बीबीसी मराठी के कार्यक्रम 'राष्ट्र महाराष्ट्र' में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी से फिर से हाथ मिलाने पर और कुणाल कामरा पर क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट वापस भेजने की सिफ़ारिश की है
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए बयान पर दी सफ़ाई
इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान पर सफ़ाई दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राज्यसभा सांसद ने रामजी लाल सुमन कहा, "शुक्रवार को संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज के दौरान मैंने कहा था कि हिंदुस्तान में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. मेरा मक़सद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचना नहीं था."
उनका कहना है कि किसी दूसरे धर्म या जाति के अनुयायियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा, "मेरा बयान किसी जाति, वर्ग या धर्म के ख़िलाफ़ नहीं था. इस देश की मिट्टी के लिए जिन लोगों ने बलिदान किया है, मैं उन सबको सलाम करता हूं. मेरा मक़सद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था."
शुक्रवार को सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा था, "मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था."
उनके इस बयान पर राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आपत्ति जताई थी.
आईपीएल: मार्श और पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी, दिल्ली कैपिटल्स को मिला 210 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है.
यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुक़सान पर 209 रन बनाए हैं.
लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 और निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 75 रनों की तेज़ पारी खेली. मार्श ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, पूरन ने अपनी पारी में सात छक्के मारे.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (27 करोड़) बिके ऋषभ पंत इस मैच में खाता नहीं खोल पाए. उन्हें स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी.
रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले में 28 लोग घायल, विटाली शेवचेंको, रशिया एडिटर, बीबीसी मॉनिटरिंग
इमेज स्रोत, Official news of Sumy Regional State Administration/Telegram
यूक्रेन के शहर सुमी के कार्यवाहक मेयर आर्तेम कबजार ने बताया कि रूस ने उत्तरी यूक्रेन के शहर सुमी पर मिसाइल हमला किया था, जिसमें कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यह हमला रिहायशी इलाकों और ज़रूरी सुविधाओं, जैसे बच्चों के अस्पतालों को निशाना बनाकर किया गया था.
सुमी के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख वलोडिमिर आर्त्युख ने घटनास्थल से एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि इस हमले में कई रिहायशी इमारतें और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इन हमलों के वीडियो क्षेत्रीय प्रशासन ने पोस्ट किए है. जिनमें टूटी हुई इमारतें और अपार्टमेंट से उठता धुआं देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कुणाल कामरा विवाद पर बीबीसी मराठी के कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
इमेज कैप्शन, बीबीसी मराठी के कार्यक्रम 'राष्ट्र महाराष्ट्र' में एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा विवाद पर अपनी बात रखी है
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने
कुणाल कामरा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. हम व्यंग्य समझते हैं. लेकिन
एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के ख़िलाफ़ बोलने की 'सुपारी' लेने जैसा है.”
उन्होंने आगे कहा, "इसी व्यक्ति (कुणाल
कामरा) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी. यह
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह किसी के लिए काम करना है.
वीडियो कैप्शन, महायुती सरकारच्या 100 दिवसानंतर निवडणुकीतील आश्वासनं, योजना आणि आव्हानांवर विशेष चर्चासत्र
हालांकि, एकनाथ शिंदे का कहना है कि वो तोड़फोड़ को सही नहीं मानते हैं.
शिंदे का कहना है, "मैं इस पर ज़्यादा नहीं बोलूंगा. मैं तोड़फोड़ को उचित नहीं ठहराता. लेकिन सामने वाले को भी एक स्तर बनाए रखना चाहिए. अन्यथा, क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. मैं किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं और चुप रहकर लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपना काम करता हूँ."
इमेज कैप्शन, बीबीसी मराठी का कार्यक्रम 'राष्ट्र महाराष्ट्र'
कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से 'ग़द्दार' कहा है.
जिसके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है.
इफ़्तार कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा पर क्या बोले चिराग पासवान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन किया था (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से पटना में आयोजित इफ़्तार कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. उनके इफ़्तार कार्यक्रम का कुछ मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था.
इस विरोध पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जिन्होंने बहिष्कार करने का फ़तवा जारी किया है वो मेरे बहुत अज़ीज़ है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उनके (जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी) मेरे परिवार के पुराने रिश्ते रहे हैं. मेरे मन में उनके प्रति बहुत सम्मान है. मैं उनसे बहुत छोटा हूं, तो मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा."
