बेनतीजा रही तेल निर्यातक देशों की बैठक

क़तर के ऊर्जा मंत्री मोहम्मद बिन सलेह अल सदा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, क़तर ऊर्जा मंत्री मोहम्मद बिन सलेह का कहना है कि ईरान के रुख़ का सम्मान होना चाहिए.

तेल उत्पादन को स्थिर करने के उद्देश्य से तेल निर्यातक देशों की क़तर में रविवार को हुई बैठक बिना किसी नतीज़े के ख़त्म हो गई.

बैठक के बाद क़तर के ऊर्जा मंत्री मोहम्मद बिन सलेह अल सदा ने कहा कि ओपेक और ग़ैर ओपेक देश आपस में बातचीत के लिए 'और समय' चाहते हैं.

बैठक में तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक के अधिकांश सदस्यों और रूस समेत तेल का निर्यात करने वाले अन्य देशों ने हिस्सा लिया.

क़तर के दोहा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेल उत्पादक देशों के मंत्री.

इमेज स्रोत, Reuters

ये सभी देश तेल उत्पादन को स्थिर करने को लेकर एक समझौता चाहते थे, ताकि कच्चे तेल की गिरती क़ीमतों पर क़ाबू पाया जा सके.

दरअसल पिछले 18 महीने से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट कर लगभग आधी रह गई हैं.

ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव की ख़बर आने से बातचीत शुरुआती दौर में ही संकट पड़ती नज़र आ रही थी. ईरान ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

ईरान का कहना है कि वो अपना तेल उत्पादन बढ़ाता रहेगा. ईरान पर इसी साल अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटे हैं.

इमेज स्रोत, 1

दुनिया में सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश सऊदी अरब चाहता है कि ईरान समेत ओपेक के सभी सदस्य देश तेल के उत्पादन को स्थिर करें.

वहीं ईरान का रुख यह था कि आर्थिक प्रतिबंधों के हटाए जाने के बाद से वह तेल उत्पादन बढ़ाने की जिस नीति का पालन कर रहा है, वह उसे जारी रख़ेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)