पासपोर्ट के लिए वीगरों को देना होगा डीएनए नमूना

चीन के ज़िनजियांग प्रांत की पुलिस

इमेज स्रोत, GETTY

चीन के ज़िनजियांग प्रांत की पुलिस स्थानीय लोगों से पासपोर्ट के लिए डीएनए के नमूने और कुछ अन्य जानकारी मांग कर रही है.

यिली में कई धार्मिक समुदायों के लोग रहते हैं. अब यहाँ के लोगों को पासपोर्ट के लिए मांगे गए नमूने पहले जमा कराने होंगे.

ज़िनजियांग की क़रीब आधी आबादी वीगर अल्पसंख्यकों की हैं, इनमें से ज़्यादातर लोग इस्लाम को मानने वाले हैं.

ज़िनजियांग के कई मुस्लिमों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतीक.

इमेज स्रोत, Getty

उनका कहना है कि चीनी अधिकारी अक्सर उन्हें पासपोर्ट देने से इनकार कर देते हैं.

यात्रा पर इस तरह की पाबंदी की घोषणा यिली में कम्यूनिस्ट पार्टी के अख़बार और स्थानीय ट्रेवल एजेंट्स ने अपने विज्ञापनों में की है.

इन विज्ञापनों में कहा गया है कि पासपोर्ट के लिए लोगों को ख़ून का नमूना, अंगुलियों के निशान, अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग और एक थ्री-डी तस्वीर जमा करनी होगी.

चीन सरकार ज़िनजियांग में हो रही हिंसा खत्म करने की कोशिश कर रही है. सरकार इस हिंसा के पीछे इस्लामी चरमपंथियों का हाथ मानती है.

चीन के वीगर मुसलमान.

इमेज स्रोत, BBC World Service

हालाँकि वीगर नेता हिंसा में अपना हाथ होने से इनकार करते रहे हैं.

यह नई नीति रमज़ान शुरू होने के ठीक पहले एक जून से लागू हुई है.

इसके अलावा चीन में सरकारी अधिकारियों और बच्चों के रमजान के दौरान रोज़े रखने पर पाबंदी लगा दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)