किसानों के पंजाब बंदः पूरे राज्य में रेलवे और सड़क मार्ग जाम, कई ट्रेनें रद्द

सोमवार को पंजाब बंद के दौरान किसान संगठनों ने रेलवे और सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. किसानों के पंजाब बंदः पूरे राज्य में रेलवे और सड़क मार्ग जाम, कई ट्रेनें रद्द

    किसान प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, KKM

    इमेज कैप्शन, किसान संगठनों ने सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया था.

    सोमवार को पंजाब बंद के दौरान किसान संगठनों ने रेलवे और सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला.

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चिकालीन अनशन का सोमवार को 35वां दिन था और अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया था.

    बीबीसी पंजाबी के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में मालगाड़ियों समेत 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा. राज्य से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद्द हो गईं.

    किसानों ने प्रदेश के लगभग सभी टोल प्लाज़ा पर भी पिकेटिंग कर उन्हें बंद कराया.

    बंद के दौरान व्यस्त माने जाने वाले दिल्ली जम्मू हाईवे और लुधियाना-जालंधर हाईवे भी बंद रहे.

    सरवन सिंह पंढेर

    इमेज स्रोत, Sarwan Pandher

    इमेज कैप्शन, किसान प्रदर्शन की अगुवा नेताओं में से एक सरवन सिंह पंढेर

    राज्य में व्यवसायों पर भी बंद का ख़ासा असर देखने को मिला और मुख्य जगहों पर बाज़ार और दुकानें बंद रहीं.

    इस बीच बीकेयू एकता उगरहां के नेता जोगिंदर सिंह उगरहां ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब में बड़ी किसान पंचायतें आयोजित की जाएंगी.

    एमएसपी की क़ानूनी गारंटी की मांग को लेकर डल्लेवाल 26 नवंबर से ही आमरण अनशन पर हैं.

    पंजाब बंद

    इमेज स्रोत, Pardeep Sharma/BBC

    इमेज कैप्शन, राज्य में सड़क परिवहन व्यापक रूप से प्रभावित रहा.

    20 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार पर डाली थी और कहा था कि अगर ज़रूरत हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है.

    दो प्रमुख किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने एमएसपी को क़ानूनी गारंटी बनाए जाने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 फ़रवरी 2024 को दिल्ली कूच किया था.

    लेकिन उन्हें हरियाणा पंजाब की सीमा पर ही रोक दिया गया. तबसे किसान वहीं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

  2. पवन कल्याण ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और अल्लू अर्जुन को लेकर क्या कहा

    पवन कल्याण

    इमेज स्रोत, @JanaSenaParty

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ़ की और एक्टर अल्लू अर्जुन का बचाव किया.

    साउथ इंडियन फ़िल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी को लेकर वह सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

    खुद अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कहा, “सीएम रेवंत रेड्डी मज़बूत नेता हैं और एक सामान्य पृष्ठभूमि से वह यहां तक पहुंचे हैं.”

    उन्होंने कहा, “यह कहना कि अर्जुन को इसलिए गिरफ़्तार किया गया क्योंकि उन्होंने रेवंत रेड्डी के नाम का ज़िक्र नहीं किया था, यह बहुत बड़ी ग़लती होगी.”

    उन्होंने कहा कि अगर अर्जुन की जगह रेवंत भी होते तो वो भी गिरफ़्तार होते और क़ानून किसी एक के लिए नहीं बना है.

    अल्लू अर्जुन को लेकर उन्होंने कहा, “प्रशंसक की मौत के बाद उन्हें तुरंत उनके घर जाना चाहिए था और मुलाक़ात करनी चाहिए थी लेकिन मुद्दे को उन्होंने खुद तूल दिया.”

    उन्होंने कहा, “इस मामले में इंसानियत नहीं दिखाई गई और केवल अल्लू अर्जुन को ही नहीं बल्कि कम से कम उनकी टीम को संवेदना ज़ाहिर करनी चाहिए थी.”

