कार्टून: गरीब के सपने

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू मेंस्ट्रुअल हेल्थ को राइट टू लाइफ का हिस्सा घोषित किया है.
इफ़्तेख़ार अली, प्रवीण


इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू मेंस्ट्रुअल हेल्थ को राइट टू लाइफ का हिस्सा घोषित किया है.
लाइव लॉ के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने हर स्कूल में लड़कियों को मुफ्त बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश भी दिया है कि स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था भी होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 6 से 12 तक की लड़कियों के स्कूलों में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय नीति, 'स्कूलों में मेंस्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी' को भी देशभर में लागू करने का निर्देश दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विलय की खबरों पर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "धार्मिक अनुष्ठानों के समाप्त होने के बाद हम पवार परिवार के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई तय करेंगे."
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया था.
अजित पवार के निधन के बाद से ही एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की खबरें मीडिया में चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के मामले पर लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट पर कोई सवाल नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार मज़बूती से अपना पक्ष रखती और जो गाइडलाइंस बनी हैं उनमें स्पष्टता होनी चाहिए थी."
"वो गाइडलाइंस इतनी मज़बूत होती, कोर्ट को उन पर रोक लगाने के पहले कई बार सोचना पड़ता. वो बहुत महत्वपूर्ण गाइडलाइन थी, जो लागू होनी चाहिए थी."
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "सरकार ने कमज़ोर पक्ष रखा. सरकार के एक मंत्री जो बिहार से आते हैं, उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इसका मतलब सरकार की मंशा थी कि इस पर रोक लग जाए. अगर सरकार मज़बूती के साथ पक्ष रखती तो ये रोक नहीं लगती."
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानी यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह कहते हुए रोक लगा दी कि इसके प्रावधानों को पहली नज़र में देखने पर अस्पष्टता नज़र आती है और इसके दुरुपयोग होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान की संसद के शिक्षा आयोग प्रमुख ने कहा है कि देश में हाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया.
बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक अलीरेज़ा मनादी सेफ़िदान ने कहा, "हालिया घटनाओं में जो गिरफ्तारियां हुई हैं उनमें 18 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं."
मनादी ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से हालिया प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए, चोटिल हुए और मारे गए स्टूडेंट्स की जानकारी मांगी है. लेकिन उन्हें पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
ईरान में जनवरी की शुरुआत में हुए प्रदर्शनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां 8 और 9 जनवरी को हुई थीं.
बीबीसी फ़ारसी के अनुसार ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी होने की वजह से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या का सही अनुमान नहीं लग पाया है. लेकिन मानव अधिकार से जुड़े संगठनों का मानना है कि ये संख्या हजारों में है.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले सेमीफाइनल में अल्कारेज़ ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया.
इस मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज़ और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
अल्कारेज़ और ज्वेरेव के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की स्कोर लाइन 6-4, 7-6, 6-7, 6-7, 7-5 रही.
ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और जानिक सिनर के बीच खेला जा रहा है.
दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की टक्कर फाइनल में अल्कारेज़ से होगी.

इमेज स्रोत, @chrisluxonmp
न्यूज़ीलैंड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बोर्ड ऑफ़ पीस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ क्रिस्टोफर लक्सन ने ई-मेल के जरिए जारी किए अपने बयान में कहा है, “हमने मौजूदा स्वरूप में ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ में नहीं शामिल होने का फ़ैसला लिया गया है. ”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' नाम का संगठन बनाया है.
यह बोर्ड ग़ज़ा में व्यापक शांति पहल के तहत शासन, पुनर्निर्माण और निवेश की निगरानी के लिए बनाया गया है.
ट्रंप ने इस बोर्ड में शामिल होने के लिए कई देशों के नेताओं को न्योता भेजा है.
मध्य-पूर्व के देशों तुर्की, मिस्र, सउदी अरब, और क़तर के साथ ही इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देश बोर्ड ऑफ़ पीस में शामिल हो गए हैं.
भारत को भी इसमें शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन भारत इसमें शामिल नहीं हुआ है.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी प्रशासन से 'कनाडा की संप्रभुता' का सम्मान करेंगे.
उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी प्रशासन से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करने की उम्मीद करता हूं."
मार्क कार्नी ने कहा, "प्रसिडेंट ट्रंप से अपनी बातचीत को लेकर कनाडा की संप्रभुता के बारे में मैं हमेशा से स्पष्ट रहा हूं. उसके बाद इस बात पर बात करता हूं कि हम साथ में मिलकर क्या कर सकते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान से कहा है कि सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए उसे दो काम करने होंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
ट्रंप ने कहा, "पहली बात, कोई परमाणु हथियार नहीं. और दूसरी बात, प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद हो."
उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में "हज़ारों की संख्या में लोगों को मारा जा रहा है."
उन्होंने कहा, "इस समय बहुत बड़े और ताक़तवर अमेरिकी जहाज़ ईरान की ओर बढ़ रहे हैं. अच्छा होगा कि हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े."
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ हफ़्तों से ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आक्रमण की स्थिति में ईरान 'तुरंत और पूरी ताक़त से जवाब देने' के लिए तैयार है और सेनाओं की 'उंगलियां ट्रिगर पर हैं'.

