किया 'किस' हुई जेल, अब मिलेगा हर्ज़ाना

इमेज स्रोत, AP
अमरीका की एक अदालत ने होनोलूलू में 'किस' करने के बाद गिरफ़्तार की गईं, दो लेस्बियन महिलाओं को हर्ज़ाना देने का फ़ैसला सुनाया है.
इन महिलाओं ने होनोलूलू के एक पुलिस अधिकारी पर प्रताड़ित करने और ग़लत तरीके से गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया था.
एक स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में जोड़े को 80 हज़ार डॉलर हर्ज़ाना देने का आदेश सुनाया है. हालांकि इस पर अभी सिटी काउंसिल की मुहर लगनी बाक़ी है.
कर्टनी विल्सन और टेलर गिरेरो का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें एक फूड स्टोर में किस करते देखा और वहां से जाने को कहा.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
उस पुलिस अधिकारी से झड़प के बाद दोनों महिलाओं को तीन दिन जेल में बिताने पड़े थे.
इन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि जब कर्टनी विल्सन स्टोर से बाहर निकलने को थीं, तो पुलिस अधिकारी ने उनकी कलाई पकड़ ली.
जिस वक़्त ये घटना हुई, उस वक़्त दोनों महिलाओं के बीच रिश्ता था, लेकिन अब वो अलग हो चुकी हैं.
टेलर गिरेरो हवाई में रहती हैं. उन्होंने कोर्ट के आदेश के बाद समाचार एजेंसी एपी से कहा, "मुझे खुशी है कि ये मामला ख़त्म हो गया"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












