बराक ओबामा के भाई का वोट 'ट्रंप को जाएगा'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सौतेले भाई मलिक ओबामा ने कहा है कि वो डॉनल्ड ट्रंप को वोट देंगे.
मलिक ओबामा, एक मुस्लिम हैं और उनके पास कीनिया और अमरीका दोनों देशों की नागरिकता है.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ओर से मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को 'कॉमन सेंस' बताया.
सुरक्षा के लिहाज से दिए गए ट्रंप के इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी.
मलिक ओबामा ने राष्ट्रपति पर परिवार की ओर से मुंह फेर लेने का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी के न्यूज़डे प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में कीनिया से ओबामा परिवार का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह 'निराशाजनक और कुछ हद तक पाखंड' है.
मलिक कहा, "राष्ट्रपति ने अपनी विरासत के बारे में बड़ी बड़ी बातें कीं और अब एक सिरे से सब ग़ायब है."
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की बजाय वो रिपब्लिकन पार्टी को वोट देंगे.
मलिक ओबामा 1980 के दशक के मध्य से ही वाशिंगटन में रह रहे हैं. माना जाता है कि वो कीनिया की राजनीति कोई भूमिका निभाना चाहते हैं.
2013 में वहां उन्होंने कार्यालय खोला लेकिन सिआया काउंटी के गवर्नर बनने की दौड़ में असफल रहे.
बराक ओबामा हवाई में पैदा हुए थे. उनकी मां अमरीकी और पिता कीनियाई थे. जब बराक दो साल के थे तभी उनके पिता परिवार को छोड़ कर चले गए थे.
2009 में राष्ट्रपति बनने के बाद पिछले साल पहली बार बराक ओबामा कीनिया गए थे.
अमरीकी प्रापर्टी डेवलपर ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मैदान में हिलेरी क्लिंटन हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












