सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह मामले पर ख़ारिज की पुनर्विचार याचिका
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक पुराने फ़ैसले में कहा था- समलैंगिक विवाह को मान्यता देना संसद का काम है
सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को समलैंगिक विवाह पर
दायर एक पुनर्विचार याचिका को ख़ारिज कर दिया.
अक्तूबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को
क़ानूनी मान्यता देने के मामले पर अपना फ़ैसला सुनाया था.
उसमें शीर्ष अदालत ने समलैंगिक विवाह की मान्यता देने
से इनकार कर दिया था.
उस फ़ैसले में 3 जजों की बेंच ने कहा था कि समलैंगिक
विवाह को क़ानूनी मान्यता देना संसद और राज्य की विधानसभाओं का काम है.
सुप्रीम कोर्ट के इसी फ़ैसले को लेकर कई पुनर्विचार
याचिकाएँ दायर की गई थीं.
बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत ने अपने फ़ैसले पर फ़िर
से विचार करने से इनकार कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने कहा, “हमें
पुराने फ़ैसले में कोई त्रुटि नज़र नहीं आती. हम यह भी पाते हैं कि फ़ैसले में
ज़ाहिर किया गया नज़रिया क़ानून के मुताबिक़ है. इसी वजह से फ़ैसले में किसी तरह
के हस्तक्षेप की ज़रूरत नहीं है.”
लॉस एंजेलिस में आग लगने से पहले और आग में झुलसने के बाद की आठ तस्वीरें
ट्रंप ने कनाडा, ग्रीनलैंड और पनामा नहर के बाद मैक्सिको की खाड़ी पर दिया बड़ा बयान, क्या है पूरा मामला?
भारतीय मछुआरे के साथ कथित मारपीट की ख़बरों पर बांग्लादेश ने दिया ये बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश ने हाल ही में 95 भारतीय मछुआरों को छोड़ा है (फाइल फोटो)
भारतीय मछुआरे के साथ कथित मारपीट और दुर्व्यवहार की ख़बरों को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने निराधार बताया है.
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "ऐसे आरोप बांग्लादेश और भारत के बीच विश्वास, सद्भावना और पारस्परिक सम्मान की भावना को कमजोर करते हैं."
"किसी भी परिस्थिति में हिरासत में लिए गए मछुआरों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार नहीं किया गया. मामले की जांच की गई और पाया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ."
बांग्लादेश नें कहा कि 95 भारतीय मुछआरे और क्रू मेंबर के साथ अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत व्यवहार किया गया और उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस भी दिया गया.
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मुछआरे को 2 जनवरी से जेल से छोड़ने के दौरान भारतीय राजनयिक मिशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
इमेज स्रोत, Bangladesh foreign ministry
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय का बयान
हाल ही में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर 95 भारतीय मछुआरों के बदले 90 बांग्लादेशी मछुआरों को सौंपा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके बाद ये दावा किया था कि बांग्लादेश सरकार द्वारा हाल ही में रिहा किये गये 95 मछुआरों में से कुछ को पड़ोसी देश की जेल में पीटा गया था.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाक़ात के बाद अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा के स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने हाथ डाल लिए हैं
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मुलाक़ात की.
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रवेश वर्मा तो खुलेआम कह रहे हैं कि मैं पैसे भी बाटूंगा और जॉब कार्ड भी दूंगा. मैं किसी को नहीं मानता."
"हमने मुलाक़ात में कहा कि नई दिल्ली विधानसभा के स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने हाथ डाल लिए हैं. हमें चुनाव आयोग ने आश्वसत किया कि ऐसा नहीं होने देंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने मांग की है कि स्थानीय डीईओ और ईआरओ को निलंबित किया जाए.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उनके ख़िलाफ़ प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
प्रियंका गांधी ने अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ने पर केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी.
प्रियंका गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी अपील है कि अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल का अनशन खत्म कराइए."
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है, लेकिन बीजेपी सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
"इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी. किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?"
इमेज स्रोत, @priyankagandhi
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी का पोस्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद डॉक्टरों के हवाले से सोमवार को बताया था कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया है.
