कर्नाटक कैबिनेट ने राज्यपाल से एचडी कुमारस्वामी के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति मांगी

कैबिनेट के अनुसार इन सभी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच चल रही है और सरकारी एजेंसियों की ओर से कुछ के ख़िलाफ़ चार्जशीट भी दाख़िल कर दी गई है.

सारांश

  • जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से तालमेल के दिए संकेत, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले, ‘हम साथ हैं.’
  • बिहार : पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी से दिया इस्तीफ़ा,कहा, ‘धोखा खा गया…’
  • मशहूर कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ पद संभालने से पहले ही घिरे
  • नरेंद्र मोदी पोलैंड के दौरे पर हैं, वो 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे
  • इंडोनेशिया में कानून में बदलाव को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और दीपक मंडल

  1. -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन पहुँच रहे हैं. इस दिन यूक्रेन का 'राष्ट्रीय ध्वज दिवस' भी मनाया जाता है. यह यात्रा रूस में व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी की मुलाक़ात के डेढ़ महीने बाद हो रही है. आखिर इस यात्रा का मकसद क्या है और क्या पीएम मोदी रूस-यूक्रेन तनाव को कम करवा सकेत हैं. पढ़िये इस विश्लेषण में.

    -केरल हाई कोर्ट की रिटायर्ड जज की अगुवाई वाली एक कमेटी ने कहा है कि मलयालम फ़िल्म उद्योग में "कास्टिंग काउच" बहुत गहरे तौर पर जड़ जमाए हुए है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ़िल्म उद्योग में विभिन्न स्तरों पर प्रवेश का मौका पाने के लिए 'समझौता' और 'एडजस्टमेंट्स' शब्दों का इस्तेमाल कोडवर्ड के रूप में किया जाता है.

    इन दोनों शब्दों का मतलब है कि महिला को 'सेक्स ऑन डिमांड' के लिए खुद को उपलब्ध बनाए रखना चाहिए. आर मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के बारे में आई चिंताजनक ख़बरों से जुड़ी ये रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

    -पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट की रफ़्तार काफी धीमी हो गई है. पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी इस बारे में चुप्पी साधे है और अब तक इस बारे में कोई साफ़ जवाब नहीं मिल पा रहा है. आखिर क्या है इसकी वजह? जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर छपी ये रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.

    -लखनऊ अपने कबाब और बिरयानी के लिए भी मशहूर है. लेकिन लखनवी कबाब-बिरयानी के 'ज़ायके' पर अब ख़तरे मंडरा रहे हैं, यहां जानिए क्यों ऐसे हालात आ गए हैं.

    तो अब दीपक मंडल को इज़ाज़त दीजिए. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ आपसे फिर मिलेंगे.

  2. कर्नाटक कैबिनेट ने राज्यपाल से एचडी कुमारस्वामी के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति मांगी, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    एचडी कुमारस्वामी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एचडी कुमारस्वामी (फ़ाइल फ़ोटो)

    कर्नाटक कैबिनेट ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को परामर्श भेजकर कहा है कि वह केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और बीजेपी के तीन अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति दें.

    कैबिनेट के अनुसार इन सभी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच चल रही है और सरकारी एजेंसियों की ओर से कुछ के ख़िलाफ़ चार्जशीट भी दाख़िल कर दी गई है.

    ये दूसरी बार है जब कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कैबिनेट ने राज्यपाल को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर परामर्श भेजा हो.

    तीन सप्ताह पहले कैबिनेट ने उन्हें मैसुरु अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमयूडीए) मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ अपने कारण बताओ नोटिस को वापस लेने को कहा था.

    गुरुवार को कैबिनेट ने राज्यपाल को कहा कि वो जनता दल (सेक्युलर) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और जर्नादन के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति दें.

    दोनों के ख़िलाफ़ चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. पूर्व बीजेपी मंत्री शशिकला जोले और मुर्गेशन निरानी के मामले में जांच पूरी भी हो चुकी है.

    इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा,’’ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मामले में राज्यपाल को कुछ लोगों को शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्होंने शाम को मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस भेजा था. लेकिन इन नेताओं (एच डी कुमारस्वामी और तीन बीजेपी नेताओं) के ख़िलाफ़ में दो मामलों की जांच हुई और दो मामलो में चार्जशीट भी दाखिल हुई है. इसलिए हमने राज्यपाल को इन लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति देने की मांग की है.’’

