मोदी को सबसे बड़ा सऊदी नागरिक सम्मान

इमेज स्रोत, MEA twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब से सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को ट्वीट कर इस बारे में इस बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान किंग अब्दुलअज़ीज़ शाश सम्मान दिया गया है.

मोदी को ये सम्मान उनके दो दिवसीय सऊदी दौरे के आख़िरी दिन शनिवार को दिया गया.

मोदी के इस दौरे में भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापार निवेश बढ़ाने और सामरिक सहयोग के कई समझौतों पर दस्तख़्त हुए.

इमेज स्रोत, Other

मोदी तीन देशों की अपनी हालिया यात्रा के अंतिम चरण में सऊदी अरब पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से ट्विटर पर जारी तस्वीरों में सऊदी शाह सलमान मोदी को ये सम्मान देते देखे जा सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)