संयुक्त संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले खनौरी सीमा और शंभू सीमा पर फरवरी से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी किसान सरकार से अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले के स्टील प्लांट में हादसा, कई मज़दूरों के दबे होने की आशंका, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज कैप्शन, कई मज़दूर मलबे में दब गए हैं और बचाव कार्य जारी है
छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले में स्थित कुसुम स्मेल्टर्स स्टील प्लांट में गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन चिमनी के गिर जाने से कई मज़दूर मलबे में दब गए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने अब तक किसी के मौत की जानकारी नहीं दी है.
मुंगेली ज़िले के सरगांव थाना क्षेत्र में बने कुसुम स्टील प्लांट में कुछ हफ्तों से निर्माण कार्य चल रहा था.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2 बजे हुई है. इस समय ज्यादातर मज़दूर काम से छुट्टी लेकर खाने के लिए बैठे हुए थे.
इमेज कैप्शन, मुंगेली के ज़िलाधिकारी ने कहा है कि कुछ मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है
मुंगेली ज़िलाधिकारी राहुल देव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मुंगेली के सरगांव में एक लोहा बनाने वाली फैक्ट्री में साइलो स्ट्रक्चर गिरने से मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है."
"एक घायल मज़दूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बचान अभियान जारी है."
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए
इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से लाइव यहां क्लिक करके सुनिए.
'मेरा बस चले तो संडे को भी ऑफिस बुलाऊं', 90 घंटे काम की सलाह पर घिरे एलएंडटी चेयरमैन
इमेज स्रोत, Linkedin/ Larsen & Toubo
इमेज कैप्शन, लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन
लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन की कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करने की सलाह की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.
इससे पहले, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम की सलाह दी थी, जिस पर कई उद्योगपतियों से लेकर आम नागरिकों ने प्रतिक्रिया दी थी.
दरअसल, एक इंटरव्यू में सुब्रह्मण्यन ने कहा, "सच कहूं तो मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैं आप लोगों से रविवार को काम नहीं करा पा रहा हूं. अगर मैं आप लोगों से रविवार को भी काम करा पाता तो मुझे बहुत खुशी होती. क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं."
एस. एन सुब्रह्मण्यनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो वायरल होने पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, "मैं इंतज़ार कर रहा हूँ कि कोई बोले कि एक हफ्ते में 168 घंटे काम करो."
अन्य एक यूजर ने लिखा, "लार्सन एंड टूब्रो में तो कोई चार घंटे भी काम नहीं करता."
कई सोशल मीडिया यूजर नारायण मूर्ति का भी जिक्र कर रहे हैं.
सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, नियम न मानने पर लगेगा जुर्माना
इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शिक्षकों की योग्यता को लेकर फिर से सख्ती दिखाई है.
सीबीएसई ने स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा है कि संबद्ध स्कूलों को अपने स्टाफ की डिटेल सार्वजनिक करनी होगी और इसे वेबसाइट पर डालना होगा.
नोटिस में कहा गया है कि कई बार निर्देश देने के बावजूद कई संबद्ध स्कूलों ने वेबसाइट नहीं बनाई है. कुछ स्कूलों ने वेबसाइट तो बनाई है लेकिन ज़रूरी जानकारी नहीं डाली गाई है.
सीबीएसई ने कहा है कि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए हैं लेकिन उनका आइकॉन या लिंक उनके होम पेज पर नहीं है.
सीबीएसई ने नए सर्कुलर में कहा है कि जल्द से जल्द स्कूल अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर टीचिंग स्टाफ की योग्यता की जानकारी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपलोड करें.
सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन 30 दिन के भीतर होना चाहिए. वरना स्कूलों पर जुर्माना लगाने समेत दूसरे सख्त कदम भी उठाए जाएंगे.
दिल्ली में जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करने के केजरीवाल के बयान पर बीजेपी क्या बोली?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल की चुनाव में हार होगी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में जाटों को ओबीसी का दर्जा देने की मांग पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
मामले में पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह को बीजेपी ने ही बनाया था."
उन्होंने केजरीवाल पर जाटों का अपमान करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "मुझे देशद्रोही कहा और देशभक्त जाटों का अपमान किया. अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी तो जाट आरक्षण का नाटक करने लगे."