"मेरी भी एक शिकायत है. मुझसे आप नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं जिसके पिता ने अपनी पूरी पार्टी समाप्त कर दी, इस बात की घोषणा करते हुए कि बिहार में एक मुसलमान मुख्यमंत्री होना चाहिए. लेकिन आप उन लोगों का संरक्षण कर रहे हैं जिन लोगों ने मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक बनाने के अलावा कुछ नहीं किया."
इसस पहले बिहार में एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आयोजित की जाने वाली इफ़्तार पार्टी का भी विरोध किया था.
राहुल गांधी ने एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन में आरएसएस और शिक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बोला?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मॉडल अंबानी और अडानी को देश को धन दिलवाना और आरएसएस को देश की सारी शिक्षा संस्थाएं पकड़ाना है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुए एनएसयूआई के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "एक संगठन हिंदुस्तान का भविष्य और हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को ख़त्म करने में लगा हुआ है. उस संगठन का नाम आरएसएस है. सच्चाई यह है अगर हमारी शिक्षा प्रणाली उनके हाथों में चली गई, जो कि धीरे-धीरे जा रही है. तो ये देश बर्बाद हो जाएगा. इस देश में किसी को रोज़गार नहीं मिलेगा और ये देश ख़त्म हो जाएगा."
"मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज सारे छात्र संगठन यहां आए हैं, क्योंकि आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि छात्रों को बताया जाए कि आज हिंदुस्तान की सारी यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर आरएसएस काबिज़ है. आने वाले समय में, राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी के चांसलर आरएसएस के नामांकन से बनेंगे. ये देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है."
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुंभ की जगह बेरोज़गारी पर बात करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, "आपकी सरकार ने देश के युवाओं को बेरोज़गार बनाया है. उसके बारे में भी आपको बोलना चाहिए. मगर प्रधानमंत्री महंगाई, शिक्षा प्रणाली और बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का मॉडल बीजेपी-आरएसएस का मॉडल है."
उन्होंने छात्रों से अपील की इस तरह के विरोध प्रदर्शन को दिल्ली तक ही सीमित ना रखें बल्कि देश के हर कोने में करें.
दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से....
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने की ये मांग
इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि बार एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा के दिए गए फैसलों की पुनः जांच कराने की मांग की है
प्रयागराज में हुए बार एसोसिएशन की आम सभा की मीटिंग के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने पत्रकारों से बात की है.
उन्होंने कहा, "हमने 11 प्रस्ताव पारित किए हैं. पहला प्रस्ताव है कि किसी भी कीमत पर इनका (जस्टिस यशवंत वर्मा) का ट्रांसफर हम यहां बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज नहीं हुआ है और आगे भी नहीं होना चाहिए."
"दूसरा हम सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से अपील कर रहे हैं कि उनके (जस्टिस यशवंत वर्मा) ख़िलाफ़ एफ़आईआर फ़ाइल करने के लिए तुरंत सीबीआई और ईडी को परमिट करें. जिस तरह से एक राजनेता और ब्यूरोक्रेट का ट्रायल होता है उसी तरह से उनका (जस्टिस यशवंत वर्मा) ट्रायल भी हो क्योंकि जो घटना हुई है वो घटना किसी न्यायिक कार्य की घटना नहीं है."
उन्होंने ये भी बताया कि बार एसोसिएशन ने सरकार से जस्टिस यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ महाभियोग की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की अपील की है, जिससे सुबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो.
इसके अलावा उन्होंने कॉलेजियम प्रणाली पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि कॉलेजियम प्रणाली केवल उन्हीं लोगों को मौका देती है, जो या तो किसी जज के परिवार से आते हैं, किसी प्रतिष्ठित वकील के परिवार से जुड़े होते हैं या फिर मौजूदा न्यायाधीशों के करीबी होते हैं.
उन्होंने कहा, "कॉलेजियम प्रणाली पर संशय व्यक्त करते हुए बार एसोसिएशन इसको बदलने की मांग की है."
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि बार एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा द्वारा दिए गए फैसलों की पुनः जांच कराने की मांग की है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफ़र को लेकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने लिया फ़ैसला
इमेज स्रोत, allahabadhighcourt.in
इमेज कैप्शन, जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप हैं कि उनके घर के स्टोर रूम से कथित तौर पर जला हुआ कैश मिला है
जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. यह फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 और 24 मार्च को हुई बैठक में लिया.
कॉलेजियम ने इस बैठक में जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट वापस भेजने की सिफ़ारिश की है.
दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप लगे हैं कि नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है.
14 मार्च को उनके आवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहां पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.
इसके बाद जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों के बाद 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एक रिपोर्ट को सार्वजनिक की थी.
इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई कुछ फ़ोटो और वीडियो भी शामिल थे जिनमें जले हुए नोट नज़र आ रहे थे.
हालांकि, इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को 'रिडेक्ट' किया गया है, यानी काले रंग से छिपाया गया है.
इमेज स्रोत, ANI
कुणाल कामरा विवाद पर आया उद्धव ठाकरे का बयान, कहा- कुछ ग़लत नहीं किया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा ने जो कहा उस पर हमला करने की जरूरत नहीं है.
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अध्यक्ष और नेता उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात की है.
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ ग़लत कहा है. ग़द्दारों को ग़द्दार कहना, ये किसी पर हमले करने की बात नहीं है. वो पूरा गाना आप सुन लो (कुणाल कामरा ने तंज़ करते हुए अपने शो में गाना गया था) और आपके पास है तो बजा कर दिखाओ."
उन्होंने कहा कि 'इस हमले से शिवसेना का कोई संबंध नहीं है, ये गद्दार सेना ने किया है जिसके खून में गद्दारी है, वो शिव सैनिक हो ही नहीं सकता.'
कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से 'ग़द्दार' कहा है.
जिसके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है.
बीबीसी मराठी के कार्यक्रम में 'लाडली बहन योजना' पर क्या बोलीं अदिति तटकरे
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने 'लाडली बहन योजना' पर कहा कि इस योजना को लेकर कुछ ग़लतफ़हमियां फैलाई गई हैं.
बीबीसी मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र ’ में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने महाराष्ट्र सरकार की 'लाडली बहन योजना' पर बात की.
उन्होंने कहा, "यह योजना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसे लंबे समय तक चलाने की योजना बना रहे हैं. हमारा लक्ष्य इसे सफलतापूर्वक लागू करना है. हम सिर्फ 1500 रुपये प्रति माह देने तक सीमित नहीं रहेंगे."
"कुछ समय के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. लेकिन हम इस योजना के ज़रिए महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक बनाना चाहते हैं."
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए लाभार्थियों की जांच शुरू से ही की जा रही है, और यह जांच एक शिकायत-आधारित प्रक्रिया है, जो अगस्त में चुनाव से पहले भी हुई थी.
उन्होंने आगे कहा, "इस योजना को अभी एक साल भी नहीं हुआ है और इसमें कई सुधार किए जाने बाकी हैं. लाभ पाने के लिए एक तय प्रक्रिया है, और कुछ महिलाएं स्वाभाविक रूप से इसके लिए योग्य नहीं होतीं."
विपक्ष पर तंज़ करते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष पहले कह रहा था कि हम चुनाव के बाद इस योजना को बंद कर देंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो अब वे नई बातें बना रहे हैं."
राजीव चंद्रशेखर चुने गए केरल बीजेपी के नए अध्यक्ष
इमेज स्रोत, @BJP4Keralam
इमेज कैप्शन, राजीव चंद्रशेखर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद भी संभाल चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसकी जानकारी बीजेपी केरल ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की.
बीजेपी केरल ने अपने पोस्ट पर लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सर्वसम्मति से राज्य का नया अध्यक्ष चुना गया है. वह के. सुरेंद्रन की जगह लेंगे. इसका एलान निर्वाचन अधिकारी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया."
"इस एलान के दौरान राज्य के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. जिनमें केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह-प्रभारी अपराजिता सारंगी और सह-निर्वाचन अधिकारी नारायणन नंबूथिरी शामिल थे."
राजीव चंद्रशेखर तीन बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. वो इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास, आईटी, उद्यमिता और सूचना जैसे विभागों में केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं.
नागपुर हिंसा के मुख्य अभियुक्त के मकान पर चला बुलडोज़र
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अभियुक्त फ़हीम ख़ान के घर पर प्रशासन ने की कार्रवाई.
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा
के मुख्य अभियुक्त के घर सोमवार को नगरीय प्रशासन की एक टीम ने बुलडोज़र कार्रवाई की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रशासन की टीम नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य अभियुक्त फ़हीम ख़ान के मकान का एक कथित अवैध हिस्सा गिराने पहुंची थी. प्रशासन की इस कार्रवाई का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है.
प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर नागपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी इंजीनियर
सुनील गजभिये ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया.
उन्होंने कहा, “हमारे
पास एक शिकायत की जांच करने के आदेश थे. उस मामले में हमने पूरी जांच की. 24 घंटे
पहले एक नोटिस जारी किया गया. समयसीमा पूरी हो जाने के बाद हमने कार्रवाई की.”
नवंबर 2024 में
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे.
