सिंगापुर में सरकारी कर्मचारियों को इंटरनेट नहीं

सिंगापुर

सिंगापुर में सरकारी कर्मचारियों को अगले साल से दफ्तर में इंटरनेट नहीं मिलेगा.

कामकाज से जुड़े ईमेल लीक होने से बचाने के लिए ये क़दम उठाने का फ़ैसला किया गया है.

सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स अख़बार ने कहा है, ’’सुरक्षा से जुड़े बड़े खतरों के बीच कामकाज से जुड़े ईमेल और शेयर किए दस्तावेज से बड़ी लीक’’ रोकने के लिहाज से ये कदम उठाया गया है.

सभी सरकारी अधिकारियों को काम से जुड़ी किसी भी जानकारी को निजी ईमेल में भेजने पर भी रोक लगाई गई है.

सिंगापुर

ये ख़बर आते ही सिंगापुर के लोगों में हड़कंप मचा है. लोग इसे बहुत हैरान करने वाला और आशंकाओं से भरा बता रहे हैं, ऑनलाइन पर लोग खुल कर राय दे रहे हैं.

कुछ लोग इसे देश के बहुप्रचारित स्मार्ट नेशन टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव के भी ख़िलाफ़ बता रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों की राय है कि ये उपाय शिक्षकों पर भी लागू होगा जो बहुत संवेदनशील सूचनाओं के संपर्क में नहीं रहते और ये उन पर ज़्यादती है.

सिंगापुर

इमेज स्रोत, ROSLAN RAHMAN

स्ट्रेट टाइम्स ने कहा है कि सभी सरकारी एजेंसियों, मंत्रालयों और संवैधानिक बोर्ड को इससे जुड़ा मेमो भेजा गया है जिसमें इससे जुड़ी घोषणाएं की गई हैं.

न्यूज़ एशिया चैनल के मुताबिक इस बदलाव के लिए जिम्मेदार एजेंसी इंफोकॉम डेवेलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है यह रोक साइबर हमलों को रोकेगी और ‘काम का एक ज़्यादा सुरक्षित माहौल’ बनाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)