कार्यवाही को निलंबित करने की घोषणा की है. योन्हाप न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि नेशनल असेंबली के सदस्यों के असेंबली बिल्डिंग में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.

    सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में देखा जा सकता है राजधानी सियोल में असेंबली भवन के बाहर बड़ी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं.

  6. शाम के 7.30 बज रहे हैं और अगर आपसे कोई ख़बर छूट गई है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर कैसा रहा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    अगरतला में बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने वीजा और दूसरे कामकाज रोके. इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बांग्लादेश किस हद तक भारत पर निर्भर, संबंध और बिगड़े तो किसका होगा ज़्यादा नुक़सान. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    क्या आप भी रील्स के जाल में फंसते चले जाते हैं? अंग्रेज़ी में अब इसके लिए एक शब्द है. इस रिपोर्ट को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: मोहनलाल शर्मा और दिलनवाज़ पाशा के साथ यहां क्लिक कर सुनें.

  8. बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया

    भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा

    इमेज स्रोत, @ihcdhaka

    इमेज कैप्शन, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया. वर्मा को कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह के कार्यालय में बुलाया गया.

    बीबीसी बांग्ला के मुताबिक त्रिपुरा के अगरतला में स्थित बांग्लादेश के उप-उच्चायोग में हुई तोड़फोड़ के मामले में प्रणय वर्मा को बुलाया गया.

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए त्रिपुरा के अगरतला स्थित उप उच्चायोग में वीजा और वाणिज्य दूतावास से जुड़े कामकाज भी रोकने का निर्णय भी लिया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मामले में कहा था, "उप-उच्चायोग के कैंपस में जो कुछ भी हुआ वो दुखद और खेदजनक है."

  9. अगरतला में बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने वीजा और दूसरे कामकाज रोके

    त्रिपुरा

    इमेज स्रोत, Papan Das

    इमेज कैप्शन, त्रिपुरा में हुआ विरोध प्रदर्शन

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने त्रिपुरा के अगरतला स्थित उप उच्चायोग में वीजा और वाणिज्य दूतावास से जुड़े कामकाज रोक दिए हैं.

    सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनकारियों के एक समूह बैरिकेड तोड़कर इसके भीतर घुस गए और तोड़फोड़ की थी.

    इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि त्रिपुरा पुलिस ने अपनी आँखों के सामने सब कुछ होने दिया.

    वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था, "उप-उच्चायोग के कैंपस में जो कुछ भी हुआ वो दुखद और खेदजनक है. राजनयिक मिशन की संपत्ति का नुक़सान किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए. सरकार बांग्लादेश उच्चायोग और उप-उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर क़दम उठा रही है.''

    बांग्लादेश विदेश मंत्रालय
    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश विदेश मंत्रालय का नोटिस
  10. आलू की बिक्री पर रोक के विरोध में पश्चिम बंगाल में हड़ताल, क्या हुआ असर, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, बीते सप्ताह पश्चिम बंगाल की सीमा पर आलू से लदे कई ट्रकों को रोक दिया गया था

    पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दूसरे राज्यों को आलू की बिक्री पर लगी रोक के विरोध में थोक व्यापारियों ने सोमवार की आधी रात से हड़ताल शुरू कर दी है.

    इस कारण मंगलवार को राज्य के विभिन्न बाजारों में आलू की खुदरा कीमत दो से नौ रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई.

    कृषि मंत्री बेचाराम मन्ना के साथ आलू व्यापारियों की बैठक नाकाम रहने के बाद पश्चिम बंगाल प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. इस हड़ताल का कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने भी समर्थन किया है.

