बच्चे जुड़वां, लेकिन पिता अलग-अलग

इमेज स्रोत, iStock

वियतनाम में पैदा हुए दो जुड़वां बच्चों के पिता अलग-अलग होने की बात सामने आई है. एक स्थानीय जेनेटिक एसोसिएशन ने बीबीसी को यह जानकारी दी.

जब बच्चों के परिवार को लगा कि दोनों की शक्ल अलग है तो उन्होंने उनका डीएनए टेस्ट कराया जिसमें यह बात सामने आई. इस तरह की घटना को 'हेट्रोपेटरनल सुपरफेक्युंडेशन' कहा जाता है.

ऐसा तब होता है जब किसी महिला के अंडाणुओं ने कुछ समय के अंतराल में दो पुरुषों से गर्भधारण किया हो.

हनोई स्थित वियतनाम जेनेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ले डिन्ह लुआॅन्ग ने कहा कि परिणाम 100 प्रतिशत सही हैं और यह एक अत्यंत दुर्लभ मामला है.

उन्होंने कहा, "दुनियाभर में इस तरह के केवल 10 मामले ही हमें पता हैं. ऐसे और भी मामले हो सकते हैं लेकिन इस बारे में या तो माता-पिता या जुड़वा को पता नहीं होता या वो इस बारे में बताना नहीं चाहते."

उन्होंने जुड़वां बच्चों के माता-पिता की पहचान गुप्त रखने की वजह से इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि स्थानीय मीडिया में प्रकाशित ख़बरों में जुड़वा बच्चों की पैदा होने की जगह, नाम और समय ग़लत हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)