'इथियोपिया में सौ प्रदर्शनकारियों की मौत'

इमेज स्रोत, Reuters
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा है कि पिछले दो दिन में अफ़्रीकी देश इथियोपिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक ओरोमिया और अमहारा इलाकों में ये लोग राजनीतिक सुधारों, न्याय और कानून व्यवस्था की मांग कर रहे थे.
इन दोनों इलाकों में इथियोपिया के दो सबसे बड़े जन-जातीय समूह रहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस और सेना के ट्रेनिंग बेस समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में रखा गया है.
एमनेस्टी के स्थानीय निदेशक का कहना है, ''सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई बहुत व्यापक थी. इथियोपिया के सुरक्षा बलों ने विरोध की आवाज़ को दबाने के लिए कई बार ग़लती से ज़रूरत से ज़्यादा बल प्रयोग किया है.''
वहीं सरकार ने विदेशी तत्वों, सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों और चरमपंथी संगठनों को हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








