ट्रंप ने कैमरन से 'खिटपिट' की दी चेतावनी

डोनल्ड ट्रम्प और कैमरन

इमेज स्रोत, Reuters getty

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो अमरीकी राष्ट्रपति बनते हैं तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध नहीं होंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार अरबपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को आईटीवी से कहा, "ऐसा लगता है कि हमारे संबंध बहुत अच्छे रहने वाले नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ एक बेहतर संबंध की उम्मीद करता हूँ, लेकिन ऐसा लगता है कि वो समस्याओं का हल ढूंढने को राज़ी नहीं हैं."

अमरीका में मुसलमानों के आने पर अस्थायी रोक लगाने के ट्रंप के बयान को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 'मूर्खतापूर्ण, बांटने वाला और ग़लत' बताया था.

सादिक़ ख़ान

इमेज स्रोत, Getty

लंदन के नवनिर्वाचित मेयर सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के इस बयान पर उन्हें 'नासमझ' कहा था.

कैमरन और ख़ान के प्रवक्ताओं ने कहा है कि दोनों ही अपने बयानों पर कायम हैं.

इसे लेकर भी ट्रंप नाराज़ दिखे और आईटीवी कार्यक्रम में कहा कि वो ख़ान के इस बयान के लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे.

दशकों पहले से, ख़ास तौर पर राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन के समय से ही अमरीका और ब्रिटेन के बहुत ही क़रीबी रिश्ते रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों की नज़दीकी जगज़ाहिर है.

लेकिन जब सादिक ख़ान लंदन के मेयर बने तो ट्रंप ने कहा था कि 'मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी' मामले में वो ख़ान को छूट दे सकते हैं.

ट्रंप का कहना है कि वो 'मुसलमान विरोधी' नहीं हैं, बल्कि 'आतंकवाद विरोधी' हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पुलिस के साथ मिल कर काम करना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)