भारत में चीनी राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने मोदी-जिनपिंग की मुलाक़ात पर क्या कहा?

शू फ़ेहॉन्ग ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल की सकारात्मक प्रगति को भी रेखांकित किया, जिसमें व्यापार में वृद्धि और तीर्थयात्राओं की बहाली शामिल है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अंशुल सिंह

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अंशुल सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. भारत में चीनी राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने मोदी-जिनपिंग की मुलाक़ात पर क्या कहा?

    शू फ़ेहॉन्ग

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शू फ़ेहॉन्ग

    भारत में चीन के राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने भारत और चीन के संबंधों पर टिप्पणी की है.

    नई दिल्ली में चीन के 76वें राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया था और इस मौक़े पर शू फ़ेहॉन्ग ने कहा, "यह साल चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है."

    "पिछले 75 वर्षों में, उतार-चढ़ाव के बावजूद, यह संबंध मुख्य रूप से दोस्ताना सहयोग से परिभाषित रहा है. हाल ही में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तियानजिन में सफल बैठक हुई, जिसने चीन-भारत संबंधों को सुधार के नए स्तर पर पहुंचाया है."

    "हम भारत के साथ मिलकर हमारे दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण समान समझ का पालन करने और चीन-भारत संबंधों को मज़बूत और स्थिर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं."

    उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हाल की सकारात्मक प्रगति को भी रेखांकित किया, जिसमें व्यापार में वृद्धि और तीर्थयात्राओं की बहाली शामिल है.

  3. कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, RUBAIYAT BISWAS

    इमेज कैप्शन, सड़कों में पानी भरने से शहर में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश से कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

    मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम सात लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. बारिश की वजह से मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, RUBAIYAT BISWAS

    इमेज कैप्शन, इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई.

    बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कोलकाता की जलमग्न सड़कों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए.

    बीजेपी ने टीएमसी संचालित कोलकाता नगर निगम पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा पर 'नफ़रत फैलाने के लिए दर्द को हथियार बनाने' का आरोप लगाया.

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, RUBAIYAT BISWAS

    इमेज कैप्शन, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है
    कोलकाता

    इमेज स्रोत, RUBAIYAT BISWAS

    इमेज कैप्शन, बारिश से कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया
  4. फ़लस्तीन को मान्यता देना 'हमास की बर्बरता के लिए इनाम' है - ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, UNITED NATIONS

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिश में शामिल रहे हैं और बातचीत करने वाले पक्षों को 'इसे पूरा करना ही होगा.'

    ट्रंप ने कहा कि हाल ही में कई शक्तिशाली देशों ने फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है.

    ट्रंप कहते हैं, "यह हमास की बर्बरता के लिए एक इनाम होगा."

    ट्रंप का कहना है कि जो लोग शांति चाहते हैं उन्हें एक संदेश में एकजुट होना चाहिए: बंधकों को अभी रिहा करो.

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए उन्होंने यूएन की आलोचना भी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध रोकने संबंधी बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र 'हमारे साथ नहीं था.'

    वे महासभा से पूछते हैं: "संयुक्त राष्ट्र का मक़सद क्या है?"

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने युद्ध रोकने वाले दावों को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के लिए जुटे दुनियाभर के नेताओं के सामने एक बार फिर दोहराया.

    उन्होंने कहा, "सिर्फ़ सात महीनों में, मैंने कभी ख़त्म न होने वाले सात युद्ध रुकवाए. इनमें से दो 31 साल से चल रहे थे. एक 36 साल से चल रहा था. एक 28 साल से चल रहा था. इसमें थाईलैंड और कंबोडिया, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा, पाकिस्तान और भारत, इसराइल-ईरान, मिस्र और इथोपिया और आर्मेनिया-अजरबैजान शामिल हैं."

    ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र अपनी क्षमता के आसपास भी नहीं पहुंच रहा है.

  5. ‘बुलडोज़र’ कार्रवाई के ख़िलाफ़ फै़सला सुनाने से बहुत संतोष मिला: सीजेआई

    सीजेआई गवई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीजेआई गवई नवंबर, 2025 में रिटायर होंगे

    सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस बीआर गवई ने कहा है कि उन्हें 'बुलडोज़र जस्टिस' के ख़िलाफ़ आदेश पारित करने से बहुत संतोष मिला.

    सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के शैक्षणिक संगठन '269वें फ़्राइडे ग्रुप' में बोलते हुए सीजेआई गवई ने कहा कि 'उन्हें जस्टिस विश्वनाथन के साथ लगभग छह महीने तक बेंच साझा करने का अवसर मिला. इस दौरान बेंच ने अभियुक्तों/दोषियों की संपत्ति को मनमाने तरीके से तोड़ने की प्रवृत्ति के ख़िलाफ़ कई आदेश दिए.'

    यह कार्यक्रम 19 सितंबर को हुआ था लेकिन उनका बयान अब चर्चा में आ गया है.

    अपने फ़ैसले को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक फै़सला जो हम दोनों को बहुत संतोष देने वाला था, वह बुलडोज़र वाला फै़सला था. उस फै़सले के केंद्र में लोगों की समस्याएं और उनकी मुश्किलें थीं. परिवार को सिर्फ़ इसलिए परेशान किया जा रहा था क्योंकि वे ऐसे व्यक्ति के परिवार का हिस्सा थे, जो या तो अपराधी था या कथित अपराधी."

    इसके अलावा, सीजेआई गवई ने यह भी कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल न्याय संबंधी मामलों पर असर नहीं डालता, क्योंकि कई ऐसे सीजेआई रहे हैं जिनका कार्यकाल केवल कुछ महीनों का था, लेकिन उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी.

  6. प्रशांत किशोर को किसने भेजा 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस?, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया था कि बीते दो साल में अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जुटाई है

    बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है.

    19 सितंबर को प्रशांत किशोर ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके आरोप लगाया था कि बीते दो साल में अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जुटाई है. अब इस मामले में अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर से बिना शर्त माफ़ी मांगने को कहा है.

    अशोक चौधरी के कार्यालय की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, “प्रशांत किशोर की तरफ़ से लगाए जा रहे आरोप भ्रामक हैं और उनकी घबराहट और बौखलाहट का परिणाम है. इससे पहले भी प्रशांत किशोर पर मानहानि का मामला दायर किया गया था, जिसके अंतर्गत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पटना के समक्ष 17 अक्टूबर को पेशी के लिए बुलाया गया है. न्यायालय से बुलावा आने के बाद प्रशांत किशोर डर गए हैं और प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके झूठे आरोप लगाने लगे.”

    अशोक चौधरी ने कहा, “ इस नोटिस के तहत सात दिन के अंदर प्रशांत किशोर को लिखित और मौखिक रूप से प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बिना शर्त माफी मांगनी होगी. यदि वे ऐसा नहीं करते है तो उनके ख़िलाफ़ उचित आपराधिक कार्रवाई और 100 करोड़ रुपये की मानहानि के लिए मुक़दमा दायर किया जाएगा.”

    इससे पहले प्रशांत किशोर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर भी कई आरोप लगा चुके हैं.

  7. आज का कार्टून: इंपोर्टेड में स्वदेशी

    पीएम मोदी
    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी के स्वदेशी अपनाने की अपील पर आज का कार्टून
  8. शाहरुख़ ख़ान को 'जवान' फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, DD NEWS

    इमेज कैप्शन, पुरस्कार ग्रहण करते हुए शाहरुख़ ख़ान

    अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को 'जवान' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया है.

    शाहरुख़ ख़ान के साथ विक्रांत मैसी को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

    बीते महीने यानी अगस्त में 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के विजेताओं का एलान हुआ था और मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया.

    ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज़ हुईं फ़िल्मों के आधार पर दिए गए हैं.

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, DD NEWS

    इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला है. तीनों का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है.

    चुनिंदा विजेताओं की सूची-

    • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म - 12वीं फेल
    • सर्वश्रेष्ठ निर्देशन - सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)
    • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - शाहरुख़ ख़ान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
    • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
    • सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फ़िल्म - कटहल
    • सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फ़िल्म - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  9. स्पेन के प्रधानमंत्री बोले, ‘फ़लस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाया जाना चाहिए’

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़.

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने फ़लस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में शामिल किए जाने की मांग की है. पीएम सांचेज़ ग़ज़ा में इसराइल के 'सैन्य अभियान' के मुखर आलोचक हैं.

    सांचेज़ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले कहा, "यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन यह आख़िरी नहीं है. यह केवल शुरुआत है."

