10 साल की पीड़िता का 'गर्भपात नहीं'

इमेज स्रोत, BBC World Service
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि लातिन अमरीकी देश पैरागुए एक 10 वर्षीय बलात्कार पीड़ित और गर्भवती बच्ची की 'सुरक्षा करने में नाकाम' रहा.
इस बच्ची के सौतेले पिता पर उसका बलात्कार करने का आरोप है जिससे वो गर्भवती हुई. इस लड़की का गर्भपात नहीं कराने दिया गया.
पैरागुए में गर्भपात पर रोक है और सिर्फ़ उन्हीं मामलों में गर्भपात की अनुमति है जब मां की जान ख़तरे में हो.
क़ानूनन बलात्कार पीड़िताओं या कम उम्र की लड़कियों का गर्भपात भी नहीं हो सकता.
पैरागुए के स्वास्थ्य मंत्री एंतोनियो बैरिओस ने माना कि लड़की का गर्भपात नहीं कराया गया.
'अधिकारों का उल्लंघन'

इमेज स्रोत, BBC World Service
बताया जाता है कि ये लड़की 23 सप्ताह की गर्भवती है.
लड़की की मां ने बार बार उसका गर्भपात किए जाने की गुहार लगाई थी.
विशेषज्ञों का कहना है कि पैरागुए की सरकार के फैसले से इस लड़की के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है और अब उसकी सेहत की देखभाल के लिए हर तरह के क़दम उठाए जाने चाहिए.
इस लड़की के 42 वर्षीय सौतेले पिता को शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है, हालांकि वो बलात्कार के आरोप से इनकार करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












