महिला प्रीमियर लीग: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दिया 181 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एलिस पैरी ने अर्धशतक बनाया है
बेंगलुरु में हो रहे महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 180 रन बना दिए हैं.
आरसीबी महिला टीम की ओर से एलिस पैरी ने 90 रन की पारी खेली और वो नाबाद रही.
यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे.
आरसीबी ने अभी तक खेले गए तीन में से दो मैच में जीत दर्ज की है. वहीं, यूपी वॉरियर्स तीन में से एक मैच जीती है.
आतिशी के आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर सीएम कार्यालय से हटाने के आरोप पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- वो झूठ बोल रही
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के डॉक्टर भीम राव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाने के आरोप पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि वह झूठ बोल रही हैं.
उन्होंने कहा, "ये ओछी राजनीति है. अपनी हार को आम आदमी पार्टी, नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अरविंद केजरीवाल पचा नहीं पा रहे हैं. फोटो बाबा साहेब (डॉक्टर भीम राव आंबेडकर) और भगत सिंह की लगी हुई है."
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अपने काले कारनामों पर चर्चा नहीं हो और दिल्ली की जनता का ध्यान ना जाए. इस कारण ध्यान भटकाने के लिए बाबा साहेब और भगत सिंह के नाम का उपयोग करना सही नहीं है.
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई."
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए
इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' सुमिरन और शाहिद से यहां लाइव क्लिक करके सुनिए.
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत फिर हुई शुरू
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन और भारत के बीच में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर 2022 से कई दौर की वार्ता हो चुकी है
भारत और ब्रिटेन के बीच सोमवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर से शुरू हो गई है.
भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत दोनों देशों में पिछले साल हुए आम चुनाव के कारण रुक गई थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी.
ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर 2022 से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन समझौता पूरा नहीं हो सका है.
लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद ये पहली बार है कि ब्रिटेन और भारत के बीच में एफटीए पर बातचीत हुई है.
रेनॉल्ड्स ने कहा कि समझौता होना हमारी प्राथमिकता है.
एफटीए समझौतों में, दो देश अपने बीच व्यापार किए जाने वाले अधिकतम उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो समाप्त कर देते हैं या काफी कम कर देते हैं.
इमेज स्रोत, Minister of Commerce and Industry
जोनाथन रेनॉल्ड्स और पीयूष गोयल के बीच हुई बातचीत के बाद भारत सरकार ने साझा बयान जारी किया है.
साझा बयान में बताया कि पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने पिछले साल नवंबर में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 समिट के दौरान मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने एफटीए पर फिर से बातचीत शुरू करने की महत्व को रेखांकित किया था.
व्लादिमीर पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की बात, क्या चर्चा हुई?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन जंग पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सोमवार को फोन पर बात की.
दोनों देश ने इसकी पुष्टि की है. पुतिन और जिनपिंग के बीच हुई बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब यूक्रेन पर रूस के किए गए हमले को तीन साल पूरे हो गए हैं.
चीन के मुताबिक पुतिन ने राष्ट्रपति जिनपिंग को सऊदी अरब में हुई उस शांति वार्ता के बारे में जानकारी दी, जहां वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए बैठा था.
हाल ही में इस जंग को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच शांति वार्ता हुई थी.
हालांकि, यूक्रेन ने इस वार्ता में ना बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी: बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को दिया 237 रन का लक्ष्य, कप्तान ने बनाया अर्धशतक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने 77 रनों की पारी खेली
पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के एक मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 50 ओवर में 236 रन बनाए हैं.
न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 237 रन बनाने होंगे.
कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने 77 रनों की पारी खेली. साथ ही जाकेर अली ने 45 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड दोनों के लिए ये मैच अहम है.
न्यूज़ीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी. वहीं, बांग्लादेश अपना पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम से हार गई थी.
अगर न्यूज़ीलैंड मैच में जीत हासिल करता है तो वह और भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएगी.
हालांकि इस मैच में बांग्लादेश की जीत के बाद भी उसे दूसरे के मैच के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. अगर बांग्लादेश हारता है तो वह और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा- कुंभ से नफ़रत करने वालों को बिहार कभी माफ़ नहीं करेगा, नीतीश कुमार मोदी के बारे में क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की.
पीएम मोदी ने 9.80 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
दोनों नेताओं ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर कई आरोप लगाए.
इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चारा खा सकते हैं , वो किसानों की स्थिति को कभी नहीं बदल सकते.
उन्होंने कहा, "जंगलराज वालों को हमारी आस्था और धरोहर से नफरत है. कुंभ को गाली देने और राम मंदिर से चिढ़ने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा."
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नीतीश कुमार को 'लाडला' मुख्यमंत्री कहा.
