You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत पहुंचने के बाद अपने पहले संबोधन में क्या कहा

दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समुदायिक कार्यक्रम में भारत और कुवैत के बीच रिश्तों के बारे में बयान दिया.

सारांश

लाइव कवरेज

सौरभ यादव और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार!

    शनिवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    रविवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - अल्पसंख्यकों के 'उत्पीड़न' के आंकड़ों और एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत और बांग्लादेश में फिर तनातनी- पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - रूस-यूक्रेन जंग: पुतिन के दावे, उत्तर कोरिया से नज़दीकी और वो अहम घटनाएं जिन पर रही दुनिया की नज़र- पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - आलू को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के फ़ैसले से बढ़ी व्यापारियों और पड़ोसी राज्यों की दिक्कतें- पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें और बढ़ीं, उनकी सरकार का टिक पाना क्यों हुआ मुश्किल? पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - क्या पाकिस्तान सच में ऐसी मिसाइल बना सकता है जो अमेरिका तक पहुंच जाए? पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत पहुंचने के बाद अपने पहले संबोधन में क्या कहा

    दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समुदायिक कार्यक्रम में भारत और कुवैत के बीच रिश्तों के बारे में बयान दिया.

    उन्होंने कुवैत आने को यादगार बताते हुए वहां की सरकार और जनता का भी आभार जताया.

    प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे लिए ये पल बहुत ख़ास है. चार दशक से भी ज़्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए.”

    उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है.”

    अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के स्टार्टअप कुवैत के फ़िनटेक, हेल्थकेयर, ग्रीन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट शहरों के लिए भी आख़िरी समाधान साबित हो सकते हैं. भारत के सक्षम युवा कुवैत के भविष्य को भी नई मज़बूती दे सकते हैं.”

    कोरोना के दौर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जब भारत को सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को लिक्विड ऑक्सीज़न की सप्लाई दी. मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया.”

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, मोहाली में गिरी बहुमंज़िला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, नवजोत कौर, बीबीसी संवाददाता

    पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से सटे शहर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में एक बहुमंज़िला इमारत ढह गई है.

    ज़िला प्रशासन के मुताबिक़ इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. गौरव यादव ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं.

    एनडीआरएफ की टीम मौके़ पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

    गिरने वाली इमारत चार मंज़िल की थी, जिसमें तीसरी मंज़िल पर एक जिम भी था. बताया जा रहा है कि जिस वक़्त हादसा हुआ उस समय जिम में कई सारे लोग मौजूद थे. इमारत एक आवासीय क्षेत्र में मौजूद थी और उसके आसपास बहुत से घर थे.

    स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत के मालिक बगल की जगह पर दूसरी इमारत का निर्माण करा रहे थे, जिसके लिए खुदाई की जा रही थी.

    फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है. मलबे से एक व्यक्ति को निकाला गया है. इस व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.

    हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान भी सामने आया है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुखद सूचना मिली है कि सोहाना के पास साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौक़े पर तैनात कर दिए गए हैं."

    उन्होंने लिखा कि वह लगातार प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रशासन का साथ देने की अपील करते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

  4. जर्मनी: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने जताया दुख

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुए कार हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने इसे एक भयानक घटना बताते हुए कहा, “कहीं भी हिंसा नहीं होनी चाहिए. हम सभी मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाज़ार पर हुए भयानक हमले की रिपोर्टों से स्तब्ध हैं. जर्मनी के डॉक्टर घायलों की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”

    राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा है कि घटना के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति के मक़सद का पता लगाया जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “हम इस काले दिन पर मैगडेबर्ग के लोगों और सभी जर्मन लोगों के साथ खड़े हैं.”

    जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक तेज़ रफ़्तार कार के घुसने की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 200 लोग घायल भी हुए हैं.मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

  5. जीएसटी की 55वीं बैठक: क्या हुआ सस्ता और कहां खर्च होंगे ज़्यादा पैसे, जानें

    शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज़) परिषद की 55वीं बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की.

    बैठक के दौरान जीएसटी काउंसिल ने कई अहम फ़ैसले किए हैं. इनमें कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दर को या तो घटाया गया है या फिर पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है.

