बोको हराम के वीडियो में 'बंधक लड़कियां'

इमेज स्रोत, Boko Haram

नाइजीरिया के चरमपंथी संगठन बोको हराम ने चिबोक से अपहृत की गईं स्कूली लड़कियों का एक वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो में एक नकाबपोश बंदूकधारी के पीछे लगभग 50 लड़कियां सिर ढके हुए हैं.

वीडियो जारी कर चरमपंथियों ने मांग की है कि इन लड़कियों को अगर मुक्त कराना है तो उनके लड़ाकों को छोड़ना होगा.

इमेज स्रोत, Boko Haram Video

चरमपंथियों ने यह भी कहा कि हवाई हमले में कई लड़कियों की मौत भी हुई है.

अप्रैल 2014 में चरमपंथियों ने चिबोक के उत्तरी शहर से 270 स्कूली लड़कियों का अपहरण किया था.

इमेज स्रोत, CNN

वीडियो की शुरुआत एक नकाबपोश हथियारबंद व्यक्ति से होती है, जो कैमरे की तरफ देखकर बात कर रहा है. वह कहता है कि कुछ लड़कियां जख्मी हैं और कुछ का जीवन इन जख्मों के कारण जोखिम में है और 40 लड़कियों की शादी हो गई है.

हौसा भाषा में वह बंदूकधारी कहता है कि दिखाई जा रही लड़कियों को कभी नहीं लौटाया जाएगा, अगर सरकार लंबे समय से हिरासत में रखे गए बोको हराम के लड़ाकों को रिहा नहीं करती.

वीडियो के आखिर में किसी दूसरी जगह के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें ज़मीन पर कुछ शव पड़े हुए हैं और कहा गया है कि ये हवाई हमलों में मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इस वीडियो में एक किशोरी का इंटरव्यू भी दिखाया गया है, जिसमें वो अपने माता-पिता से सरकार से गुहार लगाने को कह रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)