फ़लूजा पर मानवीय आपदा का ख़तरा

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़़ी सेना के फ़लूजा शहर पर क़ब्ज़े के बाद भारी संख्या में नागरिकों के पलायन से मानवीय आपदा का ख़तरा पैदा हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र संघ के सहायता कार्यकर्ताओं ने ये चेतावनी जारी की है.
फलूजा को इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के क़ब्ज़े से छुड़ाने के लिए इराक़ की सरकार ने चार हफ़्तों तक सैन्य अभियान चलाया था.
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार इस संघर्ष के बाद क़रीब 80,000 लोग फ़लूजा छोड़ कर चले गए.
संस्था के अनुसार अभी अतिरिक्त 25,000 नागरिकों के भी पलायन करने की आशंका है.

इमेज स्रोत, AP
सहायता कार्यकर्ताओं को शहर से बाहर बने शिविरों में रह रहे लोगों तक खाना, पानी और दवाइयां पहुंचाने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये शिविर लोगों से ठसाठस भरे हुए हैं.
नार्वे रिफ़्यूजी काउंसिल (एनआरसी) के नासर मुफलाही का कहना है, "फलुजा से भारी संख्या में लोगों के पलायन के कारण उनकी ज़रूरतों को पूरा करने में हम पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं."

इमेज स्रोत, AFP
वे कहते हैं, "हम इराक़ की सरकार से विनती करते हैं कि वे आने वाले मानवीय आपदा को संभालने की ज़िम्मेदारी लें."

इमेज स्रोत, PATRICK BAZ GETTY
सेना के फ़लूजा शहर को अपने अधिकार में लेने के बावजूद अभी भी शहर के कुछ हिस्सों में संघर्ष जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