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, "नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना. इस बार जाटों के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत ज़ब्त कराने के लिए तैयार हैं."
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार को दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी सूची में शामिल करना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज का नाम आता है. केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज नहीं आता."
इमेज स्रोत, @p_sahibsingh
इमेज कैप्शन, प्रवेश वर्मा का पोस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनावों पर क्या बोलीं वृंदा करात
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, वृंदा करात ने कहा कि बीजेपी को हर हाल में हराने की ज़रूरत है
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी पार्टियां दिल्ली में छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
तीन वामपंथी पार्टियां दिल्ली में चुनाव लड़ रही हैं. सीपीएम के अलावा सीपीआई और आरएसपी भी दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
उन्होंने कहा कि माकपा बदरपुर और करावल नगर सीट पर चुनाव लड़ रही है.
वृंदा करात ने कहा, "सीपीएम का नारा है- बीजेपी को हराओ, दिल्ली बचाओ. हम हालात के हिसाब से फ़ैसला करेंगे कि किस सीट पर किसका समर्थन करना है, जिससे बीजेपी को हराया जा सके."
वृंदा करात ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी तरह के गठबंधन का सवाल ही नहीं है.
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि बीजेपी को हर हाल में हराने की ज़रूरत है."
तिरुपति भगदड़ मामले पर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह क्या बोले, महाकुंभ को लेकर सरकार से की ये मांग
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धार्मिक स्थलों पर सावधानी बरतने की बात कही है
नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर
के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने सरकार से
धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की है.
तिरुपति भगदड़ मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "लोग मंदिरों में मरने के लिए नहीं, अच्छी सेहत के लिए, परिवार के लिए और देश के लिए दुआ मांगने जाते हैं. वहां इस तरह से भगदड़ में मौत हो जाए,
इसे सरकार को देखना चाहिए और जितनी भी ऐसी जगह
हैं जहां पर लाखों लोग जाते हैं, वहां पर पहले से ही
व्यवस्था होनी चाहिए जिससे ये दोबारा नहीं हो."
उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान में धर्म की बहुत मान्यता है. अभी महाकुंभ आने
वाला है, उसमें भी सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए
जिससे कि ऐसी कोई घटना ना हो."
बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला
हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट
हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान भगदड़ मच गई थी.
तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के चेयरमैन बीआर
नायडू के मुताबिक़, इस घटना में छह
लोगों की मौत हुई है. नायडू ने इस घटना के लिए माफ़ी भी मांगी थी.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बोले- सुकमा में तीन माओवादी की मुठभेड़ में मौत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में सुरक्षाकर्मी (फ़ाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, " इसमें (मुठभेड़ में) तीन माओवादी मारे गए हैं."
"जो कुछ माओवादी सुरक्षाबलों के साथ कर रहे हैं, वो इससे गुस्से में हैं. जवानों की ताकत से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा."
विजय शर्मा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सलरोधी अभियान पर निकली थी.
आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाक़ात, बताई वजह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आदित्य ठाकरे ने कहा कि फडणवीस सरकार अच्छा काम करेगी तो वह सत्ता पक्ष का साथ देंगे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात करने पर प्रतिक्रिया दी.
आदित्य ठाकरे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "आज हमने मुख्यमंत्री से बातचीत की और उनसे विनती की है कि सरकार 'वॉटर फोर ऑल' योजना पर अमल करे."
वॉटर फ़ॉर ऑल यानी सभी के लिए जल योजना को उद्धव ठाकरे सरकार ने लागू किया था.
"हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों में हम (सत्ता पक्ष का) साथ देंगे. जनता के कामों के लिए साथ आना ज़रूरी है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली के लिए काम किया है और दिल्ली का जो चेहरा बदला है, उससे कोई नकार नहीं सकता है. उसे तो स्वीकार करना ही चाहिए."
इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्लाह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद 'इंडिया' गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई जाए
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में विपक्ष की रणनीति पर वो कुछ नहीं कह सकते क्योंकि वहां के चुनावों से उनकी पार्टी का 'कुछ लेना-देना' नहीं है.
उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और जो दूसरे राजनीतिक दल वहाँ लड़ रहे हैं, उन्हें तय करना चाहिए कि बीजेपी का मुक़ाबला कैसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है."