  3. दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा

    हीरा

    इमेज स्रोत, Lucara Diamond

    दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. बगैर तराशा ये हीरा 2492 कैरेट का है. ये कनाडाई कंपनी लुकारा डायमंड की बोत्सवाना स्थित एक खान से निकाला गया है.

    इससे पहले 1905 में दक्षिण अफ्रीका में 3106 कैरेट का कुलिनन डायमंड मिला था. इसे अलग-अलग नौ टुकड़ों में काटा गया था. इनमें से कई ब्रिटेन के शाही मुकुट में लगे हुए हैं.

    दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बोत्सवाना के केरो खदान में मिला है. यह बोत्सवाना की राजधानी गेबोरोन से 500 किलोमीटर उत्तर में है.

    बोत्सवाना की सरकार ने कहा है कि ये किसी दक्षिणी अफ्रीकी देश में मिला सबसे बड़ा हीरा है.

    इससे पहले 2019 बोत्सवाना में ही 1758 कैरेट का हीरा मिला था.

    बोत्सवाना दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश है. यहां दुनिया के 20 फ़ीसदी हीरे का उत्पादन होता है.

  4. एफएसएसएआई ने दूध, दही और घी पर A1, A2 लेबलिंग बंद करने को कहा

    दूध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने गुरुवार को ई-कॉमर्स और फूड कारोबार कंपनियों को कहा है कि वो दूध, दही और घी जैसे दूध से बने उत्पादों की पैकेट पर 'A1'और 'A2' की लेबलिंग करना बंद कर दें. एफएसएसआई ने इस तरह की लेबलिंग को भ्रामक करार दिया है.

    एफएसएसएआई ने कहा है ये दावे खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक़ नहीं हैं.

    एफएसएआई ने एक नए सर्कुलर में कहा है कि कहा कि उसने इस मुद्दे की जांच की है और पाया है कि A1 और A2 का अंतर दूध में बीटा-केसीन प्रोटीन की संरचना से जुड़ा हुआ है. हालांकि मौजूदा एफएसएसएआई नियम इस अंतर को मान्यता नहीं देते हैं.

    दूध

    इमेज स्रोत, FSSAI

    कंपनियों से कहा गया है कि अगर उनके पास पहले से छपे लेबल बच गए हैं तो इसे छह महीने में खत्म कर दें. इसके बाद इसके लिए और समय नहीं दिया जाएगा.

    ए1 और ए2 दूध में बीटा-कैसीन प्रोटीन की संरचना अलग-अलग होती है, यह गाय की नस्ल के आधार पर अलग-अलग होती है.

    एफएसएसआई ने कहा है कि इस तरह की लेबलिंग एक किस्म की ‘मार्केटिंग चालाकी’ है. इसे बंद होना चाहिए.

  5. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर - मानसी दाश, और प्रेरणा के साथ

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

    बीबीसी
  6. कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बीजेपी का प्रदर्शन, कहा,'' पुलिस हमें रोकने की कोशिश कर रही है''

    अग्निमित्रा पॉल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोलकाता रेप-मर्डर केस में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल

    कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया.

    भाजपा के मार्च में शामिल केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा,"पुलिस हमारी रैली को रोकने की कोशिश कर रही है, बैरिकेडिंग कर रही है."

    उन्होंने कहा,"पूरा बंगाल आक्रोशित है. ये ममता बनर्जी सरकार के पतन की मांग कर रहा है. उनको चाहिए कि वे इस्तीफ़ा दे दें.’’

    प्रदर्शन कर रहीं भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,’’ जब तक पुलिस हमें गिरफ्तार नहीं कर लेती, जब तक ममता बनर्जी इस्तीफा नहीं दे देतीं, हम यहां इंतज़ार करेंगे.''

    भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा,'' सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया है. पंश्चिम बंगाल के लोगों के पास थोड़ी उम्मीद है. हालांकि, सारे सबूत मिटा दिए गए हैं."

    उन्होंने कहा,"दोषी ज़रूर पकड़े जाएंगे, ये उम्मीद लेकर हम बैठे हैं."

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, ANI

    बीते 9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से साथ रेप-मर्डर का मामला सामने आया था.