    पश्चिम बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों और बांग्लादेश को आलू भेजने पर रोक लगा दी है. सरकार का कहना है कि राज्य की घरेलू मांग पूरी होने के बाद आलू बाहर भेजा जा सकता है. इससे पहले बीते सप्ताह सीमा पर आलू से लदे कई ट्रकों को रोक दिया गया था.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में आलू की खुदरा कीमत दो से नौ रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं

    हड़ताल की वजह से आलू की कीमत और बढ़ने की आशंका है. कृषि मंत्री कहते हैं, "लगातार बारिश के कारण इस साल आलू की खेती 15 दिन पिछड़ गई है. जो आलू 20 से 25 दिसंबर तक मिल जाता था. वह अब जनवरी में ही मिल सकेगा, लेकिन सरकार खुदरा बाजारों में आलू को भेजे जारी रखने का प्रयास कर रही है."

    उनका कहना था कि फिलहाल राज्य में कोल्ड स्टोरेज में रखा आलू का भंडार 40-45 दिनों के लिए पर्याप्त है. इसी वजह से सरकार ने दूसरे राज्यों या बांग्लादेश को आलू बेचने पर पाबंदी लगा दी है.

    पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव लालू मुखर्जी ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है. उन्होंने कहा, "सरकार जब तक दूसरे राज्यों में आलू की बिक्री से पाबंदी नही हटाती, हड़ताल जारी रहेगी."

    बीते साल राज्य में 63.58 लाख मीट्रिक टन आलू की पैदावार हुई थी. लेकिन इस साल प्रतिकूल मौसम की वजह से यह घट कर उत्पादन 58.64 लाख मीट्रिक टन रह गया है.

    कृषि विभाग के एक अधिकारी बताते हैं, "'राज्य में आलू की दैनिक खपत करीब 15 हजार मीट्रिक टन है. इसमें से अकेले राजधानी कोलकाता में ही पांच हजार मीट्रिक टन की खपत होती है. फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में 6.32 लाख टन आलू का भंडार है."

    दूसरे राज्यों को आलू की बिक्री पर रोक के सरकार के आदेश का सबसे ज्यादा असर पड़ोसी राज्य झारखंड और ओडिशा का होने का अंदेशा है.

    झारखंड में आलू की कुल खपत का करीब 60 प्रतिशत बंगाल से ही जाता है. इसी तरह ओडिशा साढ़े चार हजार टन की दैनिक खपत के लिए काफी हद तक बंगाल पर ही निर्भर है.

  11. त्रिपुरा: बांग्लादेश उप उच्चायोग में कथित तोड़फोड़ के आरोप में चार पुलिस अफ़सरों के ख़िलाफ़ एक्शन, सात प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार, पिनाकी दास, अगरतला से, बीबीसी हिंदी के लिए

    त्रिपुरा

    इमेज स्रोत, Papan Das

    इमेज कैप्शन, त्रिपुरा में विरोध प्रदर्शन जारी है

    त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग में कथित तोड़फोड़ की घटना के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

    साथ ही तीन सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और डीएसपी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई है. पश्चिमी त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने इसकी पुष्टि की.

    दूसरी ओर भारतीय ध्वज के कथित अपमान, इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हो रहे उत्पीड़न को लेकर त्रिपुरा में विरोध प्रदर्शन जारी है.

    बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं.

    इसके अलावा ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (एटीएचआरओए)’ ने कहा है कि भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मामले को देखते हुए हमने फ़ैसला लिया है कि बांग्लादेशियों के लिए उनके होटल उपलब्ध नहीं होंगे.

    साथ ही आईएलएस अस्पताल ने दो दिन पहले घोषणा की कि बांग्लादेशी लोगों का इलाज नहीं करेंगे.

  12. चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, ये है कारण

    चिन्मय कृष्ण दास

    इमेज स्रोत, Kamoldas

    इमेज कैप्शन, चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया

    बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका की सुनवाई जनवरी तक के लिए टल गई है.

    कोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 जनवरी तक के लिए टाल दी है.

    बीबीसी बांग्ला के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास के पास कोई वकील नहीं होने के कारण ये फ़ैसला लिया जा रहा है. सुनवाई के दौरान अदालत में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.

    चिन्मय कृष्ण दास के ख़िलाफ़ बांग्लादेश दंड संहिता की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए), 109 और 34 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

    चिन्मय पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्तूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया.