पत्रकारों के यह पूछने पर कि आरजेडी नेता (तेजस्वी यादव) का कहना है कि 'इंडिया' गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा चुनावों के लिए था, उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "जहाँ तक मुझे याद है इस पर कोई वक्त की सीमा लगाई नहीं गई थी. बदकिस्मती की बात ये है कि इंडिया ब्लॉक की कोई मीटिंग बुलाई नहीं जा रही है, तो इसमें कोई स्पष्टता नहीं है. न लीडरशिप को लेकर, न एजेंडा को लेकर या फिर हम साथ रहेंगे कि नहीं."
उन्होंने कहा, "शायद दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन के दलों की मीटिंग बुलाई जाए. अगर ये (गठबंधन) सिर्फ़ लोकसभा चुनावों के लिए था तो इसे ख़त्म कर दीजिए और अगर ये विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें मिलकर काम करना होगा."
नमस्कार!
दोपहर दो बज रहे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता
सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें
पहुंचाएंगे.
फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए
लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की मांग की, पीएम मोदी को लिखा खत
इमेज स्रोत, X/ArvindKejriwal
इमेज कैप्शन, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कुछ ओबीसी जातियों को केंद्र में आरक्षण नहीं मिल रहा है
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण का मुद्दा उठाया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ जातियों को केंद्र में आरक्षण नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज का
नाम आता है. केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज नहीं आता."
उन्होंने कहा, "दिल्ली के कॉलेज में जब एडमिशन लेते हैं तो उसमें रिजर्वेशन
मिलता है जबकि केंद्र सरकार के किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या दिल्ली पुलिस और डीडीए में नौकरी के लिए
जाते हैं तो दिल्ली के जाट समाज को रिजर्वेशन नहीं मिलता."
केजरीवाल ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान के जाट समाज का नाम केंद्र
के ओबीसी लिस्ट में है. तो राजस्थान के जाट समाज को दिल्ली में रिजर्वेशन मिलता है
लेकिन दिल्ली के जाट समाज को दिल्ली में रिजर्वेशन नहीं मिलता."
उन्होंने कहा, "ये दिल्ली के जाट समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी ने
चार बार अपने घर बुलाकर जाट समाज को भरोसा दिलाया कि उन्हें केंद्र की ओबीसी सूची
में डाला जाएगा. लेकिन इन्होंने नहीं किया, धोखा दिया."
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज के
अलावा अन्य समाजों का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, "जाट समाज के साथ-साथ पांच और जातियां हैं जो दिल्ली की
स्टेट लिस्ट में हैं, लेकिन केंद्र की
लिस्ट में नहीं हैं. ये हैं- रावत, रोनियार, रायतंवर, चारन और ओढ़. इन्हें भी केंद्र में रिजर्वेशन नहीं
मिलता."
पीएम मोदी ने किसके लिए कहा- आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के नेता भारतीय प्रवासियों की तारीफ़ करते हैं
18वें प्रवासी भारतीय
दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित
करते हुए उनका धन्यवाद किया.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
आपको थैंक्यू भी बोलना चाहता हूं. ये इसलिए क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में
गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है."
उन्होंने कहा, "दुनिया का हर नेता भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता
है. इसका एक कारण आपके वो मूल्य हैं जो आप वहां के समाज में जोड़ते हैं. हम सिर्फ
मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी नहीं हैं, बल्कि डेमोक्रेसी
हमारे जीवन का एक हिस्सा है."
पीएम मोदी ने कहा, "हमें डायवर्सिटी सिखानी नहीं पड़ती, हमारा जीवन ही डायवर्सिटी से चलता है. इसलिए भारतीय जहां भी
जाते हैं वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं. हम जहां जाते हैं वहां के नियम,
वहां की परंपरा का सम्मान करते हैं. हम पूरी
ईमानदारी से उस देश की, उस समाज की सेवा
करते हैं. वहां की ग्रोथ और तरक्की में अपना योगदान देते हैं."
आज 18वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भुवनेश्वर में आयोजित
एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.
