उज़्बेक राष्ट्रपति करीमोव के निधन की पुष्टि

इमेज स्रोत, Reuters
उज़्बेकिस्तान की सरकार ने राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के निधन की पुष्टि कर दी है.
उन्हें ब्रेन हैमरेज होने के बाद छह दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एशिया के सबसे सत्तावादी नेताओं में से एक 78 वर्षीय इस्लाम करीमोव ने उज़्बेकिस्तान पर 27 साल शासन किया.
उज़्बेकिस्तान के सरकारी टीवी के मुताबिक़ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह नगर समरकंद में किया जाएगा.

इमेज स्रोत,
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उनके शासन के दौरान उत्पीड़न का संस्थागत इस्तेमाल किया गया.
दिवंगत नेता इस्लाम करीमोव ने अपने ताक़त के इस्तमाल को अक़्सर ये कहकर न्यायोचित ठहाराया था कि मुस्लिम बहुल उज़्बेकिस्तान में इस्लामी चरमपंथी पैदा होने का ख़तरा है.
उज़्बेकिस्तान की सीमा अफ़ग़ानिस्तान से लगी है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
शुक्रवार को कई विदेशी नेताओं और राजनयिक सूत्रों ने करीमोव के निधन की जानकारी दी थी.
इसके बाद उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई. सरकारी टीवी पर कहा गया, "प्यारे देशवासियों, अथाह दुख के साथ हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं कि हमारे प्यारे राष्ट्रपति अब नहीं रहे."
इससे पहले तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दरिम ने अपनी कैबिनेट की टेलीविज़न पर प्रसारित एक बैठक में उनके निधन की ख़बर दे दी थी.
उज़्बेकिस्तान के अधिकारियों ने राष्ट्रपति करीमोव के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को समरकंद में किया जाएगा जहां वो एक अनाथालय में बड़े हुए.
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि राष्ट्रपति करीमोव एक दमनकार सत्ता चलानेवाले नेता थे.
लेकिन रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने उन्हें एक ऐसे राजनेता के रूप में याद किया जिन्होंने मध्य एशिया की स्थिरता में योगदान दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें फ़ेसबुक और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं.)












