प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की.
पीएम मोदी ने 9.80 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
दोनों नेताओं ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर कई आरोप लगाए.
इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चारा खा सकते हैं , वो किसानों की स्थिति को कभी नहीं बदल सकते.
उन्होंने कहा, "जंगलराज वालों को हमारी आस्था और धरोहर से नफरत है. कुंभ को गाली देने और राम मंदिर से चिढ़ने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा."
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नीतीश कुमार को 'लाडला' मुख्यमंत्री कहा.
वहीं नीतीश कुमार ने कहा, "अब इधर-उधर कुछ नहीं होने वाला. पूरा देश इन्हीं (पीएम मोदी) के नेतृत्व में काम करेगा.
"ये लोग (आरजेडी) मुस्लिम का वोट लेते थे, लेकिन, हिंदू-मुसलमान का झगडा करवाते रहते थे."