    हालांकि पवन कल्याण ने कहा, "जब पूरी फ़िल्म एक टीम बनाती है तो सिर्फ़ एक एक्टर पर दोष मढ़ना ग़लत है. इस मुद्दे को पूरी टीम को सामूहिक रूप से देखना चाहिए था."

    उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम पीड़ित के परिवार से तुरंत मिली होती और ढांढस बंधाया होता तो यह मुद्दा इतना तूल नहीं पकड़ता.

    अल्लू अर्जुन के मुख्य क़िरदार वाली पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ में एक प्रशंसक की मौत हो गई थी.

    हालांकि अल्लू अर्जुन ने अफ़सोस जताया था लेकिन उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार किया था, बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई थी.

    पवन कल्याण जन सेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख हैं जो आंध्र में तेलुगू देशम पार्टी और बीजेपी के गठबंधन वाली राज्य सरकार में शामिल है.

  3. जींस विवाद के बाद शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन फिर से खेलने के लिए राज़ी हुए, इयान एकमैन, बीबीसी न्यूज़

    मैग्नस कार्लसन

    इमेज स्रोत, Magnus Carlsen/X

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को हुए विवाद के बाद मैग्नस कार्लसन ने अपने एक्स हैंडल पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ओओटीडी, यानी 'आउटफ़िट ऑफ़ द डे'.

    गवर्निंग बॉडी की ओर से ड्रेस कोड में ढील देने के बाद, दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने एक बड़े शतरंज प्रतियोगिता में वापसी की रज़ामंदी दे दी है.

    शुक्रवार को न्यूयॉर्क में हो रहे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज़ चेस चैंपियनशिप से उन्होंने उस समय अचानक अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि गवर्निंग बॉडी ने उनसे कहा था कि जींस पहनकर वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते.

    वह अपने ख़िताब का बचाव करने इस प्रतियोगिता में उतरे थे.

    इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन ने बाद में कहा कि वह ड्रेस कोड में ढील देने को तैयार है.

    34 साल के कार्लसन ने उसके बाद कहा कि सोमवार को वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उस दौरान जींस ही पहने रहेंगे.

    पांच बार के शतरंज चैंपियन कार्लसन को पिछले हफ़्ते टूर्नामेंट के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर 200 डॉलर का ज़ुर्माना लगाया गया था.

    कार्लसन ने सफ़ाई दी थी कि उन्होंने एक लंच मीटिंग के लिए जींस पहन रखी थी और ट्राउज़र पहनने का उन्हें ख्याल ही नहीं आया.

    हालांकि जब उन्हें ड्रेस कोड के बारे में बताया गया, उससे पहले वह कुछ राउंड खेल चुके थे.

  4. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बरः बीपीएससी प्रदर्शन में छात्रों की क्या होगी रणनीति?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  5. संभल में सपा प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए

    सपा सांसद बर्क

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीड़ितों के परिजनों से मिलने के बाद सपा सांसद बर्क ने मीडिया से प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

    समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संभल का दौरा कर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाक़ात की.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें पाँच-पाँच लाख रुपए के चेक सौंपे.

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

    समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निशाना साधा है.

    उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी ने पहले तो संभल को जलने को छोड़ दिया, दंगा करवा दिया. अब वे वहां प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. संभल की जनता आपको माफ़ नहीं करेगी. अब ये सब करने का कोई मतलब नहीं है."

    पीड़ितों के परिजनों से मिलने के बाद संभल से समाजवादी पार्टी सांसद ज़िया उर रहमान बर्क ने कहा, “जिस प्रकार की घटना यहां अंजाम दी गई, उससे सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार है. संभल पहले भी अति संवेदनशील जगह रही है और यहां पहले ज़रूर हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच झगड़े थे लेकिन अब यह भी हकीक़त है कि 29 साल से यहां हिंदू-मुसलमान के बीच कोई फसाद नहीं हुआ था.”

    उन्होंने कहा, “लोग सुकून से रह रहे हैं और इस सुकून को आग लगाई गई है और ये भी सच है कि हमारे पांच लोगों की जान गई है.”