    उन्होंने कहा, "फ़लस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाया जाना चाहिए.’

    "फ़लस्तीन के इस संगठन में शामिल होने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए और इसे अन्य देशों के बराबर दर्जे पर रखा जाना चाहिए."

    स्पेन मई में फ़लस्तीन को बतौर देश मान्यता दे चुका है.

    फ़लस्तीन को वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से लगभग 75 फ़ीसदी ने देश के तौर पर मान्यता दी है.

    संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन को 'स्थायी पर्यवेक्षक' का दर्जा मिला है, जिससे वह बैठकों में भाग ले सकता है लेकिन मतदान का अधिकार नहीं रखता है.

  10. युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पेश हुए

    युवराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ईडी दफ़्तर के बाहर युवराज सिंह

    पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.

    युवराज सिंह दोपहर क़रीब 12 बजे दिल्ली स्थित एजेंसी के दफ़्तर पहुंचे.

    अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि एजेंसी ने ऑलराउंडर और बाएं हाथ के बल्लेबाज से पूछताछ की और प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया.

    ये भी पढ़ें-

  11. बीएसपी में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले आज़म ख़ान?

    आज़म ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पिछले लगभग दो साल से आज़म ख़ान सीतापुर की जेल में बंद थे (फ़ाइल फ़ोटो)

    बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान ने प्रतिक्रिया दी है.

    आज़म ख़ान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये तो वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं क्योंकि जेल में मेरी किसी से मुलाक़ात नहीं होती थी. फ़ोन करने की मुझे इजाज़त नहीं थी. तो दो साल ये और तीन साल पहले, कुल मिलाकर पांच साल में बिल्कुल आउट ऑफ़ टच रहा."

    समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आज़म ख़ान के बीएसपी में शामिल होने की अटकलों को अफ़वाह बताया है.

    शिवपाल यादव की यह टिप्पणी लगभग दो साल से सीतापुर की जेल में क़ैद आज़म ख़ान की रिहाई के बाद आई है.

    उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ कई मामले चल रहे हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद उन्हें ज़मानत पर रिहा किया गया है.

    शिवपाल यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "आज़म ख़ान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे."

    आज़म ख़ान की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज़म ख़ान साहब की रिहाई के लिए मैं कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें भरोसा था कि कोर्ट न्याय करेगा."

    अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में आज़म ख़ान पर लगे आरोप झूठे साबित होंगे.

  12. ग़ज़ा के मुद्दे पर ट्रंप अरब देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Win McNamee/Getty Images

    इमेज कैप्शन, ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग़ज़ा की स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को न्यूयॉर्क में अरब देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

    यह बैठक इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की ट्रंप से मुलाक़ात के पहले हो रही है. दोनों नेताओं की मुलाक़ात 29 सिंतबर को होनी है.

    न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के बीच ट्रंप की अरब देशों के नेताओं के साथ मुलाक़ात हो रही है. इसमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, क़तर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के नेता शामिल होंगे.

    बैठक के अलावा डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.

    सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है. इससे पहले रविवार को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल और कनाडा ने भी फ़लस्तीन को मान्यता दी थी.

    संबंधित कहानियां:

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अंशुल सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, सपा नेता आज़म ख़ान जेल से छूटे, अखिलेश यादव बोले- 'सरकार बनने पर सारे मुक़दमे ख़त्म करेंगे'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि आज़म ख़ान पर लगे आरोप झूठे साबित होंगे

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आज़म ख़ान को मंगलवार को ज़मानत पर जेल से रिहा किया गया. वह पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद थे.

    उनकी रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज़म ख़ान साहब की रिहाई के लिए मैं कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें भरोसा था कि कोर्ट न्याय करेगा."

    अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में आज़म ख़ान पर लगे आरोप झूठे साबित होंगे.

    साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आज़म ख़ान पर लगे सारे मुक़दमे ख़त्म कर दिए जाएंगे.

    अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है आने वाले समय में उनके सभी मुक़दमे ख़त्म होंगे. जिस तरीक़े से मुख्यमंत्री जी ने अपने मुक़दमे वापस लिए, डिप्टी सीएम के मुक़दमे वापस लिए, तमाम भाजपाई नेताओं के मुक़दमे वापस लिए."

