किसानों के पंजाब बंदः पूरे राज्य में रेलवे और सड़क मार्ग जाम, कई ट्रेनें रद्द

इमेज स्रोत, KKM
सोमवार को पंजाब बंद के दौरान किसान संगठनों ने रेलवे और सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चिकालीन अनशन का सोमवार को 35वां दिन था और अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया था.
बीबीसी पंजाबी के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में मालगाड़ियों समेत 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा. राज्य से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद्द हो गईं.
किसानों ने प्रदेश के लगभग सभी टोल प्लाज़ा पर भी पिकेटिंग कर उन्हें बंद कराया.
बंद के दौरान व्यस्त माने जाने वाले दिल्ली जम्मू हाईवे और लुधियाना-जालंधर हाईवे भी बंद रहे.

इमेज स्रोत, Sarwan Pandher
राज्य में व्यवसायों पर भी बंद का ख़ासा असर देखने को मिला और मुख्य जगहों पर बाज़ार और दुकानें बंद रहीं.
इस बीच बीकेयू एकता उगरहां के नेता जोगिंदर सिंह उगरहां ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब में बड़ी किसान पंचायतें आयोजित की जाएंगी.
एमएसपी की क़ानूनी गारंटी की मांग को लेकर डल्लेवाल 26 नवंबर से ही आमरण अनशन पर हैं.

इमेज स्रोत, Pardeep Sharma/BBC
20 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार पर डाली थी और कहा था कि अगर ज़रूरत हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है.
दो प्रमुख किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने एमएसपी को क़ानूनी गारंटी बनाए जाने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 फ़रवरी 2024 को दिल्ली कूच किया था.
लेकिन उन्हें हरियाणा पंजाब की सीमा पर ही रोक दिया गया. तबसे किसान वहीं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.




















