चीन में नकली जेली फिश घोटाला

इमेज स्रोत, AFP
चीन में पुलिस ने नकली जेली फिश बनानी वाली दो दुकानों पर छापा मारा है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि दुकान के भीतर कारखानों में बनाई गई 10 टन से अधिक जेली फिश अब तक पूर्वी झेजियांग प्रांत के बाजारों में पहुंच चुकी है.
बताया जा रहा है कि दुकान में जो नकली जेली फिश मिली है, उसे कई रसायनों से बनाया गया है. जांच में इसमें काफी अधिक मात्रा में एल्युमिनियम पाया गया है.
झेजियांग प्रांत की हुझोवु नगर निगम पुलिस जांच की अगुआई कर रही है.

इमेज स्रोत, Getty
हुझोवु पुलिस की खाद्य और दवा सुरक्षा शाखा ने बताया कि यदि जेली फिश में अधिक एल्युमिनियम होगा तो वह हड्डी और नसों को नुकसान पहुंचा सकता है.
इससे याददाश्त भी कमजोर होती है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यह गर्भवती महिलाओं, बच्चों और अधिक उम्र के लोगों के लिए काफी हानिकारक है.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि दुकानदारों ने नकली जेली फिश के कारोबार से सलाना 26,100 डॉलर का लाभ कमाया है.
जेली फिश चीन में काफी पसंद की जाती है. इसे सलाद की तरह काटा और खासकर चीन के दक्षिणी और उत्तरी तटों पर परोसा जाता है. यहां के लोग इसे गर्मी के मौसम में खाते हैं.
हुझोवु नगर निगम पुलिस जांच टीम का कहना है कि नकली फिश सबसे पहले युआन नाम के दुकानदार के यहां कारखाने में मिली. युआन ने नकली जेली फिश बनाई और बेची थी.

इमेज स्रोत, AP
पुलिस ने परेशान उपभोक्ताओं की मदद के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने नकली और असली जेली फिश के बीच अंतर करने के लिए जानकारी भी दी है. नकली जेली फिश रंगहीन और गंधहीन होती है.
असली जेली फिश पीले रंग की और मछली जैसी गंध वाली होती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