    वहीं कुछ वस्तुएं या सेवाएं ऐसी भी हैं, जिन पर जीएसटी दरों को बढ़ा दिया गया है.

    जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बाद लिए गए अहम फ़ैसले

    - फ़ोर्टिफ़ाइड कर्नेल चावल पर जीएसटी की दर को घटा कर पांच प्रतिशत का कर दिया गया है. साथ ही जीन थेरेपी पर जीएसटी दरों को हटा दिया गया है.

    - इसके अलावा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के उपकरणों पर आईजीएसटी छूट को बढ़ा दिया गया है.

    - देश से बाहर माल भेजने वाले व्यापारियों पर लगने वाले सेस (अलग से लगने वाला टैक्स) को कम किया गया है.

    - अगर किसान काली मिर्च और किशमिश की सप्लाई नहीं करते हैं तो उनपर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाएगा.

    - दो हज़ार से कम के भुगतान पर भुगतान की सुविधा देने वाले को जीएसटी से राहत मिलेगी. लेकिन भुगतान गेटवे और फ़िनटेक सेवा प्लेटफ़ॉर्म को जीएसटी देनी होगी.

    - लोन की शर्तें नहीं मानने वालों पर बैंक और नॉन-बैंकिंग फ़ाइनेंस कंपनियां जो पेनाल्टी लगाएंगी उस पर जीएसटी नहीं लगेगी.

    - तुरंत या जल्दी डिलिवरी की सुविधा देने वाले ऐप्स, ई-कॉमर्स और फूड डिलिवरी ऐप्स पर जीएसटी मीटिंग में चर्चा हुई लेकिन टैक्स लगाना है या नहीं इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया.

    - कैरमलाइज़्ड पॉपकॉर्न पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद फ़ैसला लिया गया कि जिन भी उत्पादों में ज़्यादा चीनी है उनको अलग से टैक्स ब्रेकेट में रखा जाएगा. पहले से पैक पॉपकॉर्न पर ग्राहकों को 12 फ़ीसदी की तो वहीं कैरेमलाइज़्ड पॉपकॉर्न पर 18 फ़ीसदी की जीएसटी चुकानी होगी.

    - इंश्योरेंस के मामलों में आम आदमी को राहत नहीं मिली है. इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी घटाने पर कोई भी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

    - नई ईवी गाड़ियों पर जीएसटी दर को घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया गया है लेकिन किसी कंपनी के ज़रिए सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने पर 18 फ़ीसदी की जीएसटी देनी होगी. अगर किसी कंपनी के जरिए नहीं बेची जाती है को कोई जीएसटी नहीं लगेगी.

    - बैठक के बाद फ़ैसलों के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमसे एयरलाइनों और उड्डयन मंत्रालय दोनों ने एयर ट्रैफ़िक फ्यूल यानी एटीएफ़ (हवाई जहाज या उड़ने वाले दूसरे वाहनों का ईंधन) को जीएसटी दायरे में लाने की मांग की थी. पर राज्य इस पर राजी नहीं हुए.

  6. जर्मनी क्रिसमस मार्केट हमला: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई पांच

    जर्मनी के सरकारी मीडिया चैनल एआरडी के अनुसार मैगडेबर्ग क्रिसमस मार्केट कार हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

    इस हादसे में अभी तक कुल 200 लोग घायल हुए हैं. यह हदसा शुक्रवार को ही हुआ था.

    एआरडी की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 41 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. वहीं 90 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 80 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

    जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ शनिवार की सुबह मैगडेबर्ग पहुंचे हैं.

    इस बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने जर्मनी के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

    जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, "ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिसमस के आसपास ऐसी कोई घटना हुई है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिससे हम सालों से जूझ रहे हैं. हमें इस बात के लिए भी सावधान रहना चाहिए कि हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कैसी नीतियां बनाते हैं?"

    हमले के बाद मार्केट किया गया बंद

    मैगडेबर्ग में सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनज़र शहर के काउंसलर रोनी क्रुग ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के ख़त्म किए जाने और क्रिसमस मार्केट को बंद करने का एलान किया है.