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा है
कि किसी व्यक्ति के घर या संपत्ति को सिर्फ़ इसलिए तोड़ दिया जाना कि उस पर अपराध
के आरोप हैं, क़ानून के शासन के ख़िलाफ़ है.
नागपुर में क्या हुआ था?
17 मार्च, 2025 की रात महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके
में दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल
हुए थे.
इसके बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गाडगे
ने एफ़आईआर दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने 57 धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इनमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आर्म्स एक्ट, एक्प्लोसिव एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट से लेकर दंगा भड़काने जैसी धाराएं शामिल हैं.
एफ़आईआर में 51 संदिग्धों के नाम हैं और यह सभी मुस्लिम समुदाय से आते हैं.
बीबीसी मराठी के कार्यक्रम में संतोष देशमुख हत्याकांड पर क्या बोलीं पंकजा मुंडे
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर धनंजय मंत्री न बने होते, तो शायद उन्हें इतनी ज़्यादा आलोचना झेलनी न पड़ती.
महाराष्ट्र की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने बीड ज़िले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले पर बयान दिया है.
उन्होंने ये बयान मुंबई में सोमवार को बीबीसी मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में शिरकत के दौरान दिया
उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं हर जगह हो रही हैं. संतोष देशमुख का मामला लोगों का ध्यान खींच रहा है और उन्हें सहानुभूति मिल रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सिर्फ बीड में नहीं, बल्कि और भी जगहों पर हो रही हैं."
"इससे बीड की स्थिति को लेकर गलत धारणा बन रही है. जिस तरह से इस मामले में कवरेज हो रही है या जिस तरह से इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है, उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है, असल में स्थिति ऐसी नहीं है."
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि धनंजय (मुंडे) उनके भाई हैं और उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा.
वहीं उन्होंने संतोष देशमुख को भी अपना भाई बताया.
उन्होंने आगे कहा, "धनंजय पिछले 20-22 सालों से राजनीति में हैं, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर ज़्यादा कुछ नहीं कहा. मैं यह नहीं बता सकती कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं, मैं सिर्फ अपनी राय रख रही हूं."
संतोष पंडितराव देशमुख बीड ज़िले के मासजोग गांव के सरपंच थे. 9 दिसंबर 2024 को उनका अपहरण कर लिया गया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
संतोष देशमुख की हत्या के बाद कागे और मासाजोग में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इस मामले के सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफ़ा देने पड़ा था.
वीडियो कैप्शन, महायुती सरकारच्या 100 दिवसानंतर निवडणुकीतील आश्वासनं, योजना आणि आव्हानांवर विशेष चर्चासत्र
बीबीसी मराठी के कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के शो पर क्या कहा?
इमेज कैप्शन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के शो पर हो रहे विवाद पर सवाल उठाए हैं.
बीबीसी मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में सोमवार
को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हो रहे विवाद
पर बयान दिया.
आदित्य ठाकरे ने कहा, “कल जो कुछ भी हुआ, वो स्वभाविक तो
नहीं था. वे लोग उस बात से आहत क्यों हो गए? वहां कोई नाम नहीं लिया गया.
कामरा की कविता में कहा गया ‘ग़द्दार’…इसके बाद शिंदे के समर्थकों ने
प्रतिक्रिया दी.”
उन्होंने कहा, “इसका मतलब यह है कि वो उस बात को स्वीकार करते हैं, जो कहा गया. यह कोई छुट-पुट घटना नहीं है. मुख्यमंत्री
को हर पल की ख़बर मिलती रहती है. मैंने देखा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय किस तरह
काम करता है.”
आदित्य ने कहा, “मुझे लगता है कि यह दिखाने की कोशिश की गई कि मुख्यमंत्री स्थिति
पर नियंत्रण रखने में असमर्थ हैं. वे लोग दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो वहां गए और स्टूडियो में तोड़फोड़ की.”
इससे पहले, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इसके बाद रविवार रात शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की.
जस्टिस यशवंत वर्मा को नहीं सौंपी जाएगी न्यायिक ज़िम्मेदारी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप लगे हैं कि उनके सरकारी आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है.
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को कुछ
समय तक कोई न्यायिक ज़िम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी. इस फ़ैसले की जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय ने दी है.
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत
वर्मा पर आरोप लगे हैं कि नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से भारी मात्रा में
कैश मिला है.
14 मार्च,
2025 को उनके आवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहाँ पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी
मात्रा में कैश मिला था.
फ़िलहाल जस्टिस यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ 'इन-हाउस' जांच प्रक्रिया जारी है. इसके लिए
चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया संजीव खन्ना ने तीन जजों की कमिटी बनाई है.