    जिसके बाद देशभर में डॉक्टरों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए विरोध प्रदर्शन और हड़ताल किया.

    मामले में हो रही जांच पर सवाल उठने के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया. इसी बीच, सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया.

  7. इंडोनेशिया में कानून में बदलाव को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

    इंडोनेशिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रदर्शन के दौरान संसद के बाहर अराजकता देखने को मिली. कुछ प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की.

    इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में संवैधानिक अदालत के फैसले को पलटने के सरकार के प्रयास के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई.

    प्रदर्शन के दौरान संसद के बाहर अराजकता देखने को मिली, यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की, जबकि अन्य लोग शांति की अपील कर रहे थे.

    जकार्ता के अलावा अन्य प्रमुख शहरों जैसे- पड़ांग, बांडुंग और योग्याकार्ता में भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई.

    पर्यवेक्षकों का कहना है कि राष्ट्रपति के समर्थकों का वर्चस्व वाली इंडोनेशिया की संसद और देश की संवैधानिक अदालत के बीच सत्ता संघर्ष एक राजनीतिक संकट को जन्म दे सकता है.

    इंडोनेशिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बुधवार को इंडोनेशिया की शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया कि किसी उम्मीदवार को चुनाव में उतारने के लिए पार्टियों को क्षेत्रीय विधानसभाओं में न्यूनतम 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व की आवश्यकता नहीं है.

    इसके 24 घंटे के भीतर संसद ने इस फैसले को पलटने के लिए एक आपातकालीन प्रस्ताव पेश किया.

    हालांकि, संसद में पर्याप्त सांसदों की मौजूदगी नहीं होने के चलते गुरुवार को मतदान स्थगित कर दिया गया.

    यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो यह निवर्तमान राष्ट्रपति जोको "जोकोवी" विदोदो और उनके उत्तराधिकारी प्रबोवो सुबियांतो के लिए सहूलियत भरा होगा.

    इससे कई स्थानीय चुनावों के निर्विरोध होने की उम्मीद है.

  8. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से तालमेल के दिए संकेत, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले, ‘हम साथ हैं.’

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों पार्टियां साथ हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वो पत्रकारों से कहते हुए दिख रहे हैं, ''कांग्रेस और हम इकट्ठे हैं. माकपा के तारिगामी साहब भी साथ हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोगों के समर्थन से हम जीत सकेंगे और लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे.''

    उन्होंने कहा,'' हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. ये हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. इसके लिए हम तरफ से ‘इंडिया’ अलायंस के साथ खड़े हैं.’’

    चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

    साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

  9. बिहार : पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी से दिया इस्तीफ़ा,कहा, ‘धोखा खा गया…’

    श्याम रजक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, श्याम रजक (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (आरजेडी) लालू यादव के करीबी समझे जाने वाले श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. रजक पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव थे.

    लालू यादव को भेजे अपने इस्तीफे़ में उन्होंने शायराना अंदाज़ में लिखा है,''मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.''

    श्याम रजक पहले भी आरजेडी छोड़ चुके हैं. वो आरजेडी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए थे. नीतीश सरकार में वो मंत्री भी बने थे. लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू छोड़ कर फिर आरजेडी का दामन थाम लिया था. हालांकि एक बार फिर उनके जेडी (यू) में जाने की चर्चा है.

    श्याम रजक

    इमेज स्रोत, SHYAM RAJAK

    इमेज कैप्शन, लालू यादव को भेजा गया श्याम रजक का इस्तीफ़ा

    श्याम रजक के जनता दल (यूनाइटेड) के जाने के सवाल पर पार्टी के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सीनियर नेताओं को आरजेडी में उपेक्षा हो रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा,''आरजेडी में संघर्ष की पृष्ठभूमि से आए नेताओं ने अपनी पहचान खुद बनाई है. उन्होंने अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन आज वे उपेक्षा के शिकार हैं. उनके फैसले (इस्तीफे के फैसले) से यह जाहिर है कि आरजेडी में जो सम्मान सीनियर नेताओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है.’'

  10. इसराइल-हमास समझौते और बंधकों की वापसी पर क्या बोले बाइडन

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते के लिए जल्दी बातचीत करने पर जोर दिया है.

    व्हाइट हाउस के मुताबिक़ जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने हमास के साथ समझौते की राह में बची रह गई अड़चनों को ख़त्म करने की अहमियत पर जोर दिया है.

    जो बाइडन ने ईरान से किसी भी ख़तरे की स्थिति में इसराइल की मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 21 अगस्त को ग़ज़ा में इसराइली हमले में 50 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है उनका देश हमास की ओर से लड़ने वाले हिज़बुल्लाह और हूती विद्रोहियों के ख़तरों से भी इसराइल का बचाव करेगा.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के मध्यपूर्व देशों की यात्रा से वापसी के बाद हमास इसराइल युद्ध पर अपना रुख़ जाहिर किया है.

  11. मशहूर कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ पद संभालने से पहले ही घिरे, क्या है मामला?

    कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल (फ़ाइल फ़ोटो)

    मशहूर कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल पद संभालने से पहले ही विवादों में घिर गए हैं.

    जब से पता चला है कि कि वो हर रोज दफ़्तर जाने के लिए कॉरपोरेट प्लेन का इस्तेमाल करेंगे, तब से लोग कंपनी के टॉप अफसरों की जीवनशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

    निकोल अमेरिका में कैलिफोर्निया के अपने घर से कंपनी के हेडक्वार्टर सिएटल तक की 1600 किलोमीटर की यात्रा कॉरपोरेट जेट से करेंगे. आने-जाने का खर्चा कंपनी देगी.

    इस ख़बर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग निकोल की आलोचना कर रहे हैं.

    उनका कहना है कि पर्यावरण के मुद्दे पर कंपनी के सार्वजनिक रुख़ और इसके शीर्ष अधिकारियों की जीवनशैली में काफी अंतर दिख रहा है.

    स्टारबक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    निकोल 9 सितंबर को दुनिया के सबसे बड़ी कॉफी शॉप चेन स्टारबक्स के सीईओ का पद संभालेंगे.

    निकोल को मिले जॉब ऑफर में कहा गया है कि उन्हें कंपनी के हेडक्वार्टर में बैठने की ज़रूरत है.

    उन्हें अपने घर से कंपनी के हेडक्वार्टर तक रोजाना सफर करना होगा.

    स्टारबक्स की हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के मुताबिक़ कंपनी के सभी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन दफ़्तर से काम करना पड़ता है.

  12. नमस्कार!

    उम्मीद है कि आपका आज का दिन अच्छा बीत रहा होगा.

    मैं बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार हूं. इस लाइव पेज की अब तक की ख़बरें आप तक मैंने ही पहुंचाई हैं.

    आज भारत समेत दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर हमारी नज़र है. इसी लाइव पेज में इनमें से कुछ ख़बरें आप नीचे की तरफ़ जाकर पढ़ भी सकते हैं.

    भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी आज पोलैंड के दौरे पर हैं. पोलैंड में पीएम मोदी ने कहा- हम बुद्ध को मानने वाले हैं, युद्ध में विश्वास नहीं करते. पीएम मोदी कल यानी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे.

    वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचकर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा लौटाने का वादा किया. जम्मू कश्मीर में सितंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    आप जानते हैं कि कोलकाता में डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी गुरुवार को सुनवाई करते हुए टास्क फोर्स से एक हफ़्ते में रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.

    बीते दिनों से बांग्लादेश में लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. कुछ संगठनों का दावा था कि ये बाढ़ भारत के बांध से छोड़े पानी के कारण आई है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस दावे को ग़लत बताया है.

    महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्ची के कथित यौन शोषण के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.

    आप इसी तरह बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज के साथ बने रहिए. हम आप तक देश, दुनिया की अहम ख़बरों को पहुंचाते रहेंगे.

    अब इस लाइव पेज को बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल संभालेंगे.

    शुक्रिया.

  13. कोलकाता रेप केस: आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को भी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और मर्डर की घटना पर सुनवाई हुई.

    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की एसोसिएशन को यह भरोसा दिलाया कि नेशनल टास्क फ़ोर्स सभी पक्षों को सुनेगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर डॉक्टर्स काम नहीं करेंगे तो सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं कैसे काम करेंगी?

    देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल पेशेवरों, ख़ासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया है.

    टास्क फ़ोर्स को तीन सप्ताह के भीतर अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है.

    कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को पहले काम पर लौटने के लिए कहा है. साथ ही एम्स नागपुर के वकीलों को भी यह आश्वासन दिया गया है कि उनके काम पर लौटने के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    एम्स नागपुर के डॉक्टरों का कहना था कि विरोध प्रदर्शन के कारण उनको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीज़ों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. कोर्ट सीबीआई की रिपोर्ट को देख रही है. यह बेहद चौंकाने वाला है कि मामले के अप्राकृतिक मौत दर्ज होने से पहले ही शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया.

    कोर्ट ने कोलकाता पुलिस के उस ऑफ़िसर को अगली सुनवाई में मौजूद रहने का आदेश भी दिया है जिन्होंने सबसे पहले इस मामले को दर्ज किया था.

    वहीं सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पीड़ित के दोस्त से शक के आधार पर पूछताछ की गई है और उसकी वीडियोग्राफ़ी भी हुई है. राज्य पुलिस ने पहले पीड़िता के माता-पिता को खुदकुशी की बात बताई और बात में कहा कि हत्या की गई थी.

    वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात है कि पीड़िता का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद रात के पौने 11 बजे एफ़आईआर दर्ज की गई.

  14. चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर, क्या कुछ कहा

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में कहा, ''हम जम्मू कश्मीर और देश के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड और रिप्रेजेंटेशन ज़रूरी है. ये देश के लोगों के लिए भी ज़रूरी है.''

    सितंबर महीने में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

    इसी के मद्देनज़र राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीनगर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बैठक की.

    इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''यहां के लोगों के दिल में जो दर्द है, डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है. हम इसे हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं.''

    राहुल बोले, ''मैं जम्मू- कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं. मेरा आपके साथ दूसरा रिश्ता है. ये बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है.''

    राहुल कहते हैं, ''आपने देखा होगा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के कॉन्फिडेंस और विश्वास को इंडिया गठबंधन ने तोड़ दिया है. उन्हें कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की विचारधारा ने हराया है. जम्मू कश्मीर के युवाओं से कहना चाहता हूं कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.''

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मुझे आशा है कि हमें कम से कम 40-45 सीट जीतनी ही जीतनी हैं. सर्वे कहता है कि अगर किसी पार्टी की तरफ सबसे ज्यादा रुझान है तो वो कांग्रेस की तरफ है. हमें ये भी पता चला कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता यहां कोई है तो वो राहुल गांधी हैं.''

    इस कार्यक्रम के बाद हुई प्रेस वार्ता में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''कश्मीर को स्टेटहुड दिलाएंगे. स्टेटहुड के लिए हम काम करेंगे, ये वादा करते हैं.'' वो बोले, ''आज तक संविधान में जितने केंद्र शासित प्रदेश हुए हैं, वो राज्य बने हैं. राज्य से केंद्र शासित प्रदेश नहीं बने हैं. लेकिन कश्मीर को ऐसा बनाया है.''

    राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी प्राथमिकता है कि हम जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से लौटाएंगे. आज़ादी के बाद ये पहली बार है कि एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया.''

  15. अभिषेक बनर्जी ने कहा- देश भर से पिछले 10 दिनों में 900 रेप केस सामने आए

    ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर केस में टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की एक और प्रतिक्रिया सामने आई है.

    अभिषेक बनर्जी पर ऐसे आरोप लग रहे थे कि वह इस मामले में मुखर नहीं थे.

    गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने ऐसे मामलों को 50 दिनों में ऐसे मामलों को निपटाने और कड़ी सज़ा देने की मांग की है.

    अभिषेक ने एक्स पर लिखा, “पिछले 10 दिनों से जब देश भर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में विरोध के साथ इंसाफ़ की मांग हो रही है, तब अलग-अलग हिस्सों में 900 रेप की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें अधिकतर समय लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है.”

    अभिषेक के मुताबिक़, “दुख के साथ इनके समाधानों पर अभी तक व्यापक चर्चा नहीं हो पाई है. रोज़ाना 90 रेप, हर घंटे चार और हर 15 मिनट पर एक रेप केस सामने आता है. यानी साफ़ है कि तत्काल ही सख़्त एक्शन लिए जाने की ज़रूरत है.”

    अभिषेक ने मांग करते हुए लिखा कि हमें सख़्त क़ानून की ज़रूरत है, जिससे कि ट्रायल और दोष निर्धारण 50 दिनों में ही किया जा सके. साथ ही सख़्त सज़ा दी जा सके ना कि केवल झूठे वादे किए जाएं.

    टीएमसी सांसद लिखा, “राज्य सरकारों को भी तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार को एक व्यापक एंटी-रेप क़ानून बनाने के लिए कहना चाहिए ताकि न्याय मिल सके.”

  16. म्यांमार में रोहिंग्या पर फिर तेज़ हुए हमले

  17. लेटरल एंट्री पर बदला रुख़: क्या मोदी सरकार तीसरी पारी में बैकफ़ुट पर है?

  18. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- बांग्लादेश में बाढ़ भारत के कारण नहीं आई

    बांग्लादेश में आई बाढ़ के दृश्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में आई बाढ़ के दृश्य

    हाल ही में बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ को लेकर भारत सरकार ने अपना पक्ष रखा है.

    कई बांग्लादेशी संगठन इस बाढ़ के पीछे भारत को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे.

    इस संगठनों का दावा था कि त्रिपुरा के दम्बुर जलविद्युत परियोजना के बांध को खोल दिया गया, इस कारण बांग्लादेश में बाढ़ आई.

    अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “बांग्लादेश में बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर यह चिंता जताई गई है कि यह त्रिपुरा में गुमती नदी पर बने दम्बुर बांध के खोलने से पैदा हुई है. यह पूरी तरह से सही नहीं है.”

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, "भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमती नदी के तटीय इलाक़ों में इस साल भारी बारिश हुई है."

    भारत का कहना है कि बांग्लादेश में बाढ़ इन इलाक़ों से नीचे की ओर जाने वाले पानी की वजह से आई है.

    विदेश मंत्रालय ने बताया है कि त्रिपुरा दम्बुर बांध बांग्लादेश की सीमा से 120 किलोमीटर दूर है. यह एक छोटी ऊंचाई वाला बांध है जो बांग्लादेश को भी 40 मेगावॉट की बिजली सप्लाई करता है.

  19. अमेरिका ने एक चीनी नागरिक पर लगाया जासूसी का आरोप

    अमेरिका ने चीनी नागरिक पर लगाया जासूसी का आरोप

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    अमेरिकी वकीलों ने एक चीनी व्यक्ति के ख़िलाफ़ आपराधिक आरोप दाख़िल किए हैं.

    अमेरिका में रहने वाले इस चीनी व्यक्ति पर चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी का जासूस होने का आरोप लगाया गया है.

    अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा कि 67 वर्षीय चीनी नागरिक युआनजुं टांग को बुधवार को न्यूयॉर्क से गिरफ़्तार किया गया था.

    चीनी नागरिक युआनजुं टांग पर एफ़बीआई के ख़िलाफ़ गलत बयान जारी करने का आरोप भी लगाया गया है.

    बुधवार को जारी किए गए एक बयान में अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा, ''टांग पर चीन के एजेंट के तौर पर काम करने, साज़िश रचने और एफ़बीआई पर ग़लत बयान देने का आपराधिक आरोप लगाया गया है.''

    टांग पर आरोप है कि वे लगातार ई-मेल, इनक्रिप्टेड चैट और दूसरे जरियों से संदेश भेजते रहते थे.

    साथ ही उनको लगातार एमएसएस यानी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑफ़िसर से निर्देश मिलता रहता था.

  20. बदलापुर में बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न, बॉम्बे हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

    बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ग़ुस्साए लोगों का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, RAHUL RANSUBHE/BBC

    इमेज कैप्शन, बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ग़ुस्साए लोगों का विरोध प्रदर्शन

    महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी.

    बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ एक पुरुष अटेंडेंट ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

    पुलिस ने इन प्रदर्शनों के मद्देनज़र बदलापुर में इंटरनेट को भी बंद कर दिया था. इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा फ़ैलाने के आरोप में 72 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

    17 अगस्त को पुलिस ने अटेंडेंट अभियुक्त को भी गिरफ़्तार किया है.

    वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एमएससीपीसीआर) ने राज्य भर के सभी पुलिस स्टेशनों में बच्चों और महिलाओं के लिए एक स्पेशल ब्रांच या एक मिनी पुलिस स्टेशन बनाने की सिफारिश की है.