    बर्क ने आरोप लगाते हुए कहा, “अफसोस की बात है कि हमारे लोगों की ही हत्या हुई और केवल हमारे लोगों पर ही मुक़दमे दर्ज किए गए. यह कैसा इंसाफ़ है. लेकिन हम संविधान को मानते हैं और न्यायालय पर हमारा पूरा भरोसा कायम है कि हमें इंसाफ़ मिलेगा.”

    उन्होंने कहा, “हमने अपनी आवाज़ संसद और विधानसभा में उठाई, उसी का ख़ामियाजा है कि मेरे, मेरे वालिद और हमारे विधायक के बेटे के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया और यह दिखाता है कि पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी या करतूत को छिपाना चाहता है.”

    संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी और प्रशासन की ओर से कहा गया था कि चार लोगों की मौत हुई थी.

    पिछले एक महीने से संभल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन ने मस्जिद के सामने खाली पड़ी ज़मीन पर एक पुलिस चौकी बनानी शुरू कर दिया है.

  6. बिहार: राज्यपाल ने बीपीएससी अध्यक्ष को किया तलब, विपक्षी दलों ने प्रशांत किशोर को घेरा, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता, पटना

    बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीपीएससी छात्र 18 दिसंबर से ही पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

    बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को आयोग के चेयरमैन को तलब किया.

    हालांकि बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने इस मुलाक़ात के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की.

    इससे पहले रविवार को परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के बाद राज्य की सियासत में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा.

    बिहार के सभी विपक्षी दलों ने जहां सरकार को घेरा वहीं प्रशांत किशोर को भी आड़े हाथों लिया.

    जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वो राजनीति के किशोर हैं और मासूम छात्र-छात्राओं को पटना के गांधी मैदान में बुलाकर खुद भाग गए.'

    वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को 'तानाशाह' बताते हुए कहा, "प्रशांत किशोर ने छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को गुमराह किया."

    पटना प्रदर्शनकारी
    इमेज कैप्शन, रविवार की शाम प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.

    इन आरोपों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि वह परीक्षार्थियों की मांग नहीं माने जाने पर दो जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.

    इस बीच प्रशांत किशोर से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रविवार की देर रात गर्दनीबाग़ धरना स्थल पर छात्रों से धमकी भरे लहजे में बात करते दिख रहे हैं.

    इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सांसद पप्पू यादव ने उन्हें 'फ्रीलांसर नेता' कहा है.

    हालांकि प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर आज मीडिया के सामने सफ़ाई देते हुए कहा कि उनकी बातचीत का एडिटेड हिस्सा चलाकर भ्रमित किया जा रहा है.

    आज राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से छात्रों के एक दल ने भी मुलाकात की.

    इस दल में शामिल अनुराग मेहता ने बताया, "मुख्य सचिव ने हम लोगों से बात की है लेकिन कोई स्पष्ट आश्वसन नहीं दिया."

    इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलकर छात्रों की मांग दोहराई.

    साथ ही आज पूरे राज्य में वाम दल से जुड़े छात्र संगठनों ने दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

  7. अज़रबैजान ने विमान क्रैश में रूस को लेकर अब क्या कहा?

    अज़रबैजान एयरलाइंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान 25 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

    अज़रबैजान ने सोमवार को कहा है कि उसके विमान क्रैश पर रूस ने ज़िम्मेदार लोगों की पहचान कर सज़ा देने का आश्वासन दिया है.

    अज़रबैजान का कहना है कि 25 दिसंबर को कज़ाखस्तान में क्रैश लैंडिंग से पहले रूसी एयर डिफ़ेंस की ओर उसे निशाना बनाया गया था.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, अज़रबैजान के महाभियोजक ने एक बयान में कहा है कि 'रूस ने बाकू को सूचना दी है कि ‘दोषी लोगों की पहचान और उन्हें आपराधिक सज़ा देने के लिए गंभीर कोशिश की जा रही है.’