    "समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जितने भी झूठे मुक़दमे आज़म ख़ान साहब पर लगे हैं वो सब वापस लेने का काम होगा."

    संबंधित कहानियां:

  15. रगासा तूफ़ान से निपटने के लिए चीन में तैयारियां तेज़, 3 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया

    रगासा तूफ़ान

    इमेज स्रोत, JOHN DIMAIN/AFP via Getty

    इमेज कैप्शन, रगासा तूफ़ान उत्तरी फ़िलीपींस के छोटे द्वीपों को पार कर चुका है

    चीन और हांगकांग में रगासा तूफ़ान से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. चीन के ग्वांगडोंग प्रांत से अब तक 3 लाख 70 हज़ार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है.

    ग्वांगडोंग में रगासा के बुधवार को टकराने की आशंका है.

    वहीं, हांगकांग में रगासा की वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हांगकांग ऑब्ज़र्वेटरी ने लेवल 8 तूफ़ान की चेतावनी जारी की है, जो कि अधिकतम चेतावनी लेवल 10 से सिर्फ़ दो स्तर नीचे है.

    इसका मतलब है कि 63 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे अधिक की औसत गति से हवाएं चलेंगी.

    एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन ने कम से कम 10 शहरों में स्कूलों और कुछ कारोबारों को बंद करने का आदेश दिया है. झुहाई शहर में लोग अपने घरों और दुकानों की खिड़कियों को बंद कर रहे हैं.

    रगासा तूफ़ान, सोमवार को उत्तरी फ़िलीपींस के छोटे द्वीपों को पार कर चुका है.

  16. कोलकाता में भारी बारिश से कई जगह जलभराव, देखिए तस्वीरें, इल्मा हसन, बीबीसी संवाददाता

    कोलकाता में जलभराव
    इमेज कैप्शन, सड़कों में पानी भरने से शहर में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

    कोलकाता में बीती रात भारी बारिश से कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने कहा कि चौबीस घंटे में शहर में 251 मिलीमीटर बारिश हुई.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब तक करंट लगने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

    बारिश की वजह से मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सड़कों में पानी भरने से शहर में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

    कई जगहों पर मेट्रो सेवा रोक दी गई है या धीमी गति में चल रही है. रेल और हवाई सेवा पर भी असर पड़ा. कई इलाक़ों की बिजली कट गई है और घरों में पानी भी घुस आया है.

    एयर इंडिया और इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    एयर इंडिया ने एक्स पर जानकारी दी, "भारी बारिश की वजह से कोलकाता आने और जाने वाली फ़्लाइट प्रभावित हुई हैं." साथ ही एयरलाइन्स ने एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ़्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है.

    इंडिगो ने भी अपने यात्रियों से यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी है.

    कोलकाता में इस हफ़्ते शुरू हुए दुर्गा पूजा के त्योहार पर भी बारिश से असर पड़ा है. कई पंडालों में पानी भर गया है.

    मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार तक पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

    कोलकाता में जलभराव
    इमेज कैप्शन, बारिश की वजह से मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं
    कोलकाता में जलभराव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कई इलाक़ों की सड़कों में घुटने तक पानी भर गया
    कोलकाता में जलभराव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जाधवपुर यूनिवर्सिटी के परिसर में भी पानी भर गया
  17. कनाडा के पीएम ने फ़लस्तीन को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में क्या कहा?

    मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, Spencer Platt/Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा ने रविवार को ही फ़लस्तीन को मान्यता देने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए फ़लस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता देने का एलान किया.

    उन्होंने कहा, "वर्तमान इसराइली सरकार फ़लस्तीन को देश के तौर पर स्थापित होने से रोकने के लिए काम कर रही है. वह वेस्ट बैंक में अपने विस्तार को लगातार बढ़ा रही है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत ग़ैर-क़ानूनी है."

    मार्क कार्नी ने कहा, "ग़ज़ा में इसकी आक्रामकता की वजह से हज़ारों लोगों की मौत हुई है. 20 लाख से अधिक लोगों को निर्वासित होना पड़ा है और भुखमरी जैसे हालात हैं. यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून का एक और उल्लंघन है."

    "वर्तमान इसराइली सरकार की नीति फ़लस्तीन को देश के तौर पर स्थापित नहीं होने देने की है. इस संदर्भ में कनाडा, फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देता है."