वहीं नीतीश कुमार ने कहा, "अब इधर-उधर कुछ नहीं होने वाला. पूरा देश इन्हीं (पीएम मोदी) के नेतृत्व में काम करेगा.
"ये लोग (आरजेडी) मुस्लिम का वोट लेते थे, लेकिन, हिंदू-मुसलमान का झगडा करवाते रहते थे."
आतिशी का आरोप- आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर सीएम कार्यालय से हटाई गईं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या बोलीं?
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बीजेपी ने डॉक्टर भीम राव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी.
आतिशी के आरोप पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है.
रेखा गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अपने भ्रष्टाचार को बाबा साहेब ( डॉक्टर भीम राव आंबेडकर) और भगत सिंह के पीछे छिपाने का ये इनका प्रपंच है."
"आप (पत्रकार) इस कमरे में हैं. तो क्या सरकार के मुखिया और देश की राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए. राष्ट्र के पिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए."
दिल्ली की सीएम ने कहा, "भगत सिंह और बाबा साहेब देश के वो पुरोधा हैं, जो हमारे लिए पूजनीय हैं."
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है.दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई."
अखिलेश यादव ने फिर कुंभ में अव्यवस्था का लगाया आरोप, केशव मौर्य ने दिया ये जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने कुंभ को लेकर पर एक बार फिर से बीजेपी पर आरोप लगाए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले की व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाज़ी लगातार जारी है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि कुंभ में बदइंतज़ामी की वजह से जो बड़े-बुज़ुर्ग लोग पुण्य नहीं कमा पाए, उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश बीजेपी की है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बुज़ुर्ग महिला की मदद करते पुलिसवालों की एक वीडियो पोस्ट की है और लिखा है, "उत्तर प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ पुलिसवाले का सेवा भाव सराहनीय और प्रशंसनीय है. उप्र की बीजेपी सरकार उससे प्रेरणा ले."
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है, "ये (बीजेपी) आस्था और व्यवस्था में तालमेल नहीं बैठा पाए हैं और इसलिए यह सब हुआ है. ये कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाए हैं. साफ पानी केवल वीआईपी लोगों को मिला है."
"कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था. यहां (कुंभ में) कभी अव्यवस्था नहीं हुई."
उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पाता हूं कि अखिलेश यादव को इतनी बेचैनी क्यों हैं. जो ख़ुद एक सामंतवदी परिवार से जुड़े हुए हैं और वो इस तरह की बात बता रहे हैं जैसे बहुत पीड़ित हैं, वंचित हैं, दुखी हैं."
न्यूज़ीलैंड के मंत्री ने अपनी टीम के सदस्य की बांह पर हाथ रखने के बाद अब दिया इस्तीफ़ा, जानिए क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वाणिज्य मंत्री एन्ड्रयू बेयली के मुताबिक़ यह घटना एक बातचीत के दौरान हुई
न्यूज़ीलैंड के वाणिज्य मंत्री एन्ड्रयू बेयली ने अपने एक स्टाफ मेंबर की बांह पर हाथ रखने के बाद हुए विवाद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.
पिछले हफ़्ते ही उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य की बांह के ऊपरी हिस्से पर अपना हाथ रख दिया था.
बेयली ने सोमवार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका कहना है कि वो इस घटना के लिए 'बहुत दुखी' हुए थे और कहा कि वो कोई दलील नहीं दे रहे हैं, लेकिन वह 'जोश और ऊर्जा से भरी एक चर्चा' थी.
हालांकि मंत्री पद छोड़ने के बाद भी बेयली संसद के सदस्य बने रहेंगे.
बेयली ने अपने बयान में कहा है, "पिछले हफ़्ते मैं कामकाज को लेकर अपने स्टाफ के एक सदस्य के साथ उत्साहित चर्चा कर रहा था. मैं इस चर्चा को काफ़ी आगे ले गया और अपना हाथ उनकी ऊपरी बांह पर रख दिया, जो कि अनुचित था."
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ़र लक्सन ने कहा है कि सरकार इस मामले से एक हफ़्ते के अंदर जिस तरह से निपटी है, वह काफ़ी जल्दी और काफ़ी अच्छा रहा है.
हालांकि लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस ने कहा है कि इस मामले के निपटारे में इतना समय नहीं लगना था.
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में वायु सेना के कर्मियों और लोगों के बीच हुई झड़प, कई घायल
इमेज कैप्शन, कॉक्स बाज़ार में स्थित एयर फ़ोर्स बेस के लिए तय की गई जगह
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में वायु सेना के कर्मियों और लोगों के बीच सोमवार को झड़प हुई है.
ख़बरें आ रही है कि ये घटना समिति पारा इलाक़े में स्थित एयर फोर्स बेस के पास हुई है.
बीबीसी बांग्ला ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते हुए वो घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं.