लॉस एंजिलेस के जंगलों की आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची, अफरा-तफरी का माहौल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हेलीकॉप्टर से पानी छिड़क कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है
अमेरिका के लॉस एंजिलेस के जंगलों में लगी आग
हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से कई
प्रसिद्ध स्थानों को खाली कराया जा रहा है.
जिन स्थानों को खाली कराया जा रहा है उनमें
डॉल्बी थिएटर, हॉलीवुड बाउल आउटडोर एम्फ़ीथिएटर और हॉलीवुड
वॉक ऑफ़ फ़ेम शामिल हैं.
डॉल्बी थिएटर वही जगह है, जहां अकादमी पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता
है.
लॉस एंजिलेस से बीबीसी संवाददाता क्रिस्टल हेस
के मुताबिक़, आग की वजह से हॉलीवुड के आसपास की सड़कों पर
अफरा-तफरी है. लोग अपने चेहरे को ढकने के लिए स्वेटशर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं
जिससे वे सांस ले सकें.
कई लोग बैग और सूटकेस लेकर कहीं जाने की जगह
तलाश कर रहे हैं.
आग के पास की कई सड़कों में भारी ट्रैफ़िक है.
इन सड़कों में प्रतिष्ठित हॉलीवुड बुलेवार्ड और हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फ़ेम भी शामिल
हैं.
कुछ लोग भागने के लिए ग़लत साइड का इस्तेमाल भी
कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, Christal Hayes
इमेज कैप्शन, सड़कों में भारी ट्रैफ़िक है
कोटाः पिछले चौबीस घंटे में दो छात्रों की मौत, पुलिस ने बताया सुसाइड, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के
सुसाइड मामले को लेकर चर्चा में है. कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हरियाणा और
मध्य प्रदेश के दो छात्र मंगलवार रात और बुधवार दोपहर अपने कमरों में मृत मिले हैं.
चौबीस घंटे में दो छात्रों की मौत को पुलिस ने
खुदकुशी बताया है. दोनों मृतक छात्र कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से जेईई
की कोचिंग कर रहे थे.
छात्र नीरज का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजन
हरियाणा ले गए हैं. जबकि, गुरुवार सुबह
मध्य प्रदेश के छात्र अभिषेक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
मंगलवार रात जवाहर नगर थाना इलाक़े में एक
हॉस्टल में मृत मिले नीरज जाट मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे.
उन्नीस साल के नीरज करीब दो साल से कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे थे.
नीरज के हॉस्टल कमरे के बाहर रखा खाना बहुत
देर तक नहीं उठाया गया था. शक होने पर साथी स्टूडेंट्स ने कमरे की खिड़की से झांका तो नीरज की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई.
कोटा पहुंचे नीरज के पिता बबलू प्रजापति ने
मोर्चरी के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उनका बेटा खुदकुशी
नहीं कर सकता है. पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करे.
हालाँकि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है.
जवाहर नगर थाना प्रभारी बुद्धराम चौधरी ने
बीबीसी से कहा, "नीरज ने सुसाइड
किया है. पिता ने किसी पर आरोप नहीं लगाए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव हरियाणा ले गए
हैं."
नीरज की मौत के कुछ ही घंटों के भीतर की विज्ञान
नगर थाना इलाक़े के एक पीजी में रह रहे बीस साल के अभिषेक की मौत की ख़बर आई.
अभिषेक मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले थे.
विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने
बीबीसी से कहा, "पुलिस को स्टूडेंट
के सुसाइड की जानकारी कंट्रोल रूम पर मिली थी. अभिषेक ने सुसाइड किया है, उनके परिजन कोटा आ गए हैं. शव के पोस्टमॉर्टम
की प्रक्रिया की जा रही है."
कोटा प्रशासन ने बीते दिनों साल 2023 के मुक़ाबले साल 2024 में सुसाइड के मामलों में कमी बताई थी. इसे कोचिंग
स्टूडेंट्स के लिए प्रशासन अपने प्रयासों का परिणाम बताया था. लेकिन, चौबीस घंटे में दो स्टूडेंट्स के सुसाइड ने फिर
एक बार कोटा को स्टूडेंट्स के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है.
(यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपकी जानकारी में किसी और के साथ ऐसा होता है, तो आप भारत में आसरा वेबसाइट या वैश्विक स्तर पर बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के ज़रिए सहयोग ले सकते हैं.)