पुरानी कार ख़रीदें और पैसा कमायें

इमेज स्रोत, Hyde Harper
कुछ दिनों पहले जब ब्रिटिश नीलामी कंपनी सदबीज़ ने एक जगुआर कार की नीलामी 90 करोड़ में की तो पुरानी कारों के दाम का नया रिकॉर्ड बन गया.
वैसे पुरानी कारों के लिए इतना पैसा ख़र्च करना कुछ लोगों को पागलपन लग सकता है. मगर शौक़ बड़ी चीज़ है. और फिर इतनी महंगी पुरानी कारों के ख़रीदार इन्हें घूमने-टहलने में इस्तेमाल भी नहीं करते. ख़रीदकर इन्हें शोपीस की तरह गैराज में रखते हैं. इस उम्मीद में कि जब दाम बढ़ेंगे तो वो इन्हें बेचकर मुनाफ़ा कमाएंगे.
निवेश की दुनिया में इसे 'पैशन इन्वेस्टिंग' या शौक़िया निवेश कहा जाता है. मगर ऐसी गाड़ियों के शौक़ीनों के लिए एक अच्छी ख़बर है. वो ये कि अब उन्हें इसके लिए न तो असल में कार ख़रीदने की ज़रूरत होगी और न ही उनके रख-रखाव की फ़िक्र करनी होगी.

इमेज स्रोत, Getty
अब बाज़ार में ऐसे निवेश फंड आ गए हैं. जिनमें निवेश करके आप पुरानी कारों का शौक़ भी पूरा कर सकते हैं और मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको करना ये है कि आपको एक फंड चुनकर उसमें पैसा लगाना होगा. आपकी तरफ़ से इस फंड के मैनेजर, पुरानी कारों को ख़रीदने और सही वक़्त पर उन्हें बेचने का फ़ैसला करेंगे.
अब तक के तजुर्बे बताते हैं कि ये बहुत मुनाफ़े का निवेश हो सकता है. पुरानी कारों में पैसा लगाने वाले इन फंड्स से जो रिटर्न मिला है वो किसी भी शेयर बाज़ार के औसत रिटर्न से ज़्यादा रहा है.
न्यूयॉर्क के रहने वाले स्टीव लिंडन ऐसे ही फंड के मैनेजर हैं. उनके पिता को पुरानी गाड़ियों का शौक़ था. विरासत में उन्हें भी ये शौक़ मिला. इस शौक़ को उन्होंने आज अपनी और दूसरों की कमाई का ज़रिया बना लिया है.

इमेज स्रोत, indu pandey
जैसे ही उन्होंने देखा कि पुरानी कारों के शौक़ीन, इसमें मोटी रक़म लगाने को तैयार हैं. इसमें लोगों की बढ़ती दिलचस्पी देखकर स्टीव और उनके पार्टनर ने क्रोम स्ट्रैटेजीज़ नाम से एक फंड शुरू किया.
ये पुरानी कारों के शौक़ीनों के पैसे लेकर उन्हें विंटेज गाड़ियां ख़रीदने में लगाते हैं. फिर सही वक़्त पर उन्हें बेचकर मुनाफ़ा कमाते हैं. इस मुनाफ़े को वो निवेशकों के साथ बांटते हैं.
स्टीव बताते हैं कि ये चलन ज़्यादा पुराना नहीं. ऐसी कारों के इन्वेस्टमेंट फंड तो पिछले एक दशक से बाज़ार में हैं. मगर इनमें लोगों की दिलचस्पी पिछले तीन-चार सालों में ही ज़्यादा देखने को मिली है. पिछले चार सालों में ऐसे फंड ने निवेश का पांच गुना तक मुनाफ़ा दिया है.

इमेज स्रोत, Getty
आज पुरानी कारों के बाज़ार में शौक़ीनों के अलावा निवेशक, और मुनाफ़ाखोर भी दिलचस्पी ले रहे हैं. पुरानी कारें जितनी निराली होंगी, उनकी क़ीमत उतनी ही ज़्यादा होगी. उनसे मुनाफ़े की उम्मीद भी उतनी ही ज़्यादा होगी.
स्टीव को लगता है लोगों के पास आज ज़्यादा पैसा है. इस वजह से पुरानी कारों के शौक़ीन दुनिया में बढ़ रहे हैं. स्टीव को लगता है कि आगे चलकर ये और भी मुनाफ़े का सौदा होने वाला है.
तो, अगर आप भी पुरानी, शानदार गाड़ियों का शौक़ रखते हैं. तो इस शौक़ में पैसे लगाकर मुनाफ़ा कमाने का मौक़ा आपके पास भी है.
(अंग्रेजी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20160511-inside-the-world-of-super-rare-car-investing" platform="highweb"/></link>, जो बीबीसी <link type="page"><caption> कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