    इसके अलावा जर्मनी के गृह मंत्रालय ने एलान किया था कि सैक्सोनी-एनहाल्ट की सभी सरकारी इमारतों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. मैगडेबर्ग सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य की राजधानी है.

    हमलावर के बारे में क्या पता है?

    सैक्सोनी-अन्हाल्ट राज्य की गृह मंत्री तमारा ज़ीश्चांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, "इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति 50 साल के सऊदी अरब के नागरिक हैं. ये साल 2006 में जर्मनी आए थे. उनके पास यहां रहने का परमिट था, इसलिए उन्हें स्थायी नागरिक परमिट मिल गया था. उन्होंने आख़िरी बार एक डॉक्टर के रूप में बर्नबर्ग में काम किया था."

    "अब तक मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अकेले इस घटना को अंजाम दिया है. अब तक किसी और व्यक्ति के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले की अभी जांच चल रही है."

  7. रूसी अधिकरियों ने कहा- कज़ान शहर पर हुआ यूक्रेनी ड्रोन्स का हमला

    रूस के कज़ान शहर के अधिकारियों ने कहा है कि शहर पर यूक्रेनी ड्रोन्स के ज़रिए हमला हुआ है.

    सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन्स यहां मौजूद कम से कम दो बहुमंज़िला इमारतों से टकराए हैं.

    इनमें से एक इमारत आधुनिक दिखती है, जिस पर दो बार हमला हुआ.

    स्थानीय गवर्नर ने कहा है कि निवासियों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

    इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि बीती रात रूस ने उस पर सैंकड़ों ड्रोन छोड़े हैं.

    कज़ान शहर तातारस्तान प्रांत की राजधानी है और राजधानी मॉस्को से क़रीब 700 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है.

    ये जगह यूक्रेन से सटी रूस की सीमा से क़रीब 900 किलोमीटर दूर है.

  8. अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया एलान, बीजेपी के लिए क्या कहा

    आंबेडकर के नाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच, अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने डॉ. आंबेडकर के नाम पर ही एक योजना का एलान किया है.

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का एलान किया है.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी और अमित शाह ने बाबा साहब का जो मज़ाक उड़ाया है हम उसका जवाब इस योजना के ज़रिए दे रहे हैं. बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा ही समानता दिला सकती है."

    उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए. इसीलिए आज मैं डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का एलान करता हूं.”

    अरविंद केजरीवाल ने स्कॉलरशिप के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, “दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में अगर पढ़ना चाहता है तो उसके एडमीशन के बाद बच्चे का सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.”

    दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी यह योजना लागू होगी.”

    इससे पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान भी कर चुके हैं.

    संबंधित वीडियो

  9. अमित शाह पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर क्या बोले?

    गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा के क्षेत्र में काफ़ी काम किया है, जिसके चलते पूर्वोत्तर राज्यों में होने वाली हिंसक घटनाओं में कमी आई है.

    गृह मंत्री त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, "हर राज्य की एक ख़ास रणनीति बनाकर हम 10 साल में आगे बढ़े हैं. इसका नतीजा है कि पुलिस, आर्मी, असम राइफ़ल्स और केंद्रीय पुलिस बल ने सुरक्षा की व्यवस्था को मज़बूत किया है."

    उन्होंने दावा किया, "हिंसक घटनाओं में 31 फ़ीसदी और नागरिकों की मौतों में 86 फ़ीसदी की कमी आई है. 10 हज़ार 574 विद्रोहियों ने सरेंडर किया है."

    अमित शाह के मुताबिक़, पिछले कुछ सालों के दौरान सरकार और पूर्वोत्तर राज्यों के अलग-अलग अलगाववादी संगठनों के बीच कई सारे शांति समझौते हुए हैं.

    साथ ही असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा समझौता और असम-अरुणाचल अंतरराज्यीय सीमा समझौता भी हुआ है.

  10. जर्मनी: क्रिसमस बाज़ार कार हमले पर क्या बोले चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़

    जर्मनी के चासंलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ ने मैगडेबर्ग के क्रिसमस बाज़ार में कार हमले में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है.

    उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'' मैं पूरे देश को एकजुट करना चाहता हूं.”