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसराइल और फ़लस्तीन के 'शांतिपूर्ण भविष्य के प्रयासों' पर ज़ोर दिया.

    कनाडा ने रविवार को ही फ़लस्तीन को मान्यता देने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी. कनाडा के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने भी फ़लस्तीन को मान्यता दी थी.

    सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है.

    संबंधित कहानियां:

  18. फ़लस्तीन को कई देशों से मान्यता मिलने के बाद राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से की यह अपील

    महमूद अब्बास

    इमेज स्रोत, Jonathan Brady-WPAPool/Getty

    इमेज कैप्शन, महमूद अब्बास ने वीडियो लिंक के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया (फ़ाइल फ़ोटो)

    फ़लस्तीन को कई देशों की ओर से मान्यता दिए जाने के बाद फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान हमास से हथियार छोड़ने की अपील की है.

    अमेरिका ने अब्बास और अन्य फ़लस्तीनी अधिकारियों का वीज़ा रद्द कर दिया था, जिसकी वजह से फ़लस्तीनी राष्ट्रपति ने वीडियो लिंक के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया.

    अब्बास ने अपने संबोधन में स्थायी युद्धविराम पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में प्रशासन चलाने के लिए हमास की कोई भूमिका नहीं हो सकती. उन्होंने हमास से अपील की कि वह अपने 'हथियार फ़लस्तीनी अथॉरिटी को सौंप दे'.

    फ़लस्तीनी राष्ट्रपति ने कहा, "हम बिना हथियारों के एक संगठित राष्ट्र चाहते हैं."

    इसके साथ ही फ़लस्तीनी राष्ट्रपति ने 7 अक्तूबर 2023 की उस घटना की निंदा की, जिसमें हमास ने दक्षिणी इसराइल पर हमला किया था.

    इसराइल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमारा और आपका भविष्य शांति पर निर्भर करता है. हिंसा और युद्ध अब और नहीं."

    संबंधित कहानियां:

  19. 'अमेरिका के लिए अहम हैं भारत से रिश्ते', जयशंकर से मुलाक़ात के बाद बोले मार्को रुबियो

    एस जयशंकर और मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मुलाक़ात को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी किया है.

    इस बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सहमति जताई है कि भारत और अमेरिका, मुक्त और खुले इंडो-पैसिफ़िक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे. इसमें क्वाड के ज़रिए सहयोग भी शामिल है.

    बयान के मुताब़िक अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "अमेरिका के लिए भारत के रिश्ते बहुत अहम हैं."

    मार्को रुबियो ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, दवा, महत्त्वपूर्ण खनिज और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े अन्य विषयों में भारत सरकार के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

    सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने से पहले जयशंकर और रुबियो की मुलाक़ात हुई.

    बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एस जयशंकर ने कहा, "हमारे बीच वर्तमान की चिंताओं से जुड़े कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर सहयोग पर सहमति बनी."

  20. फ़्रांस की ओर से फ़लस्तीन को मान्यता मिलने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Selcuk Acar/Anadolu via Getty Images

    इमेज कैप्शन, एंटोनियो गुटेरेस ने इसराइल और फ़लस्तीन के बीच दो-राष्ट्र समाधान पर ज़ोर दिया (फ़ाइल फ़ोटो)

    फ़्रांस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का एलान कर दिया है. इससे पहले रविवार को ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने फ़लस्तीन को औपचारिक तौर पर मान्यता दी.

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "स्टेटहुड का दर्जा फ़लस्तीनियों का अधिकार है, न कि इनाम."

    गुटेरेस ने कहा कि स्टेटहुड का दर्जा न देना दुनियाभर के चरमपंथियों के लिए एक 'तोहफ़ा होगा'.

    इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दो-राष्ट्र सिद्धांत ही इसराइल और फ़लस्तीन के बीच स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता है.

    गुटेरेस ने कहा, "दो-राष्ट्र समाधान ही इसराइल और फ़लस्तीन के लोगों के लिए स्थायी शांति, मध्य-पूर्व में व्यापक शांति और सुरक्षा का एकमात्र विश्वसनीय रास्ता है."

    रविवार को ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दिए जाने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसे "आतंकवाद को बड़ा इनाम" बताया था.

    संबंधित कहानियां: