"यमुना में ज़हर" वाले बयान पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग को क्या जवाब दिया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 3 फ़रवरी को बंद हो जाएगा और 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है.
उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना में "जहर मिला रही है." जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी और आयोग ने उसके बाद केजरीवाल से बुधवार शाम आठ बजे तक जवाब देने को कहा था.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उन्होंने जवाब में कहा,"हाल ही में हरियाणा से मिलने वाला पानी अत्यधिक प्रदूषित और मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़हरीला है."
अपने जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यमुना जल को लेकर उनकी टिप्पणी दिल्ली में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर जनस्वास्थ्य संकट के संदर्भ में थी
चुनाव आयोग को 14 पन्नों के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो "कथित बयान" उनके नाम पर डाले गए हैं, वह उन्होंने अपनी सार्वजनिक जिम्मेदारी के तहत दिए थे, ताकि भाजपा-शासित राज्य से दिल्ली को मिलने वाले पानी के विषैले और प्रदूषित होने की बात उजागर की जा सके.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में ज़हर मिलाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शिकायत पर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा था.
पीटीआई के मुताबिक़ सोनीपत अदालत ने अरविंद केजरीवाल को उनकी "यमुना में जहर" टिप्पणी पर 17 फरवरी को तलब किया है.
बुर्क़ा पहन कर परीक्षा देनी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जाएं- नितेश राणे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे कणकवली सीट से विधायक हैं
महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने राज्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान बुर्के़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री दादा भूसे को पत्र लिखा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नितेश राणे ने कहा, “हमारी जो हिंदुत्वों के विचार की सरकार है, हम कोई भी तुष्टीकरण की राजनीति सहन नहीं करेंगे और करने देंगे भी नहीं.”
उन्होंने कहा, “जो नियम हमारे हिंदू छात्रों के लिए लगता है, वही नियम मुस्लिम धर्म के छात्रों के लिए लगना चाहिए. जिसको भी हिजाब पहनना है, बुर्क़ा पहनना है अपने घर में पहने."
उन्होंने कहा इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब बुर्क़ा या हिजाब पहनकर परीक्षा में नकल की गई है.
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में ये सब नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है. अगर इन्हें बुर्क़ा पहन कर परीक्षा देनी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जाएं.”
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: कर्नाटक के चार नागरिक भी मृतकों में शामिल, राज्य सरकार ने जारी किए नाम, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रयागराज कुंभ में भगदड़
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर मची भगदड़ में प्रशासन के मुताबिक़ 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए.
कर्नाटक सरकार ने राज्य के उन 4 लोगों के नाम जारी किए हैं, जो कुंभ के भगदड़ में मारे गए 30 लोगों में शामिल हैं.
उनमें 24 साल की मेघा दीपक हट्टारवथ, 44 साल की ज्योति दीपक हट्टारवथ, 61 साल के अरुण कोपार्डे और 48 साल के महादेव हनुमंत बावनूर शामिल हैं.
कर्नाटक सरकार के मुताबिक़ सभी बेलगावी जिले के रहने वाले हैं.
सरकार ने मृतक के शवों को तुरंत वापस लाने के लिए बेलगावी जिले के दो अधिकारियों को नामित किया है.
कुंभ में कैसे मची भगदड़ और कौन करेगा हादसे की जाँच? सीएम योगी ने बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में मची भगदड़ में मृतक के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौतों का आंकड़ा और हादसे के कारण के बारे में बताया है.
सीएम ने पत्रकारों से कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा संगम के तट पर हुआ है, जिसमें 90 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.”
उन्होंने बताया कि ये हादसा भारी भीड़ के अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग्स को तोड़ने और उसके ऊपर से कूद कर जाने के कारण हुआ है. जिसमें 30 के आस-पास लोगों की दुखद मौत हुई है.
उन्होंने आगे बताया, “36 घायलों का प्रयागराज में इलाज चल रहा है और बाकी बचे घायलों को उनके परिवार लेकर चले गए हैं.”
“इन सब मुद्दों पर सवाल उठना स्वभाविक भी है. ये सभी घटनाएं मर्माहत करने वाली भी हैं और एक सबक भी है. लेकिन हादसे की तह में भी जाने की ज़रूरत है.”
उन्होंने बताया कि हम इसकी न्यायिक जांच करेंगे और जांच के लिए न्यायिक आयोग भी गठित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, इसके अलावा पुलिस के स्तर पर की भी जांच करवाएंगे कि आखिर ऐसे हादसे किन कारणों से हुए हैं.
उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की.
इसस पहले कुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है. 25 लोगों की पहचान हो चुकी है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: कुंभ में भगदड़ से कई मौतें, अब तक क्या-क्या हुआ?
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
कोलकाता डॉक्टर रेप, हत्या मामला: पीड़ित के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पिछले साल अगस्त में हुई इस घटना ने पूरे पश्चिम बंगाल में एक जन आक्रोश को जन्म दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट मार्च महीने में करेगा.
इस बीच पीड़िता के परिवार वालों ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई अपनी याचिका को भी वापस ले लिया है. इस याचिका में पीड़िता के परिवार ने पूरे मामले की दोबारा जांच की गुहार लगाई थी.
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान पीड़िता के माता पिता के वकील को हिदायत भी दी कि वो सोच समझ कर ही याचिका दायर करें क्योंकि इस मामले में निचली अदालत ने अभियुक्त को सज़ा सुना दी है और सीबीआई ने मामले में आरोप पत्र पहले ही दायर कर दिया है.
ये घटना पिछले साल अगस्त की है, जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चलता रहा और पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से राज्य की पूरी चिकित्सा व्यवस्था दो महीनों तक ठप पड़ी रही थी.
घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने पुलिस के ही ‘सिविल वालंटियर’ संजय रॉय को गिरफ़्तार किया था.
फिर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ये मामला सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई ने इस संबंध में कुल तीन मामले दर्ज किए.
पहले मामले में संजय रॉय को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गयी है. एक दूसरे मामले में घटनास्थल से छेड़छाड़ और सबूत नष्ट करने के आरोप में सीबीआई ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष और स्थानीय टाला थाना के प्रभारी अभिजित मंडल को गिरफ़्तार किया था.
चूंकि इस मामले में सीबीआई ने समय रहते आरोप पत्र अदालत में पेश नहीं किया था, दोनों अभियुक्तों को इसमें निचली अदालत से ज़मानत मिल गई है.
लेकिन तीसरा जो मामला सीबीआई ने दर्ज किया है, वो है आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितता का. इस मामले में अभी भी जांच चल रही है और संदीप घोष इसकी वजह से न्यायिक हिरासत में हैं.
कुंभ मेले में हुई भगदड़ पर बोले चिराग पासवान- “हर चीज़ में राजनीति उचित नहीं”
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कुंभ मेले में भगदड़ की घटना और उस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर कहा, “हर चीज में राजनीति उचित नहीं है, कम से कम ऐसे समय में तो नहीं.”
चिराग पासवान ने कहा, “घटना पर मैं अपनी और मेरी पार्टी की तरफ़ से मृतकों को श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि भविष्य में ऐसी घटना न घटे, इस बात को सरकार ज़रूर सुनिश्चित करेगी. इसकी जांच करवा कर जो भी दोषी हैं, उन पर भी हम लोग कार्रवाई करने का काम करेंगे.”
चिराग ने विपक्षी दलों से इस मामले में राजनीति नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "जिन्हें व्यवस्था में चूक लगती है, वो बताएं कि कहां पर चूक हुई है. हम लोग खुद चाहेंगे कि उसकी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो. लेकिन सिर्फ़ हवा में तीर चलाने का अभी समय नहीं है."
उन्होंने कहा, “ये 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है, इससे पहले किस सरकार के पास इस तरह का आयोजन करने का अनुभव था.”
कुंभ में भगदड़ के बाद क्या बोले एमपी के सीएम मोहन यादव?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कुंभ में भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है.
मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,“आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयागराज में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं.”
उन्होंने लिखा, “स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले के अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है.”
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें.”
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है.इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
“जीवन की सुरक्षा भी धर्म है”- कुंभ मेले में हुई भगदड़ पर बोले शंकराचार्य
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “ये दुर्भाग्यपूर्ण है और सब लोग इससे बहुत दुखी हैं.”
उन्होंने कहा, “लेकिन तत्काल ज़रूरत है कि अब कोई ऐसी दूसरी घटना न हो, इस बात को लेकर हम लोग सचेत हो जाएं. सब लोगों को संयम बरतते हुए काम करना चाहिए.”
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, “जीवन की सुरक्षा भी धर्म है, जीवन को ऐसे ही व्यर्थ नहीं कर देना है.”
लोगों को कुंभ के किसी भी क्षेत्र में स्नान करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, “ये मेला क्षेत्र सारा ही कुंभ का क्षेत्र है, इसलिए एक ही ख़ास जगह पर स्नान करने की ज़रूरत नहीं है.”
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है.
इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
कुंभ मेले में हुई भगदड़ पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने दुख जताया है.
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है.”
उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
इस पर तेजस्वी यादव ने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की ख़बर अत्यंत दुखद है.”
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका है.
इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ पर अमित शाह ने जताया दुख, दी ये जानकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमित शाह से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुंभ में हुई मौतों पर दुख जता चुके हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत दुखी हूँ."
उन्होंने लिखा, “इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे."
उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं.
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका है. इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.
हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
दोपहर के दो बजे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली रात दस बजे तक आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचाएंगे.
फिलहाल आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ बड़ी खबरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक पढ़ सकते हैं.
कुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़, कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका, पीएम मोदी ने क्या कहा?
कुंभ मेले के दौरान भगदड़ में हुई मौतों पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राजनाथ सिंह ने कहा है कि शोकाकुल परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं (फ़ाइल फ़ोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."
"इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है.''
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुंभ में हुई मौतों पर दुख जता चुके हैं. पीएम मोदी ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए लिखा है कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है.
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका है. इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.
हालांकि यूपी सरकार ने मौतों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
महाकुंभ भगदड़: 'मेरे पति नहीं मिल रहे हैं, प्रार्थना है कि वो ज़िंदा मिलें'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुंभ में एक खोया-पाया केंद्र पर अपनों की तलाश में जुटे लोग
कुंभ में मची भगदड़ के बाद कई लोग लापता हैं. परिजन अपने संबंधियों की तलाश कर रहे हैं. लोग डरे हुए हैं कि कहीं भगदड़ में जान तो नहीं गंवा बैठे.
बीबीसी संवाददाता विकास पांडे के मुताबिक़ झांसी से कुंभ में आईं अनिता देवी अपने पति की तलाश में दर दर भटक रही हैं. दोनों कुंभ में स्नान करने आए थे. उनके पति अभी तक नहीं मिले हैं.
अनिता देवी ने कहा,''उन्हें (पति) दवाओं की ज़रूरत है. उनकी दवाइयां मेरे पास हैं. जब भगदड़ मची तो मेरा हाथ उनसे छूट गया और पलक झपकते ही वह ग़ायब हो गए. तब से कई घंटे हो चुके हैं लेकिन मुझे नहीं मिल रहे हैं. इस साल यहां कई खोया-पाया केंद्र खुले हैं. इन केंद्रों पर भी मुझे नहीं मिले. मुझे पता नहीं चल पा रहा कि वो कहां गए हैं. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, जहां हों जीवित और सुरक्षित रहें.''
अनिता देवी की तरह ही कई और लोग हैं, जो अपने खोए परिजनों की तलाश कर रहे हैं. इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो खोया-पाया केंद्रों के सामने घंटों से खड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके परिजनों को यहां लाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़, महाकुंभ में भगदड़ पर पीएम मोदी ने कहा- जिन्होंने परिजनों को खोया, उनके प्रति संवेदनाएं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुंभ की भगदड़ में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
यूपी सरकार ने मौत को लेकर कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में परिजनों को खोने वालों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.''
प्रधानमंत्री के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों.''
इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह से उनसे चार बार बात कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी उनसे बात कर हालात का जायजा लिया है.
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत आशंका है. इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने मौतों की बात मंजूर नहीं की है.
कुंभ में भगदड़ पर राहुल गांधी ने योगी सरकार को घेरा, बताया क्यों हुआ हादसा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कुंभ में हादसे की वजह वीआईपी कल्चर है.
उन्होंने इस घटना के लिए कुंभ में कथित कुप्रबंधन,बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन के ध्यान को ज़िम्मेदार ठहराया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कइयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.''
उन्होंने लिखा, ''इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए.''
राहुल गांधी ने लिखा, '' वीआईपी कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें.''
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत आशंका है. इस हादसे में कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.
कुंभ की भगदड़ के बाद योगी आदित्यनाथ ने दी ये चेतावनी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों को कुंभ के हादसे की जानकारी देते हुए
कुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. वो नकारात्मक अफवाह न फैलाएं. इससे नुक़सान हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कुंभ में बेहतरीन इंतजाम के लिए प्रशासन तत्पर है और हालात काबू में हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह से उनसे चार बार बात की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी हालात की जानकारी ले चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है. लेकिन संगम नोज, नाग बासुकी मोड़ और अखाड़ा मार्ग पर लगातार श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा,'' श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.आठ से दस करोड़ श्रद्धालु कुंभ में मौजूद हैं . लेकिन संगम नोज के कारण दबाव बना हुआ है. रात को एक से दो बजे के बीच में अखाड़ा मार्ग पर अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बैरिकेड बनाए गए थे. लेकिन बैरिकेड फांद कर आने के चक्कर में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके लिए उपचार की व्यवस्था की गई है. कल शाम छह बजे से ही प्रशासन श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था में लगा है.''
उन्होंने कहा, ''प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा है. इसलिए हमारा पूरे प्रदेश वासियों, देशवासियों, श्रद्धालुओं और पूज्य संतों से कि वो अफवाह पर कोई ध्यान न दें. संयम से काम लें. ये आयोजन सभी लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा है. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तत्परता से लगी हैं. कोई भी नकारात्मक अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे नुकसान हो सकता है. जहां हैं वहीं स्नान करें. जरूरी नहीं है कि संगम नोज पर ही आएं. नजदीकी घाट पर ही स्नान करें. सब गंगा जी के घाट हैं कहीं भी स्नान करें वही पुण्य प्राप्त होगा.''
उन्होंने कहा, ''मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु पहले स्नान करेंगे. मैंने अखाड़ों से बात की है. महामंडलेश्वर से भी बात की है.सभी अखाड़े सहमत हैं कि आम लोगों को पहले स्नान करने दिया जाए.'' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है.''
कुंभ में भगदड़ पर अखिलेश ने कहा, ' अव्यवस्था से हुआ हादसा.'
इमेज स्रोत, Getty Images
कुंभ में भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है कि अव्यवस्था से कुंभ में हादसा हुआ.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने के समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि.''
उन्होंने लिखा,'' गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. मृतकों के शवों को चिह्नित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए.''
इमेज स्रोत, X
उन्होंने लिखा, '' जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हेलिकॉप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखंड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए.''
कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
कुंभ में क्या है संगम नोज, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न जाने की है अपील
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रयागराज में हो रहे कुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संगम नोज न जाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो यहां पहुंचने की कोशिश न करें और जिस घाट में हैं, वहीं स्नान करने की कोशिश करें.
बीबीसी संवाददाता नियाज़ फारूकी के मुताबिक़ बुधवार को भगदड़ संगम नोज के नज़दीक मची थी.
इसे संगम नोज इसके आकार की वजह से कहा जाता है. प्रयागराज में ये स्नान के लिए सबसे अहम जगह है. यहीं पर यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती गंगा से मिलती है. यहीं पर साधु लोग स्नान करते हैं. श्रद्दालु भी इसी जगह पर स्नान को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं.
कुंभ में इतनी भारी भीड़ को देखते हुए नदी के किनारों पर जगह बढ़ाई गई है ताकि हर घंटे दो लाख श्रद्धालु स्नान कर सकें. पहले 50 हजार लोग हर घंटे स्नान कर रहे थे.
संगम से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक़ संगम की ओर से भारी भीड़ के पहुंचने के साथ ही अव्यवस्था पैदा हो गई. वहां मौजूद पुलिस बल के लिए इसे संभालना मुश्किल हो गया.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.