इमेज स्रोत, Getty Images
अज़रबैजान ने कहा है कि वह अपने हवाई क्षेत्र या ज़मीन का इस्तेमाल किसी भी देश को पड़ोसी देश ईरान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के लिए कभी नहीं करने देगा. अज़रबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बायरामोव ने गुरुवार को यह बात कही.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका बढ़ रही है.
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह अपने क्षेत्र से ईरान पर सैन्य कार्रवाई की मंज़ूरी नहीं देगा. साथ ही सऊदी अरब का भी यही कहना है.
अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, बायरामोवने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची से गुरुवार को फ़ोन पर बातचीत की.
बायरामोव ने कहा कि क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ता तनाव चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अज़रबैजान लगातार सभी पक्षों से अपील करता रहा है कि वे ऐसे क़दम और बयान देने से बचें, जो ईरान और उसके आसपास के इलाक़ों में अस्थिरता पैदा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान अंतरराष्ट्रीय क़ानून के नियमों और सिद्धांतों के तहत सिर्फ़ बातचीत और कूटनीतिक तरीक़ों से किया जाना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान पर क़रीब से नज़र रख रहा है.
उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका का एक "बेड़ा" खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान के सीनियर अधिकारियों और उनके परिवारों को अमेरिका में रहने का विशेषाधिकार ख़त्म कर दिया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
बयान में कहा गया है, "ऐसे समय में जब ईरानी लोग अपने बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इस हफ़्ते अमेरिका में सीनियर ईरानी अधिकारियों और उनके परिवारों के निवास अधिकारों को रद्द करने के लिए कार्रवाई की है."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "जो लोग ईरानी शासन के क्रूर दमन से फ़ायदा उठा रहे हैं, उन्हें हमारे देश की इमिग्रेशन व्यवस्था से लाभ उठाने का कोई अधिकार नहीं है."
पिछले हफ़्ते अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय ने ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारीजानी की बेटी को निष्कासित कर दिया था.
विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य ने बीबीसी पर्शियन को इसकी पुष्टि की.
फ़ातिमा अर्देशिर लारीजानी अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान विभाग में कार्यरत थीं.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन. पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है."
उन्होंने कहा, "उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा."
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "जिस नफ़रत ने हमें बापू से जुदा किया, उसका तोड़ भी बापू की ही राह है... सत्य का उजाला, अहिंसा की ताक़त, और प्रेम की करुणा. बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन."
भारत में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन के लिए चीन के साथ समझौते करना 'बहुत ख़तरनाक' है. यह बयान ऐसे समय आया है, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर चीन दौरे पर हैं.
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया पीएम स्टार्मर और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के बाद सामने आई है.
यह तीन दिन का दौरा ब्रिटेन और चीन के रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का मक़सद व्यापार और निवेश को बढ़ाना है.
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि ब्रिटेन के चीन के साथ कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा, "यह उनके लिए बहुत ख़तरनाक है."
यह बयान उस समय आया है, जब पीएम स्टार्मर ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद ब्रिटेन और चीन के रिश्ते 'अच्छी और मज़बूत स्थिति' में हैं.
शुक्रवार को ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति शी के साथ हुई 'बहुत अच्छी बैठकों' से वही स्तर का संवाद हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

इमेज स्रोत, Asif HASSAN/AFP via Getty Images
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरने वाला एक विमान गुरुवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच 14 साल बाद बिना रुके सीधी हवाई सेवा बहाल हुई है.
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी-341 गुरुवार शाम ढाका से कराची पहुंची.
अथॉरिटी ने बयान में कहा, "यह ढाका से आने वाली पहली उड़ान है, जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी है."

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक नई चेतावनी दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा है, ''कनाडा ग़लत और अवैध रूप से और लगातार गल्फ़स्ट्रीम 500, 600, 700 और 800 जेट विमानों को सर्टिफाई करने से इनकार किया है. ये जेट अब तक बनाए गए सबसे बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत विमानों में से हैं. हम उनके बॉम्बार्डिएर ग्लोबल एक्सप्रेस विमानों और कनाडा में निर्मित सभी विमानों का सर्टिफिकेशन रद्द कर रहे हैं.''
''यह तब जारी रहेगा जब तक गल्फ़स्ट्रीम, जो एक बेहतरीन अमेरिकी कंपनी है, को पूरी तरह सर्टिफाई नहीं कर दिया जाता. इसे कई वर्ष पहले किया जाना चाहिए था. इसके अलावा कनाडा इसी सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से अपने यहाँ गल्फस्ट्री के उत्पादों की बिक्री को प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर रहा है.''
ट्रंप ने कहा, ''अगर किसी भी कारण से इस स्थिति को तत्काल ठीक नहीं किया गया तो मैं अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी कनाडाई विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने जा रहा हूँ."
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'अत्यधिक कड़ाके की ठंड' के कारण एक हफ़्ते तक यूक्रेन की राजधानी कीएव और अन्य शहरों पर हमला न करने पर सहमति जताई है.
वॉशिंगटन डीसी में कैबिनेट की एक टेलीविज़न बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति पुतिन से अपील की थी कि वे एक हफ़्ते तक कीएव और अन्य शहरों पर हमला न करें और उन्होंने इस पर सहमति जताई है."
हालांकि रूस ने इस तरह के किसी समझौते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रूस अपना वादा निभाएगा.
ट्रंप ने हमले को रोकने की समयसीमा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
गुरुवार रात से राजधानी में कीएव में तापमान तेज़ी से गिरने वाला है और अगले कुछ दिनों में यह माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
रूस ने कड़ाके की सर्दी के दौरान यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले तेज़ कर दिए हैं. ऐसा वह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से हर ठंडे मौसम में करता रहा है.
नमस्कार!
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.
कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.