छोटू गैंग ने 'हथियार डाले', 24 पुलिसवाले भी रिहा

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में कई हफ्तों से सेना से लोहा ले रहे छोटू गैंग ने हथियार डाल दिए हैं और 24 अग़वा पुलिसवालों को भी रिहा कर दिया है.

पाकिस्तानी सैन्य अफसरों ने बीबीसी को बताया कि इन पुलिसकर्मियों के साथ गैंग के कुछ सदस्य भी आए हैं और उन्होंने सेना के सामने हथियार डाल दिए हैं.

बताया जाता है कि सेना की तरफ़ से अंतिम कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने के बाद गैंग ने हथियार डाले हैं.

सूत्रों का कहना है कि पुलिसवालों को बुधवार सुबह रिहा कराया गया और अब वो सेना के पास हैं.

हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि गिरोह के सरगना ग़ुलाम रसूल उर्फ़ छोटू ने हथियार डाले हैं या नहीं.

इमेज स्रोत, AFP

उन लोगों की रिहाई के बारे में भी कोई सूचना नहीं है जिन्हें फिरौती के लिए अलग अलग इलाक़ों से अग़वा किया गया था.

पाकिस्तानी सेना कई हफ़्तों से छोटू गैंग के ख़िलाफ़ अभियान चला रही थी. उसने 24 पुलिसवालों को अगवा करने के अलावा सात पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर दी थी.

इसके बाद सेना ये अभियान शुरू किया था. इसमें हेलीकॉप्टरों का भी सहारा लिया जा रहा था.

सिंध नदी में एक टापू पर इस गिरोह का कब्जा है और उसके पास अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)