    इस क्रैश में 38 लोगों की मौत हो गई थी. क्रैश के समय अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर विमान तेज गति से नीचे आया और अक्ताऊ हवाई अड्डे पर रनवे से 3 किमी पहले ही आग की लपटों में घिर गया था.

    दो दिन पहले शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस क्रैश के लिए अज़रबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव से माफ़ी मांगी थी लेकिन ज़िम्मेदारी नहीं ली थी.

    अलीयेव ने मॉस्को पर क्रैश में अपनी संलिप्तता को छुपाने का आरोप लगाया था.

    हालांकि पुतिन की माफ़ी को अलीयेव ने स्वीकार किया लेकिन कहा कि रूस को अपना दोष स्वीकार करना चाहिए और मुआवजा देना चाहिए.

    अज़रबैजान की एक सरकार समर्थक वेबसाइट ने दावा किया था कि विमान को रूसी मिसाइल ने मार गिराया गया है.

  8. दक्षिण कोरिया के कार्यकारी राष्ट्रपति ने हवाई सुरक्षा की व्यापक जांच के दिए आदेश, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    विमान हादसा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को स्थानीय समयानुसार सवेरे क़रीब 9.00 बजे एक विमान हादसे का शिकार हो गया

    दक्षिण कोरिया में अब तक के सबसे भयानक विमान हादसे के बाद कार्यकारी राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने देश की सभी एयरलाइन संचालन की आपातकालीन सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं.

    इस बीच नागरिक उड्डयन उप मंत्री जू जोंग-वान ने कहा है कि देश में छह एयरलाइंस द्वारा संचालित इस मॉडल के 101 विमानों की पूरी जांच की जाएगी.

    रविवार को जेजू एयर का विमान दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करते ही आग की लपटों में घिर गया था, जिसमें दो लोगों को छोड़कर विमान में सवार सभी 179 लोगों की मौत हो गई.

    कार्यकारी राष्ट्रपति चोई
    इमेज कैप्शन, कार्यकारी राष्ट्रपति चोई सोमवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की

    कार्यकारी राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने घटना के जांचकर्ताओं से इस हादसे के कारणों का तुरंत खुलासा करने को कहा है.

    उनका यह आदेश तब आया जब जेजू एयर की एक और उड़ान अज्ञात लैंडिंग-गियर समस्या के कारण सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद सियोल वापस लौट गई.

    दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहाप के मुताबिक़ सोमवार को जेजू एयर का विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 06:35 बजे जिम्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ और लैंडिंग-गियर की समस्या के कारण हुई खराबी का एहसास होने के बाद एक घंटे से भी कम समय में वापस लौट आया.

  9. केजरीवाल के 'पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना' पर बीजेपी का तंज़

    वीरेंद्र सचदेवा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुजारियों और ग्रंथियों को सैलरी देने की केजरीवाल की घोषणा पर तंज किया है.

    आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' पर दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है.

    सचदेवा ने कहा, “मंदिर के पुजारियों को, ग्रंथियों को वेतन मिले, उसके लिए पिछले दो साल से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर दबाव बना रही थी. हमने इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया.”

    बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि अगर मौलवियों को दिल्ली सरकार अब तक पैसे दे रही थी तो पुजारियों की याद चुनाव के समय क्यों आई?

    अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़ दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा कर रहे पुजारी और ग्रंथी को इस योजना के तहत 18 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा.

    उधर, दिल्ली के मस्जिदों के इमाम सैलरी को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने कहा कि पिछले 17 महीने से इमामों को दिल्ली सरकार ने सैलरी नहीं दी है.

  10. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे?

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पेपर लीक को छिपाने के लिए किया गया (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बिहार की एनडीए सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार, पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है. युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक व निंदनीय है."

    उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी वालों ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. पिछले 7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं. बीपीएससी परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है."

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "जब धांधली पकड़ी जाती है तो बीजेपी निर्लज्जता से इनकार करती है या युवाओं पर लाठियाँ बरसाकर उनका मुँह बंद करवाना चाहती है."

    रविवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

    अभ्यर्थी गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश कर रहे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार का सहारा लिया.

    यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी और अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा कराने को लेकर 18 दिसंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

  11. संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने पर ओवैसी ने क्या कहा

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किए हैं.

    यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    ओवैसी ने कहा, “अगर आपके पास संभल की ऐतिहासिक मस्जिद के ठीक सामने एक पुलिस चौकी बनाने की क्षमता है तो आप संभल में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल क्यों नहीं बना सकते?”

    ओवैसी ने कहा, ''यह जगज़ाहिर तथ्य है कि स्कूल छोड़ने की सबसे अधिक दर मुस्लिम महिलाओं में है. यह भी सब जानते हैं कि मुसलमानों में साक्षरता दर सबसे कम है. मुस्लिम समुदाय में सबसे कम ग्रैजुएट्स की संख्या है. मेडिकल से जुड़े तमाम मुद्दे हैं. तो उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार इन समस्याओं को हल करने में रुचि क्यों नहीं ले रही है?''

    उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह संदेह पैदा करके कि इन मुस्लिम इलाक़ों की पुलिस चौकियों के सीसीटीवी से निगरानी करनी पड़ेगी, आप उस सांप्रदायिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.”

    उन्होंने कुछ अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल इलाक़ों में सरकार सार्वजनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. उदाहरण के लिए अस्पताल, स्कूल, कॉलेज.''

    उन्होंने एमआईटी के डरमाउथ कॉलेज के पॉल लोवोसाड द्वारा किए गए एक अध्ययन का हवाला दिया और कहा, “सरकार ने सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया कराने में किस हद तक भेदभाव बरता है, यह अध्ययन साफ़ दिखाता है, ख़ासकर बीजेपी सरकारों ने.”

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जगह पर पुलिस चौकी बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है. 27 दिसंबर को जगह की पहचान कर सर्वे का काम पूरा किया गया और 28 दिसंबर को भूमि पूजन किया गया.

    निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में आरएफ़ जवानों को तैनात किया गया है.

    शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर पिछले महीने 25 नवंबर को हुए विवाद के बाद से ही संभल में तनाव है. उस दिन हुई हिंसा में चार लोगों की लगने से मौत हुई थी, जबकि 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

    मृतकों के परिजनों का दावा है कि मौत पुलिस फ़ायरिंग में हुई थी.

  12. बीपीएससी परीक्षार्थी 'चांद का टुकड़ा' नहीं मांग रहे, आरजेडी नेता मनोज झा बोले

    आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मनोज झा ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर सीधा हस्तक्षेप करने और छात्रों को रिलीफ़ देने की बात कही है

    आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रविवार को पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "कल जो बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ इस ठंड के मौसम में कार्रवाई हुई, इमरजेंसी से भी बुरे दौर की याद दिलाती है."

    उन्होंने कहा, "तेजस्वी के मन में कुछ ब्लू प्रिंट है कि अगर हम सत्ता में आए तो बीपीएससी में कौन सी चीज़ें होंगी या इन छात्रों को कौन सी रियायत दी जाएगी. लेकिन मौजूदा सरकार की भी कुछ जिम्मेदारियां हैं."

    उन्होंने कहा, "ये 'चांद का टुकड़ा' नहीं मांग रहे हैं, आज आप रिलीफ़ नहीं देंगे, कल हम ज़रूर इनके लिए व्यवस्था करेंगे. जब सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं होगा, सरोकार से परिवर्तन होगा."

    उन्होंने मांग की है, “मुख्यमंत्री इस मामले पर सीधा हस्तक्षेप करें और इन छात्रों को रिलीफ़ दें."

    उधर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी लाठीचार्ज को ग़लत बताया और कहा, "प्रदर्शन बंद नहीं होगा."

    पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज के मामले में उन्होंने बिहार के गवर्नर से सीधे बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि डीएम एसपी से बात करेंगे कि लाठीचार्ज क्यों किया गया.

    रविवार शाम प्रदर्शनकारी छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. इसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं.

    बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी पटना में गांधी मैदान के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है.

    परीक्षार्थी पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

  13. ऋषभ पंत के प्रदर्शन को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने कहा पंत यह अच्छे से समझते हैं कि टीम को उनसे क्या उम्मीद है (फ़ाइल फ़ोटो)

    मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के खेलने के तरीके पर प्रतिक्रिया दी है.

    रोहित शर्मा ने कहा, "ऋषभ पंत को ख़ुद ही यह समझना होगा कि उनसे किस तरह की अपेक्षा है. हममें से किसी के कहने से बेहतर है कि उन्हें ख़ुद ही इससे निकलने का सही रास्ता ढ़ूंढना होगा. अतीत में उन्होंने हमें बहुत सारी सफलताएं दी हैं."

    भारतीय कप्तान ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया होती है. जिस तरह से वो (ऋषभ पंत) खेलना पसंद करते हैं कभी-कभी आप उसका समर्थन करते हैं और कभी-कभी जब परिस्थितियां सही नहीं होती हैं तो हर कोई परेशान होता है. सफलता और असफलता के बीच संतुलन होना चाहिए."

    रोहित शर्मा ने कहा, "यह उनके ऊपर है कि वो सही रास्ता कैसे निकालते हैं. यह पूरी तरह से स्थिति पर निर्भर है. खेल में ऐसी परिस्थितियां होती हैं जहां आपको तय करना होता है कि आप रिस्क लेना चाहते हैं या विरोधी टीम को खेल में वापसी करने देना चाहते हैं. ये कुछ चीजें हैं जिन्हें उन्हें खुद से सुलझानी पड़ेंगी."

    उन्होंने कहा, "मैं ऋषभ को लंबे समय से जानता हूं और उनके क्रिकेट को भी समझता हूं. अतीत में भी हमारी काफ़ी बातचीत हुई है. ऐसा नहीं है कि हमने बात नहीं की थी और टीम जो चाहती है, उसे वह नहीं समझते हैं. वह ये बात समझते हैं, लेकिन जिस तरह की चीजें वो करते हैं उससे नतीजे भी आए हैं."

    "उन्हें ये बताना कि ये मत करो या ये करो, इसके बीच में बहुत पतली रेखा है."

    भारत को मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए 340 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया.

    पंत ने पहली पारी में 28 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. पहली पारी में जिस तरह से शॉट खेलकर वो आउट हुए थे, उसपर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नाराज़गी जताई थी.

  14. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह इस लाइव पन्ने के ज़रिए ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.

    इस समय बीबीसी हिंदी के पन्ने पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    मेलबर्न टेस्ट के आख़िरी दिन क्यों ट्रेंड होने लगा, 'विराट, रोहित हैप्पी रिटायरमेंट'. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    बिहार: 'साल 2024 हमारी परीक्षा है, लेकिन 2025 में नीतीश जी की परीक्षा होनी है'. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बायकॉट मालदीव से लेकर अल्लू अर्जुन... 2024 में सोशल मीडिया पर क्या-क्या हुआ? इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    जिमी कार्टर जब हरियाणवी रंग में आए थे नज़र, दिल्ली से सटे गांव की यादगार यात्रा की कहानी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  15. अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली के पुजारी और ग्रंथी को हर महीने देंगे 18,000 रुपए

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 'आप' सरकार बनती है तो दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा की.

    अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़ दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा कर रहे पुजारी और ग्रंथी को इस योजना के तहत 18 हजार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.

    बीजेपी ने कहा है कि अगर मौलवियों को दिल्ली सरकार अब तक पैसे दे रही थी तो पुजारियों की याद चुनाव के समय क्यों आई?

    केजरीवाल ने क्या कहा?

