पाक-अफ़ग़ान सीमा पर तनाव, पाकिस्तानी मेजर की मौत

तोर्खम

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ान-पाक सीमा पर तोर्खम को पाकिस्तानी प्रशासन ने नौ मई को बंद कर दिया था.

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर रविवार को झड़प के दौरान घायल हुए एक पाकिस्तानी मेजर की मौत हो गई है.

दरअसल वहां पाकिस्तानी सीमा के अंदर एक गेट बनाया जा रहा था जिस पर अफ़ग़ानिस्तान को आपत्ति है.

यह गेट दो देशों के बीच आवाजाही के मुख्य रास्ते तोर्ख़म पर बनाया जा रहा था.

डॉन डॉट कॉम के अनुसार, सेना के अधिकारी मेजर अली जवाद चंगेज़ी तोर्खम सीमा क्रासिंग पर हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे. उनके साथ एक और सिपाही घायल हुआ था.

समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने मेजर चंगेज़ी की मौत पर दुख जताया.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बयान में कहा है कि मेजर जवाद पाकिस्तानी सीमा पर आक्रामकता के शिकार हुए हैं.

तोर्खम तनाव

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तोर्खम में हुई गोलीबारी में एक अफ़ग़ान सैनिक भी मारा गया.

पाकिस्तान का कहना है कि वहाँ आने वाले अफ़ग़ानिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा नियमों को लागू करने के लिए इस गेट का निर्माण हो रहा था.

तोर्खम क्रासिंग में तनाव बना हुआ है क्योंकि लगातार दूसरी रात भी दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सोमवार रात को हुई गोलीबारी में अफ़ग़ानिस्तानी सुरक्षाबलों का एक सैनिक भी मारा गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)