  13. त्रिपुरा के कई होटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को लेकर लिया ये फ़ैसला

    भारत-बांग्लादेश
    इमेज कैप्शन, सोमवार शाम भारत के विदेश मंत्रालय ने अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग में तोड़फोड़ की घटना को दुखद बताते हुए खेद जताया था.

    ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (एटीएचआरओए)’ ने कहा है कि बांग्लादेश में कथित तौर पर भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मामले को देखते हुए एसोसिएशन ने फ़ैसला लिया है कि बांग्लादेशियों के लिए उनके होटल उपलब्ध नहीं होंगे.

    न्यूज़ एंजेसी पीटीआई ने एटीएचआरओए के हवाले से ये जानकारी दी है.

    एसोसिएशन के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने कहा कि ये फ़ैसला आपातकालीन बैठक में लिया गया.

    सैकत बंद्योपाध्याय ने कहा, "हम एक धर्मनिरपेक्ष देश और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं."

    उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है और अल्पसंख्यकों को बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के एक वर्ग के उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ रहा है."

    "पहले भी ऐसे मामले होते थे, लेकिन अब इसने सारी सीमाएं पार कर दी है."

    बांग्लादेश के उप-उच्चायोग में तोड़फोड़ की घटना को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में सोमवार को कहा, ''अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग के कैंपस में जो कुछ भी हुआ वो दुखद और खेदजनक है."

  14. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश किस हद तक भारत पर निर्भर, संबंध और बिगड़े तो किसका होगा ज़्यादा नुक़सान. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    अमेरिकी राष्ट्रपति की वो पावर जिससे उन्होंने बेटे हंटर बाइडन के गुनाह माफ़ किए. इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    पाकिस्तानी नोबेल विजेता वैज्ञानिक, जिनका बंबई में मिलिट्री पुलिस से हुआ था सामना. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  15. संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मंगलवार को संसद में अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को सोची समझी साज़िश कहा

    मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने संभल में हुई हिंसा पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

    उन्होंने कहा, "संभल अपने भाईचारे के लिए जाना जाता था. संभल में अचानक एक सोची-समझी रणनीति के तहत सब कुछ किया गया. वहाँ भाईचारे पर चोट की गई है.''

    अखिलेश यादव ने कहा, "भारत के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी, उनके सहयोगी और समर्थक बार-बार खुदाई की बात कर रहे हैं. ये खुदाई हमारे देश के सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहज़ीब को तबाह कर देगी.''

    उन्होंने ये भी कहा, "संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वाले लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के लोग भी ज़िम्मेदार हैं. इनको निलंबित किया जाना चाहिए और इन पर हत्या का मुक़दमा चलाया जाना चाहिए."

  16. चिन्मय कृष्ण दास पर क्या बोले इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन?

    इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इस्कॉन कोलकाता उपाध्यक्ष राधा रमन ने कहा, बांग्लादेश में स्थिति अभी भी अस्थिर है

    इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन ने बांग्लादेश की जेल में बंद इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास पर एएनआई को बयान दिया है.

    उन्होंने कहा,"हम उम्मीद करते हैं कि आज चिन्मय कृष्ण दास को न्याय मिलेगा. हम देख रहे हैं कि वो बहुत दिनों से जेल में हैं. लेकिन एक ख़बर मिली है कि उनके पिछले वकील रमन रॉय पर हमला हुआ था. जिसकी वजह से वो बहुत गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती हैं. हम बांग्लादेश सरकार से चिन्मय कृष्ण दास के वकील को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं."

    "हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जेल में उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आज वो इसके बारे में खुद बतायेंगे, जब वो कोर्ट में आएंगे."

    इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश जेल में राजद्रोह के आरोप में बंद हैं.

  17. महाराष्ट्र में सीएम के मुद्दे पर बोले संजय राउत - राज्य में 'दिल्ली का खेल' चल रहा है

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत ने महाराष्ट्र राजनीतिक घटनाक्रम को दिल्ली का खेल बताया

    महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पत्रकारों से बात की.

    उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री है. मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है. महाराष्ट्र में एक खेल चल रहा है. 10 दिन हो चुके हैं. उनके (महायुति) पास पूरा बहुमत है, लेकिन फिर भी वे अब तक तक मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं कर पाए हैं. राजभवन में अब तक सरकार बनाने का कोई दावा नहीं किया गया है. ये कौन-सा खेल चल रहा है. ये सब दिल्ली का खेल है."

    महाराष्ट्र विधानसभा के परिणाम 23 नवंबर को आ गए थे.

    लेकिन जीत के बावजूद बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने अभी तक सरकार बनाने का दावा नहीं किया है और न ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की है.

    महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों में से 240 सीटें महायुति गठबंधन को मिली हैं. इस गठबंधन में बीजेपी ने 132, शिव सेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजीत पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.

  18. अफ्रीकी देश गिनी में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 56 लोगों की मौत

    अफ्रीकी देश गिनी में फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़
    इमेज कैप्शन, गिनी में फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ के बाद लोग दीवारों पर चढ़कर मैदान से बाहर निकलने लगे

    अफ्रीकी देश गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर जेरेकोर में एक फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई.

    हालांकि कई लोगों का मानना हैं कि मरने वालों की संख्या लगभग 100 हो सकती है.

    कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, ये घटना रेफरी के एक फैसले के बाद हुई. जब रेफरी ने मेहमान टीम लाबे के दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया और उन्हें पेनल्टी किक दी.

    गिनी के प्रधानमंत्री ओउरी बाह ने इस घटना को "दुखद" कहा है.

    उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की घोषणा की है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

    स्थानीय मीडिया ने बताया कि मेहमान टीम लाबे के समर्थकों ने रेफरी से नाराज होकर मैदान की तरफ पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

    जेरेकोर के एक स्थानीय पत्रकार पॉल साकोवोगी ने बीबीसी को बताया कि "स्टेडियम में काफी भीड़ थी. वहां से बाहर आने का सिर्फ एक ही रास्ता था. कुछ लोग बाहर निकलने के लिए दीवार पर चढ़ गए. जो लोग दीवार पर चढ़ नहीं पाए, वे जमीन पर गिर गए."

  19. तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में फ़ेंगल तूफ़ान के बाद भूस्खलन, पांच शव बरामद

    तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन
    इमेज कैप्शन, चक्रवाती तूफ़ान फेंगल की वजह से तिरुवन्नामलाई में हुए भूस्खलन की वजह से वीयूसी नगर में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए है

    तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन में फंसे सात लोगों में से पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं.

    24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को 5 लोगों के शव बरामद किए गए.

    राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि बचाव दल बाकी लोगों के शव बरामद करने के लिए काम कर रहा है.

    इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

    चक्रवाती तूफ़ान फेंगल के कारण तिरुवन्नामलाई में भारी बारिश हुई. जिसके बाद एक दिसंबर को वीयूसी नगर इलाके में अन्नामलाईयार पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ. इस हादसे में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए.

  20. सितंबर में फ़्रांस के पीएम बने मिशेल बर्निये की सरकार गिरने की कगार पर, क्या है वजह?

    फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सितंबर की शुरुआत में मिशेल बर्निये फ्रांस के प्रधानमंत्री बने थे

    सोमवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये के खिलाफ संसद में दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.

    बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो ये अविश्वास प्रस्ताव हार जाएंगे.

    सोमवार को वामपंथी सांसद एलेक्सिस कॉर्बिये ने संसद में कहा, "बर्निये का कार्यकाल समाप्त हो गया है."

    मिशेल बर्निये सितंबर की शुरुआत में फ्रांस के प्रधानमंत्री बने थे. बर्निये दक्षिणपंथी रिपब्लिकन्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा है.

    ये अविश्वास प्रस्ताव मिशेल बर्निये के खिलाफ बजट को लेकर लाया गया था.