पोर्न स्टार को समझ लिया ब्रिटेन की नई पीएम

इमेज स्रोत, Teresa May and PA
"लोगों ने मुझे ही ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री समझ लिया. कितने नादान हैं लोग. आपको मेरी टॉपलेस तस्वीरें ख़रीदनी हैं तो आप मुझे मेल कर सकते हैं."
पोर्न स्टार टेरीज़ा मे ने ये तब ट्वीट किया जब कई लोगों ने उन्हें ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे समझ लिया और बधाई संदेश भेजने शुरू कर दिए.
हद तो तब हो गई जब कई पत्रकारों ने उन्हें इंटरव्यू की दरख़्वास्त तक भेजनी शुरू कर दी.
दोनों के नाम लगभग एक से होने की वजह से संभव है कई लोगों से गड़बड़ी में ऐसा हो गया हो.

इमेज स्रोत, Reuters and Teresa May
कई लोगों ने पोर्न स्टार टेरीज़ा मे के कई उत्तेजक फ़ोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन डे डाला, "देख लीजिए, ये हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री."
टेरीज़ा मे ने तमाम मेल पाने के बाद ट्वीट किया, "काश, हर इंटरव्यू रिक्वेस्ट के बाद मुझे एक पाउंड मिलता तो क्या बात थी. कोई फ़ीस नहीं है लेकिन पब्लिसिटी तो मिल ही रही है."
टेरीज़ा ने एक और ट्वीट में लिखा, "पत्रकारो. आगे बढ़ो. और मेरी तस्वीर चुरा लो और बैठे-बैठे ख़बर बना दो. लेकिन मेरा प्रमोशन मत करो. मुझे उसकी ज़रूरत ही नहीं है."
पोर्न स्टार टेरीज़ा को ब्रिटेन की नई पीएम समझने वालों में से एक ट्विटर यूज़र @Alswick ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "तो आज टेरीज़ा मे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन रही हैं. अब ये सबके लिए ख़ुशियां लेकर आएंगी."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












