पूरे सीरिया में बिजली गुल

इमेज स्रोत, Reuters

सीरियाई मीडिया के मुताबिक़ किसी अज्ञात कारणों से पूरे मुल्क में बिजली गुल है.

अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पूरे मुल्क में बिजली नहीं है और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ऐसा क्यों हुआ है.

हालांकि सीरिया में अमूनन बिजली दो से तीन घंटे ही मिल पाती है लेकिन ये पहली बार है जब पूरे मुल्क में बिजली ग़ायब है.

इस बीच में संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा है कि शनिवार से शुरू हुआ संघर्ष विराम फ़िलहाल बहुत नाज़ुक स्थिति में है.

सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर ये आरोप लगा रहे हैं कि युद्ध-विराम की शर्तों का पालन नहीं हो रहा है.

फ़िलहाल जारी युद्धविराम अमरीका और रूस की कोशिश का नतीजा है लेकिन ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाला चरमपंथी संगठन और अल-नुसरा फ़्रंट इसका हिस्सा नहीं हैं.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सीरिया में लोगों को ज़रूरी सामना पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)