इमेज स्रोत, @HIGHCOURT
इमेज कैप्शन, हाई कोर्ट का नोटिस
इस बारे में, 22 मार्च 2025 की रात सुप्रीम कोर्ट ने एक रिपोर्ट सार्वजनिक की थी. उसमें दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डीके उपाध्याय की इस घटना पर रिपोर्ट और जज यशवंत वर्मा का बचाव है.
आदित्य ठाकरे ने बीजेपी से फिर से हाथ मिलाने पर क्या कहा?
इमेज कैप्शन, आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमें राज्य के हालात के बारे में सोचने की ज़रूरत है.
मुंबई में सोमवार को बीबीसी मराठी के कार्यक्रम 'राष्ट्र महाराष्ट्र' में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. इस मौक़े पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बात की.
उन्होंने कहा, "श्रीमान फडणवीस अब मुख्यमंत्री हैं. उनके साथ दो
उप-मुख्यमंत्री हैं. उनमें से एक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो पहचाने कि कौन है, जो दंगा भड़का रहे हैं.”
आदित्य ने कहा, "वो महाराष्ट्र
का नाम ख़राब कर रहे हैं. वो उनकी छवि को एक असफल मुख्यमंत्री के रूप में बनाने की
कोशिश कर रहे हैं. मेरे मन में मुख्यमंत्री फडणवीस को लेकर कोई सहानुभूति नहीं है,
मगर अब वो मुख्यमंत्री हैं और हम विपक्ष.”
"इसलिए, हमें राज्य के हालात के बारे में सोचने
की ज़रूरत है.”
उन्होंने कहा, "क्या शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी एक साथ आएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “कभी-कभी लोग कहते हैं कि मैं कभी
शादी नहीं करूंगा मगर, मैं फ़लां व्यक्ति से शादी नहीं करूंगा. यह वैसा
ही है.”
"जब कभी भी राजनीतिक दलों के लिए ऐसी स्थिति बनेगी कि महाराष्ट्र को फ़ायदा पहुंचाने
वाला कोई विधेयक पास करने के लिए एकसाथ आना है, तो हम उसको समर्थन देंगे.”
”मगर,
हम उनसे हाथ मिलाएंगे या नहीं, इस पर किंतु-परंतु करने का कोई मतलब नहीं है.”
कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में हंगामा, सदन स्थगित
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर अपना स्टैंड स्पष्ट करे.
राज्यसभा में सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा मुद्दा उठाया. इस पर हंगामा हुआ और सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
रिजिजू ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी का रुख़ स्पष्ट करने की मांग की थी. इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रिजिजू ने यह मांग कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके
शिवकुमार के उस बयान का हवाला देते हुए की थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने की बात कही थी.
किरेन रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस के
एक वरिष्ठ और ज़िम्मेदार नेता, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्होंने एक बयान दिया कि
वो भारत के संविधान में बदलाव करना चाहते हैं ताकि कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को सार्वजनिक अनुबंधों में आरक्षण दिया जा सके.”
रिजिजू ने कहा, “हम इस बयान को हल्के में नहीं ले सकते
हैं. इस तरह का बयान किसी साधारण नेता ने दिया होता, तो हम सदन के बाहर भी जवाब
दे सकते थे. मगर, यह बयान एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आया है, जो एक संवैधानिक पद पर
हैं.”
रिजिजू ने कहा, “उन्होंने साफ-साफ यह कहा है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण
मुहैया करवाएगी और उसके लिए वो भारत के संविधान में बदलाव करेंगे. यह अत्यंत
गंभीर बात है. यह वो मामला है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.”
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा है कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं.
इस बीच, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद पर समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया.
उन्होंने कहा, “मैं एक समझदार राजनेता हूं. मैं पिछले 36 वर्षों से सदन में हूं. मुझे बेसिक समझ है. मैंने कैज़ुअली कह दिया था कि कई फ़ैसलों के बाद कई बदलाव होंगे.”
“पिछड़ा वर्ग के कोटे के मुताबिक पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है. मैंने नहीं कहा है कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “वो लोग जो भी बता रहे हैं, वो ग़लत है. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. वो हमारी पार्टी है, जो इस देश में संविधान लेकर आई है. मैं इस मामले में मुक़दमा लड़ूंगा. वो लोग मेरे बयान को ग़लत ढंग से पेश कर रहे हैं.”
इस दौरान राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा ने कहा है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है.
उन्होंने कहा, "बीआर आंबेडकर के मार्गदर्शन में बने संविधान को कोई नहीं बदल सकता."