    इस घोषणा की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन कभी भी हमने इनकी तरफ़ ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के ज़रिए उनका सम्मान करने के लिए हम ये घोषणा कर रहे हैं, कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपये इन्हें सम्मान राशि दी जाएगी.

    “मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें भी इससे सीख के अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगी.”

    उन्होंने कहा, “इस योजना का कल से रजिस्ट्रेशन चालू होगा. मैं कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके आऊंगा.”

    अरविंद केजरीवाल के एलान पर बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा, "इन्होंने अब तक क्यों नहीं दिया? मौलानाओं को तो ये 10 सालों से दे रहे हैं. पुजारियों की सुध चुनाव के समय क्यों आई?"

  16. यशस्वी के आउट देने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा- 'साफ़ नॉट आउट'

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को कैच आउट दिया, इसी पर राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है

    मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है.

    बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है.

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यशस्वी जायसवाल साफ़ नॉट आउट थे. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या सुझाव दे रही है. फ़ैसला सुनाते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए."

    सोशल पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, जिसपर आउट की अपील की गई. लेकिन फ़ील्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को नॉट आउट करार दिया.

    इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डीआरएस लेते हुए थर्ड अंपायर का रुख़ किया. थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया. जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए.

    थर्ड अंपायर के इसी फ़ैसले पर विवाद हो रहा है.

    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 155 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है.

  17. मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को मैच के दौरान कई मौके मिले लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए

    ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हरा दिया है. हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है.

    उन्होंने कहा, "हम आख़िरी तक लड़ना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके. पूरे मैच की बात करें तो हमें मौके मिले लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए."

    रोहित शर्मा ने कहा, "हमने अच्छा नहीं खेला. अपने कमरे में वापस जाने के बाद मैंने इस बारे में सोचा कि हम एक टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे."

    "हमने अंतिम दो सेशल के लिए अपने विकेट बचाने और एक प्लेटफॉर्म सेट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने (ऑस्ट्रेलियाई टीम) अच्छी गेंदबाजी की."

    मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है.

    इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. भारत को जीत के लिए 340 रनों की दरकार थी.

  18. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सिरीज़ में 2-1 से बढ़त ली

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आउट होने के बाद रोहित शर्मा

    मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है.

    ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 155 रन पर सिमट गई.

    भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 84 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 30 रन की पारी खेली.

    इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने लिए. दोनों गेंदबाजों को तीन-तीन विकेट मिले. इनके अलावा नाथन लायन ने दो और मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड ने एक-एक विकेट लिया.

    चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बनाए थे. पांचवें दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज छह रन और जोड़कर 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत को 340 रन का लक्ष्य दिया.

    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए.

    पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली, जबकि भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक लगाया.

  19. अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मस्जिदों के इमाम क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं?

    ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मस्जिदों के इमाम सैलरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    उनका दावा है कि पिछले 17 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है, जिसके कारण वो आज अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “17 महीने हो गए हैं और हमारी तनख़्वाह नहीं मिली है. हम पिछले 6 महीने से बराबर कोशिश कर रहे हैं.”

    उन्होंने बताया कि वो अपनी मांगे दिल्ली की सीएम और एलजी के सामने रख चुके हैं. साथ ही वो कई छोटे-बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं.

    रशीदी ने आगे कहा, “अगर ये लोग मुलाक़ात नहीं करेंगे तो हम धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारी सैलरी न मिल जाए.”

  20. मेलबर्न टेस्ट में भारत के छह खिलाड़ी आउट, मैच का आख़िरी सेशन जारी

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर डटे हुए हैं

    मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टी टाइम तक तीन विकेट पर 112 रन बनाए थे. लेकिन टी के बाद शुरु हुए खेल में टीम ने तीन और विकेट खो दिए हैं.

    मैदान पर आए रविंद्र जडेजा मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद पहली पारी में सेंचुरी बनाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी एक ही रन बनाकर आउट हो गए.

    इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अपना विकेट गंवा चुके हैं. तीनों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके.

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है. टेस्ट चैंपिनयशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है.