बीपीएससी: विरोध कर रहे छात्रों के साथ बीती रात क्या-क्या हुआ?

वीडियो कैप्शन, बीपीएससी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बीती रात क्या-क्या हुआ?
बीपीएससी: विरोध कर रहे छात्रों के साथ बीती रात क्या-क्या हुआ?

बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षार्थियों का आंदोलन चल रहा है. इन छात्रों की मांग है कि परीक्षा दोबारा कराई जाए.

दिसंबर महीने में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों पर तीन बार लाठीचार्ज हो चुका है.

18 दिसंबर से सभी 912 केंद्रों की दोबारा प्रारंभिक परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी परीक्षार्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे हैं.

रविवार को अपनी इसी मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में लगी गांधी मूर्ति के नीचे ये छात्र संसद लगाना चाहते थे.

लेकिन यहां हालात उस वक्त बिगड़ गए जब परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने बल प्रयोग किया.

वीडियो में देखिए बीती रात इस विरोध प्रदर्शन में क्या-क्या हुआ.

वीडियोः सीटू तिवारी और शाहनवाज़ अहमद

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)