इजिप्ट एयर विमान का मलबा मिला

इमेज स्रोत, Reuters
लापता इजिप्ट एयर के विमान का मलबा मिल गया है.
मिस्र की सेना का कहना है कि मलबा भूमध्य सागर में मिला है.
एक बयान में कहा गया है कि यात्रियों के सामान और विमान के हिस्सों के मलबे मिस्र के तटीय क्षेत्र से 300 किलोमीटर दूर उत्तर में मिले हैं.
विमान पर 66 लोग सवार थे और ये गुरुवार को लापता हो गया था.
पहले मलबा मिलने की इसी तरह की ख़बर ग़लत साबित हुई थी.
विमान पेरिस से काहिरा के लिए उड़ान भर रहा था.

इमेज स्रोत, Reuters
मिस्र के अधिकारियों का कहना है कि विमान में किसी तरह की ख़राबी नहीं थी बल्कि दुर्घटना की वजह आतंकवादी गतिविधि हो सकती है.
ग्रीस, मिस्र, फ्रांस और ब्रिटेन की सेना विमान के मलबे की तलाश में जुटी थीं.
ग्रीस का कहना था कि विमान ने दुर्घटना से पहले दो तेज़ मोड़ लिए थे और उसके बाद वो 25,000 फ़ीट से समुद्र में जा गिरा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