    शोल्त्ज़ ने यह भी कहा कि जर्मनी हमले के प्रभावितों और उनकी मदद करने वालों के साथ खड़ा रहेगा.

    हमले के ज़िम्मेदार पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जर्मनी के चांसलर ने कहा, “यह बहुत अहम है कि हम मामले की सटीकता के साथ जांच करें कि क्या हुआ था? अधिकारी गहराई से इस मामले की जांच करेंगे.”

    उन्होंने कहा, “आमतौर पर क्रिसमस बाजार एक बहुत ही शांत स्थान हुआ करता है. यह कितनी भयानक त्रासदी है कि इतने सारे लोग ऐसी जगह पर इतनी क्रूरता से मारे गए और घायल हुए.”

  11. हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव पर दाग़ी मिसाइल, इसराइली सेना ने क्या कहा?

    इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर मिसाइल हमले किए हैं. इनमें से एक मिसाइल तेल अवीव पर गिरी जिसमें एक दर्ज़न से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

    इसराइल की एंबुलेंस सेवा ने जानकारी दी है कि हमले में घायल 16 लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

    सभी घायलों को मिसाइल गिरने के बाद हुए धमाके में कांच लगने की वजह से चोटें आई हैं.

    एक प्रत्यक्षदर्शी बेथ शहाई ने कहा, "पूरे घर की सभी खिड़कियां धमाके से टूट गईं. लिविंग रूम की, किचन की, बेडरूम की. पूरे घर में कांच के टुकड़े बिखर गए. ये इतनी तेज़ी से हुआ कि हमें बाहर निकलकर सेफरूम तक जाने का मौक़ा नहीं मिल सका."

    यमन की तरफ से दाग़ी गई मिसाइलों में से एक इसराइल के एयर डिफेन्स सिस्टम को पार करने में सफल रही. ये मिसाइल तेल अवीव पर गिरी.

    इसराइली सेना ने कहा है कि हूती विद्रोहियों की दाग़ी गई मिसाइल को वह गिराने में नाक़ाम रहे और ये मिसाइल एक पार्क में गिरी.

    हालांकि हूती विद्रोही गुट के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, "यमनी सशस्त्र बलों की मिसाइल ने जाफ़ा के कब्ज़े वाले क्षेत्र में इसरायल के एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था. हमने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दाग़ी थी और इसने लक्ष्य को भेदा है."

    ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोही गुट को फ़लस्तीन का समर्थक माना जाता है.

    ग़ज़ा पर इसराइल के हमले के बाद से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से होकर इसराइल की करफ आ-जा रहे जहाज़ों पर हमले किए हैं.

  12. अनमोलप्रीत सिंह, पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने तोड़ा यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड

    भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट टूर्नामेंट 'विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी' में पंजाब के बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत सिंह ने सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड कायम किया है.

    शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के साथ हुए वनडे मैच में अनमोलप्रीत सिंह ने महज़ 35 गेंदों पर शतक जड़ा.

    यह लिस्ट-ए श्रेणी के क्रिकेट मैच में भारत के लिए लगाया गया सबसे तेज़ शतक भी है. अपनी पारी में अनमोलप्रीत ने 12 चौके और नौ छक्के लगाए.

    अनमोलप्रीत आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की जर्सी में भी नज़र आ चुके हैं.

    अनमोलप्रीत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है. युसुफ़ पठान ने साल 2009 में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ खेले गए लिस्ट-ए के क्रिकेट मैच में महज़ 40 गेंदों में शतक लगाया था.

    पंजाब और अरुणाचल के बीच हुए मैच का हाल

    रविवार को पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 48.4 ओवरों में 164 रन बनाए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अनमोलप्रीत के तेज़तर्रार शतक की बदौलत महज़ 12.5 ओवरों में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

    अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंदों में 115 रन बनाए.

    क्या होता है लिस्ट-ए मैच?

    घरेलू टूर्नामेंट के जो मैच 50-50 ओवरों के खेले जाते हैं उनको लिस्ट-ए मैच कहा जाता है.

  13. जर्मनी: क्रिसमस मार्केट की घटना के चश्मदीदों ने क्या बताया?

    जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक तेज़ रफ़्तार कार के घुसने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 68 लोग घायल हुए हैं.

    मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. शहर के अधिकारियों के अनुसार घायलों में से 15 की हालत गंभीर है.

    घटना के समय बाज़ार में मौजूद एक महिला ने बताया कि कार बेहद तेज़ रफ़्तार से उनकी तरफ़ बढ़ रही थी और उस समय वह अपने बॉयफ़्रैंड के साथ थीं.

    32 वर्षीय नादिन ने जर्मनी के एक स्थानीय अख़बार को बताया कि तेज़ रफ़्तार कार ने उनके बॉयफ़्रेंड को टक्कर मार दी जिससे वह कुछ दूरी तक उछल गए.

    नादिन के बॉयफ्रेंड को पैर और सिर पर चोट आई है.

    जर्मनी की स्थानीय मीडिया में छपी तस्वीरों और वीडियो में भी तेज़ रफ़्तार कार को बाज़ार में दाख़िल होते और लोगों को टक्कर मारते दिखाया गया है.

    जर्मनी की सरकारी मीडिया के एक पत्रकार, लार्स फ्रोहमुलर हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बीबीसी को घटना के बारे में बताया.

    हादसे के बाद की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया, "हर जगह एंबुलेंस थीं, पुलिसकर्मी थे, वहां बहुत सारे अग्निशमन कर्मचारी थे. यह वास्तव में एक अराजक स्थिति थी. डॉक्टर्स लोगों की सहायता कर रहे थे."

    घटना के लिए ज़िम्मेदार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. व्यक्ति की पहचान 50 साल के सऊदी अरब के नागरिक के तौर पर की गई है.

    अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति साल 2006 में ही जर्मनी आए थे और डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.

    हालांकि इस घटना के पीछे व्यक्ति के मक़सद के बारे में पता नहीं चल पाया है.

    इससे पहले साल 2016 में भी जर्मनी के क्रिसमस बाज़ार में एक ट्रक के घुसने की घटना में 12 लोग मारे गए थे.

  14. नमस्कार!

    दोपहर के 2:00 बज रहे हैं और अभी तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब मैं यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    फ़िलहाल बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    भारत और चीन के बीच मुलाक़ातों का दौर लेकिन बॉर्डर पर क्या चल रहा है? इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    क्या पाकिस्तान सच में ऐसी मिसाइल बना सकता है जो अमेरिका तक पहुंच जाए? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अमित शाह का आंबेडकर पर बयान: बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को अपने पक्ष में कितना कर पाए? यह खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    महिला के साथ सीरियाई विद्रोही नेता के फ़ोटो खिंचवाने पर क्यों छिड़ा विवाद. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  15. जर्मनी में भीड़ को कार से कुचले जाने पर क्या बोले अमेरिका और ब्रिटेन?

    जर्मनी के मैगडेबर्ग में भीड़ को कार से कुचले जाने की घटना पर अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रतिक्रिया दी है.

    क्रिसमस से पहले एक मार्केट में हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 68 लोग घायल हुए हैं.

    घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. गिरफ़्तार व्यक्ति सऊदी नागरिक है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. इस घटना के बाद सऊदी अरब ने जर्मनी के साथ एकजुटता व्यक्त की थी.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

    पोस्ट में मैथ्यू मिलर ने कहा है, "जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई घटना से हम स्तब्ध हैं. हम घटना से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम अपने मित्र और सहयोगी जर्मनी के साथ खड़े हैं."

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा है, “वह मैगडेबर्ग में हुए इस क्रूर हमले से स्तब्ध हैं.”

    प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है, "मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और हमले से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. हम जर्मनी के लोगों के साथ खड़े हैं."

  16. आज होगा ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार, क्या बोले सुरजेवाला और कुमारी सैलजा

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    ओम प्रकाश चौटाले के अंतिम दर्शन करने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा पहुंचे.

    ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन कर पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के योद्धा रहे, किसानों की लड़ाई और किसानों की बात निरंतर अलग-अलग राजनीतिक मंचों से उन्होंने सदैव उठाई. यकीनन उनके जाने से प्रदेश की राजनीति को एक अपूर्णीय क्षति पहुंची है.”

