बीमा की रकम पाने के लिए हाथ पैर कटवाए !

वियतनाम की एक महिला ने बीमा कंपनी से पैसा पाने के लिए अपने हाथ पैर के हिस्से कटवा दिए.
इसी साल मई में 30 साल की ली थी एन ने दावा किया था कि वो ट्रेन से टकरा गई थीं.
लेकिन अब उन्होंने कथित रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने अंग खुद कटवाए थे.
दरअसल ली थी एन बीमा कंपनी से डेढ़ लाख डॉलर से ज़्यादा की रकम वसूल करना चाहती थी.
हुआ यूं कि हनोई रेल रोड पर हुई कथित दुर्घटना के बाद एक राहगीर डोआन वान डी ने एंबुलेंस को फोन किया था.
लेकिन जांच से बाद में पता चला कि एंबुलेंस बुलाने वाले व्यक्ति ने ही उसके अंगों को काटा था.
मामला पकड़ में तब आया जब इस घटना के तीन महीने बाद ही महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी वो तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो भली-चंगी नज़र आ रही थीं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस महिला का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा था. वियमनाम में सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है.
कई लोगों ने इस दुस्साहस के लिए महिला की आलोचना की है जबकि कुछ लोगों ने इस बात पर सवाल उठाएं हैं कि वो ऐसा करने के लिए मजबूर रही होंगी.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने महिला और उसका अंग काटने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ आपराधिक जांच बंद कर दी है.
हनोई बार एसोसिएशन से जुड़े एक वकील ली वान लुआन ने बीबीसी को बताया कि क़ानून में ऐसी धारा तलाशना काफी मुश्किल होगा जिसके तहत दोनों को दोषी ठहराया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












