दीपिका को ना पहचानने वाले पेपर की खिंचाई

इमेज स्रोत, Getty
ब्रिटेन का अख़बार डेली मेल, तब भारतीयों की आलोचना और मज़ाक का निशाना बन गया जब ये बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण को पहचान नहीं पाया.
ट्विटर पर इस बारे में बड़ी संख्या में कमेंट्स आए.
लॉस एंजेलिस में दीपिका, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ एक रेस्त्रां में डिनर के लिए गईं.

इस पर डेली मेल ने ख़बर छापी, "नोवाक जोकोविच अपनी एक महिला साथी के साथ लॉस एंजिलिस में डिनर के लिए गए."
अख़बार ने दोनों की कई तस्वीरें छापीं लेकिन दीपिका का नाम नहीं लिखा था.
इस पर ट्विटर में तुरंत प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
@JustBalaji ने लिखा, "डियर ब्रिटिश मीडिया. दीपिका पादुकोण नोवाक जोकोविच की महज़ दोस्त मात्र नहीं हैं बल्कि एक बड़ी सेलेब्रिटी हैं."
जेनी नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "दीपिका पादुकोण बेहद ख़ूबसूरत और मशहूर बॉलीवुड स्टार हैं इग्नोरेंट विदेशी मीडिया. उम्मीद करते हैं कि अगली बार आप बेहतर होमवर्क करोगे."
हलांकि कई लोगों ने डेली मेल का बचाव भी किया है और लिखा है कि दीपिका पादुकोण को ना पहचान पाना कोई बड़ी बात नहीं है.
क्या भारतीय मीडिया ये दावा कर सकता है कि वो सभी ब्रिटिश कलाकारों को पहचानता होगा.

भारतीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ दीपिका पादुकोण, नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी की अच्छी दोस्त हैं और पहले भी कई टेनिस टूर्नामेंट्स में नज़र आ चुकी हैं.
जुलाई 2014 में कई भारतीय ट्विटर यूज़र्स ने टेनिस स्टार मारिया शारापोवा पर तंज कसा था जब शारापोवा ने मीडिया से कहा था कि वो सचिन तेंदुलकर को नहीं पहचानती हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