    उन्होंंने कहा है, “राजनीति में विरोध हो सकता है पर प्रदेश की तरक्की का लक्ष्य एक होना चाहिए. मुझे यकीन है कि उनका परिवार और सहयोगी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे.”

    वहीं कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने कहा, "चौटाला जी के जाने से एक युग चला गया है. वह अंत तक सक्रिय रहे और आम लोगों के जीवन से जुड़े रहे."

    ये भी पढ़ें-

  17. जयपुर हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 14, अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट

    जयपुर में शुक्रवार को एक टैंकर में ब्लास्ट होने से मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है. इस घटना में तीस से अधिक वाहन जल गए थे.

    इस घटना में घायल हुए 27 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है और सात लोग वेंटिलेटर पर हैं.

    कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शनिवार को अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना है.

    मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा है, "घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जा रहा है. यह हादसा बहुत भीषण हादसा था, जिससे हम सब लोग बहुत दुखी हैं."

    "मैं चाहता हूं कि इसकी जांच की जाए कि किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ है. इस मामले में एक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए."

    सचिन पायलट ने कहा है, "जिस प्रकार आग लगी है और लोगों की मौत हुई है यह देखकर मन खराब हुआ. लोग 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत बर्न्स हैं. लोग आईसीयू में भर्ती हैं. कई लोगों की मौत हुई है. हम सब को बहुत दुख है. उम्मीद करता हूँ कि ऐसी घटना कभी ना हो."

    ये भी पढ़ें-

  18. आज मनाया जा रहा है पहला वर्ल्ड मेडिटेशन डे

    शनिवार यानी आज दुनिया भर में पहला विश्व ध्यान दिवस या वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया जा रहा है.

    29 नवंबर 2024 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पास किए गए प्रस्ताव में 21 दिसंबर को वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाने का निर्णय लिया गया था.

    इस दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की ओर से न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

    इस समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर के नेतृत्व में एक लाइव वैश्विक मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया गया.

    कार्यक्रम में बोलते हुए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने कहा है, “मेडिटेशन कोई लग्ज़री नहीं है, बल्कि यह एक आवश्यकता है. मैं इसे मानसिक हाइजीन कहूँगा. मेडिटेशन हमें केंद्रित करने में मदद करता है और हमें अवसाद और ग़ुस्से से दूर रखता है. मेंटल हेल्थ ने हमारी एक बड़ी आबादी पर असर डाला है.”

    ये भी पढ़ें-

  19. अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान पर मायावती ने आंदोलन की कही बात

    संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है.

    अब अमित शाह के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने 24 दिसंबर को देशभर में आंदोलन करने की बात कही है.

    मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है, “देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान और मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी और कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भगवान की तरह परम पूजनीय हैं. उनका अमित शाह की ओर से किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुँचाता है."

    उन्होंने कहा है, "ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफ़ी आक्रोशित और आन्दोलित हैं. आंबेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की माँग की है, जिस पर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है."

    मायावती ने कहा है, "ऐसे में मांग न पूरी होने पर फिर पूरे देश में आवाज़ उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई. इसीलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसम्बर 2024 को देशव्यापी आन्दोलन करने का फ़ैसला लिया है. उस दिन देश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा."

    ये भी पढ़ें-

  20. कुवैत के दौरे पर रवाना होने से पहले क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज दो दिन के कुवैत के दौरे पर जा रहे हैं.

    1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौरे के 43 साल बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा होगा.

    कुवैत के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, “आज और कल मैं कुवैत के दौरे पर रहूंगा. यह दौरा भारत-कुवैत के ऐतिहासिक रिश्तों को और गहरा करेगा. मैं कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूँ.”

    उन्होंने कहा है, “आज की शाम मैं भारतीय समुदाय से मुलाक़ात करूंगा और अरेबियन गल्फ़ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल रहूंगा.”

    इससे पहले साल 2009 में भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कुवैत का दौरा किया था, जो किसी भारतीय राजनेता का इंदिरा गांधी के दौरे के बाद से सबसे अहम कुवैती दौरा था.

    ये भी पढ़ें-