बांग्लादेश के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि समिति पारा के कुछ उपद्रवियों ने हमला किया. वायु सेना मामले में ज़रूरी कार्रवाई कर रही है.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी: न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टॉस जीता, चुनी गेंदबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टॉस जीता
पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के एक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है.
बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड दोनों के लिए ये मैच अहम होने वाला है.
अगर न्यूज़ीलैंड मैच में जीत हासिल करता है तो वह और भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएगी.
हालांकि इस मैच में बांग्लादेश कीजीत के बाद भी उसे दूसरे के मैच के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
अगर बांग्लादेश हारता है तो वह और पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ऐसा इसलिए, क्योंकि बांग्लादेश को उसके पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने हराया था.
वहीं, न्यूज़ीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
उनका कहना है, "यूरोप में जंग के तीन साल के दौरान हमने तबाही और युद्ध अपराधों की भयावह तस्वीरें देखीं. अब हमें यूक्रेन को पहले से ज़्यादा ताक़त देने की ज़रूरत है. शांति के लिए जिस देश पर हमला हुआ है उसे शांति वार्ता का हिस्सा ज़रूर होना चाहिए."
दिल्ली की नई विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, पहली बार 'आप' विपक्ष में
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली की नई विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है
दिल्ली की नई विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. दिल्ली में इसी महीने हुए विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी को बहुमत मिला था और रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ विधानसभा का यह विशेष सत्र 24 से 27 फ़रवरी तक चलेगा.
दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद सत्ता में लौटी है, जबकि आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के बाद से पहली बार दिल्ली विधानसभा में विपक्ष में बैठने जा रही है.
दिल्ली में बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, " यह ऐतिहासिक दिन है और जिन लोगों ने दिल्ली को धोखा दिया है, उन्हें समझ में आ गया है कि असली मालिक जनता है."
दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार मंगलवार को सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश कर सकती है, जो दिल्ली की पिछली आप सरकार से जुड़ी है.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी महिलाओं को पहली कैबिनेट में ही हर महीने 2500 रुपये देने के बीजेपी के चुनावी वादे पर हमलावर हो सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही, पहली कैबिनेट में इसकी मंज़ूरी दी जाएगी.
अमेरिका में यूएसएड के कई कर्मचारी जबरन छुट्टी पर भेजे गए, कइयों को नौकरी से निकाला गया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के मेसाच्यूसेट्स में यूएसएड को लेकर ट्रंप प्रशासन की योजना के विरोध में प्रदर्शन भी हुआ है
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने यूएसएड के ज़्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है या उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट या यूएसएड के 4,200 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया है. इसके अलावा कम से कम 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने कर्मचारियों को वापस काम पर रखा जाएगा.
ट्रंप प्रशासन एलन मस्क की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या डाज की योजना के तहत फ़ेडरल कर्मचारियों की संख्या को कम करने की कोशिश में लगा है ताकि सरकारी ख़र्च को कम किया जा सके.
अमेरिका के एक फेडरल जज ने ट्रंप प्रशासन की इस योजना पर रोक लगा दी थी, लेकिन शुक्रवार को कहा था कि यह रोक स्थायी नहीं होगी.
यूएसएड की स्थापना साल 1961 में की गई थी, जिसमें हालिया कॉस्ट कटिंग के पहले तक क़रीब 10 हज़ार कर्मचारी काम कर रहे थे.
पीएम मोदी पहुँचेंगे भागलपुर, तेजस्वी बोले - जूट और चीनी मिल वाले वादे का क्या हुआ?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी की बिहार यात्रा पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने तंज किया है (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिहार के दौर पर हैं. राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनकी इस यात्रा पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने तंज किया है.
लालू ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है, "प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं .. चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे."
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ पीएम मोदी भागलपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा पर आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तंज किया है.
तेजस्वी ने कहा, "दिल्ली का चुनाव ख़त्म होते ही हमने कहा था कि ये लोग बिहार कूच करेंगे. सब कूद कूदकर बिहार आएंगे. लेकिन बिहार ने इनको 20 साल तक डबल इंजिन सरकार चलाने का मौक़ा दिया, केंद्र में ग्यारह साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, लेकिन क्या हुआ?"
"प्रधानमंत्री जी बिहार आते हैं और यहां के लोगों को ठगने का काम करते हैं. आते हैं तो कहते हैं कि चीनी मिल चालू कर देंगे, जूट मिल चालू कर देंगे, कहते हैं कि अगली बार आएंगे तो चाय यहीं की पियेंगे. क्या हुआ? कहते थे किसान की आय दोगुनी कर देंगे. दोगुनी तो छोड़ दीजिए, महंगाई के कारण इनकी आय कम हो गई है."